गुरुवार, 9 जनवरी 2020

कांगड़ा में भव्य परशुराम भवन का निर्माण

कांगड़ा। बज्रेश्‍वरी देवी मंदिर कांगडा में संस्कृत महाविद्यालय शुरू होगा, इसी तरह कांगड़ा का मकर संक्रांति पर्व जिलास्तरीय होगा। ये घोषणा सीएम जयराम ठाकुर ने आज ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंती समारोह  में की। उन्होंने कहा कांगड़ा में परशुराम भवन बनेगा, इसके लिए जल्द जमीन की औपचारिकताएं पूरी होंगी।उन्होंने भवन निर्माण को 21 लाख रुपये देने की भी बात कही। ठाकुर ने कहा समुदाय कोई भी हो सबसे पहले वह समाज का हिस्सा है। ब्राह्मण समुदाय की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएम जयराम ने कहा संस्कारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए परशुराम के संदेशों को अपने जीवन में ढालें। समारोह में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शांता कुमार, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्राह्मण कल्याण परिषद की स्मारिका का भी विमोचन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...