गुरुवार, 9 जनवरी 2020

छात्र-शिक्षकों के साथ मारपीट, निंदनीय

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन अप्रिय कारणों से ही। विगत दिवस इस विश्वविद्यालय में चेहरा ढके लोगों ने छात्रों एवं शिक्षकों के साथ मारपीट करने के साथ जिस तरह तोड़फोड़ की उसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। किसी भी शैक्षिक संस्थान में ऐसी हिंसा होना बेहद शर्मनाक है। इससे खराब बात और कोई नहीं कि देश की राजधानी का एक नामी विश्वविद्यालय खौफनाक गुंडागर्दी का गवाह बने। दिल्ली पुलिस को न केवल नकाबधारी हिंसक तत्वों को बेनकाब करना होगा, बल्कि उन्हें शह देने वालों तक भी पहुंचना होगा। अगर हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो यह विश्वविद्यालय खूनी छात्र राजनीति का अखाड़ा ही बनेगा और अपनी रही-सही प्रतिष्ठा से भी हाथ धोएगा। हालांकि जेएनयू प्रारंभ से ही वामपंथी विचारधारा का गढ़ रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से वहां वैचारिक स्वतंत्रता के नाम पर अराजक एवं असहिष्णु विचारधारा को भी पोषण मिल रहा है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि जेएनयू में उन्हें विशेष संरक्षण मिलता है जो भारतीयता, राष्ट्रीयता आदि को हेय दृष्टि से देखने को तत्पर रहते हैैं।
यह किसी से छिपा नहीं कि जेएनयू में कभी नक्सलियों का गुणगान होता है तो कभी आतंकियों का। इस तरह के ओछे आचरण को वैचारिक स्वतंत्रता के आवरण में ढकने की भी कोशिश होती है। इस कोशिश में कई राजनीतिक दल खुशी-खुशी इसलिए शामिल होते हैैं, क्योंकि इससे ही उनका हित सधता है। ये वही दल हैैं जो जेएनयू में रजिस्ट्रेशन के साथ पठन-पाठन को हिंसा के सहारे बाधित किए जाने पर तो मौन धारण किए रहे, लेकिन जैसे ही विश्वविद्यालय परिसर में नकाबपोशों के उत्पात की खबर मिली वैसे ही इस निष्कर्ष पर पहुंच गए कि यह सब कुछ सरकार के इशारे पर हुआ है। यह आरोप इसलिए गले नहीं उतरता, क्योंकि नागरिकता कानून के हिंसक विरोध से सरकार पहले ही परेशान हैै।
आखिर कोई सरकार खुद को सवालों से घेरे जाने वाला काम क्यों करेगी? कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार का संकट बढ़ाने पर आमादा ताकतों ने जेएनयू में उत्पात मचाने की साजिश रची हो? इस अंदेशे का एक बड़ा आधार यह है कि दोनों ही पक्ष के छात्र हिंसा का शिकार बने हैैं। बेहतर हो कि सरकार इसके लिए हर संभव कोशिश करे कि जेएनयू में हिंसा फैलाने वालों का सच जल्द सामने आए। आवश्यक यह भी है कि उन कारणों का निवारण किया जाए जिनके चलते जेएनयू अराजक शैक्षिक संस्थान के तौर पर कुख्यात हो रहा है। यह काम इसलिए प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, क्योंकि इस संस्थान की स्थापना जिन उद्देश्यों के लिए की गई थी उनसे वह दूर जा रहा है।


बगदाद के ग्रीन जोन में रॉकेट से हमला

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में रॉकेट से एक बार फिर हमला किया गया है। न्यूज एजेंसी एफपी के अनुसार ये हमला बगदाद के ग्रीन ज़ोन में हुआ है। ये वो इलाका है जहां अमेरीकी उच्चायोग के अलावा कई और देशों के दूतावास मौजूद है। कहा जा रहा है कि ये रॉकेट अमेरिकी दूतावास के बेहद करीब गिरी है। रॉकेट से हमले के बारे में इराकी सेना ने भी पुष्टि की है। इराकी सेना ने बताया कि ग्रीन जोन में दो रॉकेट गिरे हैं। बहरहाल, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल अभी किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता बी कैगनीस ने भी इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि रॉकेट से ये हमला स्थानीय समयक के मुताबिक रात 11:45 पर हुआ।


पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष-सत्र

पंजाब विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र 16 जनवरी से


आमित शर्मा 


चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) आरक्षण को और 10 वर्ष तक आगे बढ़ाने की पुष्टि करने के लिए 16 जनवरी से दो दिवसीय सत्र का आयोजन होगा। विधानसभा में संविधान के 126वें संशोधन विधेयक 2019 के तहत बढ़ाए जाने वाले इस कोटे में एंग्लो-इंडियन शामिल नहीं होंगे। पंजाब कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया। एक प्रवक्ता के अनुसार, मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को भारत के संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत सदन के 10वें सत्र का आवाह्न करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया। कैबिनेट ने पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनोर के संबोधन को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया। विशेष सत्र 16 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगा। अगले दिन 17 जनवरी को संविधान (126वें संशोधन) विधेयक 2019 में संशोधनों की पुष्टि के लिए एक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद सदन स्थगित हो जाएगा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि मंत्रिमंडल 14 जनवरी को बैठक करेगा, जिसमें उन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी, जो विशेष सत्र के दौरान सदन के समक्ष रखे जाएंगे।


समान शिक्षा-जनसंवाद का किया आयोजन

मुश्ताक आलम


वाराणसी। सेवापुरी ब्लाक अन्तर्गत कपसेठी बाजार में सभी को सामान शिक्षा एवं पोस्टर प्रदर्शनी जनसंवाद का आयोजन किया गया। जहां आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सभी के लिये समान शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस मौके पर बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल का आदेश है कि सरकारी खजाने से पैसा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में ही पढ़ायेंगे। उसी का अनुपालन करवाने, अपने आस-पड़ोस के सरकारी परिषदीय विद्यालय को बचाने, उसकी गुणवत्ता बेहतर बनाने, विद्यालय में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने जैसे मुद्दों को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अभियान के संयोजक दीन दयाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के बढ़ते बाजारीकरण के कारण आज समाज का एक बड़ा हिस्सा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहा है। कोई स्पष्ट नीति न होने से सरकारी विद्यालयों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। इसी क्रम में यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि सरकारी स्कूलों को दयनीय स्थिति में छोड़ दिया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर वल्लभाचार्य पाण्डेय, महेन्द्र कुमार, विनय सिंह, राजकुमार पटेल, मुस्तफा, प्रदीप सिंह, उमाशंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


शिवसेना ने अपराध के विरुद्ध दिया ज्ञापन

शिवसेना ने गरीब महिला सहित पत्रकारों के ऊपर गैराना अपराध के विरोध में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


विवेक पांडे, ब्यूरो चीफ 
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट


सीधी। शिवसेना जिला इकाई द्वारा सिहावल एसडीएम के विरोध में गैराना पूर्वक अपने पावर का इस्तेमाल करने वाले अधिकारी के खिलाफ गरीब महिला रामकली पटेल एवं पत्रकारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे वापस लेने को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि सिहावल तहसील निवासी ग्राम नौढिया की रहने वाली गरीब महिला रामकली पटेल एवं पत्रकारों के ऊपर सिहावल एसडीएम राजेश सिन्हा द्वारा बिना जांच किए ही संविधान की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए फर्जी तरीके से अपराधिक मामले दर्ज करवाएं यह सरासर गरीब महिला रामकली पटेल एवं पत्रकार राजू गुप्ता अरुण गुप्ता एवं सुभाष तिवारी सहित हरीश द्विवेदी के साथ गलत हुआ एवं इस प्रकार की तानाशाही शिवसेना किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी श्री पांडे ने कहा कि जनता की सेवा के लिए एसडीएम राजेश सिन्हा को कुर्सी  पर बैठे है तानाशाही दिखाने के लिए नहीं अगर तानाशाही दिखानी  ही है तो मैदान में आए कुर्सी छोड़कर शिवसेना स्वागत करती है हमें कोई डर नहीं मुकदमे की समाज हित एवं राष्ट्रहित में  हम हर लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं आर या पार इस बीच श्री पांडे ने कहा कि बिना आग के धुआं नहीं उठता गरीब महिला के साथ भ्रष्टाचार हुआ होगा तब गरीब महिला द्वारा मजबूरन यह कदम उठाने में मजबूर रही होगी एवं एक गरीब के पास उसका धन तो उसकी गायब है सी है जो था वह देने में मजबूर हुई ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए पूर्ण जिम्मेदार एसडीएम राकेश सिन्हा जी हैं 707 प्रशासन यह भी ध्यान दें कि पत्रकार कोई भीड़ का हिस्सा नहीं है कि आपका मन किया आप ने मुकदमा दर्ज कर दिया संविधान सबके लिए बराबर है लेकिन जांच कर कार्यवाही करने का अधिकार है एवं जैसा राकेश सिन्हा द्वारा किया गया बहुत ही गलत है आगामी 15 दिवस के अंदर गरीब महिला रामकली पटेल सहित पत्रकारों के ऊपर से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो शिवसेना द्वारा प्रदर्शन  किया जावेगा इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिवसेना वार्ड क्रमांक चार प्रमुख सनी भारती जिला महामंत्री आशीष मिश्रा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा एडवोकेट पांडे जी सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।


जिला कार्यकारिणी के लिए भेजे गए 15 नाम

नादौन। बीजेपी मंडल नादौन की कार्यकारिणी गुरुवार को घोषणा कर दी गई है। कार्यकारिणी (Executive) की घोषणा करते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष कैप्टन हरदयाल सिंह ने बताया कि इसमें दो महामंत्री, चार उपाध्यक्ष, पांच सचिव, एक मीडिया प्रभारी, एक सह मीडिया प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष व 32 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। वहीं, जिला कार्यकारिणी के लिए 15 नाम भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चार जिला परिषद वार्डों में प्रत्येक वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। वहीं 10 महिलाओं को भी इसमें स्थान दिया गया है। इस कार्यकारिणी में पवन शर्मा को दोबारा महामंत्री बनाया गया है। राजेंद्र ठाकुर को महामंत्री, ओमा चंद ठाकुर, सुरेंद्र शिंदा, डॉ नरेश, सुभाष ठाकुर व मीना कुमारी को उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया है।


पदों के लिए आवेदन करें महिला उम्मीदवार

मंडी। जिला की विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 2 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र अनसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र जागर, जला व हटौण में आंगनबाड़ी सहायिकाओं  के एक-एक पद के लिए ये चयन प्रक्रिया की जा रही है। उम्मीदवार आवेदन के लिए साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां अवश्य लगाएं। साक्षात्कर 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी (कल्याण भवन) में लिए जाएंगे।


दुकानें बंद, काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

मंडी। शहर के केंद्र में बने इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने मार्केट की छत पर लगाई गई हिमाचल खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का विरोध किया। इसके विरोध में व्यापार मंडल ने मार्केट में दुकानों को बंद रखने के साथ ही काले बिल्ले लगाकर रोष भी जताया। व्यापार मंडल ने इसके साथ ही जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया। व्यापार मंडल के अनुसार जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इंदिरा मार्केट की छत पर किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि को नहीं किया जाएगा, लेकिन अब मार्केट की छत पर ही हिमाचल खादी और ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी लगा दी गई है। इंदिरा मार्केट की छत पर लगाए गए मेले का इंदिरा मार्केट का व्यापार मंडल विरोध कर रहा है और जिसके विरोध में इंदिरा मार्केट के व्यापार मंडल ने 2 घंटे के लिए सांकेतिक तौर पर मार्केट पूरी तरह से बंद कर दी।


बर्फबारी से एक हाईवे सहित 854 सड़के बंद

शिमला। बर्फबारी के चलते हिमाचल में पांच एनएच और एक स्टेट हाईवे सहित 854 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 3866 बिजली ट्रांसफार्मर और 38 आईपीएच स्कीमें प्रभावित हुई हैं। प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन व राजस्व) ओंकार शर्मा ने बताया कि गत दिन हिमाचल में अच्छी बर्फबारी हुई है। एक फीट से लेकर 5 फीट तक बर्फबारी  रिकॉर्ड की गई है। इसके चलते जिलों में पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया था। सभी जिला के डीसी को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे। साथ ही मशीनरी में तैनात की थी। उन्होंने कहा कि उक्त बंद सड़कों में से काफी सड़कें आज बहाल कर दी जाएंगी। कोशिश रहेगी कि अगले दो तीन-दिन जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो सके।


कांगड़ा में भव्य परशुराम भवन का निर्माण

कांगड़ा। बज्रेश्‍वरी देवी मंदिर कांगडा में संस्कृत महाविद्यालय शुरू होगा, इसी तरह कांगड़ा का मकर संक्रांति पर्व जिलास्तरीय होगा। ये घोषणा सीएम जयराम ठाकुर ने आज ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंती समारोह  में की। उन्होंने कहा कांगड़ा में परशुराम भवन बनेगा, इसके लिए जल्द जमीन की औपचारिकताएं पूरी होंगी।उन्होंने भवन निर्माण को 21 लाख रुपये देने की भी बात कही। ठाकुर ने कहा समुदाय कोई भी हो सबसे पहले वह समाज का हिस्सा है। ब्राह्मण समुदाय की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएम जयराम ने कहा संस्कारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए परशुराम के संदेशों को अपने जीवन में ढालें। समारोह में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शांता कुमार, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्राह्मण कल्याण परिषद की स्मारिका का भी विमोचन किया।


पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है शहर में एसओजी की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए की शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। प्रभारी दिनेश पंत व टीपीनगर चौकी प्रभारी राहुल राठी ने मुखबिर की सूचना पर कारवाही करते हुए भारी मात्रा में दो वाहनों से अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी और सूचना पाकर पुलिस टीम ने हरिपुर जमन सिंह चौराहे पर चैकिंग अभियान चला दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों का आते देख और रोक कर तलाशी ली तो पिकअप संख्या यूपी22एटी 2492 से 180 अंग्रेजी शराब पेटी बरामद हुई। इसके साथ ही इकॉन कार संख्या यूके 04एम-1149 से 10 पेटी शराब बरामद हुई। कार में सवार तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम यशपाल पाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी देवलचौड़ रामपुर रोड, अब्दुल सलाम पुत्र अनवर हुसैन व इंतजार पुत्र हबीब निवासी दड़ियाल जिला रामपुर बताया।वही पकड़े गये चौथे शराब तस्कर ने अपना नाम अमित पुत्र भानु प्रताप दीक्षित निवासी किदवई नगर कानपुर हाल निवासी पनचक्की चौराहा दमुवादूंगा बताया। अमित ने बताया कि हरिपुर जमन सिंह में उसने एक गोदाम किराए पर ले रखा है। जहां से वह शराब तस्करी का धंधा करता है। जब पुलिस ने अमित से गहनता से पूछताछ की तो वह गोदाम में पुलिस को ले गया। जहां से पुलिस को 110 और अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। कुल मिलाकर पुलिस ने 300 पेटी शराब बरामद की।


सामना करने के लिए वार्नर होगा तैयार

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मुंबई में हो रही है। वार्नर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। वार्नर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा कि भारत हम आ रहे हैं। वहां सीरीज शानदार होगी। भारतीय प्रशंसकों को देखकर खुश होऊंगा। आस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी वो भी तब वह सीरीज के अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी थी। उस दौरे पर वार्नर टीम के साथ नहीं थे क्योंकि वे बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण निलंबन झेल रहे थे। इसी कारण स्टीव स्मिथ भी उस विजयी आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। अब जबकि यह दोनों वापस आ चुके हैं तो आस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत हो रही है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...