रविवार, 10 नवंबर 2019

दिल्ली की ठंड के साथ पान का मजा

नई दिल्ली। ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने काम को लेकर कभी अमेरीका तो कभी भारत में रह रही हैं। बीते दिनों वह फिल्म स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए भारत आई थीं। अब यहां वह अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रही हैं। इन दिनों वह राजधानी दिल्ली में हैं। वह दिल्ली से अपनी तस्वीरें भी खूब शेयर कर रही हैं। हाल ही में वह दिल्ली में पान का लुत्फ लेती हुई नजर आईं।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पान खाती हुई नजर आ रही हैं। पान के साथ ही वह दिल्ली की ठंड का भी मजा लेती दिख रही हैं। इसके पहले उन्होंने दिल्ली में चाट के मजे लेते हुए भी अपनी तस्वीर शेयर की थी। कुछ दिन पहले ही प्रियंका दिल्ली आई हैं। आते ही वह यहां के प्रदूषण से परेशान हो गई थीं। उन्होंने मास्क लगाए हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने बताया था कि यहां शूटिंग करना बहुत कठिन है।


नाक से जुड़ा बड़ा रोग 'साइनस'

साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है। इसमें पीडि़त की नाक और आसपास और सिर के आधे भाग में दर्द होने लगता है। सर्दियों में यह समस्या अधिक बढ़ जाती है, इसमें आपका नाक बंद होना, सिर में दर्द और नाक से पानी गिरने जैसे लक्षण होते हैं। अक्सर लोग साइनस के दर्द को गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन इसकी अनदेखी करने के आपको और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आइए यहां हम आपको ऐसा नुस्खा बता रहे हैं, जो आपके साइनस के दर्द को कम करने का एक प्राकृतिक उपाय है। घर में रखी चुनिंदा कुछ प्राकृतिक चीजों से आप साइनस की समस्या से निजात पा सकते हैं। शहद में जीवाणुरोधी, ऐंटीवायरल और ऐंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन नाक और गले में होने वाले संक्रमण से आपका बचाव करेगा।
सेब का सिरका
सेब का सिरका भी साइनस के लिए लाभदायक दवा है। सेब के सिरके में मौजूद औषधीय गुण होते हैं जौ साइनस की समस्या से निजात दिला सकते हैं। सेब का सिरका एक सटीक घरेलू उपचार है। सेब का सिरका बनाना बेहद आसान है और इसे आप अपने घर में ही बना सकते हैं।
प्याज का रस
साइनस संक्रमण से निजात पाने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो साइनस संक्रमण के इलाज के लिए उपयोगी माने गए हैं। साइनस का इलाज करने की यह एक असरदार दवा है।
प्राकृतिक तेल
साइसन का उपचार विभिन्न प्राकृतिक तेलों से किया जा सकता है। इसमें लैवेंडर, पुदीना, नींबू, पाइन व लौंग आदि शामिल हैं। ये तेल काफी लाभदायक होते हैं, जिनसे छाती, नाक व सिर की मालिश करने से आराम मिलता है। नियमित रूप से इन तेलों का इस्तेमाल लाभ पहुंचाएगा।
लेमन बाम
साइनस की समस्या से निजात पाने के लिए लेमन बाम भी एक गुणकारी नुस्खा है। यह पुदीने के परिवार का ही एक बारहमासी पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम मेलिसा ओफ्फिसिनालिस है। इसका इस्तेमाल बुखार, जुकाम या फ्लू के उपचार के लिए किया जाता है।


गले की खराश से बचने के उपाय

सर्दियों का मौसम सेहत के लिहाज से बेहद मुश्किल होता है। मौसम बदलते ही बीमारियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। खासकर, बच्चे इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं। सर्दी-जुकाम के साथ की गले में खराश होना भी इस सीजन की आम समस्या है। आइए, आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनसे आप गला खराब होने पर राहत पा सकते हैं। अकसर हल्दी के दूध को आप दादी नानी का नुस्खा कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। पर इस नुस्खे में बड़े-बड़े गुण हैं। सर्दी-जुकाम, बुखार और गले की खराश में हल्दी का दूध काफी फायदेमंद है। इसकी ऐंटी-इनफ्लेमेटरी गुण गले में दर्द से राहत देते हैं। गले की खराश में यह सबसे आम उपाय है।


नमक के पानी से गरारा करने पर गले के दर्द और खराश में आराम मिलता है। नमक के पानी से गरारा करने पर नमक गले में मौजूद फ्लूइड्स को अब्सॉर्ब करके निकाल देता है और गले को राहत देता है। नमक की जगह आप पानी में हल्का सा बेकिंग सोडा मिलाकर भी गरारा कर सकते हैं। बेकिंग सोडा इनफेक्शन खत्म करने में भी मदद करता है। शहद में अच्छी सेहत के कई गुण छिपे हैं। इसके ऐंटी-ऑक्सिडेंट और ऐंटी-इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी गले की खराश से आराम दिलाते हैं। आप शहद को गर्म दूध या गर्म नींबू पानी के साथ ले सकते हैं। हरी सब्जियां अपने गुणों के लिए जानी जाती हैं। मेथी में ऐंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होते हैं जिससे यह गले को आराम देता है। यह गले के दर्द, सूजन और इरिटेशन से भी राहत देता है। अगर हम आपको लहसुन की कलियां चबाने के लिए कहें तो आपको यह अजीब लग सकता है लेकिन लगे की खराश और अन्य तरह के इनफेक्शन से लडऩे में यह काफी मददगार है। आपको बता दें यह पलूशन से लडऩे में भी मदद करता है।


दूल्हे ने पी शराब, बारात वापस लौटयी

आदर्श श्रीवास्तव


दुल्हे ने पी शराब तो दुल्हन ने लौटाई बरात 


लखीमपुर खीरी। मैलानी में पीलीभीत से एक बारात आई, बारातियों के साथ-साथ दूल्हे राजा भी नशे में धुत थे। हुड़दंग मचाने पर जनजातियों ने समझाने की कोशिश की। परंतु वह अभद्रता करने लगा। जब लड़की को पता चला तो दुल्हन बनी लड़की ने शराबी दूल्हे के साथ शादी करने से इनकार कर दिया।


लड़की के इनकार करते ही दूल्हे एवं बारातियों में भूचाल आ गया। मामला पहुंचा पुलिस दरबार आखिरकार समझौते के बाद दूल्हे राजा को मायूस होकर बारात लौटानी ही पड़ी।


शिवसेना-एनसीपी को कांग्रेस देगी समर्थन

मुंबई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटे जीतने वाली पार्टी बीजेपी को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है। लेकिन बिना शिवसेना के 105 विधायकों के साथ खड़ी बीजेपी के लिए बहुमत के लिए जरूरी 145 का आंकड़ा जुटा पाना मुश्किल हैं। ऐसे में शिवसेना और एनसीपी द्वारा सरकार के गठन की बात भी सामने आई है। कांग्रेस शिवसेना औऱ एनसीपी को बाहर से समर्थन देगी यह खबर भी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
लेकिन रविवार को कांग्रेस पार्टी के नेता मिलिंद देवड़ा ने भी राज्य में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही। हालांकि मिलिंद देवड़ा ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस-एनसीपी के कुल विधायक मिलकर भी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पा रहे है फिर सरकार कैसे बनाएंगे? मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा। 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी और कांग्रेस को सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए। क्योंकि बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने से मना कर दिया है। तो ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस राज्य में दूसरे सबसे बड़े गठबंधन हैंं।
बता दें कि महाराष्ट्र में राजभवन से बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता तो भेजा जा चुका है लेकिन बीजेपी अभी तक संख्या को लिए आश्वस्त नहीं है। ऐसे में बहुमत साबित करने से पहले पार्टी अभी तक यह निर्णय नहीं ले पाई है कि राजभवन के न्योते पर क्या जवाब भेजा जाए। वहीं दूसरी तरफ ऐसा बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार में साझा सरकार बनाने को लेकर बात लगभग बन गई है और शिवसेना और एनसीपी की साझा सरकार को कांग्रेस का बाहर से समर्थन होगा। खबर यह भी है कि अंतिम निर्णय एक दो दिन में होने की संभावना हैै।
महाराष्ट्र मे शिवसेना को समर्थन देकर एनसीपी और कांग्रेस प्रदेश में नई सरकार बनाने के फार्मूले पर बात बन गई है।
ऐसी भी खबर है कि शरद पवार और सोनिया गांधी सोमवार तक इस नये गठबंधन पर मुहर लगा सकते है। आज जयपुर मे ठहरे महाराष्ट्र के कांग्रेस के विधायकों की शिवसेना की अगुआई में सरकार बनाने की राय लेकर पार्टी सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगी और कांग्रेस आला कमान इस पर आखिरी फैसला लेगा।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एनसीपी की बैठक मे शरद पवार शिवसेना को समर्थन देने के पार्टी के फैसले पर नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेंगे। गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता भेजा है बीजेपी को राजभवन को सोमवार शाम तक सरकार बनाने को लेकर जवाब देना है। बीजेपी के ऐसा ना कर पाने की हालत मेँ शिवसेना की अगुवाई मे एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने का दावा ठोंकने की तैयारी पूरी कर चुकी है। 
वर्तमान में शिवसेना के 56 विधायक हैं और उसके पाल 7 निर्दलीय का समर्थन है। ऐसे में शिवसेना के पास कुल विधायक 63 विधायकों का समर्थन है। वहीं एनसीपी के 54 विधायक हैं और उसके पास कांग्रेस के 44 विधायकों का साथ है। ऐसे में कुल विधायकों का संख्या बल 63+54+44=162 हो जाता हैै। खबर यह भी है कि एक से दो दिन में शरद पवार सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे और 12 नवम्बर को पार्टी के विधायकों को संबोधित कर महाराष्ट्र में नई सरकार का ऐलान करने की तैयारी में है।


टीचरों की कमी से नहीं हो रही पढ़ाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विद्यावती मुकंदलाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचरों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हालां‎कि उन्होंने इस संबंध में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इसके संबंध में छात्राओं का कहना है ‎कि बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान (प्रायोगिक), ईवीएस, इंडियन कल्चरल, अंग्रेजी और हिंदी विषय के टीचर न होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इससे 460 छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। वहीं, सिटी मैजिस्ट्रेट ने इस समस्या पर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य इंद्राणी ने कहा कि टीचरों की कमी है, लेकिन इसका कारण मैनेजमेंट या वह नहीं हैं। शिक्षकों की नियुक्ति उच्च शिक्षा आयोग से होती है। वहीं आयोग को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है।


आपत्तिजनक पोस्ट,पटाखे फोड़ने वाले 7 अरेस्ट

लखनऊ । अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद कई जगहों पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, मेरठ में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं नौचंदी और ब्रह्मपुरी में पुलिस ने आतिशबाजी करने पर छह युवकों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ पुलिस ने आपत्तिनजक पोस्ट डालने के आरोप में लक्ष्मण शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मथुरा में थाना नौहझील के ग्राम भगवान गढ़ी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ नौचंदी थाने की पुलिस ने अदालत का फैसला आने के बाद धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आतिशबाजी करने के आरोप में तीन युवकों अपूर्व, सुरेंद्र और प्रवीण को गिरफ्तार किया है। मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय को सील करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को नजरबंद कर दिया है। मेरठ के मेहताब, मछेरान, सोतीगंज में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर मुस्लिम समाज ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। मेरठ के मवाना कस्बे के थाने के पीछे बाजार में फैसला आने के बाद एक स्थान पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से आतिशबाजी करने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को फटकारा और भीड़ को दौड़ाकर भगा दिया। 
वहीं राजधानी लखनऊ के चैपटियां इलाके में कुछ लोगों ने फैसला आने के बाद पटाखे फोड़े। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को लाठियां फटकार कर भगा दिया और लोगों को ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए। खुद एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी सड़कों पर उतरें। आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखी। अफवाहों के चलते देर रात से सुबह दस बजे तक दुकानों पर रोजमर्रा का सामान खरीदने वालों की लाइन लगी रही।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...