मंगलवार, 7 जनवरी 2020

पटरी से उतरी मालगाड़ी, मचा हड़कंप

कुराली में पटरी से उतरी मालगाड़ी, तो रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप, मुरम्मत जारी


अमित शर्मा


कुराली-रोपड़। कुराली से गुजरती रेलवे लाइन पर रविवार को दोबारा मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसकी वजह से कई गाड़ियां आज भी प्रभावित हुईं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के ट्रैक नंबर दो पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतरने के बाद दर्जनों मुलाजिमों ने कई घंटों की कार्रवाई के बाद उसे ठीक किया तो रविवार सुबह ट्रैक नंबर 3 पर फिर से दोबारा मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने के कारण रेलवे के अधिकारियों के होश उड़ गए। मोरिंडा से रूपनगर को जा रही मालगाड़ी जैसे ही बडाली रोड ट्रैक बदलने वाले कांटे से गुजरी तो एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। इसी दौरान चालक ने रेलगाड़ी को रोक कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। ट्रैक बदलने वाले कांटे से लगभग एक ही जैसी दूरी पर ही जाकर दूसरी बार मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने पर आशंका जताई जा रही है कि कांटे में कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। दोबारा पटरी पर से नीचे उतरे डिब्बे को लेकर रेलवे के अंबाला डिविजन के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। रेलवे की एआरटी की टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। रेलवे के कर्मचारियों की टीम कई घंटे काम में जुटी रही। टीम ने नीचे उतरे डिब्बे को हाइड्रोलिक जैक मशीनों के साथ पटरी पर चढ़ाया। इस दौरान कई रेलगाड़ियां भी बाधित हुईं और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। डीएमआर अंबाला जीएम सिंह ने भी मौके का जायजा लेते हुए जानकारी ली। इस हादसों को लेकर किसी भी अधिकारी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अधिकारियों ने मीडिया से भी दूरी बनाई रखी।


हादसा और हत्या के बीच संयश बरकरार

सुखना लेक में मिला शव, परिजन भड़के- छह फुट का युवक कैसे डूब सकता, हादसा नहीं हत्या है।


अमित शर्मा 


चंडीगढ़। गत 3 अगस्त 2019 को सुखना लेक पर पांच दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए राम दरबार निवासी अज्जू की पैर फिसल कर गिरने से हुई मौत के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अज्जू की मौत पैर फिसलने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की साजिश रची गई है। इस लेकर मृतक के परिजनों ने रविवार को रामदरबार से हल्लोमाजरा चौक तक रोष प्रदर्शन कर केस दर्ज करने की मांग की है। मामले को बढ़ता देखकर सेक्टर-31 थाना प्रभारी राजदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत करवाया। इस दौरान मृतक अजय कुमार उर्फ अज्जू के भाई अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि उनके भाई की लंबाई करीब 6 फुट थी, लेकिन सुखना लेक पर लगे पुराने पीपल के पेड़ के पास जहां अजय की लाश मिली, वहां पर गहराई महज तीन से चार फुट है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अजय की इतनी कम गहराई वाले पानी में डूबने से कैसे मौत हो सकती है। आरोप है कि दोस्त अजय के गिरने पर उसे बचाने की बजाय पुलिस को घटना के बारे में बताने क्यों पहुंच गए।परिवार उच्चाधिकारियों तक लगा चुका है गुहार
परिवार का कहना है कि उच्चाधिकारियों को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी अर्जी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके विरोध में रविवार को परिजनों ने रामदरबार में स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन निकालते हुए आईजीपी से मामले में दखल देकर जांच कराने की मांग की है। बयान अलग-अलग मृतक के भाई ने बताया कि अजय अपने 5 दोस्तों के साथ सुखना लेक पर जन्मदिन मनाने के लिए गया था। उसके दोस्तों ने भी पुलिस को यही बयान दिया है। पार्टी के दौरान सीढ़ियों के पास मोबाइल फोन पर बात कर रहे अजय का पैर फिसला और वह लेक में गिर गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई, लेकिन जब उसके साथ आए दोस्तों में दो लड़कियों और लड़कों के एक-एक कर बयान दर्ज कराए जाने लगे तो सामने आया कि किसी को यह तक नहीं पता कि जन्मदिन किसका है। अलग-अलग बयानों से परिजनों को आशंका है कि अज्जू की मौत हादसे में नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।


वीजा के नाम पर लाखों की ठगी,केस दर्ज

कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 3.80 लाख ठगे, केस दर्ज


अमित शर्मा


खरड़। कनाडा भेजने के नाम पर एक महिला से 3.80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शमहिंदर कौर निवासी खरड़ ने बताया कि दो ट्रैवल एजेंट मनप्रीत सिंह तथा रविंदर सिंह ने पिछले साल उसे कनाडा का वीजा लगवाने का झांसा देकर उससे अलग-अलग तारीखों में 3.80 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावापासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी लिए थे। इनमें से एक आरोपी खुद को पंजाब के एक मंत्री का नजदीकी बताता था। आरोपियों ने न तो उसका कनाडा का वीजा लगवाया और न ही उसके पैसे लौटाए। उनके खिलाफ धारा 406, 420, 120-बी आईपीसी तथा पंजाब ट्रैवलर्ज प्रोफेशनज रेगुलेशन एक्ट-2013 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।


3 वन्य जीव तस्करों को किया गिरफ्तार

देवबंद पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम ने वन्य जीव तस्कर की टीम को तेंदुए की खाल सहित किया गिरफ्तार
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी० के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में थाना देवबंद प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने अपनी व स्वाट टीम के साथ मिलकर 3 वन्य जीव तस्करों राकेश धीमान पुत्र कबूल सिंह निवासी टीचर्स कॉलोनी देवबंद,अमित उर्फ अन्नू पुत्र सुरेंद्र निवासी कायस्थवाड़ा निकट शिवचौक देवबंद,अभय टण्डन उर्फ तन्नू पुत्र सत्येंद्र निवासी कायस्थवाड़ा निकट शिवचोंक देवबंद को एक मोटरसाइकिल व तेन्दुए की खाल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की।
रिपोर्ट:अंकुर गर्ग/साजिद खान


जेएनयू हिंसा में छात्र भी शामिल, रिपोर्ट

नई दिल्ली। लेफ्ट और एबीवीपी के लोग इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मीडिया को कुछ तस्वीरें मिली हैं जिनमें एबीवीपी से जुड़े लोग भीड़ के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। पहली तस्वीर नीचे है, जिसमें दांयी तरफ एक शख्स हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक यह ABVP का विकास पटेल है जो JNU का छात्र रहा है। इसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी यह परिचय लिखा है और दावा किया है कि वो जेएनयू की ABVP की एग्जिक्यूटिव कमेटी का सदस्य है। पटेल के हाथ में ठीक वैसा ही डंडा है जैसा दिल्ली पुलिस को इस्तेमाल के लिए दिया जाता है। इसी तस्वीर के केंद्र में एक शख्स खड़ा है, जिसने नीले और पीले रंग की स्वेट शर्ट पहनी हुई है। इसका नाम शिव पूजन मंडल बताया जा रहा है जोकि बीए फर्स्ट इयर का छात्र है और ABVP से भी जुड़ा हुआ है। विकास पटेल (दांयी तरफ) और शिव पूजन मंडल (बीच में) हाथों में डंडे लिए हुए एक अन्य तस्वीर में मंडल उन लोगों के हुजुम के साथ नजर आ रहा है जोकि लाठी-डंडों से लैस होकर जेएनयू कैंपस में दाखिल हो रहे थे।


भाजपा का कैराना में जन जागरण का प्रारंभ

शामली-कैराना। प्रदेश सरकार से जिला प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कैराना में भाजपा के जनजागरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कई गांवों का दौरा करते हुए लोगों से संवाद किया तथा उन्हें सीएए पर किसी भी भ्रम व अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया गया। सोमवार को प्रदेश सरकार के जिला प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कैराना में भाजपा के नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 जनजागरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव डुंडूखेड़ा, ऊंचागांव, झाड़खेड़ी, तितरवाड़ा व सहपत में कार्यक्रम के दौरान लोगों से संवाद किया। जिला प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के किसी भी धर्म, जाति व नागरिक के विरूद्ध नहीं है। को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। ऐसे लोग सामाजिक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को सूझ-बूझ का परिचय देते हुए किसी भी भ्रम से दूर रहना चाहिए तथा भाजपा के जनजागरण अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है। सीएए में कोई भेदभाव नहीं किया गया है और न ही किसी समाज को टारगेट पर लिया है। उन्होंने लोगों से जागरूक होने का आह्वान किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, मनीष चौहान, कार्यक्रम जिला संयोजक दामोदर सैनी, कंडेला मंडल अध्यक्ष जगदीश चौहान, भूपेंद्र शर्मा, रोशन प्रधान, राजदीप चौहान आदि मौजूद रहे।


छत्तीसगढ़ भवन में श्रद्धालु करेंगे आराम

रायपुर। शिर्डी के सांई बाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन छत्तीसगढ़ से यात्रियों का काफिला महाराष्ट्र जाता है। श्रद्धालुओं की रूकने की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम श्रद्धालु वहां पर आवास व्यवस्था के लिए भटकता रहा है। इसे ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ भवन शिर्डी में जल्द से जल्द बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्र ही छत्तीसगढ़ भवन के लिए भूमि पूजन की तिथि घोषित की जाएगी। 


छत्तीसगढ़ सरकार साईं बाबा की नगरी शिरडी महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ भवन बनाने पर विचार कर रही है इसकी संभावना तलाशने पर्यटन मंत्री तामसू साहू बुधवार को शिर्डी के दौरे पर जा रहे हैं साहू वहां शिर्डी में जिला कलेक्ट्रेट एवं मंदिर ट्रस्ट से छत्तीसगढ़ भवन निर्माण के संबंध में चर्चा करेंगे प्रस्तावित द्वारा कार्यक्रम के अनुसार साहू बुधवार को 9:00 बजे विशेष विमान से प्रस्थान कर 11:00 बजे मुंबई महाराष्ट्र पहुंचेंगे इसके बाद कार से शिरडी जाएंगे वहां श्री साईं बाबा का दर्शन करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ भवन को लेकर स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेंगे साहू शिर्डी से रात्रि 8:00 बजे रायपुर लौटेंगे।


एक ही फंदे पर झूल गए पति-पत्नी

धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के डोड़की गांव में एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की लाश पुलिस ने उसके कमरे से बरामद की है। इधर घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डोड़की गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि पति पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। दोनों की लाश एक ही फंदे पर लटक रही थी। रहवासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 


जिसके बाद मौके पर पहुंची पलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। वहीं, अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में घरवालों और उसके परिचितों से पूछताछ कर रही है।


लोगों को भटकाने की कर रहे कोशिशः नकवी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि “पायरेटेड प्रोपेगंडा से प्रभावित प्रदर्शनों ” के जरिये देश के सौहार्द-एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास परास्त होगा। नकवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कुछ लोग ‘झूठमेव जयते’ का झंडा बुलंद कर लोगों को भटकाने-भरमाने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिकता बिल को केंद्र बिंदु बनाकर ‘पायरेटेड प्रोपेगंडा से प्रभावित प्रदर्शन’ हो रहे हैं जबकि नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों-नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि ‘भ्रम-भय के भूत’ से प्रभावित ना हों, और देश के एकता-सौहार्द के ताने-बाने को मजबूत करने में भागीदारी-हिस्सेदारी करें। नकवी ने कहा कि सभी भारतीयों के नागरिक, सामाजिक, धार्मिक, संवैधानिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी भारतीय के अधिकारों पर कोई खतरा न था, न है और न होगा।


ईरान में भगदड़, 35 लोगों की मौत

ईरान। जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में भगदड़ के कारण कम से कम 35 लोगों की मौत हो जबकि 48 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। खबर के मुताबिक, सुलमानी के शहर करमैन में यह भगदड़ मची जहां सुलेमानी के जनाजे की जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इराक के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए लोकप्रिय सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को आज ही सुपर्द-ए-खाक किया जाना है। कुछ दिन पहले इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी मारे गए थे। इसके बाद से ईरान और अमेरिका में तनाव चरम पर पहुंच गया है। रेवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशी शाखा के कमांडर के गृह नगर में बहुत बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आए हैं। कुछ इतनी ही संख्या में तेहरान, कोम, मशहद और अहवाज में भी लोग सड़कों पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग आजादी चौक पर जमा हुए हैं जहां राष्ट्रीय झंडे में लिपटे दो ताबूत रखे हुए हैं। कहा जा रहा है कि एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का है। शीराज से अपने कमांडर को अंतिम विदा देने के लिए करमान आए लोगों में से एक का कहना है, ‘हम पवित्र सुरक्षा के महान कमांडर को श्रद्धांजलि देने आए हैं।


टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लांस में किया बदलाव

नई दिल्ली। हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों और Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करते हुए इनमें बढ़ोतरी की है। इसके बाद जहां यूजर की जेब पर भार बढ़ा है वहीं इनसे मिलने वाले फायदों में भी कमी आई है। 3 दिसंबर को Airtel और Vodafone Idea द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने के बाद Reliance Jio ने अपने नए प्लान जारी किए और दावा किया कि उसके प्लान Airtel और  से सस्ते हैं। इस सारी कवायद के बीच अब तक Airtel और Vodafone Idea को मात देते आ रहे जियो को Airtel और Vodafone Idea ने इस बार कड़ी टक्कर दे दी है और वो ऐसे की दोनों ही कंपनियों ने नए टैरिफ लॉन्च के बाद दो बड़े फैसले किए हैं! जियो में इस प्लान जैसा कुछ नहीं है वहीं एयरटेल में यह प्लान 28 दिन वैलेडिटी के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर करता है। साथ ही 100 SMS मिलते हैं। वोडाफोन का भी प्लान यूजर को यही सारे फायदे देता है। हालांकि, एयरटेल अपने यूजर को मुफ्त हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम जैसी सुविधाएं दे रहा है। वोडाफोन यूजर्स को भी 28 दिन की वैधता 1 जीबी डेटा रोज देता है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-152 (साल-01)
2.  बुधवार, जनवरी 08, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- दसवीं, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...