शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

मानधन योजना का अधिक से अधिक हो प्रचार

मानधन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये


जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर एवं अभियान चलाकर अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण कराये जाने का दिया निर्देश  
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए तथा पात्र व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होने श्रम विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे कैम्प लगाकर तथा अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र व्यापारियों का पंजीकरण करायें जिससे उनको इस येजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने बैठक में आये हुए व्यापारियों से कहा कि वे लोग स्वयं इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करायें तथा दूसरे व्यापारियों को भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें।   
बैठक में श्रम अधिकारी श्रीमती शक्ति राय ने विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मानधन योजना एक स्वैच्छिक एवं अंशदाया पेंशन स्कीम है। इस योजना के अन्तर्गत 18 से 40 वर्ष तक के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यापारियोंए स्वनियोजित व्यापारी और दुकान मालिकए खुदरा व्यापारीए राइस मिल मालिकए तेल मिल मालिकए कारखाना मालिकए कमीशन एजेण्टए रियल इस्टेट ब्रोकरए छोटे होटलोंध्रेस्टोरेण्टों के मालिकों तथा गांव एवं छोटे कस्बों सहित अन्य व्यापारीगण जिनका वार्षिक आय व्यय 1ण्5 करोड़ रूपये तक है वे अपना पंजीकरण करा सकते है। 
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में प्रात्र व्यापारियों को आयु के आधार पर रूपये 55 से रूपये 200 प्रतिमाह नियमित अंशदान किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार भी उतनी ही धनराशि उनके पेंशन खाते में जमा करेगी। योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम और जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रसेन सिंहए श्रम प्रवर्तन अधिकारी चायलए भरवारीए सिराथूए व्यापार मण्डल के महामंत्री रमेश अग्रहरिए परवेश केसरवानीए प्रमोद  साहूए विपिन केसरवानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


'स्वच्छ भारत मिशन' में की जा रही है लूट

रायबरेली! भारत सरकार की मनचाहा स्वच्छ भारत योजना के नाम पर तो जमकर लूट मची पड़ी है! ग्रामीण क्षेत्र को  स्वच्छ रखने के लिए घर घर कूड़ेदान तो लगाए गए परन्तु कूड़ेदान के नाम पर भी ऐसी लूट मची की संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान दोनों हाथों से रुपयों को बटोरने में लग गए, वही अधिकारी है कि तथ्यों की जांच करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ने में देरी नही लगा रहे हैं, और तो और डस्टबिन की सप्लाई ईट भट्ठे ने भी दिया है! अब सवाल यह उठता है कि क्या अब ईंट भठ्ठे भी अब डस्टबिन की सप्लाई देने लगे या फिर भाई सब गोलमाल है। 


     अब आपको ले चलते सिसवा विकासखंड के ग्राम होरीलापुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत गांव को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबिन क्रय किया गया, पूरे गांव में मुश्किल से 20 से 25 डस्टबिन ही लगाए गए  और वेबसाइट पर दर्ज आकड़ो के अनुसार 147288/- रुपया खर्च कर डाला गया, वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार 21-08-18 को 97740/-रुपये का सिंह ईट उद्योग से डस्टबिन क्रय का भुगतान किया गया, 30-08-18 को 19548/-रुपये का व 20-12-19 को 3000/- रुपये का भी डस्टबिन क्रय भुगतान किया गया, यह किसे किया गया वेवसाईट पर दर्ज नही है, यानी दर्ज आकड़ो के अनुसार कुल 147288/- रुपये डस्टबिन क्रय का भुगतान किया गया, जब कि गांव के लोगों के मुताबिक 20 से 25 डस्टबिन ही गांव में लगाए गए, अगर गांव के लोगों की बात माने तो बाकी रुपया कहां चला गया, वही दूसरी तरफ देखे तो 21-08-18 को 97740/- रुपये डस्टबिन क्रय का भुगतान सिंह ईंट उधोग को वेवेसाइड में किया गया दर्शाया गया है, अब सवाल ये उठता है कि क्या ईंट भट्टे भी अब कूड़ेदान की सप्लाई करने लगे हैं, वैसे यह तो गले से नीचे उतरने वाला नहीं है, कही न कही पूरा गोलमाल जरुर लग रहा है।


दुकान में आभूषण सहित लाखों की चोरी

सर्राफ की दुकान से नकदी समेत दो लाख के आभूषण चोरी
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र स्थित गुलाबबाड़ी में एक सराफ की दुकान से नकदी समेत दो लाख के आभूषण चोरी कर लिए गए। वारदात को दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंजाम दिया गया। पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोर ले गए। बृहस्पतिवार सुबह वारदात का पता चलने पर सराफ ने पुलिस से शिकायत कर जल्द खुलासे की मांग की है। वारदात से दुकानदाराें में रोष है।
पीतल नगरी में रहने वाले विनीत रस्तौगी उर्फ बंटी की गुलाबबाड़ी में बंटी ज्वैलर्स के नाम से सोने, चांदी के आभूषण की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गए थे। वृहस्पतिवार की सुबह साढे़ सात बजे पड़ोस के दुकानदार ने उनको दुकान का पिछला दरवाजा टूटा होने की जानकारी दी। बंटी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर से एक किलो चांदी के आभूषण, चांदी का हार, पाजेब, सोने की चेन, लौंग सहित 28 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। तिजोरी का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की गई थी, हालांकि तिजोरी को तोड़ने में चोर नाकाम रहे। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वारदात की सूचना उन्होंने फोन कर पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। 
विनीत ने बताया कि चोरी की तहरीर कटघर पुलिस को दी गई है। सीओ कटघर सुदेश गुप्ता से मिलकर वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है। सीओ ने बताया कि दुकान के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे की चोर का पता चल सके। वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।


खाधान्न में हेराफेरी, सरकार की कमी

सिस्टम की कमी और सरकार की लापरवाही से खाद्यान्न में हेराफेरी
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद! सिस्टम की कमी और सरकार की लापरवाही से खाद्यान्न में हेराफेरी हुई है। इसके लिए पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। आन लाइन निगरानी के कारण अधिक हेराफेरी नहीं हो सकी है।  


पिछले दिनों खाद्य रसद विभाग के मुख्य सर्वर ने जिले के 27 राशन दुकानदारों को चिह्नित किया था। इसमें प्वाइंट आफ सेल्स मशीन (पीओएस) पर बिना अंगूठा लगाए ही खाद्यान्न व मिट्टïी तेल का वितरण कर दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार राशन दुकानों ने इस 60 फीसद राशन का वितरण करने की जानकारी मिली थी। मुख्यालय के आदेश के बाद उपायुक्त खाद्य व जिला पूर्ति अधिकारी को इन दुकानों की जांच का आदेश दिया था। जांच में सिस्टम की कमी और आला अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। खाद्यान्न और मिट्टी तेल के एक साथ वितरण का आदेश है। अक्टूबर में मुख्यालय ने खाद्यान्न पहले दिया और मिट्टïी तेल बाद में दिया। इससे राशन की दुकानों ने दोनों का वितरण अलग-अलग किया है। पीओएस मशीन पर दो बार अंगूठा लगाने पर खाद्यान्न की हेराफेरी की रिपोर्ट सिस्टम ने दी। पांच राशन दुकानदार ऐसे मिले हैैं, जिन्होंने उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन पर अंगूठा लाने के बजाय उपभोक्ता का पहचान पत्र लेकर राशन व मिट्टïी तेल वितरण किया था। 


जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिल गयी है। इसमें पांच राशन दुकानदारों द्वारा वितरण करने में नियम का पालन नहीं किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट शीघ्र मुख्यालय को भेजा जा रहा है।


योगी से पूर्व उद्घाटन करने वालों पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से पहले उद्घाटन करने वाले सपा नेताओ पर मुकदमा


आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले कालेज का उद्घाटन करने वाले सपा नेताओ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया इसमें 6लोगो के खिलाफ नामजद व दस लोगो को अज्ञात पुलिस ने मुकदमा लिखा इससे पहले रात को पूर्व विधायक विनय तिवारी और पुलिस में तगड़ी झड़प देखी गई सूत्रों द्वारा बताया गया! सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कृषि महाविद्यालय का लोकार्पड किया था! पर सपाइयों ने बुधवार को ही महाविद्यालय की बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया था सपा नेताओ का दावा था! की महाविद्यालय का तोहफा तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिया था! कालेज की बिल्डिंग बनकर खड़ी हो गई क्लास भी चलने लगा अब मुख्यमंत्री योगी सपा के काम का फीता काट रहे हैं! उद्घाटन करने वाले सपाइयों के घर रात में पुलिस ने छापे डाले पुलिस ने 6सपा नेताओ पर मुकदमा दर्ज किया है! इसमें आकाश लाला ,पंकज लाला ,के पिता अशोक लाला अमित यादव ,आकाश वर्मा उर्फ़ पप्पू वर्मा व सुऐब अन्सारी को नामजद किया गया है! सपाइयों ने पुलिस पर अभत्र्ता का आरोप लगाया है! और कहा हे की पुलिस भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही हैं!


सांपों की सैकड़ों प्रजातियों के संरक्षण का कार्य

छिंदवाड़ा! सांपों की प्रजातियों की रक्षा के लिए उनका संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य वन-विभाग और वन्य-जीव विभाग के अधिकारियों के द्वारा बड़ी सतर्कता के साथ संपन्न किया गया! वन-विभाग और वन्य-जीव विभाग के द्वारा जिले में ग्रामीण आवासीय बसाहटो से रेस्क्यू किये गये, सैकडो विषैली प्रजाती के विषधरों को सुरक्षित जंगलो मे छोडा गया। यह दुष्कर कार्य दमूआ के सर्प मित्र राजू उइके द्वारा बडी बखूबी और सावधानी पूर्वक निभाया गया। जिनकी सक्रियता से सैकडो सर्पो की जान बची। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक उल्लेखनीय योगदान भी रहा।


भाजपा मंडल अध्यक्षों को किया नियुक्त

मंडल अध्यक्षों के नियुक्त किये जाने पर बधाई दी 


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी मंडलों अध्यक्षों की घोषणा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी के नेतृत्व में हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष बलराम मंडल प्रशान्त कुमार को पुनः दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाया गया प्रशान्त कुमार ने भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास के जिम्मेदारी सौपी है वहीं पहले से ज्यादा  दिन रात भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण रूप में काम करेंगे मैं भारतीय जनता पार्टी और जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी जी को धन्यवाद करता हूँ जोकि मुझे दोबारा पार्टी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा। युवा मोर्चा मंडल महामंत्री कपिल पांचाल ने बताया कि लोनी मंडल अध्यक्षों की घोषणा बलराम नगर मंडल  से प्रशान्त कुमार,सगम विहार से कृष्ण बंसल,लोनी देहात से अशोक त्यागी,राम विहार से राहुल बैसला को नियुक्त किया गया। बताया बलराम नगर मंडल कार्य रूप से पहले नंबर पर आता है। और कपिल पांचाल मंडल महामंत्री युवा मोर्चा ने सभी मंडलो के अध्यक्षों को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई देता हूँ! जिसमे कपिल पांचाल मंडल महामंत्री युवा मोर्चा डॉ० रवीश कुमार शर्मा जिला संयोजक ने अपनी पूरी टीम के साथ मंडल अध्यक्ष प्रशान्त कुमार के निवास स्थान पर पहोचकर मंडल अध्यक्ष जी का जोरदार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाकर पुनः दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं!
कपिल पांचाल मंडल महामंत्री युवा डॉ० रवीश शर्मा रविन्द्र पंवार मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा आयेंद्र शर्मा, बूथ अध्यक्ष तहसीलदार ठाकुर, बूथ अध्यक्ष प्रकाश कुमार, बूथ महामंत्री आकाश ठाकुर, बूथ बीएलऐ कलम शास्त्रीी, बूथ महामंत्री सचिन चन्दा, हेमंत कुमार, राजेश सक्सेना, ओमबीर बाल्मीकिि, विकाश कुमार आदि मौजूद रहे!


1988 के 800 क्विंटल चावल धान जब्त

कवर्धा। औचक निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की टीम अवैध धान परिवहन करते 8 कोचियों को पकड़ा गया है! जिनके पास से 1988 बोरी (800 क्विंटल लगभग) धान, जब्त किया गया है।
धान की कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही है. मौके से तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है1988 बोरी धान किया जब्त। चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, रेंगाखार में कार्यवाही की गई! एवं कई गोदाम सील किये गए है!


सोआ सेहत के लिए गुणकारी

क्या आप फोटो में दिख रहे इस पौधे के बारे में जानते हैं? इसका नाम है सोआ यानी डिल जो सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है। इसका इस्तेमाल सरसों और पालक के साग में किया जाता है। इससे साग न सिर्फ खुशबूदार बनता है बल्कि स्वाद भी दोगुना हो जाता है। सर्दियों में इसे बड़े चाव से खाया है। यहां जानिए कि सोआ या डिल के सेहत के लिए क्या फायदे हैं: 
1- सोआ में विटमिन्स से लेकर मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। साथ ही यह फ्लेवनॉइड्स का एक अच्छा स्रोत भी है और इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, फोलेट और कैल्शियम होता है। इस वजह से इसे हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद माना जाता है। 


2- डायबीटीज को कंट्रोल करने में भी सोआ अहम भूमिका निभाता है। यह ब्लड में सीरम लिपिड्स और इंसुलिन के घटते-बढ़ते स्तर को रेग्युलेट करता है, जिसे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। 
3- सोआ में कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह डायरिया में भी मदद करता है। इसमें मोनोटर्पीन्स और फ्लेवनॉइड्स होते हैं जो डायरिया फैलाने वाले कीटाणुओं को जड़ से सफाया कर देते हैं।
4- इसे कैंसर के इलाज में कारगर माना गया है। कई स्टडीज में दावा किया गया है कि इसमें कुछ ऐंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज होती हैं जो कैंसर को दूर रखती हैं। 
5- ज्यादातर महिलाएं अनियमित माहवारी से ग्रस्त होती हैं। वे महिलाएं अगर सोआ का सेवन करें तो उनकी पीरियड साइकल रेग्युलर हो जाती है। इसमें मौजूद तत्व हॉर्मोंन्स का बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं।
6- सोआ में ऐंटी-ऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जो शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और फ्री रैडिकल्स को फ्लश आउट करने में मदद करती हैं। इस वजह से हार्ट डिजीज से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है।


भारत-रत्न 'लता' की हालत में स्थिरता

हॉस्पिटल में हैं लता दीदी, जानिए क्या है लेटेस्ट मेडिकल अपडेट


मुंबई! सुरों की साम्राज्ञी, हम सबकी प्यार लता दीदी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। हालांकि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनको चार दिन हो गए हैं और वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। लेकिन सामाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए ने अस्पताल जानकारी दी है कि लता मंगेशकर की सेहत में हर घंटे सुधार हो रहा है। घर वाले अब प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब वह स्वस्थ हों और वे उन्हें घर ले जा सकें। उधर, बॉलीवुड सिलेब्रिटी शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, किराया आडवाणी और सोनाली बेंद्रे ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
आपको बता दें कि बुधवार को ही लता दीदी के परिवार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि उनकी सेहत अब काफी अच्छी है। परिवार ने देशवासियों को लता दीदी की सेहत के लिए प्रार्थना करने पर धन्यवाद दिया। 90 वर्षीय गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हॉस्पिटल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन के अलावा निमोनिया भी हो गया है। इसी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से बाहर नहीं निकाला है। लता जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है।


अशोक भारद्वाज


'तेजस' में चाय,नाश्ता,खाना हुआ महंगा

नई दिल्ली! भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को बड़ा झटका दिया है! दरअसल, रेलवे ने ट्रेन में सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन की कीमतों में इजाफा कर दिया है! इस फैसले के बाद आपको ट्रेन में सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन के लिए ज्यादा खर्च करने होंगेनए आदेश में कहा गया है कि फर्स्‍ट क्‍लास AC में चाय की कीमत में 6 रुपये का इजाफा हुआ है! यानी फर्स्‍ट क्‍लास AC में अब आप 35 रुपये की कीमत में चाय की चुस्‍की ले सकेंगे! इसी तरह नाश्‍ता 7 रुपये महंगा होकर 140 रुपये का हो गया है. वहीं लंच और डिनर की बात करें तो 15 रुपये महंगा हो गया है और अब नई कीमत 245 रुपये हो गई है! इसके अलावा सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में चाय की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है! अब इस कोच के यात्रियों को चाय के लिए 15 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे!


वहीं सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में नाश्‍ता के लिए पहले के मुकाबले 8 रुपये अधिक देने होंगे! इस कोच में अब नाश्‍ता के लिए 97 रुपये की बजाए 105 रुपये चुकाने होंगे! वहीं सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में लंच और डिनर की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब 175 रुपये की बजाए 185 रुपये चुकाने होंगे! यहां बता दें कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए ये नई दरें लागू होंगी! वहीं 2014 के बाद पहली बार दरों में बढ़ोतरी की गई है! बहरहाल, इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है!


150 पर सिमटी बांग्लादेश की पूरी टीम

इंदौर! भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 86 रन बनाए थे। इससे पहले बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई थी।


ओवर में भारत को चौथा झटका लगा। अबु जायेद की गेंद पर तैजुल इस्लाम ने अजिंक्य रहाणे का कैच लपका। रहाणे 172 गेंदों में 9 चौकों के साथ 86 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा आए हैं।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...