शनिवार, 11 जनवरी 2020

अंकित मूल्य से ज्यादा वसूल रहे सेलमैन

बलिया। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में शराब पैक पर अंकित मूल्य से अधिक दाम पर बेची जा रही है। विडंबना यह है कि लोग इस क्रम में आर्थिक शोषण का धड़ल्ले से शिकार हो रहे हैं फिर भी इसकी शिकायत करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में पुलिस करे तो क्या... ।
जानकर बताते हैं कि लीगल मेट्रोलाजी अधिनियम 2009 की धारा 36 बताती है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी प्री-पैक्ड वस्तु को उस कीमत पर बेचते या वितरित करते पाया जाता है जो कि पैकेज पर अंकित घोषणाओं के अनुरूप नहीं है, उसे दंड दिया जा सकता है। उस पर पहले अपराध के रूप में 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं ऐसा अपराध दूसरी बार करने पर यह जुर्माना राशि 50,000 तक जा सकती है। इसके अलावा बार-बार इस तरह का कार्य करने पर एक लाख तक का जुर्माना या फिर जेल का प्रावधान या फिर दोनों तरह के दंड दिए जा सकते हैं। एक तो इस तथ्य से सभी अवगत नहीं और अगर हैं भी तो संबंधित दुकानदार से कोई पूछ नहीं पाता कि ऐसा क्यों हो रहा है। अब तो मिलावटी शराब की भी बिक्री धड़ल्ले से होने लगी है। 
विडंबना यह भी खाद्य पदार्थों में भी मिलावट जमकर हो रही है और लोग बिल्ली के गले में पहले घंटी बांधे कौन वाली कहावत को ही चरितार्थ कर रहे हैं।


वामपंथी छात्रों का स्पष्ट चेहरा उजागर

रायपुर। जेएनयू में वामपंथी छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय में ऐडमिशन करा रहे विद्यार्थियों को मारा गया। सर्वर रूम में घुसकर तोडफ़ोड़ किया और वामपंथ समर्थक संगठनों के ऊपर विद्यार्थी परिषद पहले से दावा कर रही थी। कल पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विद्यार्थी परिषद के दावों को हकीकत में सामने रखा जिसमें जेएनयू की अध्यक्षा खुद मारपीट की सरगना थी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में जेएनयू के समर्थन में एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था क्या अब एनएसयूआई जेएनयू के विपक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। वामपंथ के समर्थन में छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी हुई है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और जो भी वामपंथ के समर्थक में समर्थन में खड़ा होगा उन सभी का विरोध विद्यार्थी परिषद कर रही है। छात्रों को न्याय मिले इसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा लड़ती रही है और जेएनयू में निर्दोष विद्यार्थियों के साथ विद्यार्थी परिषद खड़ी रहेगी।जेएनयू के पक्ष में खड़े भूपेश सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पुतला दहन छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी दी जो भी संगठन या व्यक्ति लाल आतंक और वामपंथ के साथ खड़ा होगा उसका विरोध हमेशा करते रहेंगे।


पत्रकार पर फर्जी मुकदमा,आर-पार की लड़ाई

फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों से आर- पार की लडाई का एलान


कौशाम्बी। एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पकड कर आज अदालत में पेश किया है। जहॉ से उन्हे जेल भेज दिया गया है। पत्रकार पर पुलिस ने अवैध धनादोहन का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन पुलिस ने पत्रकार पर जो अवैध धनादोहन का मुकदमा दर्ज किया है। वह साजिश से भरा है। इस मुकदमे को जिस बुनियाद पर खडा किया गया है। उस बुनियाद की जड का ही कही पता नही चल रहा है। 


इसके पहले भी कौशाम्बी पुलिस ने करारी क्षेत्र से एक पत्रकार को जेल भेज चुकी है। यह मामला भी फर्जी तरीके से पुलिस ने कहानी गढी थी। जिले में पत्रकारों की कलम और आवाज सरकारी नुमाइंदे दबाने पर लगे हुए हैं। जिससे शासन- प्रशासन का कुव्यवस्था उजागर न हो सके। टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार को जेल भेजे जाने के मामले में पत्रकारो ने पुलिस प्रशासन की निंदा की है और पत्रकारो ने बैठक कर फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों से आर- पार की लडाई का एलान किया है। पत्रकारों ने कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण भारतीय प्रेस परिषद तक पहुचाया जायेगा।


राजकुमार


इलाज के लिए तरसे लोग, बंद स्वास्थ्य केंद्र

इलाज के लिए तरस रही है महिलायें 


बन्द रहता है बन्धवा रजवर का उप स्वास्थ्य केन्द्र 


कौषाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बन्धवा रजवर गांव में ग्रामीण जनता को आसानी से प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के उददेष्य से सरकार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कई वर्षो पूर्व की गयी है लेकिन उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्थापना के बाद से यह केन्द्र नही खुल सका है। जबकि इस केन्द्र में एएनएम और नर्सो की तैनाती स्वास्थ्य विभाग कर बराबर वेतन दे रहा है। यह स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीणो का पषुबाडा बन चुका है। इस केन्द्र के आस पास गन्दगी का साम्राज्य है। दरवाजे जंगले खिडिकिया लोगो ने तोड दिये है। जिससे इस स्वास्थ्य केन्द्र में अब नर्स और एएनएम बैठने में तरह तरह की बहाने बाजी कर मरीजो के इलाज से बच रही है। जिससे इलाके की महिलाओ को खास कर इलाज के लिए दूर के अस्पतालो में जाना पडता है जिससे उन्हे दिक्कते भी होती है। नर्स एएनएम की लापरवाही के चलते इस अस्पताल में कभी महिलाओ को प्रसव की सुविधा नही मिल सकी है। इस अव्यवस्थित अस्पताल की ओर लोगो ने शासन प्रषासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।


भाजपा की आय में बढ़ोतरी,अर्थव्यवस्था चौपट

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब भारतीय अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुज़र रही है, तब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आय में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2018-19 में पार्टी की आय 135 फीसदी बढ़कर 2,410 करोड़ रुपए हो गई है। 2017-18 में बीजेपी की आय कुल 1,027 करोड़ थी।


अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बात का खुलासा बीजेपी की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2,410 करोड़ रुपए में बीजेपी ने 1,450 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के -ज़रिए हासिल किए हैं। जबकि 2017-18 में पार्टी को चुनावी बॉन्ड के ज़रिए महज़ 210 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। बीजेपी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दिखाया है कि पार्टी ने 2018-19 के लिए कुल खर्च 1,005 करोड़ रुपए किए हैं। जो कि पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी ज़्यादा है। 2017-18 में पार्टी ने 758 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे।


इसके साथ ही 2018-19 में पार्टी ने प्रचार पर भी ज़्यादा खर्च किया है। पार्टी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में चुनाव और सामान्य प्रचार पर पार्टी ने 792.4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि 2017-18 में यो खर्च 567 करोड़ रुपए था। बता दें कि ये रिपोर्ट एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा सात राष्ट्रीय दलों के कुल आय और व्यय का विश्लेषण करने के बाद तैयार की गई है। जैसा कि चुनाव आयोग को उनके आयकर रिटर्न में घोषित किया गया था।


सड़क दुर्घटना में दो भारतीय गंभीर,दो की मौत

काटमांडू। सड़क दुर्घटना में दो भारतीय की मौत, दो गंभीर नवलपरासी नेपाल दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो भारतीयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज हेटौंडा स्थित अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रहरी कार्यालय मकवानपुर के नायब निरीक्षक यज्ञ प्रसाद भट्टराई ने बताया कि त्रिभुवन राजपथ अन्तर्गत भीमफ़ेदी गांवपालिका नौ अगोर में बृहस्पतिवार की रात विंगर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार तीन भारतीय घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को हेटौंडा स्थित अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि दो भारतीयों का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान संतोष कुमार सल्वा के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के निवासी थे। जिला प्रहरी कार्यालय प्युठान के सूचना अधिकारी लोकेन्द्र जिसी ने बताया कि दूसरी घटना में स्वर्गद्वारी नगरपालिका 2 बाइनेटा में बस की ठोकर से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई, जो उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का रहने वाला है। मृतक की पहचान गुरु प्रसाद यादव (26) के रूप में हुई है। दोनों ही वाहनों को जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।


अफसर लंबित मामलों का करे निपटारा

चकबंदी अफसरों के पास लंबित मामलों का 6 माह के अंदर निपटारा करें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश


लखनऊ। चकबंदी अफसरों के पास लंबित मामलों का 6 माह के अंदर निपटारा करें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में चकबंदी की प्रक्रिया को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाएं। चकबंदी अधिकारियों के पास लंबित 1 लाख 12 हजार 907 मामलों का 6 महीने के अंदर निस्तारण करें। इसके साथ ही हाईकोर्ट में लंबित 165 मामलों के लिए टीम लगाएं और प्रभावी पैरवी के जरिए समाधान कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश में पहली बार शुक्रवार को लोकभवन में राज्य के सभी चकबंदी अधिकारियों की ऐतिहासिक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने जिलेवार समीक्षा करते हुए चकबंदी अधिकारियों से उनके जिले का हाल जाना। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कई गांवों में 25 वर्ष से चकबंदी के मामले लंबित हैं। इतने समय तक मामले को लंबित रखने का मतलब एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद करना है। गांव के लोगों में कितना धैर्य है, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक पारदर्शी तरीके से गरीब-अमीर का चक बटेंगा तो कोई आपत्ति नहीं करेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चकबंदी की 5 वर्ष की समय सीमा खत्म कर लोगों में विश्वास पैदा करें और एक साल में लोगों को स्वैच्छिक चकबंदी के लिए प्रेरित करें। अतिरिक्त लोग लगाकर मिशन मोड में काम करें। हाथरस के गोपालपुर और गोरखपुर के चिलबिलवा गांव में जिस तरह से लोगों ने स्वैच्छिक चकबंदी कराई है, अन्य जनपदों में भी इसे अपनाया जाए।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...