मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

आगजनी से हिंसक हो रहा है विरोध

सोमवार आधी रात को बदल गया भारत और मंगलवार को डिब्रूगढ़ में हुई आगजनी


राजकुमार अग्रवाल


डिब्रूगढ़! देश आधी रात को बदल गया। लोकसभा (loksabha)में सोमवार को करीब 14 घंटे तक चली बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (citizenship amendment bill) पास (pass) हो गया। विपक्षी दलों ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया, लेकिन सदन में भाजपा के बहुमत के सामन विपक्ष की नहीं चल सकी। जदयू, बीजद जैसे दलों ने भी बिल का साथ दिया।एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आवैसी ने तो बिल की काॅफी फाड़ दी।


वहीं शिवसेना ने बिल (citizenship amendment bill) को लेकर सवाल उठाए। गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर सवाल का अपने अंदाज में जवाब दिया। इससे पहले बिल को सदन में पेश करने को लेकर भी वोटिंग हुई थी, जिसके बाद यह बिल लोकसभा में अमित शाह द्वारा पेश िकया गया।


नागरिकता विधेयक पर अंतर्राष्ट्रीय चिंता

न्यूयॉर्क! नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया! इस बिल को लेकर जहां भारतीय वैज्ञानिकों, स्कॉलर्स और कई राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने भी चिंता जाहिर की है! अंतराराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों को देखने वाली संघीय अमेरिकी आयोग ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी सरकार द्वारा एक गलत रास्ते पर लिया गया खतरनाक मोड़ करार दिया है! अमेरिकी आयोग ने कहा कि अगर ये बिल भारतीय संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है, जो अमित शाह के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचना चाहिए!


लोकसभा में मोदी सरकार के प्रस्तावित बिल के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध प्रवासी के तौर पर नहीं देखा जाएगा. ये सभी लोग भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे!
अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक बड़ी समस्या बनने वाला है! बयान में कहा गया, 'अगर नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों संसद के सदन से पास हो जाता है, तो अमेरिकी सरकार को अमित शाह और दूसरे मुख्य नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि USCIRF लोकसभा में इस बिल के पास होने से बड़े खतरे में है!'
बता दें कि संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार देर तक चली बहस के बाद रात करीब पौने 12 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई! इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में कुल 311 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट आए. लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसे मंगलवार को राज्यसभा में भी पास करा सकती है!


मंगल पर डोरवे की उपस्थिति का पता लगा

वाशिंगटन। बॉलीवुड फिल्म 'कोई मिल गया' में 'जादू' यानी एक एलियन की कहानी बताई गई थी। उससे पहले कई बार दुनिया के अलग-अलग जगहों में UFO को देखा गया है, हालांकि ये अभी तक तय नहीं हो सका है कि वे सभी UFO एलियन थे या नहीं। लेकिन एलियन के अस्तित्व को लेकर वैज्ञानिक कई सालों से जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है।
दरअसल, मंगल ग्रह की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि एलियन है। एक UFO विशेषज्ञ ने दावा किया कि मंगल ग्रह पर ली गई क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी तस्वीर में जमीन पर एक एलियन के डोरवे (Doorway) का पता चला है।
विशेषज्ञ के अनुसार, सबसे अधिक संभावना है कि ये प्रवेश द्वार एक भूमिगत आश्रय यानी घर की ओर जाता है जिसे एलियंस द्वारा उपयोग किया जाता था।
मंगल ग्रह पर कथित एलियन होने की तस्वीरें स्कॉट वारिंग (Scott Waring) ने अपने ब्लॉग ET Data Base के माध्यम से साझा की हैं। वारिंग के अनुसार, ये तस्वीरें तब सामने आई जब वह गिगापान (Gigapan) को ब्राउज़ कर रही थीं। Gigapan वेबसाइट को nasa , कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय और Google के बीच एक सहयोगी प्रयास के माध्यम से स्थापित की गई थी।
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने ली तस्वीरें:-
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर मंगल ग्रह पर खोज के लिए भेजा गया है। इसी कड़ी में रोवर ने ये तस्वीरें ली है। तस्वीर में, रोवर एक चट्टानी सतह के साथ एक बंजर इलाके में देखा जा सकता है।
रोवर से कुछ मीटर की दूरी पर लगती चट्टानों में से एक पर एक एक रखे कई छोटे चट्टान दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक दरवाजानुमा आकार भी है। वारिंग के अनुसार, ये खुला हुआ आकार वास्तव में एक द्वार है जिसका रास्ता अंदर यानी भूमिगत है। ऐसा मालूम पड़ता है कि भूमि के अंदर रहने की कोई बड़ी जगह है। वारिंग ने ये अनुभव किया कि मंगल ग्रह के मौसम की स्थिति से अपने लोगों की रक्षा के लिए जानबूझकर भूमिगत संरचना बनाई गई है।
वारिंग ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रहने की संरचना यानी घर को भूमि के अंदर बनाया गया है, जिसका प्रवेशद्वार है। उन्होंने लिखा कि चूंकि मंगल ग्रह में मौसम बदलते रहता है, लिहाजा, गर्मी में ठंड़ी रहने के लिए और सर्दियों में गर्म रहने के लिए जानबुझ कर भूमिगत संरचना को बनाया गया है।मंगल ग्रह में एलियन होने का मिला सबूत
वारिंग ने बताया है कि उन्होंने तस्वीरों में कथित प्रवेश द्वार के अलावा रोवर के पास एक हाथ जैसी वस्तु को देखी है। उन्होंने बताया कि ये वस्तु एक यांत्रिक हाथ हो सकती है जो मंगल ग्रह पर एलियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीन से आई हो।
वारिंग ने मंगल ग्रह में एलियंस के अस्तित्व के संबंध में हालिया खोजों को लेकर अब जो तथ्य सामने आए हैं उसे निश्चित प्रमाण माना है। वारिंग ने कहा कि कथित प्रवेश द्वार और यांत्रिक शाखा ये दर्शाती है कि मंगल ग्रह पर रहने वाले एलियंस बुद्धिमान थे।
उन्होंने कहा कि मुझे रोवर के पहियों के पास एक असामान्य वस्तु भी मिली। ये वस्तु किसी मशीन की एक यांत्रिक भाग यानी हाथ जैसा है जो धूल-मिट्टी से नीचे दब गई। वारिंग ने कहा कि यह पूर्ण प्रमाण है कि मंगल पर जीवित प्राणी बुद्धिमान थे और जीवित रहने के लिए भूमिगत घरों का उपयोग करते थे।


युवती के प्राइवेट पार्ट, सीने में गोली मारी

रेवाड़ी। पूरा देश महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर आक्रोशित है, इसके बावजूद देश की आधी आबादी के साथ अत्‍याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं! ऐसी ही एक खबर रेवाड़ी से सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती के प्राइवेट पार्ट और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई! शव को धारूहेड़ा में सड़क किनारे फेंक दिया गया था! इस हत्‍याकांड में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है!


बता दें कि राजस्थान के हनुमान गढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती डिप्रेशन का इलाज कराने के लिए दिल्ली में रहती थीी! जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को युवती पिता से मार्केट जाने की बात कह कर निकली थी! देर शाम तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो पिता ने मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ!
सड़क किनारे मिला शव:-साढ़े दस बजे बाद नम्बर स्विच ऑफ़ हो गया और 12 बजे फोन ऑन भी हुआ, लेकिन बात नहीं हो पाई! शनिवार सुबह बेटी के व्हाट्सएप नम्बर से 5 बजे मैसेज आया की पापा आप चिंता ना करें मैं ठीक हूं और कहीं जा रही हूं! इस मैसेज के एक घंटे पहले ही रेवाड़ी पुलिस को युवती का शव धारूहेड़ा-नंदरामपुर बांस रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला!
युवती के शरीर में चोट के निशान:-प्राथमिक जांच में युवती के शरीर पर चोट के चार निशान पाए गए हैं! इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया और युवती के आधार कार्ड के आधार पर हनुमानगढ़ जिले के थाने में संपर्क किया गया और परिजनों को सूचना दी गई!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:रविवार दोपहर तक डॉक्टर्स के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया! उधर, इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं! पुलिस ये कह रही है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ़ होगा की हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया था या नहीं!
पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में
फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, ताकि मामला ज्यादा सुर्ख़ियों में ना आए! पुलिस इतना वक्त बीतने के बावजूद अभी हत्यारों की जल्‍द गिरफ्तारी का सिर्फ दावा ही कर रही है, लेकिन हकीकत में पुलिस के हाथ कोई सुराग लगा नहीं है! ऐसे में रेवाड़ी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं!


सड़क हादसे में 4 की मौत, दो घायल

विदिशा। नेशनल हाइवे 146 पर ग्राम अटारी खेजड़ा के पास सोमवार- मंगलवार की रात करीब 3 बजे भोपाल से सागर के रहली जा रही एक कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक रहली के जैन परिवार के बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार रहली निवासी अनिल कुमार जैन अपने परिवार के साथ भोपाल में एक गमी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार एक ट्रक में भिड़ गई। जिसमें अनिल के अलावा कुसुम जैन, सुनीता जैन और एक बालक अनुज जैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ज्योति जैन और आस्था जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार दुर्घटना के बाद तेज आवाज आई इसके बाद वहां रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने मुश्किल से कार में फंसे दो घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और एक ही झटके में चार लोगों की जान चली गई। रेहली में परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है वे विदिशा पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौप दिए जाएंगे।


निकाय-चुनाव मैदान में 10161 प्रत्याशी

रायपुर। नगरपालिका निर्वाचन 2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं । एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं । इनमें सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं ।राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब बिलासपुर जिलें में 735 , मुंगेली में 214 , कोरबा में 584 , रायगढ़ में 554 , सूरजपुर में 253 , बलरामपुर में 213 , सरगुजा में 214 , कोरिया में 445 , जशपुर में 254 , रायपुर में 836 , बलौदाबाजार में 584 , गरियाबंद में 242 , महासमुंद में 396 , धमतरी में 370 , बेमेतरा में 322 , दुर्ग में 596 , बालोद में 455 , राजनांदगांव में 520 , कबीरधाम में 332 , कोंडागांव में 164 , बस्तर में 220 , नारायणपुर में 49 , कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278 , सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।


जंजीरों में जकड़,युवक को जिंदा जलाया

भोपाल! मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल से सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक स्कूल में युवक की जली हुई लाश मिली। बताया जा रहा है कि उसे जंजीरों से बांधकर जिंदा जलाया गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। राजधानी के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर एक जली हुई लाश मिली है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और मंत्री पीसी शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हालत में मिली है। लाश किसी युवक की है।लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि लाश के पास से एक जंजीर भी मिली है। जंजीर लाश के गले में फंसी हुई मिली है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा- शाम तक मामले का खुलासा हो जाएगा
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि युवक की उम्र 24-25 साल है। आरोपी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर आए हैं। कितने आरोपी हैं, अभी नहीं कहा जा सकता। युवक की हत्या के बाद लाश को जलाया गया है। शर्मा ने कहा कि शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।मौके पर फोरेंसिंक टीम पहुंच गई है।पुलिस ने पंचशील नगर से करीब चार दिन से लापतायुवक अनिल के परिजनों को मौके पर बुलाया है। हालांकि परिजनको अभी लाश नहीं दिखाई गई है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...