सोमवार, 6 जनवरी 2020

सीमावर्ती क्षेत्रों में निशुल्क 'चिकित्सा-शिविर'

सुनील शर्मा


महाराजगंज । सौनोली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव पंचायत कैथवलिया उर्फ बरगदही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राँगण में एसएसबी ने नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का लगाया। जिसमें 302 मरीजों का जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल  से सटे  वर्ग रही गांव में  सशस्त्र सीमा बल ने  मानव स्वास्थ्य एवं  पशु स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन कर  पशु पालकों को जागरूक किया  साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारी एवं मानव  के ऊपर होने वाली खतरनाक बीमारी के विषय में जानकारी दिया गया एवं जांच करा कर  उनको दवा उपलब्ध कराया गया सोमवार को बरगदही गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी सिद्धार्थनगर-II के कार्यवाहक कमांडेंट जितलाल ने नि:शुल्क एक दिवसीय मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के डॉ सुशांत त्रिपाठी द्वारा एवं डॉ अशोक कुमार चौधरी द्वारा एक दर्जन गांव से आए लगभग 302 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया। जिसमें से मधुमेह, गठिया,वायरल फीवर, खुजली जैसे तमाम बीमारियों का परीक्षण किया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। वही पशु के डॉक्टर सालिनी परिहार, उप कमान्डेंट (चिकित्सा) द्वारा डेढ़ सौ जानवरों का परीक्षण किया जिसमें साररा रोग, खुर पका,छपिया थनैली रोगों जैसे रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमे आयरन टोला, पहाडी टोला, खानवा, सेख फैरिंदा सहित एक दर्जन गांव के पशु पालक एवं बीमार लोगों नें पहुच कर अपने पशु एवं अपना जांच करवा कर दवा प्राप्त किया। इस मौके पर रितेश कुमार, उप कमान्डेंट ने एसoएसoबीo की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान राम रक्षक पाण्डे, निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक संभु नाथ, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, विनोद कुमार, रजनीश तिवारी, कार्तिक टी, बंटी शर्मा, राकेश कुमार मीणा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक दुलामती चौधरी, सहायक शिक्षक-रविन्दर नाथ त्रिपाठी,अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार,अनिता त्रिपाठी के सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


महाशिवपुराण कथा का धर्म लाभ लेते भक्त

बागपत। गांव खट्टा प्रहलादपुर मे हमारे परम आदरणीय जल वाले गुरुजी के सानिध्य में उनके पैतृक गांव ममे शिव मंदिर पर श्री शिव महापुराण कथा का सभी भक्तधर्म लाभ लेते हुए एवं गाजियाबाद से श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत परम आदरणीय गुरुजी महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज मुख्य अतिथि रहे। इस धार्मिक अवसर पर आपका अपना स्नेही वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद भाजपा युवा मोर्चा जोगेंद्र बैंसला सिरौली, खली भाई, बलराज बैंसला, सूबेदार चंद्रपाल सिंह बैंसला, रविंदर वर्मा, डगरपुर मनोज गुर्जर डगरपुर सहित सभी सम्मानित भाई  उपस्थित रहे ,ओम नमः शिवाय हर हर महादेव।


नए सिरे से होगी कांग्रेश अधिकारी की नियुक्ति

राणा ओबराय

हरियाणा में नए सिरे होगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्तिः कुमारी शैलजा


चण्डीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में नये सिरे से जिलाध्यक्ष की नियुक्तियों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। इसके लिए कांग्रेस ने जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। वहीं बड़े स्तर पर भी कांग्रेस में संगठन की मजबूती के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। कुमारी सैलजा ने बताया कि जिला स्तर पर टीम गठित करने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि इस बार जिलाध्यक्षों के लिए सूची बंद कमरे में नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच होगी। वहीं कार्यकर्ताओं के बीच से ही एक को जिलाध्यक्ष चुना जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उन्ही कार्यकर्ताओं को बनाया जाएगा जो कर्मठ और लगातार पार्टी के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिला और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की जा रही है। संगठन की मजबूती के लिए लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ताओं को तव्वज्जों दी जाएगी।
सैलजा ने बताया कि तीन लोगों का पैनल बनाया जा रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा होगी। वहीं इसमें सभी की सहमति होनी जरुरी है। इसके लिए पूर्व सीएम हुड्डा समेत बड़े दिग्गज नेताओं की भी सहमति के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया था कि चुनाव लड़ने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। संगठन में पद केवल उन्ही नेताओं को मिलेगा तो संगठन के लिए हमेशा के लिए काम करेंगे।


आम आदमी की होगी शिकायत दर्ज

रायपुर। प्रदेश के आम नागरिकों को पुलिस से होने वाली परेशानियों, पुलिस थानों में उनके द्वारा प्रस्तुत शिकायतों-रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही न करने और थानों में रिपोर्ट करने जाने पर उनके साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने अथवा अनावश्यक विलंब करने एवं पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट होने पर राज्य का कोई भी व्यक्ति पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर सीधे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शिकायत विरूद्ध पुलिस सेल जो पूर्व से संचालित है, इसके प्रभारी अधिकारी राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय रायपुर को नियुक्त किया गया है। आवेदकों द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत समस्त आवेदनों पर इनके द्वारा विधिवत त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी।


एसआईटी टीम द्वारा बरामद लूट का सामान

जनपद। शामली पाठक हत्या कांड में एसआईटी टीम द्वारा बरामद लूट का सामान आपको बताते चलें जनपद शामली में अजय पाठक परिवार की हत्या मैं हिमांशु सैनी हत्यारोपी को पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लेकर जो बरामदगी की गई है वह हैरतअंगेज है ₹200893 नगद, कंगन पीली धातु 1 जोड़ी ,अंगूठी पीली धातु नगदार 03, अंगूठी पीली धातु 0 3 ,छल्ला पीली धातु 01, लोकेट छोटे-बड़े पीली धातु 07, अंगूठी पीली धातु 01, कान के टॉप्स पीली धातु 01, जोड़ी कान की बाली पीली धातु 01, ब्रेसलेट पीली धातु 02 गले की चैन रस्सी डिजाइनर वाली पीली धातु01, रुद्राक्ष वाली चैन पीली धातु 01, चैन पतली पीली धातु 019 ,कि लोग पीली धातु 21 ,गुच्छा पीली धातु 01 ,कान की बाली पीली धातु 01 जोड़ी, छत्र पीली धातु 01 ,काले मोती की माला 01, लाल सफेद मोती वे रुद्राक्ष की माला 01, पायल सफेद धातु 79 जोड़ी, कड़े सफेद धातु 15, बिछवे सफेद धातु 24 जोड़ी, ब्रेसलेट सफेद धातु 03 ,चरण पादुका सफेद धातु 02 जोड़ी, एक ईट नुमा सफेद धातु 03 1 किलो 250 ग्राम की, सिक्के सफेद धातु 72 ,त्रिशूल सफेद धातु 70, सिक्का गिफ्ट पैक में सफेद धातु अट्ठारह लाकेट सफेद धातु 02 ,चैन दांत जड़ी करसन लॉकेट लगा सफेद धातु जीरो 5, गिलास सफेद धातु 02, ढक्कन सफेद धातु 01, छोटी बड़ी कटोरी सफेद धातु 03 ,चकोर प्लेट सफेद धातु 01 ,छोटे बड़े छात्र सफेद धातु 135, जुड़ा पिन सफेद धातु 01 माला रुद्रा सफेद इलाची मोतियों की 01, हैंड वॉच रोलेक्स कंपनी पीले रंग के नग लगे 01 ,हेड वॉच राडो कंपनी की 01 ,हेड वॉच टाइटन कंपनी की 01 तक अजय पाठक का कार्ड हिमांशु का वोटर आईडी कार्ड मर्तबा पाठक के दो फोटो कार्ड प्रार्थना पत्र की छाया प्रति पीएनबी बैंक की हिमांशु के लोन भुगतान के संबंध में, पॉकेट पर्स07 ,कैमरा बैग 01, pan13 लेडीज पर्स 01 ,गाड़ी की चाबी टांगने वाला ,एक लैपटॉप बैग्स 01 ,खाली डिब्बों मेटल सफेद धातु ट्रॉली बैग 02, खून से सना खंजर सफेद धातु आलाकत्ल जांच विवेचना से जुड़ी सभी घटनाओं में बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की जा रही है बरामद करने वाली एसआईटी टीम में थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक सतपाल सिंह ,उप निरीक्षक नंदकिशोर ,हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ,हेड कांस्टेबल जगदीश पूनिया, कांस्टेबल ललित ,कांस्टेबल विनोद कुमार ,महिला कांस्टेबल रेखा है।


लगभग 60 जगहों पर चलाया नागरिकता संघोसन

ग़ाज़ीपुर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन की गति जनपद गाजीपुर में भाजपा द्वारा लगातार चलाए जा रहे जनजागरण अभियान से बढ़ती जा रही है। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भिन्न समाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग और समूह का समर्थन लेने मे भाजपा कोई कोर कसर नहीं उठा रही है। आज दिन सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा, गाजीपुर के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में नगर के पीजी कॉलेज कैंपस में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. संगीता बलवंत व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह द्वारा तथा स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में सुनील सिंह, सैदपुर में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, स्टेशन रोड पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जंगीपुर मे रामनरेश कुशवाहा, सुहवल मे प्रवीण सिंह, जखनियां में विपिन सिंह, प्रमोद वर्मा, जलालाबाद मे अनिल पांडेय तथा मरदह में जितेन्द्र नाथ पांडेय के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही पूरे जनपद में लगभग 60 जगहों पर यह अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान की विशेषता यह रही कि छात्र छात्राओं और युवाओं ने बड़ी भागीदारी के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा इस कानून के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्रतिबद्धता भी जताई।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी, विश्व प्रकाश अकेला, चंदन बिंद, हर्षित सिंह, सौम्य वर्नवाल, अविनाश सिंह सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


इमारत में लगी भीषण आग 5 लोग झुलसे

मुंबई। महाराष्ट्र के कमाठीपुरा (नागपाड़ा) की एक इमारत में आग लगने की खबर है। इस घटना में पांच लोग झुलस गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शहर के भीड़भाड़ वाले कामठीपुरा के नागपाड़ा इलाके में सोमवार सुबह एक पुरानी इमारत में आग लग गई। फिलहाल दमकल की कई गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इमारत से निकलने वाला धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता है।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, चाइना बिल्डिंग में लेवल 2 की यह आग सुबह 9.44 मिनट पर रिपोर्ट हुई है। आरएस निमकर मार्ग पर स्थित इस इमारत पहुंचने में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर दमकल के 4 फायर इंजन, 3 जेट, एक फायर टैंकर और एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे हैं। आग को देखते हुए मौके पर 2 एम्बुलेंस भी पहुंची हुई हैं।
गौरतलब है कि मुंबई में अक्सर ऐसे घटनाएं होती रहती हैं, अभी कुछ दिन पहले मुंबई के घाटकोपर में एक कारखाने में आग लग गयी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी।


हाथियों ने स्थाई घेरा बनाकर घेरे 6 मकान

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान परिक्षेत्र को हाथियों ने अपना स्थाई डेरा बना लिया है। यहां लगभग एक माह से मौजूद हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने व मकान तोडऩे का सिलसिला जारी है। रविवार की रात हाथियों के दल ने फिर केंदई रेंज के ग्राम पंचायत रोदे के आश्रित ग्राम खडखड़़ीपारा में कहर ढाते हुए छह ग्रामीणों के मकान ढहा दिए, वहीं पसान रेंज के पनगवां में भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान हैं। अचानक हाथियों के दल के खडखड़़ीपारा में घुसने से गांव में अफ रातफ री मच गई। हाथियों के डर से लोग घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर गए और अपनी जान बचाई। खडखड़़ीपारा में मकान तोडऩे के बाद हाथियों का दल आगे बढ़कर पसान रेंज पहुंच गए और वहां पनगवां में उत्पात मचाते हुए सात किसानों की फसल को रौंद दी। हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल वापस कोरबी सर्किल पहुंच गया है। आज सुबह इस दल को यहां के वन विभाग की रोपणी क्षेत्र में देखा गया। हाथियों ने इसे अपना विश्राम स्थल बना लिया है। यह दल शनिवार की रात कोरबीपारा गांव में घुस गया था। इतना ही नहींए चौकी परिसर में भी आ धमका था। हाथियों की अचानक धमक से अफ रा-तफ री मच गई थी। इस दौरान भागने के चक्कर में एक ग्रामीण घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में किसी तरह हाथियों के दल को खदेड़ा गया तब लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली।
इधर उत्पाती हाथी गणेश व उसका साथी दंतैल एक बार फिर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में प्रवेश कर गया है।दोनों हाथियों को आज सुबह ग्रामीणों ने रामपुर के जंगल में विचरण करते हुए देखा। हालांकि दंतैल हाथियों ने अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हैए लेकिन देर सबेर इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला फिर सतर्क हो गया है। क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ ही उसकी निगरानी शुरू कर दी गई है। शनिवार को दोनों हाथी छाल रेंज चले गए थेए हाथियों के छाल जाने से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। वन विभाग व ग्रामीणों की राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। अगली रात फिर दोनों हाथी वापस लौट आए और रामपुर के जंगल में डेरा जमा लिया है।


दिल्ली सरकार का हुआ कार्यालय खत्म

नई दिल्ली। चुनाव का ऐलान 8 फरवरी। वोटों की गिनती 11 फरवरी ।‬
दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू, विधानसभा चुनाव: 13,757 पोलिंग बूथ,2689 पोलिंग स्टेशन,90000 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
दिल्ली में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू।
नोटिफिकेशन-14 जनवरीनामांकन की अंतिम तिथि-21 जनवरी
वोटिंग की तारीख-8 फरवरी मतगणना की तारीख-11 फरवरी ।‪70 विधानसभा सीट ‬
‪90 हज़ार कर्मचारी व्यवस्था देखेंगे‬
‪13,757 पोलिंग बूथ‬1 करोड़ 46 लाख  वोटर ‬
‪2689 जगह वोटिंग होगी , 2015 के चुनाव में आप को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थी । कांग्रेस का तो खाता नही खुला था । फरवरी 2020 की 8 तारीख शनिवार को होगा दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान। मतदान के दिन बाद 11फरवरी 2020 मंगलवार को होगी चुनावो के नतीज़ों की घोषणा। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया दिल्ली चुनाव का ऐलान। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर की एक साथ एक ही दिन में कई जाएगी वोटिंग। दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख हैं मतदाता, 90 हज़ार कर्मचारियों की होगी जरूरत। 13750 पोलिंग बूथ पर होगी दिल्ली में वोटिंग, 70 में से 58 सीटे समान वर्ग की। तथा 13 सीटें आरक्षित है । 22 फरवरी 2020 को होगा मोजूदा आप की दिल्ली सरकार का कार्यकाल खत्म।


खूंटा गाड़ने पर किया जानलेवा हमला

लालगंज। रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम पुरे सेवकराम मजरे विष्णु खेड़ा निवासी बृजेश जहां अपने मवेशी बांधता है। वहीं पर गांव के धर्मेंद्र व मनोज ने खूटा गाड़ दिया था। आरोप है कि बृजेश के मना करने पर धर्मेंद्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बृजेश को गंभीर चोटे आई। बृजेश को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया।


भारत मिशन की ग्राम प्रधान ने उड़ाई धज्जया

महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी गांव की जमीनी हकीकत आज भी बद से बदतर है। बताते चलें क्षेत्र के पूरे दलजीत सिंह मजरे पहरेमऊ विकासखंड अमावां, एक ओर शासन द्वारा गांव में नाली खड़ंजा निर्माण के लिए लाखों रुपए स्वीकृत किए जाते हैं लेकिन विकास के लिए आया सारा पैसा  प्रधान व ब्लॉक के अधिकारी हजम कर जाते हैं कागजों पर नालियां बन जाती हैं खड़ंजा भी लग जाता है। पूरे दलजीत सिंह का यह आलम है एक तरफ खड़ंजा की मरम्मत होती है कुछ ही दिनो बाद खड़ंजा की हालत जर्जर होने लगती है। और लाखों रुपए चट कर लिए जाते हैं ऐसे में आखिर गांव का विकास होगा या सत्यानाश इसकी एक तस्वीर विकासखंड अमावां के दलजीत सिह पुरवा की है। ग्राम प्रधान द्वारा नालियों का निर्माण ना कराए जाने के कारण खड़ंजे के ऊपर से बहता गंदा पानी और जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गांव में इस तरह से फैली गंदगी से कभी भी बढ़ सकता है संक्रामक बीमारियों का खतरा गांव विकास से कोसों दूर है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के 5 वर्ष बीतने को हैं लेकिन गांव में विकास के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया गया है जो भी होता है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है हाल ही में लगा खड़ंजा एक उदाहरण है एक तरफ लगकर खत्म हो चुका दूसरी तरफ लगाने की तैयारी है खड़ंजा लगाने के नाम पर सिर्फ सरकार का धन बर्बाद किया जा रहा है भ्रष्टाचार के चलते एक तरफ खड़ंजा लगता है कुछ ही दिन बाद खड़ंजा की ऐसी हालत हो जाती है जिस पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। उक्त ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच जिला स्तर के अधिकारियों से करवाई जाए तो गांव के विकास की जमीनी हकीकत सामने आ जाएगी भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचार करने वाले भी लपेटे में आ सकते हैं। ग्राम प्रधान पति अशोक कुमार मुंशी का कहना है गांव की लाइट जल्द रिपेयरिंग करवाई जाएगी जो कई महीनों से बंद पड़ी है नहीं  जल रही है, हैंडपंप की चौकी भी जल्द ही बनवाया जाएगा जो कई वर्षो से टूटी हुई है उसमे गंदा पानी भरा रहता है, खड़ंजा भी कुछ दिनों के बाद ही लगेगा प्रधान पति के गोल गोल बयान साफ जाहिर कर रहे हैं।


मनीष श्रीवास्तव


राष्ट्रीय अटल सेना संगठन में हुआ विस्तार

राष्ट्रीय अटल सेना संगठन का हुआ विस्तार, बांटी गईं जिम्मेदारिया


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष शशांक तिवारी व प्रदेश कार्यालय प्रभारी अवधेश मिश्रा जी मुख्य अतिथि में आए हुए प्रदेश संगठन महामंत्री उमाकांत पांडेय की उपस्थिति में रायबरेली जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसमें निलेश पांडेय जी को रायबरेली का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष निलेश पांडेय अपने युवा जिला अध्यक्ष संतोष यादव व नगर अध्यक्ष करण मिश्र के साथ जिला अध्यक्ष निलेश पांडेय जय सिंह यादव को जिला महामंत्री आशीष शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र यादव को जिला मीडिया प्रभारी नीरज द्विवेदी को जिला महामंत्री । इसी के साथ नगर अध्यक्ष करन मिश्र ने रनभद्र तिवारी को नगर महामंत्री गौरव मिश्रा को नगर महामंत्री प्रशांत कुमार को नगर उपाध्यक्ष विनय मिश्रा को नगर उपाध्यक्ष के इसी के साथ जिला अध्यक्ष ने ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष आनंद ओझा को विधानसभा अध्यक्ष आनंद ओझा ने ऊंचाहार ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी को रोहनिया ब्लॉक अध्यक्ष अतुल दिवेदी को ऊंचाहार ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेन त्रिपाठी विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिपाठी साथ अपने सभी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिलाने का कार्य किया गया।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...