बुधवार, 1 जनवरी 2020

नशे में मारी 12 को टक्कर,दो की मौत

रांची। रांची में शराब पीकर कार चला रहे एक युवक ने 12 लोगों को ठोकर मार दी। घटना पटेल चौक के पास मंगलवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने 12 लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।


इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार को ड्राइव कर रहा युवक नशे में धुत्त था। जिसके कारण उसने अपना कंट्रोल खो दिया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग, एक स्कूटी चालक और एक बाइक से जा रहे दो लोग समेत पैदल चल रहे लोग हादसे के शिकाय हो गये।


ख़बरों के मुताबिक नशे में टल्ली कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वो पटेल चौक की ओर आगे बढ़ा उसने अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद सड़क किनारे बाइक, स्कूटी और पैदल जा रहे लोगों को उसने रौंद दिया। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


गर्भवती क्रिकेटर को वेतन, साल की छुट्टी

सिडनी। कामकाजी महिलाएं अक्सर इस डर में जीती हैं कि मां बनने पर उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी में नौकरी छोडऩी पड़ती है। खिलाडिय़ों की बात करें तो कई मामलों में वे एक साल तक खेल से दूर हो जाती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने नजीर पेश की है। उसने अपनी महिला क्रिकेटर्स को 12 महीने का वेतन सहित मातृत्व अवकाश देना शुरू किया है।
सीनियर क्रिकेटर जेस डफिन इस पॉलिसी का फायदा पाने वाली पहली क्रिकेटर बनी हैं। उन्हें इस छुट्टी के दौरान पूरा वेतन और अगली गर्मियों में नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। जेस चाहें तो बच्चे को जन्म देने से पहले तक ऐसी भूमिका स्वीकार सकती हैं, जिसमें क्रिकेट न खेलना पड़े।
अगर बीसीसीआई की बात करें तो सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद यहां मातृत्व अवकाश को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने बताया कि भारत में महिला क्रिकेटर्स को पैरंटल लीव नहीं मिलती। वहीं, टीम इंडिया के लिए 64 इंटरनैशनल मैच खेलने वालीं रीमा मल्होत्रा की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कभी ऐसा केस आया ही नहीं, जहां मातृत्व अवकाश मांगा गया हो।


एक्सप्रेस-वे पर कार में मिले तीन शव

मथुरा। नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी में तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक हुंडई क्रेटा कार में ये तीनों शव मिले हैं। वहीं गाड़ी में एक बच्चा गंभीर हालत में मिला है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कारोबार में घाटा और पारिवारिक कलह के वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया लग रहा है। पुलिस ने मौके से एक नोट भी बरामद किया है।


थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105 पर बुधवार सुबह एक क्रेटा कार खड़ी मिली। गाड़ी अंदर से लॉक थी। कार न खुलने पर उसका शीशा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी मिली। जबकि एक बच्चे की सांसें चल रही थी। मृतक की पहचान गऊ घाट स्थित लाल दरवाजा निवासी नीरज अग्रवाल, उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धान्या अग्रवाल के रूप में हुई है। वहीं बेटे शौर्य अग्रवाल को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मृतक नीरज अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी थे।


ईरान को बड़ी कीमत चुकानी होगीः ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी दी है। बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ, तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझे।
दरअसल, इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरान के हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दूतावास पर पत्थर फेंके गए। दीवार पर चढऩे की कोशिश की गई। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिकी दूतावास के सदस्य को चोट पहुंची या फिर कुछ हुआ तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझिए। हैप्पी न्यू ईयर।
ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास अभी सुरक्षित है। हमारे कई लड़ाकू जवान शानदार तकनीक के साथ वहां पर मौजूद हैं। इराक के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।
बता दें कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिज़बुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार (30 दिसंबर 2019) को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी। इसके बाद वहां बड़ी तादात में यूएस आर्मी तैनात है।


सेवा-आश्रम की संगोष्ठी का आयोजन

तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। चिलबिला मांडा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिंसमे तेजस्वी आश्रम के कौर कमेटी के पदाधिकारी व सोनभद्र जनपद आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  परमपूज्य श्री मुक्तेस्वर बाबा जी महाराज पधारे व कार्यक्रम में अनाथालय, नशामुक्ति केंद्र के शुभारम्भ के संदर्भ में वृहद चर्चा हुई। संगोष्ठी में सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर,प्रतापगढ़ से आश्रम परिवार के सदस्य आये हुये थे। आश्रम का विस्तार प्रत्येक जनपद स्तर पर होने पर चर्चाये हुये ग्रामस्तर, ब्लॉकस्तर व जनपदस्तर पर गरीब कन्यायो का  शादियां कराना, बेरोजगार युवावों को रोजगार उपलब्ध कराना, नशामुक्ति अभियान, स्वक्षता अभियान, गरीब, बेसहारा, बृद्ध लोगो का निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करना इत्यादि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्री शंकर लाल सरोज जी
मुख्यअतिथि श्री विजय शंकर शुक्ला जी (अध्यक्ष) वाराणसी
विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश मिश्रा जी प्रतापगढ़
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश पाण्डेय जी (प्रबंधक) ने किया।
सोनभद्र जनपद से डॉ श्री इम्तियाज अहमद (गुड्डू)जी, श्री राहुल मद्देशिया जी, श्री आशीष भुजवाल जी, श्री अभय शुक्ला जी, श्री अभिषेक शुक्ला जी, श्री सुदामा पाण्डेय जी
प्रतापगढ़ से श्री बड़ेलाल मिश्रा, श्री आदित्य पाण्डेय जी, श्री अजय सिंह जी
मिर्ज़ापुर से कौशिक शुक्ला जी, श्री अमित त्रिपाठी जी, श्री राजेश त्रिपाठी जी,
 प्रयागराज श्री ताज मोहमद, श्री मोबिन आलम, श्री तौहीद रजा अंसारी, श्री जावेद आलम, खलील मोहम्मद जी, श्री रामजन बिंद, 
जौनपुर से श्री श्याम बहादुर पाल जी


खिली धूप से मैदान का तापमान बढ़ा

विशिष्ट शर्मा


भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाडा तहसील के कोशिथल मे विगत 10-15 दिनों से सर्दी का सितम चरम सीमा पर होने से शिमला कि बर्फानी सर्दी का अहसास करा दिया।गांव के युवा पीढ़ी व बच्चे, महिला, बुजुर्गो का सर्दी से बेहाल हो गये व अलाव ही एकमात्र सहारा हैं। पुरा दिन जगह जगह अलाव, धुणी ताप कर सर्दी के कहर से बचने का जतन कर रहे। अच्छी खासी धूप से तापमान में  वृद्धि होकर 14 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहा। सर्दी के कारण खानपान में भी दाल ढोकले, मक्का की रोटी, तिलहन का तेल का क्षेत्र में उपयोग बढ गया। इससे कोशिथल के कान्या कि डीमांड बढ गई। नववर्ष पर कोशिथल के कान्या खिलाकर कोशिथल के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामवासी एक दुसरे को व परिवार के रिस्तेदारो को नववर्ष की बधाइयां दे रहे।


 


नव वर्ष में शिव-मंदिर की नींव रखी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नव वर्ष के शुभ आगमन पर लोनी-गाजियाबाद रोड स्थित निर्मला कुंज फेश 2 में सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन किया गया। मन्दिर के लिए भूमि का दान दमेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया । ग्रामीणों ने कहा कि 'देवों के देव महादेव' का कृपा लाभ आस-पास क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले भक्तजनों की इच्छा है कि निर्मला कुंज में भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो। शिव मंदिर का निर्माण हो जाने पर भोलेनाथ के भक्त, माता एवं बहने पास में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे।  आसपास मंदिर न होने के कारण दूर दराज तक पूजा करने के लिए जाना पड़ता है। इस निमित्त मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला  अध्य्क्ष प्रेमपाल,रामप्रसाद, नितिन शर्मा,अनिल कुमार,राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।


यूपी कैबिनेट ने कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास, डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस भत्ता देने पर बनी सहमति
संवददाता-राघवेंद्र सिंह
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत काम करने वाले एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों की तरह प्राइवेट प्रैक्टिस बंदी भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।


श्रम विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारी बीमा अस्पताल के 200 डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस भत्ता मूल वेतन का 20 फीसदी मिलेगा। यानि डॉक्टरों का मूल वेतन एक लाख रुपए है तो 20 हजार रुपए नॉन प्रैक्टिस भत्ता मिलेगा।


अभी तक कर्मचारी बीमा अस्पताल के डॉक्टर 10 हजार रुपए फिक्स नॉन प्रैक्टिस भत्ता पाते हैं। अब उन्हें मूल वेतन का 20 फीसदी नॉन प्रैक्टिस भत्ता मार्च से मिलेगा। मार्च से लेकर दिसंबर तक उन्हें एरियर भी मिलेगा।


इन प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी


- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान में बढ़ोतरी।
- नगर निगम मथुरा-वृंदावन प्रतापगढ़ की नगर पालिका परिषद बेल्हा का सीमा विस्तार।


- कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों की जांच के बनी एसआईटी को पुलिस थाना अधिसूचित किया जाएगा।
- गोरखपुर में गोरखपुर-महाराजगंज-निचलौल मार्ग 19.400 किमी के निर्माण को मंजूरी


सफाई कर्मचारियों को भेंट किए गर्म कपड़े

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। सभी देश वासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज नए वर्ष के आगमन पर प्रथम दिन लोनी स्थित डीएलएफ अंकुर विहार के सभी वरिष्ठ समाज सेवकों ने आर पी पांडे के निवास पर एक-दूसरे के गले मिले व मुंह मीठा करा कर नए वर्ष का स्वागत किया। तथा अंकुर विहार वार्ड 28 की सभी महिला सफाई कर्मचारियों को शाल वितरित किय जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डी पी एस वर्ल्ड स्कूल के एडमिशन इनचार्ज श्री जे एन पांडे जी व वी के शुक्ला जी. विशेष- अतिथि धर्मेंदर त्रिपाठी व विनोद शुक्ला व वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कौशिक. देवेंद्र पाठक. राजकमल पांडे.सोनू जी. हरि बहादुर पाल. ओम शर्मा. विजीत.अमित त्रिपाठी अनिल शर्मा अतुल मिश्रा सुरेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।


यूपी मे किए अधिकारियों के स्थानांतरण

लखनऊ । उत्तर-प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा बड़े प्रशासनिक बदलाव के साथ  बड़ा फेरबदल किया है। प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण को महत्वपूर्ण रणनीति माना है। जिसके अंतर्गत निम्नांकित अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।


गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़
गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट
मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया
पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव
आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन
बीना मीना से खनन विभाग हटा
बीना मीना को महिला कल्याण का चार्ज
स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा
रौशन जैकब सचिव खनन बनीं
निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी जैकब
अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे
लघु सिंचाई भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा
अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज
दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम
गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर
शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी
सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन
प्रांजल यादव का तबादला निरस्त
राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे
अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा
अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा
सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने
अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली
दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई
अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण
हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर
आशीष कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल


स्वामी की अपील के खिलाफ केंद्र को नोटिस

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की अपील के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस…


नई दिल्ली। अपनी अपील में,डॉ स्वामी ने कहा है कि भारत में सभी समाचार चैनल और मीडिया हाउस केवल भारतीयों के स्वामित्व में होने चाहिए…
लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश न्यूज़ चैनल्स और न्यूज़ मैगज़ीनों का स्वामित्व सऊदी अरब,इटली, अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई के नागरिकों के पास है…
इस स्वामित्व की स्थिति के कारण, ये मीडिया हाउस अपने मालिकों की धुन पर नृत्य करने के लिए बने हैं, जिन्होंने एजेंडा को हासिल करने के लिए छिपाया है…!
उनकी अपील एक दलील के साथ समाप्त होती है कि सर्वोच्च न्यायालय को राष्ट्र के हित में इस स्थिति को समाप्त करने के लिए एक उपयुक्त आदेश पारित करना चाहिए…!
अगर सुप्रीम कोर्ट डॉ स्वामी की अपील के पक्ष में एक फर्म और निर्णायक आदेश जारी करता है – ABP, AAJ TAK, NDTV और इसी तरह के अन्य चैनल/न्यूज़ मीडिया बंद हो जाएंगे…!
जब से इस स्थिति के बारे में सुना गया है, तब से ये मीडिया हाउस अपनी हड्डियों तक को हिला रहे हैं…
वे वास्तव में चिंतित हैं…,
लेकिन,यह एक दयनीय स्थिति है कि ये मीडिया हाउस अपने टेलीकास्ट में या अपनी मुद्रित सामग्री में इसे फ्लैश समाचार के रूप में उजागर नहीं कर सकते हैं…!


सीएए के विरुद्ध नए साल की रात प्रदर्शन

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी दिन मंगलवार को देर रात कनॉट प्लेस, शाहीन बाग और साकेत समेत दिल्ली के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने प्रदर्शन किया और उम्मीद जतायी कि नए साल में इस कानून को वापस ले लिया जाएगा। हालांकि साकेत पीवीआर अनुपम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ लोगों का सीएए समर्थकों से सामना हो गया। रात में दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ नारेबाजी की।


शाहीन बाग में प्रदर्शन


शाहीन बाग में महिलाओं और कॉलेज विद्यार्थियों समेत बड़ी संख्या लोग प्रदर्शन स्थल पर सीएए का विरोध करने पहुंचे।उनके हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे। स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा, ” मैं इस आस से आया हूं कि नए साल में कुछ अच्छा होगा। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे बताया गया कि जामिया और एएमयू के बाद यदि आपको उम्मीद जगानी है तो शाहीन बाग जाइए।


पीवीआर साकेत अनुपम में भिड़े CAA समर्थक और प्रदर्शनकारी


उधर, पीवीआर साकेत अनुपम में जब सीएएए विरोधी तख्तियां लेकर पहुंचे और 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत गाने लगे तो फिल्म देखने पहुंचे लोगों में से अनेक ने ' मोदी जिंदाबाद, सीएए जिंदाबाद' के नारे लगाए। सीएए विरोधियों में सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और वकील वृंदा ग्रोवर भी शामिल थीं. ग्रोवर ने कहा, ” हमने यह जगह इसलिए चुनी क्योंकि हम अपना विरोध शहर के हर हिस्से में ले जाना चाहते हैं…” हाशमी ने कहा, ”विचार शांतिपूर्ण और कलाकत्मक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का है।


कांग्रेस के अध्यक्ष को हिरासत में लिया गया


उधर, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएए, आर्थिक मंदी और अन्य मुद्दों पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने लगे गई।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...