मंगलवार, 26 नवंबर 2019

लेग स्पिनर ने रोहित को युवा बताया

मुंबई। रोहित शर्मा बेशक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हों लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती है तो वह युजवेंद्र चहल से पीछे हैं और इसलिए इस लेग स्पिनर ने रोहित को युवा बताया है। चहल ने ट्वीट किया, नए एंकर रोहित शर्मा ने अच्छा काम किया। इस काम को जारी रखो युवा।
भारत ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। इस मैच के बाद रोहित ने उमेश यादव और ईशांत शर्मा का इंटरव्यू किया था। ईशांत ने मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे तो वहीं उमेश ने दूसरी पारी में।


भाजपा-अजीत गठबंधन के मुंह पर 'तमाचा'

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भाजपा-अजित पवार गठबंधन के लिए करारा तमाचा करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोनों पर जनादेश को बंधक बनाने का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट किया, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भाजपा-अजित पवार की अवैध सरकार को तमाचा है, जिन्होंने जनादेश को बंधक बना रखा था। फ्लोर टेस्ट को टाल चोर दरवाजे से सत्ता हथियाने वालों की उल्टी गिनती शुरू हुई। संविधान दिवस पर असंवैधानिक ताकतों को शिकस्त मिली और सत्य की जीत हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक सदन में बहुमत साबित करने के लिए एक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। विपक्षी पार्टियों का पक्ष सुनने के बाद, न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एन. वी. रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ का मत था कि चूंकि विधायकों ने शपथ नहीं ली है, इसलिए 27 नवंबर को यथाशीघ्र फ्लोर टेस्ट कराया जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाएगा और फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान द्वारा नहीं किया जाएगा और कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की 'खुदकुशी'

बेमेतरा। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ने एक ही पेड़ पर फंदा बनाकर आत्महत्या की है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के मारो चौकी के अंतर्गत ग्राम बिनैका में एक प्रेमी जोड़े ने बबूल के पेड़ पर दुपट्टा और रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों की माने तो दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।


मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित तचवारा गांव में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में मंगलवार सुबह तक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और इरफान शेख के तौर पर की गई जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। सुरक्षाबलों को काफी समय से दोनों की तलाश थी।


इलाके को सील कर तलाशी अभियान जारी फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और बाकी आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी। वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।


इसी बीच घाटी से एक और खबर आई है। दरअसल अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार सहित अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया। बता दें कि बीते कुछ दिनों में घाटी में आतंकी संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज करने की लगातार कोशिश की है।


'वृद्धों' के लिए यूपी पुलिस की 'नेक' पहल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश यूपी 100 की वर्तमान सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए 112 के रूप में अपनी गुणात्मक सुधार कर रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए प्रत्येक थानों से एक उपनिरीक्षक एवं एक सिसीटीएनएस कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है। जनपद गाजीपुर में अभियान 20 नवंबर से चलाया जा रहा है, अभी तक इस अभियान के तहत 4322 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस अभियान से जुड़ने के लिए वयोवृद्ध को अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, मोबाइल रजिस्टर्ड होने के बाद उनकी ओर से एक कॉल करते ही कुछ ही पलों में घर बैठे ही मदद के लिए पुलिस उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश पुलिस की ओर से सवेरा अभियान जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनकी मदद सुरक्षा सहयोग के लिए शुरू किया गया है। अभी तक सुनने में आता है कि स्वजनों द्वारा घर के अंदर वयोवृद्ध का उत्पीड़न, मारने पीटने के साथ ही उनकी चल व अचल संपत्तियों को जबरन कब्जे में ले लिया जाता है, सगे संबंधियों और पास पड़ोस के लोगों के द्वारा भी उनके साथ अत्याचार किया जाता है, ऐसे लोगों के लिए सवेरा अभियान एक नई उम्मीद की किरण बंद कर आएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से वयोवृद्धों को चार विकल्प दिए गए हैं जिसमें प्रथम विकल्प में वह घर बैठे ही अपने मोबाइल से 112 नंबर पर फोन कर अपना पूरा ब्यौरा दर्ज करा सकते हैं, दूसरे विकल्प में अगर वह ऑनलाइन सुविधा चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर यूपी कॉप एप अपलोड करना होगा यूपी का ऐप अपलोड होने के बाद जब उसे खोलेंगे तो उस पर सीनियर सिटीजन सर्विसेज पर जाकर अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना होगा, तीसरे विकल्प के रूप में संबंधित थाने के दरोगा या सिपाही उनके घर पहुंचेंगे और वयोवृद्धों का मोबाइल नंबर साथ में लिए टेबलेट से दर्ज करने के साथ ही पूरा विवरण भी अपलोड कर लेंगे, चौथे विकल्प के रूप में सभी स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्र के वयोवृद्ध दो का मोबाइल नंबर के साथ ही पूरा विवरण पुलिसकर्मी दर्ज कर उसे ऑनलाइन फीडिंग करेंगे। 'सवेरा' अभियान से जुड़े जिन सीनियर सिटीजनों का मोबाइल नंबर दर्ज हुआ है, उसे पुलिस के सहयोग के लिए सिर्फ डायल 112 पर कहीं से भी कॉल करना होगा। फोन करने के बाद उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी, उनका नंबर जाते ही लखनऊ समेत अन्य मुख्यालयों पर बने कंट्रोल रूम के कंप्यूटर स्क्रीन पर उक्त वयोवृद्ध का पूरा विवरण सामने आ जाएगा। वह कहां के हैं, उनके परिवार में कौन-कौन हैं, वह अकेले हैं या परिवार के साथ हैं, सब कुछ पुलिस को जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। फोन के करने के कुछ ही मिनट बाद उनके सहयोग के लिए पुलिस पहुंच जाएगी। पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सवेरा अभियान के तहत अभी तक 4322 लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है एवं आगे भी किया जा रहा है। भविष्य में स्थानों पर कैंप लगाकर भी पंजीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


बुधवार की शाम होगा फ्लोर टेस्ट: एससी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान शिवसेना की तरफ से अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस के मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद रहे।इसके अलावा कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील भी अदालत में उपस्थित रहे।


भारतीय एकता-अखंडता 'संविधान' का मूल

नई दिल्ली। मंगलवार को देशभर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि मैं विशेष तौर पर 130 करोड़ भारतीयों के सामने नतमस्तक हूं, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र के प्रति आस्था को कभी कम नहीं होने दिया और हमारे संविधान को हमेशा एक पवित्र ग्रंथ माना। उन्होंने कहा, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, सुचेता कृपलानी और अनेक अनगिनत महापुरुषों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देकर ये महान विरासत हमें सौंपी हैं। मैं उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन 26 नवंबर दर्द भी पहुंचाता है, जब भारत की महान परंपराओं, हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत को आज के ही दिन मुंबई में आतंकवादी मंसूबों ने छलनी करने का प्रयास किया था। मैं वहां मारी गईं सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं। 26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है आज 26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दिन है। 70 साल पहले हमने विधिवत रूप से, एक नए रंग रूप के साथ संविधान को अंगीकार किया था। कुछ दिन और अवसर ऐसे होते हैं जो हमारे अतीत के साथ हमारे संबंधों को मजबूती देते हैं। हमें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमारा संविधान वैश्विक लोकतंत्र की सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है। उन्होंने कहा, संविधान न केवल अधिकारों के प्रति सजग रखता है बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी बनाता है। संविधान को अगर मुझे सरल भाषा में कहना है तो मैं कहूंगा कि संपूर्ण भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा है। श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान के 70 वर्ष हमारे लिए हर्ष, उत्कर्ष और निष्कर्ष के मिले-जुले भाव लेकर आए हैं। हर्ष ये है कि संविधान कि भावना अटल और अडिग रही है। उत्कर्ष ये है कि हमारे संविधान की मजबूती के कारण ही हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं।


मैदान में हॉकी की दो टीमों में मारपीट

नई दिल्ली! कई बार खिलाड़ी मैदान पर इतने आक्रामक हो जाते हैं कि दोनों टीमों के बीच कहासुनी तक हो जाती है! कई बार तो नौबत हाथापाई तक भी पहुंच जाती है! हालांकि खिलाड़ियों का यह व्यवहार खेल भावना के बिल्कुल उलट है, लेकिन इसके बावजूद कई बार मैदान पर ऐसी घटना दिख ही जाती है! सोमवार को भी देश में एक मैच के दौरान ऐसी ही घटना घटी, जिसने खेल को शर्मसार कर दिया! पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक हॉकी टीम के बीच खेले गए नेहरू कप फाइनल  में यह घटना घटी, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल के दौरान पहले तो मैदान पर ही भिड़ गए और फिर लड़ते- लड़ते मैदान के बाहर पहुंच गए! इसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया है! ईशांत शर्मा ने दिवाली की फैमिली फोटो पोस्ट की, पीछे दीवार पर ऐसा क्या दिखा कि लोग भड़क गए?


खिलाड़ियों ने अपनी हॉकी स्टिक्स का हाथापाई में भी काफी इस्तेमाल किया! मैदान के बाहर खड़े कुछ ऑफिशियल्स ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए! हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है!



पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा

अजित पवार ने डिप्टी सीएम से दिया इस्तीफा


मुंबई ! फ्लोट टेस्ट से पहले अजित पवार ने डिप्टी CM पद से इस्तीफा दे दिया है! देवेन्द्र फडणवीस 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे! सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे! शाम पांच बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की फिर बैठक होगी! इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा! गौरतलब है कि इससे पहले तीनों पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा चुकी हैं, ऐसे में उनका नेता चुना जाना तय है!


महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी? इसका फैसला कल हो जाएगा! सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट को लेकर अपना आदेश सुना दिया है! सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है! सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएंगे! शाम पांच बजे तक विधायकों का शपथग्रह हो जाना चाहिए! इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा है कि गुप्त मतदान न हो और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो! शाम पांच बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होगी! इस बैठक में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है! शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए हैं!


एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात हुई है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अजित पवार से शरद पवार ने कहा कि माफ कर दिया अब वापस आ जाओ। इतना ही नहीं शरद पवार ने अजित पर तल्ख होते हुए कहा कि इस्तीफा दो या कल विधानसभा से बाहर रहो।


महाराष्ट्र में विधायकों के द्वारा होटल में शपथ लेने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि बहुमत सदन में साबित करना होता है, होटल में नहीं। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित करने में कामयाब होगी। मुंबई के सोफीटेल होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।


आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में 26-11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अजोय मेहता, पूर्व मंत्री आशीश शेलार, राज पुरोहित उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर, 2008 को पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से आकर मुंबई में होटल ताज, होटल ट्राईडेंट, नरीमन हाउस पर हमला कर दिया था। इस घटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे सहित कई पुलिस अधिकारी व सेना के जवान शहीद हो गए थे। मुंबई पुलिस के हवलदार तुकाराम ओंबले ने इन आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था। इसके बाद अजमल कसाब पर मुकदमा चलाया गया था और मृत्युदंड मिलने के बाद उसे फांसी दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर आज शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।


दुनिया में सर्वाधिक सक्रिय 'भारतीय' किशोर

संयुक्त राष्ट्र। तकनीकी निर्भरता की वजह से जहां दुनिया भर में किशोरों की सक्रियता कम हुई है,वहीं भारत के किशोर उनकी तुलना में अधिक सक्रिय हैं। यह खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन से हुआ है
अध्ययन के मुताबिक, लड़कियों के घरेलू काम करने और लड़कों के क्रिकेट जैसे खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण वे शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं।


विदित हो कि डब्ल्यूएचओ ने 11 से 17 साल उम्र के छात्रों का पहली बार अध्ययन किया है। उसने कहा कि विश्व भर में करीब 80 प्रतिशत किशोर प्रतिदिन 60 मिनट से भी कम समय के लिए कोई शारीरिक गतिविधि करते हैं।
इस अध्ययन में 16 लाख बच्चों को शामिल किया गया है । वर्ष 2001 से 2016 के बीच किए गए अध्ययन के अनुसार, चार देशों टोंगा, समोआ, अफगानिस्तान और जाम्बिया को छोड़कर 146 देशों में लड़कियां लड़कों से कम सक्रिय हैं।
डब्ल्यूएचओ ने सलाह भी दी है कि लोगों को दिन में कम से कम एक घंटा कोई शारीरिक गतिविधि करनी चाहिए। 'द लैंसेट चाइल्ड एंड अडोलेसेंट हेल्थ' पत्रिका में प्रकाशित डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वभर में 85 प्रतिशत लड़कियां और 78 प्रतिशत लड़के प्रतिदिन कम से कम एक घंटे शारीरिक सक्रियता के मामले में विफल रहे हैं।
अध्ययन में पाया गया है कि फिलीपीन में लड़कों के सक्रिय नहीं होने की दर सर्वाधिक (93 प्रतिशत) है, जबकि दक्षिण कोरिया में 97 प्रतिशत किशोरियां कोई शारीरिक गतिविधि नहीं करतीं हैं।
किशोरों की पर्याप्त सक्रियता के मामले में अमेरिका, बांग्लादेश और भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा। किशोरियों के मामले में भी बांग्लादेश और भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 27, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-113 (साल-01)
2. बुधवार, नवंबर 27, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...