सोमवार, 6 जनवरी 2020

एसआईटी टीम द्वारा बरामद लूट का सामान

जनपद। शामली पाठक हत्या कांड में एसआईटी टीम द्वारा बरामद लूट का सामान आपको बताते चलें जनपद शामली में अजय पाठक परिवार की हत्या मैं हिमांशु सैनी हत्यारोपी को पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लेकर जो बरामदगी की गई है वह हैरतअंगेज है ₹200893 नगद, कंगन पीली धातु 1 जोड़ी ,अंगूठी पीली धातु नगदार 03, अंगूठी पीली धातु 0 3 ,छल्ला पीली धातु 01, लोकेट छोटे-बड़े पीली धातु 07, अंगूठी पीली धातु 01, कान के टॉप्स पीली धातु 01, जोड़ी कान की बाली पीली धातु 01, ब्रेसलेट पीली धातु 02 गले की चैन रस्सी डिजाइनर वाली पीली धातु01, रुद्राक्ष वाली चैन पीली धातु 01, चैन पतली पीली धातु 019 ,कि लोग पीली धातु 21 ,गुच्छा पीली धातु 01 ,कान की बाली पीली धातु 01 जोड़ी, छत्र पीली धातु 01 ,काले मोती की माला 01, लाल सफेद मोती वे रुद्राक्ष की माला 01, पायल सफेद धातु 79 जोड़ी, कड़े सफेद धातु 15, बिछवे सफेद धातु 24 जोड़ी, ब्रेसलेट सफेद धातु 03 ,चरण पादुका सफेद धातु 02 जोड़ी, एक ईट नुमा सफेद धातु 03 1 किलो 250 ग्राम की, सिक्के सफेद धातु 72 ,त्रिशूल सफेद धातु 70, सिक्का गिफ्ट पैक में सफेद धातु अट्ठारह लाकेट सफेद धातु 02 ,चैन दांत जड़ी करसन लॉकेट लगा सफेद धातु जीरो 5, गिलास सफेद धातु 02, ढक्कन सफेद धातु 01, छोटी बड़ी कटोरी सफेद धातु 03 ,चकोर प्लेट सफेद धातु 01 ,छोटे बड़े छात्र सफेद धातु 135, जुड़ा पिन सफेद धातु 01 माला रुद्रा सफेद इलाची मोतियों की 01, हैंड वॉच रोलेक्स कंपनी पीले रंग के नग लगे 01 ,हेड वॉच राडो कंपनी की 01 ,हेड वॉच टाइटन कंपनी की 01 तक अजय पाठक का कार्ड हिमांशु का वोटर आईडी कार्ड मर्तबा पाठक के दो फोटो कार्ड प्रार्थना पत्र की छाया प्रति पीएनबी बैंक की हिमांशु के लोन भुगतान के संबंध में, पॉकेट पर्स07 ,कैमरा बैग 01, pan13 लेडीज पर्स 01 ,गाड़ी की चाबी टांगने वाला ,एक लैपटॉप बैग्स 01 ,खाली डिब्बों मेटल सफेद धातु ट्रॉली बैग 02, खून से सना खंजर सफेद धातु आलाकत्ल जांच विवेचना से जुड़ी सभी घटनाओं में बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की जा रही है बरामद करने वाली एसआईटी टीम में थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक सतपाल सिंह ,उप निरीक्षक नंदकिशोर ,हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ,हेड कांस्टेबल जगदीश पूनिया, कांस्टेबल ललित ,कांस्टेबल विनोद कुमार ,महिला कांस्टेबल रेखा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...