शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

भविष्य में पीएम को ही मिलगी 'एसपीजी सुरक्षा'

नई दिल्ली। गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर कांग्रेस इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने संसद में जोरदार हंगामा किया। इस हंगामे के बीच खबर है कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही एसपीजी संशोधन विधेयक पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, एसपीजी संशोधन विधेयक एसपीजी सुरक्षा को केवल प्रधानमंत्री तक सीमित रखने पर केंद्रित होगा। यानी अब देश के प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी। बता दें कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर कांग्रेस ने सत्र के पहले ही दिन मोदी सरकार को घेरा। लोकसभा में कांग्रेस की ओर से इस मसले को जोरदार तरीके से उठाया गया। कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। वहीं सरकार की ओर से यह कहा गया है कि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।


चंदगी राम अखाड़ा में भिड़े आईपीएस-अभिनेता

नई दिल्ली। दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े में एक अनोखी लड़ाई हुई। एक तरफ छाता के पुलिस उपाधीक्षक पहलवान जगदीश कालीरमन के दमदार पट्ठे थे तो वहींं दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा में बिजली से चमकते व उभरते अभिनेता विद्युत जामवाल। दरअसल, विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता विद्युत जामवाल यमुना नदी किनारे बने इस मशहूर अखाड़े में आए।इस अखाड़े को  भारत के मशहूर पहलवान स्वर्गीय मास्टर चंदगीराम ने बनवाया था।


 विद्युत जामवाल ने इस मौके पर अपनी फिल्म 'कमांडो 3' के बारे में बताया और मैट और मिट्टी के अखाड़े पर कुछ उभरते पहलवानों के साथ कुश्ती के दांव भी आजमाए।उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत /भारत केसरी  पहलवान जगदीश कालीरमन ने विद्युत जामवाल का स्वागत किया। और उन्हें नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही' कुश्ती और मार्शल आर्ट्स में समानता बताते हुए कहा कि कोई भी खेल हमारे शरीर को तो फिट रखता ही है, देश को भी मजबूत बनाता है। अब तो बहुत सी फिल्मों में खेल और खिलाड़ी की जिंदगी के बारे में बता कर लोगों का सार्थक मनोरंजन किया है। विद्युत् जामवाल तो आते ही छा गए थे. फिल्मी हीरो पर उन का खिलाड़ी मन पूरी तरह हावी था।अखाड़े में उन्होंने मिट्टी को समतल बनाने के लिए उन्होंने फावड़ा उठा लिया और अपने सफेद कपड़ों के खराब होने की भी परवाह नहीं की। एक पहलवान को तो उन्होंने किसी पेशेवर पहलवान की तरह पटक दिया था।


इस के बाद विद्युत जामवाल ने मैट पर असली पहलवानों की असली कुश्ती देखी। जबकि जगदीश कालीरमन ने लाइव कमेंट्री की।अपनी फिल्म से ज्यादा विद्युत जामवाल ने नई पीढ़ी को स्ट्रांग बनने की सलाह दी और महिला पहलवानों की हिम्मत और जज्बे की खूब तारीफ की।उन्होंने कहा कि सिर्फ जिम में जाने और बॉडी बनाने से देश मजबूत नहीं बनता है। बल्कि वह देश आगे बढ़ता जिस में पुरुष वहां की महिलाओं का सम्मान करते हैं।और उन पर आई मुसीबत में उन का साथ देने के लिए खड़े होते हैं।पहलवान इस जज्बे में बाजी मार जाते हैं।हर गुरु अपने शिष्य को खेल के साथसाथ महिलाओं की इज्जत करना भी सिखाता है।चंदगीराम अखाड़े की तरफ से विद्युत जामवाल को गुर्ज व ट्रॉफी दे कर साई कोच सहदेव बाल्यान,पूनम कालीरमन,विजय कौशिक (कोच),कृष्ण पहलवान,साहिल सर्राफ व जगदीश कालीरमन द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


बस्ती में चलेगा भूमि विवाद निस्तारण अभियान

जिले में भूमि विवाद निस्तारण अभियान 27 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा               


रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार


बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर भूमि विवादों के निस्तारण का अभियान 27 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक की बैठक कर इसकी कार योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक थाने में राजस्व एवं पुलिस की एक टीम गठित की जाएगी जो सर्वाधिक भूमि विवादों वाले गांव में जाकर विवादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएगी साथ ही इसका रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा। तथा तहसील एवं थाने पर रखा जाएगा यदि भूमि विवाद से संबंधित कोई प्रकरण किसी न्यायालय में विचाराधीन होगा तो यह सुलह समझौते का प्रपत्र वहां प्रस्तुत कर न्यायालय से न्यायालय से विवाद समाप्त कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इस अभियान की प्रत्येक दिन सघन मॉनिटरिंग भी की जाएगी उन्होंने जिलाधिकारी ने ने निर्देश दिया है कि प्रथम चरण में प्रथम चरण में 2 काश्तकारों के बीच आपसी विवाद को निस्तारित कराया जाएगा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिस दिन जिस गांव में टीम जाएगी इसकी सूचना पूर्व में संबंधित लेखपाल कथा वीट के सिपाही गांव में देंगे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अलग से एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जाएगा जिससे कि मामलों की मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से की जा सके पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि ऐसे भूमि विवादों के निस्तारण के बाद गांव में सतर्क निगाह रखें तथा पुलिस टीम द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग भी कराएं बैठक में एडीएम रमेश चंद्र, सीआरओ चंद्रप्रकाश सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।


एडीजी-6 कोर्ट में मामले की हुई सुनवाई

नई दिल्ली। रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर जिला कोर्ट ने बुधवार को आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। वारंट आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जारी हुआ है।


इस केस के संबंध में आज आजम, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश होना था। मामले की अगली सुनावई दो दिसंबर को होगी। आजम परिवार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जानकारी दी कि आजम और उनकी पत्नी ने अलग-अलग जगह से बेटे के दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए थे।


जनवरी में यह केस दर्ज किया गया था। मंगलवर को एडीजी-6 की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। आजम को पूरे परिवार के साथ पहुंचना था, लेकिन वे नहीं आए। एक और मामले में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्धारित समय के बाद रोड शो करने के आरोप में आजम को कोर्ट में पेश होना था। इस पर भी कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी। 


उद्धव बनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को आकार देने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया है। कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  बनेंगे। साझा बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों की ओर से शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. हालांकि, अभी चर्चा जारी है। कल हम यह भी तय करेंगे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कब राज्यपाल से मिलना है।


सूत्रों का कहना है कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है. बैठक से निकले के बाद शरद पवार ने कहा कि अभी बैठक जारी है। किसी काम के लिए जा रहा हूं। बता दें कि राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे राज्य में गैर भाजपा सरकार बनाने को गति देने के मकसद से दक्षिण मुंबई के नेहरू केंद्र में विचार विमर्श में शामिल हुए हैं। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।


सूत्रों ने बताया कि यह बैठक न्यूनतम साझा कार्यक्रम और नई सरकार में तीनों दलों की हिस्सेदारी को अंतिम रूप दिए जाने को लेकर हो रही है। इस बीच कांग्रेस और राकांपा ने अपने चुनाव पूर्व सहयोगियों-पीजेंट वर्कर्स पार्टी, समाजवादी पार्टी, स्वाभिमान पक्ष और माकपा से बातचीत की. राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी तथा कांग्रेस के छोटे सहयोगियों ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के विचार का समर्थन किया है।


पत्रकारों से बातचीत में सपा नेता अबू आज़मी ने देश से सांप्रदायिकता को खत्म करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है। तो उसे अपनी कुछ नीतियों में बदलाव करना होगा। हम सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए सरकार का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार को दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों और गरीबों के प्रति न्यायपूर्ण होनी चाहिए।


जंगल सफारी देश-विदेश में हुआ प्रसिद्ध

रायपुर। एशिया की सबसे बड़ी (मानव निर्मित) जंगल सफारी अब देश-विदेश में प्रसिद्ध हो रही है। अटल नगर नवा रायपुर स्थित यह जंगल सफारी छत्तीसगढ़ में आने वाले सैलानियों के लिए प्रमुख आकर्षण है। रायपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह जंगल सफारी देश के सबसे खुबसूरत जंगल सफारियों में से एक है। यह सफारी लगभग 320 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है। सैलानियों के ठहरने और रिफरेशमेंट के लिए जंगल सफारी के आस-पास पर्यटन एवं वन विभाग द्वारा मोटल और रिसार्ट जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की गई है। जंगल सफारी में यहां राष्ट्रीय पशु राॅयल बंगाल टायगर की प्रजाति के लिए एक पृथक से जोन बनाया गया है। यहां प्राकृतिक आवास में बाघों को स्वछंद रूप से विचरण करते हुए देखा जा सकता है। बाघों के प्राकृतिक रहवास के लिए यहां 1945 वर्ग मीटर क्षेत्र में छायादार पौधे लगाए गए हैं। बाघों को देखने के लिए सैलानियों के लिए यहां दर्शक दीर्घा बनाई गई है। बाघों को प्राकृतिक आवास केन्द्रीय चिड़िया घर नई दिल्ली के नाम्र्स के अनुसार तैयार किया गया है। यहां शेरों के लिए 2550 वर्ग मीटर में रहवास बनाया गया है। शेरों के लिए गुफा का निर्माण किया गया है।  जंगल सफारी में टफन ग्लास के चैम्बर में तेंदूओं को देखा जा सकता है। यहां विश्व प्रसिद्ध सफेद शेर के लिए अलग से इन्क्लोजर बनाए गए हैं। हिमालयन भालू को झरने में नहाते हुए देखा जा सकता है। रंग-बिरंगी कछुए की प्रजाति भी बच्चों के लिए यहां आकर्षण का केन्द्र है। पानी में रहने वाले दरियाई घोड़े यहां बनाए गए तालाबों में विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। अपने तीखे दांतो के लिए पहचाने जाने वाला घड़ियाल भी यहां देखा जा सकता है। इसके अलावा और भी बहुत कुछ देखने लायक जंगली जानवर हैं। यहां बंगाल की बड़ी लिर्जाड(गोह) उदबिलाव, मगरमच्छ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पशु-पक्षी यहां आने वाले सैलानियों का मन मोह लेते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हाल में ही आयोजित कैबिनेट बैठक में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ के सैलानियों और स्कूली बच्चों के साथ-साथ देश भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जंगल सफारी का प्रवेश शुल्क आधा करने का निर्णय लिया गया है। राज्य और देशभर के पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाईन टिकट की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। पर्यटकों की सुविधा की दृष्टिकोण से सफारी एवं जू में आकर्षक प्रवेश द्वार के समीप ही टिकट काउंटर तथा पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसमें लगभग 1000 वाहनों को एक साथ पार्क किया जा सकता है। पर्यटकों के भ्रमण के दौरान सुविधा के लिए आवश्यक प्रसाधन व्यवस्था तथा विभिन्न सफारी पर वाटर एटीएम भी लगाया गया है। साथ ही लैण्डस्केप के क्षेत्र में 12 पगोड़ा भी पर्यटकों के विश्राम के लिए स्थापित किया गया है। इसके चिड़ियाघर प्रक्षेत्र में कुल 37 बाड़ो का निर्माण किया जाना है। जिनमें से 11 बाड़ों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इसके अलावा जंगल सफारी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, एम्फी थियेटर, मिनी थियेटर, डायरेक्टर कार्यालय भवन, कैफेटेरिया, डार्मेटरी और शाॅपिंग काॅम्पलेक्स आदि की स्थापना के कार्य भी किए जाएंगे।
जंगल सफारी को और भी उपयोगी और ज्ञानवर्द्धक बनाने के लिए यहां वनस्पतिक उद्यान विकसित किया जा रहा है। इससे यहां जैव विविधता का संरक्षण होगा वहीं प्रकृति प्रेमियों और विज्ञान के विद्यार्थियों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी मिलेगी। जंगल सफारी के इस अलौकिक तथा स्वच्छ एवं हरा-भरा आच्छादित क्षेत्र में लगभग 70 प्रजातियों के पेड़-पौधे, 12 विभिन्न प्रजातियों के वन्य प्राणी सहित 76 विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी जैव विविधता में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं।  नन्दनवन जंगल सफारी, नवा रायपुर में अब प्रवेश शुल्क 18 वर्ष से ऊपर वयस्क के लिए नान एसी का 100 रूपए तथा एसी का शुल्क 150 रूपए निर्धारित किया गया है। इसमें 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क नान एसी में 25 रूपए तथा एसी में 50 रूपए निर्धारित है। इसके अलावा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा दिव्यांग लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इसके पहले 12 वर्ष से ऊपर के वयस्कों से नान एसी में 200 रूपए तथा एसी में 300 रूपए प्रवेश शुल्क लिया जाता था। छह वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों से नान एसी में 50 रूपए तथा एसी में 100 रूपए प्रवेश शुल्क लिया जाता था। इसके अलावा छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का ही प्रवेश निःशुल्क था। इसी तरह नवा रायपुर स्थित नन्दनवन जू (चिड़ियाघर) में प्रवेश शुल्क 18 वर्ष से ऊपर वयस्क के लिए 50 रूपए और 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 25 रूपए निर्धारित किया गया है। इसमें 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और दिव्यांग लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।


सीबीआई को चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आईएनएक्स मीडिया सौदा मामले में धनशोधन को लेकर पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम से दो दिनों के लिए पूछताछ की अनुमति दे दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने एजेंसी को चिदंबरम से 22 व 23 नवंबर को कार्यालय समय के दौरान पूछताछ की अनुमति दे दी। ईडी की कानूनी टीम वकील अमित महाजन व विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नवीन कुमार मट्टा ने पूर्व वित्तमंत्री से पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने पूछा कि पूछने के लिए क्या बचा है? ईडी ने जवाब दिया कि हमें कुछ दस्तावेजों से उनका सामना कराने की जरूरत है। न्यायाधीश ने सवाल किया, जब वह पहले से ही गिरफ्तार हैं। तो धारा 50 के तहत में आप उनका बयान कैसे रिकॉर्ड करेंगे।


ईडी ने कहा कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत बयान दर्ज किए जाते हैं, जब तक कि एक शिकायत न दर्ज हो, उन्हें सिर्फ गिरफ्तार किया गया हैै। और वह आरोपी नहीं है। जिसके बाद न्यायाधीश ने आवेदन को अनुमति दे दी, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉडरिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 की धारा 50 के तहत एजेंसी को बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।


प्रतिबंध पर एससी ने केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन से कहा कि उसे पूर्ववर्ती राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद वहां लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में हर सवाल का जवाब देना होगा। न्यायमूर्ति एनवी रमन के नेतृत्व वाली पीठ ने प्रशासन की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं में व्यापक पैमाने पर तर्क दिए गए हैं और उन्हें सभी सवालों का जवाब देना होगा। पीठ में न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बीआर गवई भी शामिल हैं।


पीठ ने कहा कि मिस्टर मेहता, आपको याचिकाकर्ताओं के हर सवाल का जवाब देना होगा, जिन्होंने विस्तार में तर्क दिए हैं। आपके जवाबी हलफनामे से हमें किसी नतीजे पर पहुंचने में कोई मदद नहीं मिली है। यह संदेश न दें कि आप इस मामले पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे हैं। मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने प्रतिबंधों पर जो भी बात कही है, वह ज्यादातर 'गलतÓ है और अदालत में बहस के दौरान वह हर बात का हर पहलू से जवाब देंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उनके पास मामले की स्थिति रिपोर्ट है, लेकिन उन्होंने अभी वह अदालत में दाखिल नहीं की है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हर रोज हालात बदल रहे हैं तथा रिपोर्ट दाखिल करने के समय वह एकदम वास्तविक हालात का ब्योरा देना चाहते हैं।


मामले की सुनवाई शुरू होते ही पीठ ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के मामले में किसी हिरासती मामले की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हम इस समय दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे हैं, जो अनुराधा भसीन और गुलाम नबी आजाद ने दायर की हैं। ये आवाजाही की स्वतंत्रता और प्रेस आदि से जुड़ी हैं। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि केवल एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लंबित है, जो कि एक कारोबारी की हिरासत के खिलाफ है क्योंकि याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय के साथ ही जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में भी यह याचिका दाखिल की थी। पीठ ने कहा कि अब उन्होंने उच्च न्यायालय से याचिका वापस ले ली है और यहां दाखिल याचिका लंबित है।


सीएम-अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली। आइजोल, इम्फाल, गुरुग्राम सहित देशभर में अलग-अलग 9 स्थानों पर सीबीआई (CBI) की टीमें शुक्रवार को सुबह से ही सरकारी धन की हेराफेरी से संबंधित एक मामले में छापेमारी कर रही हैं। सीबीआई ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी (MDS) के तत्कालीन अध्यक्ष वाई. निंग्थम सिंह, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं एमडीएस के पूर्व परियोजना निदेशक डी.एस. पूनिया, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं एमडीएस के तत्कालीन अध्यक्ष पी.सी. लॉमुकंगा, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं एमडीएस के तत्कालीन अध्यक्ष ओ. नबाकिशोर सिंह, एमडीएस के प्रशासनिक अधिकारी एवं तत्कालीन अध्यक्ष एस. रंजीत सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।इन सभी पर यह आरोप लगाया गया कि 30 जून 2009 से 06 जुलाई 2017 तक मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए, अभियुक्तों ने अन्य लोगों के साथ षड्यंत्र रचते हुए, सरकारी धन (करीब 518 करोड़ रुपये की कुल राशि में से लगभग 332 करोड़ रुपये) का गबन किया है। यह रकम इन्हें विकास कार्य पूरे कराने के लिए दी गई थी।


सेल्फी लेकर सबका दिल जीतने का प्रयास

सौरव गांगुली ने सेल्फी लेकर जीता दिल


कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लगभग पचास हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे इस स्टेडियम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सेल्फी लेकर सबका दिल जीत लिया। ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर साझा की है। उन्होंने बीसीसीआई और सचिव जय शाह को टैग करते हुए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पिंक बॉल टेस्ट के लिए ईडन गार्डंस में जबरदस्त माहौल।'


गौरतलब है कि दूसरे व ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारतीय तेज आक्रमण के आगे बांगल्देशी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। बांग्लादेश की पहली पारी में महज 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी में इशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए


जीएसटी में 50 फ़ीसदी की बढ़त हुई दर्ज

नई दिल्ली। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर सरकार के लिए एक अच्‍छी खबर है। आर्थिक सुस्‍ती के बीच नवम्बर महीने में जीएसटी रिटर्न में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) के अनुसार अक्‍टूबर माह के मुकाबले नवम्बर महीने में जीएसटीआर 3 बी फाइलिंग में 50 फीसदी की बढ़त हुई है।


सीबीआईसी के मुताबिक नवम्बर महीने में कुल 18.27 लाख जीएसटी रिटर्न फाइल किया गया है जबकि इसके पहले अक्टूबर महीने में 12.20 लाख जीएसटी रिटर्न हुआ था। पिछले वर्ष नवम्बर के मुकाबले जीएसटी रिटर्न में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सीबीआईसी ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि करदाताओं द्वारा कर के अनुपालन में समुचित सुधार हुआ है। सीबीआईसी का कहना है कि जीएसटीएन रिटर्न फाइलिंग सिस्‍टम उम्‍मीद के अनुरूप बेहतर काम कर रहा है।


उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने कहा था कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न नहीं भरने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत लगातार दो बार रिटर्न भरने से जो चूकेगा, उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा।


विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स का लिस्ट जारी किया है, मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है, चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय बैंक को सभी विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था, आपको बता दें कि विलफुल डिफॉल्टर का मतलब होता है कि जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाना। अगर आसान शब्दों में कहें तो कोई भी व्यक्ति या कंपनी जिसके पास लोन चुकाने लायक रकम हो, लेकिन वह बैंक की किश्त अदा नहीं करे और बैंक उसके खिलाफ अदालत में चला जाए, ऐसा व्यक्ति या कंपनी विलफुल डिफॉल्टर कहलाता है।


मेहुल चोकसी की 3 कंपनियां विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में – RBI द्वारा एक RTI को दिए गए जवाब के मुताबिक, इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 3 कंपनियां भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हैं। इस आरटीआई के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 कंपनियों द्वारा कुल डिफॉल्ट की रकम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की है, इसमें बैंकों द्वारा रिट ऑफ की गई रकम भी शामिल है।


खेल मंत्री ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन


  1. रायपुर। खेल मंत्री  उमेश पटेल अपने रायपुर निवास कार्यालय में सायकल पोलो और सायकिलिंग के खिलाड़ियों से मुलाकात किए। मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में से कुछ बच्चों को विगत वर्षों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अवार्ड से नवाजा गया है। पटेल ने सभी बच्चों से मिल कर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सायकल पोलो और सायकिलिंग खेल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


इंफाल बम धमाके में 2 जवान घायल

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में शुक्रवार शाम को बड़ा धमाका हुआ है। इस बम धमाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के 2 जवान घायल हो गए है। यह धमाका मणिपुर विधानसभा भवन के करीब हुआ है। विभिन्न बिंदुओं पर और दृष्टिकोण से मामले की जांच में कई टीमें लग गई है। धमाके के साथ ही प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया। धमाके के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। हालांकि सरकारी संस्थाएं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मामले की गहन जांच में जुट गई है।


सामूहिक भोज में सभी राज्यपाल उपस्थित

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अब तक किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद राज्यपाल उइके उप राष्ट्रपति भवन पहुंची और वहां सामूहिक भोज में शामिल हुई। इस भोज में सभी राज्यों के राज्यपाल उपस्थित थे।


सेना के जवानों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। सेना ने अपने जवानों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे तत्काल व्हाट्सएप की सेटिंग बदलें। सेना ने एडवाइज़री में यह भी निर्देश दिए हैं कि जवान अपने परिजनों को भी सतर्क करें। सेना ने जवानों को संदिग्ध नंबर जारी किया है। यह नंबर पाकिस्तान का बताया गया है, जिसका नंबर 923032569307 है।


सेना ने जारी एडवाइज़री में बताया है कि, कुछ प्रकरण ऐसे आए हैं जिसमें देखने में आया है कि, हमारे जवानों के मोबाइल नंबर अपने आप कुछ ग्रुपों से जुड़ गए, जिन ग्रुपों को लेकर पाकिस्तानी होने का शक है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ नई भारतीय टीम

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। टी-20 टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। दीपक चाहर को टी-20 के साथ-साथ वन-डे टीम में भी जगह दी गई है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बिना मौका दिए ही टीम से बाहर कर दिया गया। क्रुणाल पांड्या की जगह रवींद्र जडेजा को वन-डे के बाद टी-20 में जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आए हैं।


'फर्जी पुलिस स्टेशन' बनाकर तैयार किया

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने लोगों से पैसे ऐंठने पुलिस अफसर बनकर फर्जी पुलिस स्टेशन खड़ा दिया। इस हैरान कर देने वाली खबर पर जब एसपी क्राइम पंकज पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि, हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, उन्हें किसी अन्य उद्देश्य के लिए पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया था या फर्जी तरीके से यह पुलिस स्टेशन चल रहा था। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। जिस तरीके से खाकी वर्दीधारी ने उन्होंने सलाम ठोका, उससे उस अधिकारी को संदेह हुआ, इसके बाद अफसर ने चारों से परिचय पूछा, बदले में उन्हें जो जवाब मिला उसे सुन वे हैरान रह गए। दो ने बताया कि वे मजदूर हैं, एक ने खुद को पेंटर और एक ने सब्जीवाला बताया। इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने जांच के आदेश दिए थे। आशीष के अनुसार रिपोर्ट साफ है। जिसमें बताती है कि चारों आरोपी एक इंस्पेक्टर के निर्देश पर पुलिस का का कार्य कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि इंस्पेक्टर एक पुलिस थाने से संचालन (Inspector operating from a police station) कर रहा था जो पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद ही नहीं है। अपनी रिपोर्ट में अधिकारी ने वसूली और भ्रष्टाचार की जांच की सलाह भी दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 23, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-109 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 23, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


गुरुवार, 21 नवंबर 2019

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का चयन

वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव की वापसी।


नई दिल्ली। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली कप्‍तान के रूप में लौट आए हैं। इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्‍वर कुमार की वापसी हुई है। चयन समिति ने आजमाए हुए चेहरों पर ही इस सीरीज के लिए दांव खेला है।


इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को आजमाया गया था। खराब प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन और ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। इन्‍हें दोनों फॉर्मेट के लिए टीम में रखा गया है। मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट के बाद पिछले दिनों बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी प्रभावित किया था। वहीं केदार जाधव अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।


टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी। वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी।


नगर-पालिका में भ्रष्टाचार,मनमानी,परिवारवाद

विनीत जायसवाल


कोरिया। नगरपालिका में भ्रष्टाचार, मनमानी और परिवारवाद के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन जारी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी कार्य हुआ तो बताने की चुनोती दी।उन्होंने कहा कि नपा से पूूछे की डीएमएफ के 39 लाख के पौधे कहाँ गए?


दमकल में लाखों की मरम्मत हुआ फिर आग लगने पर दमकल फेल क्यों हुई? सागरपुर ने वोट नही दिया तो वहां इंटकवेल नही लगा, पीने के पानी के लिये 33 करोड़ भाजपा की सरकार ने दिए थे, पर जुड़े ग्राम पंचायत में क्यों नही लगाया जा रहा है? ईटा भट्टा वालो से ज़बरन वसूली कर 10 से 12 लाख की वसूली क्यों? वोट लेना था तो उन्होंने चुनावी वादा याद दिलाया, 2500 क्विंटल धान खरीदेंगे, पर वादा भूल गए, अब बिजली बिल 30 से 50 हजार आ रहा है। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नपा मे भेदभाव किया।जनकपुर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है, वो चोरी नही दिख रही है। करोड़ो की चोरी नही दिख रही है। व्यापारियों पर जबरन कार्यवाही कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।


जिला प्रशासन ने निवेदन किया, कि पहले भ्रष्टाचार रोकिए। भाजपा महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने कहा कि जो भी विषय आमजन के संबंध में हूँ, उन्होंने नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति जनता के वोट को पैसे से तोलता है तो आप समझ लीजिये, विकास को पैसे के साथ जोड़ते है। जो पैसा जनता के लिए आया उसमे भ्रष्टाचार हुआ है। नपा अधिकारी की जांच भी नही कर रहे है, शहर की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नही दे रहे है।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...