सोमवार, 6 जनवरी 2020

हाथियों ने स्थाई घेरा बनाकर घेरे 6 मकान

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान परिक्षेत्र को हाथियों ने अपना स्थाई डेरा बना लिया है। यहां लगभग एक माह से मौजूद हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने व मकान तोडऩे का सिलसिला जारी है। रविवार की रात हाथियों के दल ने फिर केंदई रेंज के ग्राम पंचायत रोदे के आश्रित ग्राम खडखड़़ीपारा में कहर ढाते हुए छह ग्रामीणों के मकान ढहा दिए, वहीं पसान रेंज के पनगवां में भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान हैं। अचानक हाथियों के दल के खडखड़़ीपारा में घुसने से गांव में अफ रातफ री मच गई। हाथियों के डर से लोग घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर गए और अपनी जान बचाई। खडखड़़ीपारा में मकान तोडऩे के बाद हाथियों का दल आगे बढ़कर पसान रेंज पहुंच गए और वहां पनगवां में उत्पात मचाते हुए सात किसानों की फसल को रौंद दी। हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल वापस कोरबी सर्किल पहुंच गया है। आज सुबह इस दल को यहां के वन विभाग की रोपणी क्षेत्र में देखा गया। हाथियों ने इसे अपना विश्राम स्थल बना लिया है। यह दल शनिवार की रात कोरबीपारा गांव में घुस गया था। इतना ही नहींए चौकी परिसर में भी आ धमका था। हाथियों की अचानक धमक से अफ रा-तफ री मच गई थी। इस दौरान भागने के चक्कर में एक ग्रामीण घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में किसी तरह हाथियों के दल को खदेड़ा गया तब लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली।
इधर उत्पाती हाथी गणेश व उसका साथी दंतैल एक बार फिर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में प्रवेश कर गया है।दोनों हाथियों को आज सुबह ग्रामीणों ने रामपुर के जंगल में विचरण करते हुए देखा। हालांकि दंतैल हाथियों ने अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हैए लेकिन देर सबेर इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला फिर सतर्क हो गया है। क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ ही उसकी निगरानी शुरू कर दी गई है। शनिवार को दोनों हाथी छाल रेंज चले गए थेए हाथियों के छाल जाने से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। वन विभाग व ग्रामीणों की राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। अगली रात फिर दोनों हाथी वापस लौट आए और रामपुर के जंगल में डेरा जमा लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...