सोमवार, 6 जनवरी 2020

इमारत में लगी भीषण आग 5 लोग झुलसे

मुंबई। महाराष्ट्र के कमाठीपुरा (नागपाड़ा) की एक इमारत में आग लगने की खबर है। इस घटना में पांच लोग झुलस गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शहर के भीड़भाड़ वाले कामठीपुरा के नागपाड़ा इलाके में सोमवार सुबह एक पुरानी इमारत में आग लग गई। फिलहाल दमकल की कई गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इमारत से निकलने वाला धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता है।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, चाइना बिल्डिंग में लेवल 2 की यह आग सुबह 9.44 मिनट पर रिपोर्ट हुई है। आरएस निमकर मार्ग पर स्थित इस इमारत पहुंचने में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर दमकल के 4 फायर इंजन, 3 जेट, एक फायर टैंकर और एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे हैं। आग को देखते हुए मौके पर 2 एम्बुलेंस भी पहुंची हुई हैं।
गौरतलब है कि मुंबई में अक्सर ऐसे घटनाएं होती रहती हैं, अभी कुछ दिन पहले मुंबई के घाटकोपर में एक कारखाने में आग लग गयी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...