बुधवार, 13 नवंबर 2019

'जाधव' का मामला सिविल कोर्ट में चलेगा

इस्लामाबाद। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान बड़ा फैसला लेने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जाधव के मामले को सिविलियन कोर्ट में चलाने के लिए आर्मी एक्ट में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद जाधव को अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सिविलियन कोर्ट में अपील करना होगा।


इससे पहले पिछले महीने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने पाकिस्तान को फटकार लगाई। आईसीजे के अध्यक्ष जज अब्दुलाकावी यूसुफ ने यूएन जनरल असेंबली को जानकारी देते हुए बताया कि कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 36 के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही भी नहीं की गई।


पासपोर्ट पर पड़ सकता है आतंकवादी साया

ग्वालियर। भारत में बनने वाले पासपोर्टों पर पाकिस्तान और वहां के आतंकियों का साया पड़ सकता है? ग्वालियर के आशीष चतुर्वेदी की मानें तो हमारे देश से भविष्य में जारी होने वाले पासपोर्ट खतरे में पड़ सकते हैं। मालूम हो कि, आशीष चतुर्वेदी वही व्हिसिल ब्लोअर हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हुए व्यापम घोटाले को उजागर किया था। आशीष ने अब ई-पासपोर्ट मामले में घोटाले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाऐ हैं। उनका कहना है कि टेंडर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान से सम्बन्ध रखने वाली कम्पनी को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आशीष ने इसकी शिकायत पीएमओ सहित अन्य जगह की है।


आशीष चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार द्वारा पूरी की गई ई पासपोर्ट टेंडर प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने ई पासपोर्ट के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें बहुत सारी विदेशी कम्पनियों ने भी हिस्सा लिया। इनमें तीन से चार कम्पनियां अंतिम दौर में पहुंच गईं। जिसमें से फ़्रांस की कम्पनी जिमेल्टो को ये टेंडर दिया जाना लगभग तय है। आशीष का कहना है कि उनको जानकारी लगी कि ये कम्पनी पाकिस्तान से भी सम्बन्ध रखती है जबकि, शर्तों के हिसाब से चीन या पाकिस्तान से किसी भी तरह का सम्बन्ध रखने वाली कोई भी कम्पनी इस टेंडर में शामिल नहीं हो सकेगी। आशीष ने कहा कि जब उन्होंने इससे सम्बंधित दस्तावेज चेक किए तो बात सही निकली। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रक्रिया से जुड़े भारतीय विदेश सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने इसको नजरंदाज किया। इंटेलिजेंस से कम्पनी का वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया।


आशीष का आरोप है  कि वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान और आई एस आई से जुड़ी कम्पनी की मदद की और उसे टेंडर प्रक्रिया के अंतिम दौर में पहुंचाया। जिसकी शिकायत उन्होंने पीएमओ, विदेश मंत्रालय, डायरेक्टर सीबीआई , पासपोर्ट एथोरिटी से की है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाये और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।


आरोपों के घेरे में महाराष्ट्र राज्यपाल

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आरोपों में घिरते जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पीवी सावंत ने उनके फैसले को अवैध, अनुचित और पक्षपातपूर्ण बताया है तो शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया।


महाराष्ट्र में पक्षपात; बीजेपी को 15 दिन का, दूसरे दलों को केवल एक दिन का मौका? 


उधर कांग्रेस ने भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की आलोचना करते हुए, कोशयारी पर खुला आरोप लगाया है कि उन्होंने 'न्याय का हनन' किया है और संवैधानिक प्रक्रिया का मजाक बनाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पर एनसीपी, शिवसेना और भाजपा को सरकार बनाने, बहुमत साबित करने के लिए 'मनमाने ढंग से' समय देने का आरोप भी लगाया।


महाराष्ट्र में तीसरी बार राष्ट्रपति शासन, शिवसेना सुप्रीम कोर्ट में


रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, “ये बेईमानी से भरा हुआ और राजनीति से प्रेरित है।” उन्होंने ट्वीट किया- “राज्यपाल कोश्यारी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करके लोकतांत्रिक न्याय का हनन किया है और संवैधानिक प्रक्रिया का मजाक बनाया है”। जबकि दूसरी तरफ कोश्यारी के कार्यालय द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए एक बयान में कहा गया- “उन्हें विश्वास है कि संविधान के अनुरूप सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है (और इसलिए) आज संविधान के अनुच्छेद 356 के प्रावधानों को लागू करने की रिपोर्ट भेजी है।”


दबिश पर गए दरोगा को दौड़ाकर पीटा

फर्रुखाबाद। जिले के गांव दनियापुर हीरामन में अवैध शस्त्र के मुकदमे में वारंटी को पकड़ने गए दरोगा व सिपाही पर परिजनों व खेत में धान काट रहे ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा गया। दरांती से हमले में दरोगा घायल हो गए। सिपाही भी जख्मी हो गया। वारंटी को परिजन पुलिस से छुड़ा ले गए। दरोगा व सिपाही ने किसी तरह भागकर जान बचाई। दोनों का मेडिकल कराया गया। दरोगा की तहरीर पर नौ नामजद व तीन अज्ञात महिलाओं पर जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। नवाबगंज थाने की बबना चौकी के प्रभारी इंचार्ज दरोगा राजेश कुमार सोमवार रात सिपाही बंटू कुमार के साथ आईजी जोन के अभियान के तहत अवैध शस्त्र के मुकदमे में वारंटी अजय पाल निवासी गांव दनियापुर हीरामन की तलाश में गांव पहुंचे।


ऑटो चालकों को बताएं यातायात-नियम

इटावा। यातायात माह नवंबर 2019 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा रेलवे स्टेशन इटावा परिसर में ऑटो चालकों के लिए यातायात संबंधी कार्यशाला का आयोजन कर, यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं उनके पालनार्थ चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए, ऑटो चलाने वाले चालकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।


किराए पर लेकर,फौजी की कार रखी गिरवी

श्रीकान्त शाक्य


किरायें पर ले जाकर फौजी की कार रख दी गिरवी


फौजी ने दी थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी


मैनपुरी। भोगांव क्षेत्र के रहने वाले एक सैनिक की कार किराए पर ले गए शख्स ने 30 हजार रुपये में गिरवी रख दी। सैनिक ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने कार गिरवी रखने वाले युवक को पकड़ लिया, वहीं कार को मालिक के सुपुर्द कर दिया।
 भोगांव क्षेत्र के ग्राम नगला गिरधारी निवासी सतीक्षण राय सेना में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा में है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी सतेंद्र सिंह उनकी कार चलाता था। 25 हजार रुपये महीने पर उसे कार किराए पर दे रखी थी। कुछ दिन तक गाड़ी सही ढंग से चलाई इसके बाद वह गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका। पता लगने के बाद वह छुट्टी लेकर घर आया। जब गांव आकर जानकारी की तो पता चला कि करीब डेढ़ माह पूर्व सतेंद्र ने उनकी स्कार्पियो 30 हजार रुपये में गांव महुली खेड़ा निवासी अंकुर यादव के यहां गिरवी रखी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव महौली खेड़ा पहुंची। वहां पता चला कि अंकुर मार्कण्डेय मेला गया है। जानकारी मिलने के बाद अंकुर गाड़ी लेकर थाने आ गया। पुलिस ने स्कार्पियो सैनिक के सुपुर्द कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सैनिक ने तहरीर दी थी। जिसके चलते गिरवी रखने वाले युवक को हिरासत में लिया गया था। वादी की ओर से अब कोई कार्रवाई न करने की बात कही गई है।


कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन

रुड़की नगर निगम कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रिशु राणा के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।                 
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी


रुडकी । जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के झूठे वादों में आई प्रदेश की जनता के साथ जो छल भाजपा ने किया है। उसे जनता माफ करने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कारोबारियों को सहूलियत प्रदान की जाएगी। लेकिन हालात सबके सामने हैैं। भाजपा का किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कांग्रेश प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रहे चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मौका न चुकें। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करें भाजपा रुड़की में चुनाव ही नहीं कराना चाहती थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मजबूरी के तहत भाजपा चुनाव करा रही है । वर्ष 2017 में भाजपा ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया । आज प्रदेश की जनता किसान व्यापारी मजदूर की हालत खस्ता है अब डबल इंजन की सरकार अपने ही वादों पर फैल होती जा रही है । कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ममता राकेश पूर्व विधायक अमरेश कुमार मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल अध्यक्ष दिनेश कौशिक नगर अध्यक्ष कलीम खान चौधरी रकम सिंह हरिद्वार में अनीता शर्मा राम सिंह सैनी चौधरी रकम सिंह चौधरी राजेंद्र सिंह इत्यादि सम्मानित व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी कार्यक्रम में आए माता बहने बुजुर्ग भाई सभी ने रिशु राणा को आशीर्वाद दिया और उनकी सराहना की और कहा की हमें ऐसे ही ईमानदार युवा मेयर प्रत्याशी की जरूरत है।


नहाने का गलत तरीका करता है नुकसान

जिस तरह रोजाना 2 बार ब्रश करना जरूरी है, ठीक उसी तरह 2 बार नहाना भी जरूरी है। सुबह नींद से जागकर खुद को तरोताजा महसूस करवाने के लिए नहाना जरूरी है और रात में सोने से पहले दिनभर की थकान, पलूशन और गंदगी को दूर करने के लिए भी शावर लेना जरूरी है। लेकिन क्या आपके मन में कभी ये बात आयी है कि कहीं आपका नहाने का तरीका आपकी स्किन को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा? शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि नहाने के दौरान की गई छोटी-छोटी गलतियों से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है, लिहाजा इन गलतियों से पूरी तरह से बचें…. 
बहुत देर तक गर्म पानी से नहाना: ठंडे पानी की तुलना में गर्म पानी से नहाना ज्यादा बेहतर फील होता है, खासकर ठंड के मौसम में। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान अगर आप बहुत देर तक नहाते रहें तो शरीर में जरूरत से ज्यादा स्टीम पहुंच जाती है। इस वजह से स्किन में मौजूद इसेंशल ग्रीज खत्म हो जाती है जिस वजह से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं जिससे स्किन में रेडनेस और खुजली की समस्या हो सकती है।
स्किन पर ज्यादा साबुन लगाना: साबुन का नेचर ऐसिडिक होता है और यह स्किन में मौजूद धूल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन ऐसा करने के दौरान बहुत ज्यादा साबुन अगर स्किन पर लगा ली जाए तो आपकी स्किन ड्राई और फ्लैकी हो जाएगी। साथ ही कई साबुन में परफ्यूम भी डाला जाता है ताकि उनके स्मेल आपको अट्रैक्ट करे लेकिन इस तरह के साबुन को भी यूज करने से बचना चाहिए।
बाल से कंडिशनर सही से क्लीन न करना: जब आप बालों के आखिरी सिरे पर कंडिशनर लगाती हैं लेकिन उसे पानी से सही तरीके से साफ नहीं करतीं तो यह कंडिशनर पीठ की स्किन के संपर्क में आता है जिससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे पीठ पर ऐक्ने और पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
नहाने के बाद मॉइश्चराइजर यूज न करना: गर्म पानी से नहाने के बाद जैसे ही आप तौलिए से अपनी स्किन को सुखा लेती हैं, यह बेहद जरूरी है कि आप तुरंत स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन के खुले रोमछिद्र बंद हो जाएं, वरना ड्राइनेस की वजह से स्किन में खुजली की समस्या हो सकती है। जब नहाने के बाद आपकी स्किन हल्की गीली हो तभी मॉइश्चराइजर लगा लें ताकि शरीर पर ड्राई कैक्स न पड़े।
शावर हेड को साफ करें: शावर बंद करने के बाद भी उसके सिरे से पानी लीक होता रहता है जिसमें कीटाणु जमा हो जाते हैं और यही कीटाणु आपकी स्किन पर बैक्टीरिया और फंगस छोड़कर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।


रिंकल्स या झुर्रियां छिपाई जा सकती है

ढलती उम्र का असर शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी पड़ता है। स्किन ड्राई हो जाती है और झुर्रियां पडऩे लगती हैं। इसकी वजह से चेहरा बदसूरत लगने लगता है। लेकिन कुछ मेकअप ट्रिक्स के जरिए रिंकल्स यानी झुर्रियों को छिपाया जा सकता है। हालांकि मेकअप ऐसा होना चाहिए कि वह चेहरे पर दिखे न।
झुर्रियां हैं तो अलग तरह का फाउंडेशन: सबसे पहले तो चेहरे के लिए एक बेस या फाउंडेशन की जरूरत होगी। चूंकि चेहरे पर झुर्रियां हैं तो इसके लिए अलग तरह का फाउंडेशन चाहिए। रिंकल्ड स्किन के लिए ऐसे फाउंडेशन लें जिनमें कॉलेजन को बढ़ावा देने वाले तत्व जैसे कि रैटिनॉल, ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और पेप्टाइटड्स हों।
सैलिसिलिक ऐसिड वाला फाउंडेशन न लगाएं: फाउंडेशन ऐसा हो जिसमें मॉइश्चराइजर पर्याप्त मात्रा में हो। इससे यह होगा कि मेकअप के बाद भी स्किन ग्लोइंग लगेगी। ऐसे फाउंडेशन चुनें जिनमें सैलिसिलिक ऐसिड न हो क्योंकि इससे स्किन ड्राई हो जाती है।
एसपीएफ रिच सनस्क्रीन लगाएं: स्किन चाहे कैसी भी हो लेकिन उसे सूरज की खतरनाक पराबैंगनी किरणों से बचाना बहुत जरूरी होता है। इसलिए एसपीएफ रिच सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
डेड स्किन रिमूव करने के लिए यह स्क्रब लगाएं: किसी भी स्किन टाइप पर मेकअप करने से पहले जरूरी है कि उसे एक्सफोलिएट कर लिया जाए। इसके लिए शहद और चीनी का स्क्रब सबसे बेस्ट है। 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच चीनी मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद हाथों से रगड़कर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
मॉइश्चराइजर और प्राइमर लगाएं: अब चेहरा सूख जाए तो मॉइश्चराइजर लगाएं और फिर प्राइमर लगाएं। इससे पूरे चेहरे पर एक समान बेस बनेगा। झुर्रियों वाली जगह पर प्राइमर अच्छी तरह से लगाएं ताकि वे छिप जाएं।
स्पंज की मदद से लगाएं फाउंडेशन: फाउंडशेन लगाएं और ब्लशर की मदद से स्किन को स्मूद करें। चाहे तो स्पंज की मदद से फाउंडेशन लगा सकती हैं। इससे यह डीप पोर्स में सेट हो जाएगा। एक्स्ट्रा फाउंडेशन को ब्रश की मदद से रिमूव करें।
कंसीलर लगाएं: इसके बाद कंसीलर लगाएं और ऊपर से ट्रान्सलूसन्ट पाउडर लगाएं। इसकी मदद से फाउंडेशन और रिंकल्स को समान रूप से कवर किया जा सकता है।


स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' की रिलीज डेट फिक्स

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैदान की रिलीज डेट सामने आ गई है। फुटबाल के खेल पर केंद्रित यह स्पोर्ट्स ड्रामा 27 नवंबर, 2020 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। 
मैदान में अजय देवगन के साथ नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते। 
फिल्म में 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाता है जिसे भारतीय फुटबाल का सुनहरा दौर कहा जाता है। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबाल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 
फिल्म की शूटिंग चल रही है और मार्च, 2020 तक पूरी हो जाएगी। अजय देवगन इस समय कोलकाता में फिल्म के तीसरे शेयड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन बधाई हो फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता प्रड्यूस कर रहे हैं।


यामी के किरदार 'परी' ने फैंस को चौंकाया

मुंबई। फिल्म बाला को क्रिटिक्स और फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के हर किरदार से फैंस खुद को रिलेट कर पा रहे हैं। आपको बता दें, फिल्म में यामी गौतम के किरदार परी ने फैंस को बहुत चौंका दिया है। फिल्म में टिकटॉक सुपरस्टार बनीं यामी की ऐक्टिंग को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि उन्हें असल जिंदगी में टिकटॉक चलाना नहीं आता था। 
आपको शायद यकीन न हो, लेकिन यामी असल जिंदगी में टिकटॉक की दुनिया से कोसों दूर हैं। बकौल यामी, फिल्म में मेरा किरदार टिकटॉक को बहुत पसंद करता है और दिन भर विडियोज बनाता रहता है। असल जिंदगी में मुझे टिकटॉक का ट भी नहीं पता है। मुझे तो टिकटॉप ऑपरेट भी करना नहीं आता था। जब मैंने पहली बार अपना अकाउंट बनाया, तो देखकर हैरान हो गई। टिकटॉक तो एक अलग ही दुनिया है। यह बहुत ही फनी और एंटरटेनिंग है, हालांकि वहां लोग विडियोज को बहुत ही सीरियसली और प्रफेशनल तरीके से बनाते हैं। दस सेकंड के विडियो में उन्हें अपनी क्रिएटिविटी भी दिखानी है।
मैंने विडियोज देखकर यही सोचा कि यह तो मैं हूं ही नहीं। मैं खुद को इस तरह से नहीं देख पा रही थी। चूंकि किरदार के लिए यह सब करना था, तो मैंने अलग अकाउंट से खुद के विडियोज बनाए हैं, हालांकि उसे पोस्ट आजतक नहीं किया है। शूटिंग के बाद मैंने अब टिकटॉक खोला ही नहीं है, क्योंकि यह मुझसे नहीं हो पाएगा।


'निकम्मा' से अभिनय में 'शिल्पा' की वापसी

मुंबई। ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा शब्बीर खान की ऐक्शन फिल्म निकम्मा से ऐक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। इस 13 साल लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी कहीं न कहीं मैं इसका हिस्सा बनी रही हूं। 


जब आप लाइमलाइट में नहीं रहते हैं तो आप इस चीज को मिस करते हैं, आपको लगने लगता है कि आप फेम से दूर होते जा रहे हैं, लोग आपको भूलते जा रहे हैं। मैंने इसे कभी मिस नहीं किया, क्योंकि मैं तभी भी टेलिविजन में काम कर रही थी।
ब्रेक लेने का फैसला मेरा खुद का और यह सोचा-समझा था। साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और अपने में शिल्पा आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। ऐक्टिंग में अपने अब तक के सफर को पीछे मुड़कर देखते हुए शिल्पा कहती हैं, ऐक्टर बनना किस्मत में था।
15 साल की थी तब एक इवेंट में गई हुई थी वहां एक आदमी ने मुझे देखा और मुझे अपनी तस्वीरें खिंचवाने को कहा। अगले दिन, एक शो के सेट पर उन तस्वीरों को बांट दिया गया और तब मुझे काम मिलना शुरू हुआ। शिल्पा ने लव, लाफ, लाइव शो के एक एपिसोड में अपने करियर और अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...