गुरुवार, 16 जनवरी 2020

'नशा-मुक्त' खेल-संस्कृति का आह्वान

नई दिल्‍ली। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  किरेन रिजीजू और अभिनेता  सुनील शेट्टी ने खेलो इंडिया के एथलीटों से किसी प्रतिबंधित पदार्थों से परहेज करने की मांग करते हुए एक स्वच्छ तथा नशा-मुक्त खेल संस्कृति का आह्वान किया है। मादक पदार्थों के खतरों के बारे में किशोरों को शिक्षित करने के लिए आज गुवाहाटी में आयोजित एक कार्यशाला में अभिनेता  सुनील शेट्टी ने एक बच्चे के जीवन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए अपनी सफलता की गाथा को साझा किया।  सुनील शेट्टी राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी के ब्रांड एम्बेसडर हैं।  शेट्टी ने कहा, “आप अपने जीवन में कई गलतियां कर सकते हैं, किंतु यह सुनिश्चित करें कि ऐसा कुछ न खाएं जो गलत हो। मैंने अपने जीवन में जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं, वे पूर्णतः खेलों के कारण हैं।” उन्होंने कहा, “मैं मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करता था और वास्तव में कठिन प्रशिक्षण लेता था। मैं अपने जीवन में एक अभिनेता केवल इसलिए बन पाया, क्योंकि मैं एक एथलीट था। मैं अभी भी मानता हूं कि मैं खेलों का एक हिस्सा हूं।


नीति से रेत व्यापार में होगी पारदर्शिता

भोपाल। खनिज साधन मंत्री  प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में नई रेत खनन नीति लागू होने के बाद अब रेत व्यापार में पारदर्शिता आएगी और अवैध रेत उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। श्री जायसवाल भोपाल में 37 जिलों के सफल निविदाकारों के स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री  जायसवाल ने कहा कि अब न्याय-संगत और पर्यावरण नियमों के अंतर्गत ही रेत उत्खनन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि 200 रेत खदानें तत्काल शुरू होंगी। शेष खदानें निर्धारित मानकों को सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करते हुए आने वाले डेढ़ से दो माह में शुरू होंगी। खनिज साधन मंत्री ने बताया कि नई रेत नीति से राज्य सरकार को लगभग 1400 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि नई रेत खनन नीति में पर्यावरण के साथ आम नागरिकों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। सिया अध्यक्ष  राकेश श्रीवास्तव ने सफल निविदाकारों को आश्वस्त किया कि आवेदन प्रस्तुति के बाद पर्यावरण संबंधी प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी किये जाएंगे और हस्तांतरण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य वैज्ञानिक श्री संजीव सचदेवा ने निविदाकारों को नियमों की जानकारी दी। सचिव खनिज  नरेन्द्र सिंह परमार और खनिज विकास निगम के कार्यपालक संचालक  दिलीप कुमार ने निविदाकारों को प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म  विनित ऑस्टिन भी मौजूद थे।


सिंगल यूज प्लास्टिक, जुर्माना 60 हजार

दो स्टॉक होल्डर से 420 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, 60 हजार जुर्माना


रेवाड़ी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देशों पर पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नप की टीम ने वीरवार को बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता व छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान नप की टीम को दो स्टॉक होल्डर्स के यहां चार क्विटंल और 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ। नप की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुए दोनों स्टॉक होल्डर्स पर 60 हजार रूपये का जुर्माना किया।
नप कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। नप क्षेत्र में मुहिम को तेज गति मिले इसके लिए निरंतर जागरूकता व छापेमारी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि वीरवार को नगरपरिषद रेवाड़ी की टीम द्वारा दो दुकानों के चालान किए गए जिन्होंने सिंगल यूज प्लासटिक का स्टॉक किया हुआ था। रेवाड़ी के पेठा बाजार में चार क्विंटल 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लासटिक जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


लखनऊ से सीतापुर तक जाने के लेगी 2 घंटे

लखनऊ। जंक्शन से महज दो घंटे में डबलडेकर एक्सप्रेस यात्रियों को सीतापुर पहुंचा देगी, जबकि आनंदविहार पहुंचने में ट्रेन को सवा आठ घंटे लगेंगे। लखनऊ से सीतापुर के बीच ट्रेन मोहिबुल्लापुर व सिधौली स्टेशनों पर ही रुकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने डबलडेकर को लखनऊ जंक्शन से सीतापुर होते हुए दिल्ली रवाना करने का प्रस्ताव बनाने के बाद ट्रेन की समय सारिणी और रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों की भी सूची तय कर ली है। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह छह बजे छूटेगी और दो घंटे में सीतापुर पहुंच जाएगी। हफ्ते में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से आनंदविहार जाने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस जब शुरू हुई तो पैसेंजरों का रुझान इस ट्रेन को लेकर सकारात्मक था। बढ़ेगी रेलवे की कमाई यह गाड़ी दिल्ली जाने वालों को बेहद पसंद थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका आकर्षण कम होता गया। अब हालत यह है कि ट्रेन की ऑक्यूपेंसी भी घट रही है। ऑफ सीजन में तो ट्रेन खाली रहती है। डबलडेकर की जगह पैसेंजर शताब्दी, तेजस व गोमती एक्सप्रेस से यात्रा करना पसंद करते हैं। इस ट्रेन से ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा करें, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इसे नए रूट से चलाने का प्रस्ताव बनाया है। इसे सीतापुर रूट से आनंदविहार ले जाने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी। एक अनुमान के मुताबिक, आमदनी 30 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। सिर्फ मोहिबुल्लापुर व सिधौली रुकेगी ट्रेन प्रस्ताव के अनुसार, डबलडेकर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से सीतापुर के बीच करीब 80 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर सिर्फ दो स्टेशनों पर ही रुकेगी। मसलन, लखनऊ जंक्शन से निकलने के बाद ट्रेन मोहिबुल्लापुर और सिधौली स्टेशनों पर रुकेगी, जबकि इसे ऐशबाग व डालीगंज में नहीं रोके जाने का प्रस्ताव बनाया गया है। सिधौली के बाद ट्रेन सीतापुर होते हुए आनंदविहार तक जाएगी। लखनऊ जंक्शन-आनंदविहार डबलडेकर एक्सप्रेस और दिल्ली-जयपुर डबलडेकर को मिलाकर एक ट्रेन बनाने की योजना थी, जोकि लखनऊ-जयपुर डबलडेकर बन जाती, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। विद्युतीकरण का मिला फायदा
लखनऊ से सीतापुर के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा कराया जा चुका है। अब रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी है। अनुमति मिल जाने के बाद रूट पर डबलडेकर को दौड़ाया जाएगा, जिसका प्रस्ताव तैयार हो गया है और जल्द ही इस पर अंतिम मुहर भी लग जाएगी।


दीपक कुमार


कैबिनेट बैठक में लिया गया अहम निर्णय

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 819 पद भरने को मंजूरी दी है। इसमें 532 जेबीटी, 35 एलटी, 133 शास्त्री, 104 टीजीटी आर्टस, 8 टीजीटी नॉन मेडिकल व 7 टीजीटी मेडिकल के पद शामिल हैं। बता दें कि 2020 में कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षको की सेवानिवृत्ति से पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने उक्त पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। दिसंबर माह में भी प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों के 3636 पद भरने को मंजूरी दी है।


यूपी में चोरों का मनोबल भी बड़ा

राजू सिंह


कौशांबी। भोलीभाली जनता रौब दिखाने वाली पुलिस का का खौफ अपराधियों के बीच नहीं है। जिसका जीता जगता उदाहरण अपराध का ग्राफ है जो दिखाता कि हर क्षेत्र में अपराध घटने की बजाय बढ़ रहे। अब इसका कारण कुछ भी ये तो पुलिस ही जानती होगी। लेकिन एक बात साफ़ है कि पत्रकारों को जबरन जेल भेज देने वाली पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं है। ऐसे बेख़ौफ़ अपराध को अंजाम देने वाले चोरो ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत टकीगंज मनौरी से बुधवार को एक बाइक चुराकर ले गए। बता दें कि बीती रात चोरों ने थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के टंकीगंज मनौरी से R15 ब्लैक और वाइट कलर की बाइक उड़ा ले गए। जिसका गाड़ी नंबर  UP70EV0321 है। जो टकीगंज मनौरी निवासी विशाल कुमार पुत्र रामनाथ की है। जो रोज की तरह अपनी बाइक को लॉक करके घर के सामने खड़ी करके सोने चले जाते थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोर बाइक ले गए।


पुलिस की तानाशाही, किसी की नहीं चलती

राजू सिंह


कौशांबी। जनता के बीच पुलिस का खौफ किस कदर रहता है यह किसी से नही  छुपा। भले ही कितना भी कह ले कि वह आमजन से मित्रवत व्यवहार करती है। लेकिन उसकी तानाशाही कार्यशैली बता देती है कि उसके आगे किसी की नहीं चलती। वह चाहे किसी को कोई भी मुक़दमे में फंसाकर अपनी व्यक्तिगत बुराई के लिए कानून का गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिससे जनता ही नहीं बल्कि पुलिस के लिए मित्र की भूमिका निभाने वाले पत्रकार भी पीड़ित है। पत्रकारों के खिलाफ दमन की नीति को अपनाने वाली पुलिस को शायद यह नहीं पता कि उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो को जनता के बीच जनता के बीच पहुँचाने वाला पत्रकार ही है जो कभी सिंघम तो कभी ईमानदारी की मिशाल पेश करता है। लेकिन उत्तरप्रदेश के कौशांबी जनपद  में बदले की भावना से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने एक  टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया। जिसके विरोध में आज अधिवक्ता संघ, जनसत्ता दल, कांग्रेस व लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंझनपुर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मंझनपुर पुलिस की शर्मनाक कार्यवाई की निंदा की।


अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू होगी, तेजस-ट्रेन

नई दिल्ली। लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद अब कल यानी 17 जनवरी से अहमदाबाद मुंबई के बीच तेजस ट्रेन की शुरुआत होगी। तेजस ट्रेन के शुभारंभ के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं। यह ट्रेन कल प्लेटफार्म नंबर 1 से मुंबई के लिए रवाना होगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल और सीएम विजय रुपाणी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कॉर्पोरेट ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलेगी और इसमें मुसाफिरों की सेवा में ट्रेन होस्टेस भी मौजूद रहेंगी।


प्रदेश अध्यक्ष पदभार संभालेगे बंशीधर

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने आज वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। इसी के साथ ही अध्यक्ष को लेकर काफी समय से चल रहा कयासों का दौर भी थम गया है। आज दिनांक- 16/01/20 दिन गुरुवार को भाजपा मुख्यालय देहरादून में चुनाव हुआ, जिसमें बंशीधर भगत को उत्तराखंड का नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। बता दें कि, चुनाव के लिए बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनके नाम की घोषणा की। जिसके बाद बंशीधर भगत के समर्थन में खूब नारेबाजी हुई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी उनका स्वागत किया।केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में नए अध्यक्ष बंसीधर भगत को प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही। वहीं हल्द्वानी में भी कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी की।


प्रदर्शन मे पहुंच कर दे रहे समर्थन

मात्र दस महिलाओं द्बारा शुरु किए प्रदर्शन में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भीड़ पुलिस और गिरफ्तारी का डर भी नहीं डिगा पा रहा आन्दोलनकारीयों के हौसले को


समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी,एम आई एम समेत विभिन्न विरोधी दलों के लोग मंसूर अली पार्क में चल रहे प्रदर्शन में पहोँच कर दे रहे समर्थन


प्रयागराज। सायरा द्बारा रविवार साँय तीन बजे से मात्र दस महिलाओं द्बारा एन आर सी,एन पी आर और सी ए ए के खिलाफ रौशन बाग़ के मंसूर अली पार्क में शुरु किए गए बेमियादी आन्दोलन ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है।प्रदर्शन के पाँचवे दिन भी हज़ारों की संख्या में महिलाएँ ,छात्र छात्राएँ बुढ़े व नौजवान अपने हक़ कि खातिर भीषण ठण्ड को मात देते हुए धरना स्थल पर जमे रहे।लोगों का कहना है की हम नोट बन्दी बाबरी मस्जिद के फैसले पर खामोश रहे इसका मतलब नहीं है की हम इनके हर असंवैधानिक फैसले पर खमोश रहेंगे।हम अपने हिन्दुस्तान से और बाबा साहब के क़ानून से मुहब्बत करने वाले लोग हैं।हम हिन्दुस्तानी हैं हम मोदी और शाह की गीदड़ भभकी से डिगने वाले नहीं। हम यहीं दफन होंगे जहाँ हमारे पुरखे बाबा ओ अशदाद दफ्न हैं।उम्रदराज़ व बुढ़ी औरतें तथा माँएँ अपने गोद में दुधमुहे बच्चों समेत धरना स्थल पर पाँच दिनों से डटी हुई हैं।प्रदर्शन के पाँचवें दिन प्रशासन की ओर से मंसूर अली पार्क के इर्द गिर्द भारी पुलिस लगाने और पुलिसीया खौफ पैदा करने की कवायद भी प्रदर्शनकारीयों के जज़बे के आगे नहीं टिक पाई।इलाहाबाद विश्वविद्धालय की छात्रा नेहा यादव लगातार पाँच दिनों से धरना स्थल पर डटी रह कर आन्दोलनकारीयों के हौसले को बढ़ा रही हैं।नेहा ने कहा हम न तो मोदी से डरेंगे न योगी से।हमारे देश में संविधान ने सब को बराबरी का दर्जा दिया है हम अपने हिन्दुस्तानी मुस्लिम भाई व बहनों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और खड़े रहेंगे।केन्द्र सरकार को एन आर सी ,एन पी आर को वापिस लेना होगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की क्षेत्रिय पार्षद रमीज़ अहसन,सबीहा मोहानी,मुज़फ्फर बाग़ी,वज़ीर खाँ,अब्बास नक़वी,शाहिद प्रधान,अफसर महमूद,इरशाद उल्ला,अबदुल्ला तेहामी,काशान सिद्दीक़ी एडवोकेट,आक़िब जावेद खाँ,शिव यादव,मोहित पाण्डेय,अफजल,औन ज़ैदी,हमज़ा,ग़ुफरान खान समेत अन्य लोग प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं के खान पान व सुरक्षा को मुस्तैद हैं।इन्के साथ मोहल्ले के लोग व तमाम छात्र छात्राएँ भी दिन रात आन्दोलनरत लोगों के साथ प्रदर्शनकारीयों का हौसला बढ़ाने के साथ व्यवस्था को सम्भाले हैं।
*मुस्लिम युवतियों में तिरंगे का क्रेज़*
धरना स्थल पर विभिन्न कालेज की छात्र छात्राएँ भी बड़ी संख्या मे पहुँची और अपने चेहरे व नाक पर तिरंगा झण्डे को उकेर कर हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद का नारा बुलन्द किया।छात्राएँ एक दूसरे के चेहरे पर लाल सफेद और हरे रंग से तिरंगा बना कर एन आर सी,एन पी आर को तत्काल वापिस लेने की आवाज़ बचलन्द की।


बृजेश केसरवानी


खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत 1 घायल

देहरादून। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार के पास वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मच गया है।बता दें कि, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सेंट्रो कार UK138214 देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। जब वह देवप्रयाग से करीब पंद्रह (15) किलोमीटर पहले साकनीधार के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रोपवे बनाकर घायलों व मृतकों को किसी तरह रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं गंभीर रुप से जख्मी एक महिला को एम्स ऋषिकेश में पहुुंचाया गया है। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। कार में दो पुरुष, तीन महिला और एक लड़की सवार थे।


गोल्डन कार्ड पर नाराज डीएम ने दिए निर्देश

पंकज राघव 


आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी बहजोई डॉक्टर बी एल बिराटिया सीएचसी गुन्नौर डॉक्टर शिशुपाल का वेतन रोकने के  निर्देश एवं विभागीय कार्रवाई करने की दी चेतावनी जिलाधिकारी


इलाहाबाद। जिलाधिकारी महोदय ने ली जिला स्वास्थ समिति की बैठक। आज जिलाधिकारी महोदय जनपद संभल ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान शत-प्रतिशत करने को कहा और अंटाइड फंड सब सेंटर और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति का  भुगतान शून्य होने पर  ब्लॉक असमोली व संभल के चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए करवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही  आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड कम बनने पर सभी आशाओं कि मॉनिटरिंग को कहा  और सभी लोगों को इलाज हेतु  सीएचसी पर प्रेरित करने को बोला गया । साथ ही समस्त जनपद की आशाओं के द्वारा कराई जा रही डिलीवरी को लाभार्थियों के घर तक पूर्ण विजिट करना सुनिश्चित करें व अन्यथा की दशा में उनके भुगतान पर रोक लगा दी जाए। तथा कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी जाए। आशाओं की होम विजिट डिलीवरी की मॉनिटरिग    फोटो के साथ  सभी फील्ड स्टाफ को टारगेट बनाकर लक्ष्य दिया गया।अंत में सभी चिकित्सा अधीक्षक को अपने अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें इसके लिए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया गया। जिला स्वास्थ समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह, डॉक्टर अफजल कमाल एसीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा एसीएमओ व अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण व समस्त  चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। जिला शासी निकाय की बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौड़ ने  किया।


लैंड स्कैम मामले की सुनवाई 30 तक टली

मानेसर लैंड स्केम मामले की सुनवाई 30 जनवरी को टली कोर्ट नहीं पहुंचे हुडा


पंचकूला। मानेसर लैंड स्केम मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। आज मामले मेंं आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश नहीं हुए। उन्होंने सुनवाई में हाजरी के लिए माफी करवाई थी। आज अदालत मं आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस हुई। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी। अगली सुनवाई पर भी आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी।


सीएम ने तत्काल 85 लाख किए जारी

श्री मुक्तसर साहिब: गुरु घर सरोवर में पानी की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन  मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को तत्काल 85 लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वित्त विभाग को तुरंत रुपये जारी करने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि धन को पंजाब मंत्रिमंडल ने कल एक बैठक के दौरान मंजूरी दी थी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से उपायुक्त श्री मुक्तसर साहिब को तुरंत धनराशि जारी करने के लिए कहा था। इसके अतिरिक्त, वित्त विभाग को भी प्राथमिकता के आधार पर धन जारी करने के लिए कहा गया है यदि उपरोक्त कार्य के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है। गौरतलब है कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब (श्री मुक्तसर साहिब) के प्रबंधक भाई बलदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टंकी में पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन के लिए धनराशि जारी करने की मांग की थी। साहिब को कॉलर प्वाइंट से सरोवर तक गहरी पाइपलाइन दिखाने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। मंत्रिमंडल रुपये को मंजूरी दी है 85 लाख। प्रबंधक बलदेव सिंह द्वारा पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि पवित्र टैंक को मुक्तसर माइनर से कंधों के माध्यम से पानी मिलता है और पानी को साफ करने के लिए एक टैंक है। टैंक कोटकपूरा रोड के बगल में है, जो हंसली से लगभग 10 फीट गहरा है जो 80 साल पुराना है और चूंकि यह बहुत पुराना है, यह कई जगहों से लीक हो गया है। इससे विभिन्न स्थानों से पानी का रिसाव हो सकता है और यदि पाइप की मरम्मत की जानी है, तो सीवर सिस्टम, बिजली के खंभे, टेलीफोन वायरिंग आदि प्रभावित होते हैं जो मरम्मत को बहुत महंगा बनाते हैं। यह पत्र भाई बलदेव सिंह द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री त्रिपाठी राजिंदर सिंह बाजवा को सौंपा गया, जो शुक्रवार को श्री दरबार साहिब में श्री दरबार साहिब में दर्शन करने पहुंचे।


हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

कुल्लू में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस डा. ऋचा


कुल्लू। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को कुल्लू जिला में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह ढालपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने वीरवार को पुलिस, विभिन्न विभागों और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि इस समारोह में आयोजित की जाने वाली भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगाड्र्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भी भाग लेंगी। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और संस्थाओं के युवा कलाकार देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली बोर्ड और वन विकास निगम के अधिकारियों को ढालपुर मैदान में आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए परेड का अभ्यास 22 जनवरी से ही आरंभ कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें और इसमें अधिक से अधिक टुकड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। डा. ऋचा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले आम लोगों, संस्थाओं और अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग ऐसे लोगों या अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची 24 जनवरी तक जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा दें। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त एसपी जसवाल ने समारोह की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर एएसपी राजकुमार चंदेल, एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


युवती का वीडियो वायरल, पेड़ पर मिला शव

युवती का वीडियो फेसबुक पर कर दिया था वायरल, अब पेड़ पर लटका मिला शव


रोहतक। सुनारिया कलां गांव के एक युवक का शव गांव के ही खेतों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बता दें कि मृतक के खिलाफ शिवाजी कालोनी थाने में एक युवती की गलत वीडियो और फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला दर्ज था। जिसके चलते पुलिस युवक की तालाश में लगी हुई थी। वहीं अब युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिवाजी कालोनी थाने मे युवती के पिता और दो भाई समेत कई अन्य के  खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।आपको बता दें कि शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि रत्नावली कालोनी के खेतों में सफेदे के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वहीं युवक की पहचान सुनारिया कलां गांव निवासी 24 वर्षीय प्रीतम पुत्र रोहतास के रूप में हुई, जो बाइक मिस्त्री का काम करता था। सूचना मिलते ही युवक के परिजन  मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, युवक के खिलाफ मंगलवार को एक युवती ने मामला दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि प्रीतम ने उसकी गलत वीडियो और फोटो फेसबुक पर डाले हैं। इससे उसकी बदनामी हो रही है। युवती की शिकायत पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन बुधवार को उसका शव फांसी पर लटका मिला। उधर, मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे पर झूठा मामला दर्ज कराया गया था। युवती पक्ष के कुछ लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। युवती पक्ष के लोगों ने ही साजिश के तहत हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अगले माह होनी है युवती की शादी मृतक प्रीतम के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटी है। प्रीतम 13 जनवरी को सुबह के समय अचानक लापता हो गया था। उसी दिन उन्हें पूरे मामले का पता चला था। वह तभी से उसकी तलाश में लगे हुए थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। बुधवार को उन्हें प्रीतम की मौत का पता चला। जिसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


बिजली समझौते पर श्वेत पत्र लाएगी सरकार

अकाली शासन के दौरान बिजली खरीद समझौतों पर श्वेत पत्र लाने के लिए सरकार: कैप्टन अमरिंदर सिंह


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि निजी कंपनियों के साथ विवादास्पद बिजली खरीद के संबंध में समझौता कल सदन में किया गया था । बेनकाब करने के लिए, उनकी सरकार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान श्वेत पत्र लाएगी।
आज यहां विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह श्वेत पत्र बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए पिछली शिअद-भाजपा सरकार के साथ सभी सहमति पत्र के अनुरूप था। खुलासा करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बेईमान चरित्र वाले अकालियों ने पहले सत्ता समझौते सहित कई घातक कदमों के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव रखी और अब अकालियों ने अपने सभी राजनीतिक रिटर्न के लिए अपनी सरकार के खिलाफ इस मुद्दे का इस्तेमाल किया। कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने निचली अदालत में केस जीता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में मामले की जांच कर रही है। उन्होंने याद किया कि जब विपक्ष पार्टी में था, तब वह खुद इंडिया बल्ब प्लांट के खिलाफ धरने पर बैठे थे। उस अवसर पर, अकाली सरकार ने इंडिया बल्ब के साथ बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन शुरू किया था। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) की गिद्दड़बाहा बिजली परियोजना को ऐसा करने के लिए रद्द कर दिया गया था और तत्कालीन सरकार बिजली संयंत्र की स्थापना और एक विवादास्पद यात्री परियोजना के लिए वैश्विक निविदा निर्धारण प्रक्रिया के खिलाफ गई थी। जबरन निकासी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब और उसके लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर मामले में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार केरल सरकार की तरह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीओए) के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाएगी, मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, "कल तक प्रतीक्षा करें।" यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के पास है। सीओए बनने के अपने फैसले की घोषणा पहले ही कर चुका है। इसी समय, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के मुद्दे पर सदन वांछित के रूप में आगे बढ़ेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पहले ही उन्हें असंवैधानिक और फुटपाथ के रूप में खारिज कर दिया है। राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा किए गए वाकआउट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में इस तरह का रवैया आम है। उन्होंने कहा कि वॉकआउट की उम्मीद थी लेकिन राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश प्रभा के महत्वपूर्ण धार्मिक विषय को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाषण को बाधित करने के लिए निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल कह रहे थे कि विपक्ष भाग्यशाली है, तो यह सौभाग्य की बात है कि पंजाब को गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक अवसर को मनाने का सौभाग्य मिला और इस बीच, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती थी।


जाट धर्मशाला में जाट समाज की पंचायत

जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की महापंचायत, आगजनी के कई आरोपी भी मौजूद
जींद- जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की


नई दिल्ली। महापंचायत शुरु हो गई है। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इस पंचायत में चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान भी मौजूद है वहीं पू्र्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के कई आरोपी भी महापंचायत में शामिल हुए हैं। जाट धर्मशाला में चल रही इस महापंचायत में जाट नेत्री संगीता दहिया, सतरोल खाप समेत कई खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए हैं। इस महापंचायत की अध्यक्षता सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पूर्व वित्तमंत्री की कोठी के आगजनी के मामले में दायर किये गए केसों को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। महापंचायत ने इस फैसले के लिए एक कमेटी का गठन किया है। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में कोई बड़ा फैसला कमेटी की तरफ से किया जा सकता है।


रफ्तार ज्यादा होने पर घर पहुंचेगा चालान

चंडीगढ़ 6 जगह लगे ‘स्पीड रडार’, रफ्तार ज्यादा हुई तो घर पहुंचेगा चालान


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अब चंडीगढ़़ की सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं, क्योंकि आप पर इस बार पुलिस ने ‘स्पीड रडार’ नजर रखेंगे। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने छह स्पीड रडार डिस्पले बोर्ड लगवा दिए हैं। इन पर पता चल जाएगा कि आपका व्हीकल कितनी स्पीड में है। यदि आप तय सीमा से तेज गाड़ी चलाएंगे तो इसमें आपके व्हीकल की फोटो और स्पीड आ जाएगी। इसके बाद आपके घर पर ओवरस्पीड का चालान आ जाएगा। ट्रैफिक पुलिस पहले लोगों को अवेयर करेगी, जिसके बाद चालान काटे जाएंगे। ओवरस्पीड के चालान के 2000 रुपए भुगतने होंगे। अभी कैमरे नहीं लगे - डिस्पले बोर्ड पर अभी कैमरा नहीं लगा है। अभी सिर्फ रास्ते से आने-जाने वाले लोग अपनी स्पीड देख सकते हैं कि वह कितनी स्पीड पर चल रहे हैं। पुलिस अभी लोगों को अवेयर करेगी। इसके बाद कैमरे लग जाएंगे, जिसके बाद पुलिस चालान काटने शुरू कर देगी।
यहां लगे स्पीड रडार चंडीगढ़ में पहले सिर्फ रडार गन थी, जिसे लेकर पुलिस ओवर स्पीड के नाके लगाती थी। इसके बाद लोगों के चालान होते थे। लेकिन अब से यह डिस्पले बोर्ड आपकी गाड़ी की फोटो खींचेगा और यदि आपकी स्पीड ज्यादा होगी तो चालान घर पहुंच जाएगा। गाड़ी पर दोनों साइड शीशे नहीं होंगे तो चालान
ट्रैफिक पुलिस इन दिनों लोगों को अपनी गाड़ियों के दोनों साइड शीशे लगाने के लिए अवेयर कर रही है। इसके चलते बीते कुछ समय से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नियम के हिसाब से साइड मिरर खुले होने चाहिए। जल्द ही इसके चालान शुरू हो जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक चालान काटने की कोई तारीख तय नहीं की है।
स्मूथ ट्रैफिक में लाइटें हाेंगी बंद यदि चौक पर ट्रैफिक ठीक तरीके से चल रहा है तो वहां पर लगी लाइट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि लोग बिना रुके चौक को पार कर सकें और उन्हें बेवजह रुकना न पड़े। सड़कों पर लेन का काम शुरू मध्य मार्ग, उद्योग पथ और दक्षिण मार्ग पर लेन के 1 फरवरी से चालान कटने हैं। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने यहां पर लेन के लिए लाइनिंग तैयार करनी शुरू कर दी है। चौक पर स्लो कैरिज रोड के साथ अंदर जाने वाली रोड पर पीले रंग की लाइनें लगाई गई हैं। ताकि लोग यहां पर अपने वाहन को ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ा न करें। यदि चालान नहीं भुगता तो कभी नहीं कर पाएंगे आरसी ट्रांसफर अभी पुलिस लोगों को करेगी अवेयर, कुछ दिन बाद से शुरू होंगे चालान तय सीमा से तेज गाड़ी चलाएंगे तो वाहन की फोटो और स्पीड होगी रिकाॅर्ड यदि आप टीवीआईएस सिस्टम के माध्यम से घर पर आए चालान को भुगतने के लिए नहीं जाते हैं तो आपकी आरसी कभी ट्रांसफर नहीं होगी। यह सभी चालान सिस्टम पर अपडेट रहेंगे। जब भी आरसी ट्रांसफर करवानी होती है तो लोगों को एनओसी लेनी पड़ती है। यदि एनओसी लेने के लिए जाते हैं तो उस दौरान चेक किया जाता है कि वाहन का चालान तो नहीं कटा है। यदि चालान पेंडिंग मिलेगा तो उसे भुगतने के बाद ही आपके वाहन की आरसी ट्रांसफर होगी।


'मोबाइल' पर बात की तो, कटेगा चालान

फरमान सड़क पर गाड़ी रोककर मोबाइल पर बात की तो अब कट जाएगा चालान, जानिए कितना


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अगर आप चंडीगढ़ की सड़कों पर वाहन चलाते हैं, तो जरा संभलकर चलाएं। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एक और सख्त रवैया अपनाया है।
अब वाहन चलाते समय सड़क किनारे मोबाइल पर बात करना, सड़क किनारे पिक एंड ड्राप और रेड लाइट पर अपने बाईं ओर स्लिप रोड को ब्लाक करना महंगा पड़ेगा। इन नियमों की अवहेलना करने पर ट्रैफिक पुलिस अब आपका पांच सौ रुपये का चालान काट देगी। यही अवहेलना अगर दूसरी बार करता हुआ कोई पकड़ा गया तो चालान की राशि दोगुनी हो जाएगी। ट्रैफिक पुलिस इन तीनों उल्लंघन को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाकर पहले लोगों को जागरूक करेगी। इसके बाद एक फरवरी 2020 को इसे लागू कर दिया जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस इस आफेंस के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान काटेगी। स्टॉप या रोड साइन पर कर सकते हैं पिक एंड ड्राप
ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों के मुताबिक अब आप अपने वाहनों को बस स्टॉप वाली जगह, पार्किंग एरिया, रोड साइन वाली जगहों पर ही रोक सकते हैं। इन जगहों पर अपने वाहनों को रोककर किसी को पिक एंड ड्राप कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर बात भी इन जगहों पर करना होगा। सड़क किनारे अगर कोई वाहन चालक मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा जाएगा तो ट्रैफिक पुलिस उसका चालान काट देगी। जाम से निजात पाने के लिए पहल ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों के अनुसार, इन नियमों को लागू करने का मकसद यह होगा कि शहर में जाम की स्थिति को कम किया जा सके। पहले लोग अपने वाहनों को कहीं भी रोककर सवारियां उतारते और बैठाते थे। साथ ही राह चलते भी लोग सड़क के किनारेे अपने वाहनों को रोककर मोबाइल पर बात करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बाद देखा गया कि वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इन तीन सड़कों पर होगी शुरुआत शहर में सबसे ज्यादा जाम की स्थिति मध्यमार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर बनती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस इन तीन जगहों पर इसकी शुरुआत करने जा रही है। ट्रैफिक एक्सपर्ट का मानना है कि यह नियम लागू होने से जाम लगने की स्थिति से बचा जा सकेगा। ट्रैफिक पुलिस इस नियम को लागू करने से पहले शहर भर में लोगों को नियमों के बारे में 31 जनवरी तक जागरूक करेगी। मध्यमार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर जाम की स्थिति ज्यादा होती है। यही कारण है कि इन सड़कों पर एक फरवरी से नियम को लागू कर दिया जाएगा।


 शशांक आनंद, एसएसपी, ट्रैफिक


सीमेंट दाम बढ़ोतरी से जनता में रोष व्याप्त

मंडी: उद्योग मंत्री ने सीमेंट दाम बढ़ोतरी के लिए बताई ये बड़ी वजह



मंडी। सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर हिमाचल के लोगों को बड़ा झटका दिया है। इससे प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने को मजबूर है। क्योंकि हिमाचल में बनने वाला सीमेंट दूसरे राज्यों के मुकाबले हिमाचल में महंगा मिल रहा है। हाल ही में सीमेंट के दामों में 15 और 20 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में तीनों बड़ी सीमेंट कंपनियां एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक ने एक साथ दाम बढ़ाने से उपभोक्ताओं में भारी रोष है।


वहीं, सीमेंट के बड़े दाम पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से पूछा तो उन्होंने बाताय कि कि हिमाचल का सीमेंट पंजाब के मुकाबले हिमाचल में इसलिए महंगा है क्योंकि हिमाचल में माल ढोने वाली गाड़ियां और लोजिस्टिक महंगा है। उन्होंने कहा कि जहां पर लोजिस्टिक सस्ता है वहां पर इस तरह की कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि इन तीनों सीमेंट कंपनियों के हिमाचल में अपने बड़े प्लांट है, लेकिन यहीं सीमेंट बनने के बावजूद भी सूबे के लोगों को पड़ोसी राज्यों से महंगा सीमेंट मिल रहा है। एसीसी कंपनी ने पहले 5 जनवरी को 5 रुपए फिर 9 जनवरी को 5 रुपए दाम और बढ़ा दिए। वर्ष 2019 में एसीसी सीमेंट बैग की कीमत 474 थी। वर्ष 2020 के दूसरे सप्ताह 486 रुपये कीमत हो गई है। अंबुजा सीमेंट कंपनी के दामों में भी 10 रुपये का उछाल आया है। एक बैग की कीमत 480 रुपये हो गई है। कंपनी ने 4 जनवरी को दाम 10 रुपये बढ़ा दिए। मार्केट के जानकारों के अनुसार अंबुजा सीमेंट के दामों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं। अब सीमेंट बैग की कीमत 479 रुपये हो गई है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...