बुधवार, 6 नवंबर 2019

कब्र से महिला का शव निकाल किया गैंगरेप

कराची! मृतक के शव को कुछ लोगों ने कब्र से बाहर निकला और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मृतक को इस घटना से एक दिन पहले कब्र में दफनाया गया था।


पाकिस्तान के कराची में कुछ अज्ञात लोगों ने कब्र खोदकर एक महिला के शव के साथ रेप किया। ये घिनौनी हरकत लांधी शहर में स्थित कब्रिस्तान में हुई। जब इस बात की जानकारी मृतक महिला के परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई लेकिन वह इस मामले में कोई मामला नहीं दर्ज कराना चाहते।


महिला के शव के साथ सामूहिक दुष्कर्म


जानकारी के मुताबिक इस घिनौने कांड के सामने आने के बाद इस्माइल गोठ कब्रगाह के पास बड़ संख्या में महिला के परिजन तथा उनके रिश्तेदार एकत्र हुए। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कुछ लोगों ने कब्र से बाहर निकला और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मृतक को इस घटना से एक दिन पहले कब्र में दफनाया गया था। 


कब्र खोदकर निकाला शव


बताया जा रहा है कि इस घिनौनी घटना को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे इसका पता अभी नहीं चल सका है। परिवार ने कहा कि कब्रिस्तान में रखरखाव के लिए जिम्मेदार केयरटेकर ने उन्हें बताया कि एक कुत्ते ने ताजी बनी कब्र से स्लैब हटा दिया था। पर महिला के परिजन ऐसा नहीं मानते कि कुत्ता कब्र से स्लैब हटाने में सक्षम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कब्र-खोदने वाला व्यक्ति बाद में कब्रिस्तान से गायब हो गया। साथ ही कब्र के पास से कुछ सबूत भी बरामद हुए हैं।


'अटल पेंशन योजना'से ₹5 हजार प्रति माह

नई दिल्ली। रोजाना 7 रुपए बचाकर पाएं 5 हजार की प्रतिमाह पेंशन, मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।  अब तक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के सदस्यों की संख्या 1.9 करोड़ से अधिक हो गई है! असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।


31 अक्टूबर 2019 तक अटल पेंशन योजना के 36 लाख से अधिक खाता खोले गए हैं! यह 33 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. एक साल पहले की इसी अवधि में वृद्धि 26 प्रतिशत थी! 36 लाख APY खातों में 27.5 लाख खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, 5.5 लाख खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और करीब 3 लाख खाते निजी बैंक और भुगतान बैंक द्वारा खोले गए हैं!


नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) की वेबसाइट के मुताबिक 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं! हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं।


असुविधा में यज्ञ कैसे करें?

गतांक से...
 परंतु मैं जहां राष्ट्रवाद की चर्चा करता रहता हूं! हे राजन, तू संसार को ऊंचा बनाना चाहता है! तो तेरे राष्ट्र में रूढ़िवाद नहीं होना चाहिए! जब राजा के राष्ट्र में ईश्वर के नाम पर भिन्न-भिन्न प्रकार की रोढियां बन जाती है! एक समय वह आता है कि रूडिया ही विनाश का मूल बन जाती है! रूढि नहीं होना चाहिए! जब रूढ़िवाद का प्रचार हो तो उस रूढ़ी को प्रथम विचारते हैं जो हमारे समीप आती है! विचार आता रहता है हे मानव, तू रूढ़िवाद में परिणतन हो, जन यदि तू रूढ़िवाद में चला गया तो राष्ट्र का विनाश हो जाएगा! मुझे स्मरण आता रहता है! आधुनिक काल का जो समय है यह जो जगत है! यह अपने में बिखरा हुआ मुझे दृष्टिपात होता है! पूज्य पाद इस बिखरे हुए जगत को मैं दृष्टिपात नहीं कर पाऊंगा! मुझे स्मरण आता रहता है कि राम का जीवन कितना भव्यता में गमन करता रहा, विचार आता रहता है हे राजन, तेरे राष्ट्र में रूढि नहीं रहनी चाहिए! रूढ़ि का अर्थ है कि ईश्वर के नाम पर नाना प्रकार की रूढ़िया, धर्म एक है धर्म अनेक नहीं हुआ करते हैं! एक ही धर्म की पूजा होनी चाहिए! जब धर्म अपनी आभा में रत हो जाता है तो मानव के जीवन में एक प्रकाश आ जाता है! इसलिए मेरा तो यह विचार रहता है कि यज्ञमान के गृह में रूढ़िवाद का प्रसार नहीं होना चाहिए!जिन रूढियो के समाज अपने से दूर हो जाता है! गुरुदेव ने कई साल में मुझे प्रकट करते हुए कहा था कि ब्रह्म संभव ब्रव्हे:,यह जो रूढ़िवाद है यह परंपरागतो से ही रहा है! परंतु वर्तमान में भी है! राजा रावण के यहां मत बन गए थे, वह रूढिया बनकर ही तो रावण का नाश हो गया था! उसके मूल में यह रूढ़िवाद था! इसी प्रकार वर्तमान के काल में यह रूढ़िया प्रतीत हो रही है! रूढियो में मुझे ऐसा प्रतीत होता है जैसे अग्निकांड दृष्टिपात आ रहा हूं! क्योंकि रूढि वाद विनाश का कारण होता है! जब भी धर्म के नाम पर भिन्न-भिन्न प्रकार के रूढ़ियां बन जाती है! वे रूढिया राष्ट्र के विनाश का एक मूल बन करके रहती है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 07, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-93 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 07, 2019
3. शक-1941, कार्तिक-शुक्ल पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:28,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हवा की गति बढ़नेे की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



मंगलवार, 5 नवंबर 2019

किसानों को किस आधार पर बनाया बंदी

रायपुर! भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने राजिम से पदयात्रा कर राजधानी जा रहे किसानों को अकारण बंधक बनाए रखने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा कि अपने भुगतान के लिए भटकते किसानों को राजधानी जाने से रोकना शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन के अधिकारों का खुला हनन है। भाजपा किसान नेता शर्मा ने कहा कि मंडी प्रांगण से अपनी मांगों को लेकर निकल रहे किसानों को घंटेभर तक बंधक बनाए रखा गया, जो प्रदेश सरकार के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है। लोकतांत्रिक अधिकारों की दुहाई देने और किसानों के प्रति हमदर्दी का राग अलापने वाली प्रदेश सरकार और उसके प्रशासन ने किसानों को बंधक बनाकर यह साबित कर दिया है कि गंगाजल हाथ में लेकर किसानों के हितों की कसमें खाने वाले कांग्रेस नेता और प्रदेश सरकार के लोग किसानों को महज वोटों की फसल से ज्यादा कुछ नहीं मानते और किसानों के लिए कांग्रेस सरकार न तो पहले कभी संवेदनशील रही है, और न ही अब भी संवेदनशील है। शर्मा ने कहा कि किसानों को सब्जबाग दिखाने वाली मौजूदा प्रदेश सरकार अपने किसान विरोधी राजनीतिक चरित्र और एजेंडे का परिचय दे रही है। धान खरीदी के नाम पर अपने वादे से मुकरने की नीयत का प्रदर्शन कर रही सरकार एक ओर किसानों के हितों का गला घोटकर धान खरीदी के मसले का राजनीतिकरण करने पर आमादा है। दूसरी ओर किसानों के बिके धान का भुगतान दिलाने में सहायक होने की बजाय वह उन्हें बंधक बनाकर शांतिपूर्ण पदयात्रा-आंदोलन के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का निंदनीय कृत्य कर रही है। शर्मा ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि किसानों के प्रति वह राजनीतिक नजरिये से काम करने की बजाय संवेदनशील बने। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के हितों की लड़ाई लड़कर किसानों का अहित करने वालों के मंसूबे किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी!


दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरा 'परिवार'

नई दिल्ली। स्टार्टअप्स को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और फंडिंग के मोर्चे पर राहत देने के लिए मोदी सरकार बड़ा कदम उठा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने एक प्लान तैयार किया है जिसके मुताबिक मौजूदा रेगुलेटरी फाइलिंग होती है, उसको 5 साल से बढ़ाकर 10 साल तक एग्जम्पट किया जा सकता है!
इसके अलावा जो दूसरी बड़ी राहत मिल सकती है वो पेडअप कैपिटल शेयर पर मिल सकती हैै! सरकार पेडअप शेयर कैपिटल का 50 फीसदी हिस्सा तक कंपनी के डायरेक्टर्स, प्रोमोटर्स और इम्लाइज के लिए स्वीट शेयर के तौर पर जारी करने की इजाजत दे सकती है! अभी तक जो नियम है उसके मुताबिक पेडअप शेयर कैपिटल के 100 फीसदी से ज्यादा डिपॉजिट्स को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन सरकार इस मोर्चे पर भी राहत दे सकती है!
रेगुलेटरी फाइलिंग के लिए कंपनीज एक्ट में बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन जो फंडिंग को लेकर नियम आसान करने की बात की जा रही है, उसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी करना होगा! इसके लिए सरकार जल्द ही ऐलान कर सकती है!


मोदी सरकार बड़ा कदम उठाने के मूड में

नई दिल्ली। स्टार्टअप्स को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और फंडिंग के मोर्चे पर राहत देने के लिए मोदी सरकार बड़ा कदम उठा सकती है! सूत्रों के मुताबिक, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने एक प्लान तैयार किया है जिसके मुताबिक मौजूदा रेगुलेटरी फाइलिंग होती है, उसको 5 साल से बढ़ाकर 10 साल तक एग्जम्पट किया जा सकता है!
इसके अलावा जो दूसरी बड़ी राहत मिल सकती है वो पेडअप कैपिटल शेयर पर मिल सकती हैै! सरकार पेडअप शेयर कैपिटल का 50 फीसदी हिस्सा तक कंपनी के डायरेक्टर्स, प्रोमोटर्स और इम्लाइज के लिए स्वीट शेयर के तौर पर जारी करने की इजाजत दे सकती है! अभी तक जो नियम है उसके मुताबिक पेडअप शेयर कैपिटल के 100 फीसदी से ज्यादा डिपॉजिट्स को स्वीकार नहीं किया जा सकता है! लेकिन सरकार इस मोर्चे पर भी राहत दे सकती है.
रेगुलेटरी फाइलिंग के लिए कंपनीज एक्ट में बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन जो फंडिंग को लेकर नियम आसान करने की बात की जा रही है, उसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी करना होगा! इसके लिए सरकार जल्द ही ऐलान कर सकती है!


मृत प्रेमी की फोटो से की जाएगी शादी

उत्तर-प्रदेश लखनऊ
मृत प्रेमी के फोटो के साथ शादी रचायेगीं तीन बच्चों की मां


लखनऊ। चौंक गए न,तीन बच्चों की मां और मृत प्रेमी के फोटो से शादी। लेकिन हकीकत यही है। एक महिला ने अपने प्रेमी की इच्छा को पूरा करने के लिए कुछ ऐसी ही अनूठी शादी करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बाकायदा धूमधाम से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। शादी आठ नवंबर को नगर के प्राचीन शिवमंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार व सभी रस्मों को निभाते हुए की जाएगी।


ये अनूठा मामला अतरौली के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाली एक महिला तकरीबन 15 साल पहले विवाह करके आई थी। तीन बच्चे भी हैं। शादी के कुछ साल बाद ही उसका प्रेम संबंध मोहल्ले के निवासी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले सौरभ वर्मा से हो गए। तीन साल पहले जब बीमारी के चलते महिला के पति की मौत हुई तो प्रेमी ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। दोनों ने सहमति जाहिर की और एक दूसरे के साथ शादी करने व साथ जीने मरने की कसमें भी खा लीं। लेकिन अचानक इसके कुछ माह बाद ही सितंबर 2017 में सौरभ ने आत्महत्या कर ली।
अब महिला ने प्रेमी के साथ शादी की कसम व उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए उसकी फोटो से शादी करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बाकायदा मुहूर्त निकलवाकर शादी की तैयारियों में जुट गई है। नाते रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र भेजकर शादी में आने का न्योता दिया जा रहा है। महिला की इस तैयारी से पूरा मोहल्ला ही नहीं परिवार और नाते-रिश्तेदार भी असमंजस में हैं।
ढाई साल पहले महिला से शादी न होने पर आत्महत्या करने वाले प्रेमी सौरभ वर्मा की फोटो से शादी करने के महिला के निर्णय से परिवार ही नहीं मोहल्ले में भी तनाव है। हालांकि महिला का कहना है कि अपने प्रेमी की फोटो के साथ शादी करने से किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हकीकत इसके उलट है।


9 साल बाद कोर्ट ने बुलाया कटघरे में

आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल के कोर्ट से नौ साल पुराने मामले में गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। कोर्ट ने आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 13 नवंबर को उन्हें पेश करने का आदेश दिया गया है।


सांसद रामशंकर कठेरिया व अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2010 में प्रदर्शन के एक मामले में जीआरपी आगरा कैंट ने रेलवे अधिनियम की धारा 143,147, 174 आदि में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपीध्एमएलए उमाकांत जिंदल के कोर्ट में चल रही है। कठेरिया के कई तारीख पर हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाया और कई बार पुलिस को आदेश जारी कर उन्हें कोर्ट में हाजिर जारी कराने को कहा, फिर भी कठेरिया कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। मंगलवार को मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश उमाकांत जिंदल ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश जारी किया है। साथ ही पुलिस को 13 नवंबर को कोर्ट में हाजिर करने को कहा है। प्रो. रामशंकर कठेरिया पूर्व में आगरा से सांसद थे, पिछले संसदीय चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगरा के बजाए इटावा से टिकट दिया। वर्तमान में वह इटावा से ही सांसद हैं।


मुख्य सचिव ने माना प्रदूषण रोकने के प्रयास अधूरे

दिल्ली के मुख्य सचिव ने माना प्रदूषण रोकने के प्रयास अधूरे


नई दिल्ली ! दिल्ली में प्रदूषण की लगातार बिगड़ी स्थिति पर मंगलवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) ने सुनवाई की। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि आपकी सरकार कूड़ा जलाने को रोकने के मामले में क्या कर रही है।


एनजीटी ने कहा कि जब प्रदूषण बढ़ता है तो हमें बताया जाता है कि सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए। इससे किसे नुकसान होता है। मजदूर बेरोजगार हो जाते हैं और उनके भलाई के लिए बना लाखों का फंड धरा रह जाता है। इस पर दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने एनजीटी के सामने अपना पक्ष रखते हुए माना कि प्रदूषण रोकने की उनकी कोशिशें अधूरी हैं और कूड़ा जलाने की समस्या से सख्ती से निपटेंगे। अगर कोई कहीं कूड़ा जलते देखे तो हमें सूचित करे हम कार्रवाई करेंगे।


एनजीटी ने इस मामले में केंद्र को भी तलब किया। उसने केंद्र सरकार से उसके द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदम की भी जानकारी मांगी। इस पर केंद्र सरकार ने एनजीटी को बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए सचिव स्तर की बैठकें जारी हैं। हमने राज्यों को इस समस्या से निपटने के लिए 1150 करोड़ रुपये दिए हैं।


पुलिस में होना थैंकलेस, डिलीट किया मैसेज

किरन रिजीजू ने पुलिस के समर्थन वाला ट्वीट बाद में किया डिलीट


नई दिल्ली ! तीस हज़ारी कोर्ट हिंसा के बाद वकीलों के कोर्ट में किए गए रवैये पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ''पुलिस में होना थैंकलेस है। लेकिन वो वाहवाही के लिए काम नहीं करते। वे रोज़ाना अपनी ज़िंदगी को दांव पर लगाते हैं। अगर वे काम करते हैं तो उनकी निंदा होती है और नहीं करते हैं तो भी निंदा होती है। इस पुलिस विरोधी रवैये के बीच हम ये बात भूल जाते हैं कि जब वे ड्यूटी कर रहे होते हैं तो उनके घर, उनका परिवार होता है।'' हालांकि किरण रिजीजू ने यह ट्वीट बाद में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है।


गौरतलब है कि तीस हज़ारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस की झड़प का विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस वर्दी में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को वकीलों ने कामकाज बंद रखा था और इस दौरान उनकी गुंडागर्दी भी सामने आई थी। दिल्ली की अलग-अलग अदालत परिसरों में पुलिस और मीडिया के अलावा आम लोगों के साथ मारपीट की गई थी। इधर बार काउंसिल ने वकीलों से जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है।


आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए और कहा कि हमें असुरक्षा का एहसास हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मुलाकात की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों से कहा, 'आप सभी शांति बनाए रखें। सरकार और जनता को हमसे उम्मीदें है। हमारे लिए परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी है। आप सभी ड्यूटी पर वापस जाए। इस मसले पर न्यायिक जांच चल रही है। हमें अनुशासन बनाए रखना है। पहले से हालात बेहतर हो रहे हैं।


पुलिस क्यों पीट रही, फूट-फूटकर रोया सिपाही

बच्ची ने पूछा- पुलिस क्यों पिट रही है?' फूट-फूट कर रोया सिपाही


नई दिल्ली! राजधानी में काला कोट बनाम खाकी वर्दी की लड़ाई सड़कों पर दिख रही है। तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प के मसले में दिल्ली पुलिस के जवान प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यालय के बाहर हो रहे प्रदर्शन में जवानों की भावनाएं निकलकर आ रही हैं। अपनी बात रखते हुए एक दिल्ली पुलिस का जवान फूट-फूटकर रोने लगा और कहा कि उनकी बच्ची आज पूछ रही है कि पुलिसवालों को क्यों पीटा जा रहा है?


आज तक संवाददाता से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान ने कहा, 'हमारी मांग सभी को मालूम है हर आदमी आज के वक्त में जागरूक है, सभी को पता है पुलिस की क्या मांग है। हमें इंसाफ चाहिए , एक तरफा फैसला क्यों होता है। घर से आया तो बच्ची ने पूछा पापा, पुलिस क्यों पिट रही है? वर्दी में क्यों जा रहे हो आप, आपकी पिटाई होगी। हम क्या करेंगे? कुछ नहीं हो सकता'


गौरतलब है कि शनिवार (2 नवंबर) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस और वकीलों में हिंसक झड़प हो गई थी। वहां पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसमें वकील घायल हो गया। उसी के बाद वकीलों ने पुलिस जीप में आग लगा दी, वहां तोड़फोड़ की।


इंसाफ के लिए सड़क पर उतरी दिल्ली पुलिस

तीस हजारी कोर्ट बवाल: इंसाफ के लिए सड़क पर उतरी दिल्ली पुलिस


नई दिल्ली ! दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार(2 नवंबर) को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। बीते तीन दिनों से जहां देशभर में वकील इस घटना का विरोध कर रहे थे वहीं आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।


इस बीच सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों को समझाने के लिए आला अधिकारी डीसीपी ईश सिंघल उनके बीच पहुंचे और कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात मानने के बजाय, 'हमें न्याय चाहिए'(वी वांट जस्टिस) के नारे लगाए। ईश सिंघल ने उनसे कहा कि आप लोगों की मंशा जायज है, आपका आना विफल नहीं जाएगा, हमलोग बैठकर बात करेंगे। यह सुनते ही प्रदर्शनरत पुलिसवाले शोर मचाने लगे।


फिर अधिकारियों ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की और आगे कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि हम सड़क पर इस मुद्दे को हाइलाइट करने की कोशिश करेंगे तो फायदा किसका होगा। उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।


अंग्रेजी ,पंजाबी और उर्दू में भी ली शपथ

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा में कुछ विधायकों ने ली पंजाबी व उर्दू में शपथ
चण्डीगढ़ ! हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले दिन विधायकों के शपथ ग्रहण का बोलबाला रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कुल 76 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली। इनके अलावा 8 विधायकों ने इंगलिश में शपथ ली। हिसार के विधायक कमल गुप्ता समेत 3 विधायकों ने संस्कृत और 2 विधायकों ने पंजाबी व 1 ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता बन गए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा सचिवालय को हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने तथा उन्हें विपक्ष के नेता का पद सौंपने का अनुरोध पत्र सौंपा गया था। स्पीकर बनने के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष का नेता बनने की अधिकृत घोषणा की
ज्ञान चंद गुप्ता के स्पीकर बनने के बाद यह साफ हो गया कि पूर्व स्पीकर एवं जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर को मनोहर सरकार में मंत्री पद मिलेगा।
वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निजी व सरकारी नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75% भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय में सरकार जल्द ही बिल लाने जा रही है सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार आंध्र प्रदेश, तेलंगाना उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र और गुजरात में लागू बिल का अध्ययन कर रही है। गठबंधन सरकार एक सर्वश्रेष्ठ बिल लाएगी। जिसके तहत हरियाणा के मूल निवासियों को 75 फ़ीसदी रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।


फरियादीयो की समस्या सुन, डीएम ने दिया आदेश

पंकज राघव संवाददाता 


संभल! संभल के जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जनपद संभल के तहसील गुन्नौर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों के समस्याओं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमानुसार गुणवत्ता पूर्वक ढंग से शिकायतों का निस्तारण करें ताकि फारियादी संतुष्ट रहे। और उन्होंने कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से कुछ शिकायतों का शासन स्तर पर गठित कमेटी द्वारा समीक्षा की जाती है। अतएव शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई भी हो सकती है।


छोटे कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध

प्रयागराज! यमुनापार नैनी स्थित हिट फिल्म प्रोडक्शन के 1 वर्ष पूरे होने पर जमुनापार क्षेत्र के कलाकारों एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों द्वारा प्रोडक्शन कंपनी में सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण किया गया! विगत 1 वर्ष में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा समूचे देश में विभिन्न कला के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाली हिट फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक एवं बॉलीवुड फिल्म हुड़दंग की प्रोडक्शन टीम सदस्य एवं एवं सीरियल राजा बेटा की प्रोडक्शन टीम में काम कर चुके सौरभ तिवारी के अनुसार 1 वर्ष में यमुनापार के 2 दर्जन से अधिक थियेटर कलाकारों को फिल्म एवं सीरियल में जगह दिला चुकी, इस संस्था ने यमुनापार कलाकार उत्थान संघ एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के सहयोग से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच दिला कर पहचान दिलाई है! उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जमुनापार कलाकार उत्थान संघ के अध्यक्ष एवं हिट फिल्म प्रोडक्शन के संरक्षक सुविख्यात गायक प्रियांशु श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर एवं कलाकारों को संबोधित कर  किया !
इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जैद खान एवं छोटे पर्दे के कलाकारों में नविता, जाह्नवी, शिवेश कृष्ण कुमार मौर्य आदि मौजूद रहेे!


जयंतीलाल के हत्यारोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की हत्या के आरोपी मनीषा और सुर्जीत प्रयागराज से गिरफ्तार


प्रयागराज ! गुजरात में बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में हत्या के मामले में दो आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में प्रयागराज की कीडगंज थाने की पुलिस ने गुजरात एसआईटी के साथ ये गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपियों में मनीषा गोस्वामी और सुर्जीत भाउ हैं। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामले में गुजरात एसआईटी अब दोनों आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है।


बता दें इसी साल जनवरी में गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


हत्या की मुख्य आरोपी है मनीषा गोस्वामी :-बता दें मामले की जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि जयंती भानुशाली की हत्या में बीजेपी के ही नेता छबील पटेल व मनीषा गोस्वामी ने करवाई थी। दोनों इसके लिए पुणे के शार्पशूटर को सुपारी दी थी। गुजरात पुलिस ने बताया कि हत्या के तीन दिन पहले छबील पटेल विदेश भाग गए और मनीषा गोस्वामी भी फरार थी। इस हत्याकांड में छबील पटेल के दो सहयोगी राहुल व वसंत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। बाकी सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है।


झेल रहे थे बलात्कार का आरोप :-भानुशाली अब्दसा सीट से विधायक रह चुके हैं. कच्छ जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष भानुशाली के खिलाफ हाल ही में सूरत की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, शिकायत के कुछ वक्त बात लड़की ने गुजरात हाईकोर्ट में एक बयान दर्ज किया, उसने कहा कि वह मामला नहीं चलाना चाहती। युवती ने कहा था कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं और दोनों के बीच समझौता हो गया है।


क्या है पूरा मामला? सूरत की एक लड़की ने सरथाना पुलिस स्टेशन में जयंती भानुशाली के खिलाफ शिकायत की थी! सूरत क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही थी। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के सिलसिले में एक रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जयंती भानुशाली से मुलाकात हुई थी! भानुशाली ने प्रवेश दिलवाने के बहाने उसे अहमदाबाद बुलाया था, वह ट्रेन से गांधीनगर गई। इसके बाद अपनी कार में बैठाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाए गए और फिर बाद में उसके साथ बलात्कार भी किया गया!


गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगी जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई!


प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हुई सख्त

विकास प्राधिकरण के उत्तरदायी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से 


जिम्मेदार मानकर कड़ी कार्यवाही होगी सुनिश्चित: मुख्य सचिव 


लखनऊ! उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा विगत 04 नवम्बर, 2019 को दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि अपशिष्ट को जलाये जाने की घटनाओं को पूर्ण रूप से रोकने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थानाध्यक्ष, जिला कृषि अधिकारी, लेखपाल तथा ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान के स्तर से हर संभव कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि कृषि अपशिष्ट जलाये जाने की घटनाओं के पाये जाने पर प्रत्येक स्तर का मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों का उल्लंघन मानकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कृषि अपशिष्ट जलाये जाने की अब तक हुई घटनाओं एवं उत्तरदायी व्यक्तियों की इन्वेन्ट्री भी तैयार करायी जाये।


मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज परिपत्र भेजकर समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को दिये हैं। उन्होंने कृषि, नगर विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, लोक निर्माण, ऊर्जा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, गृह, राजस्व, परिवहन, पशुपालन एवं सूचना सहित सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिवों एवं प्रमुख सचिवों को निर्देश दिये हैं कि मा0 उच्चतम न्यायालय तथा एनवायरमेंट पाॅल्यूशन कंट्रोल अथाॅरिटी (ईपीसीए) द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु अपने स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा कर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाये।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को पूर्ण रूप से बंद कराया जाये। उल्लंघनकर्ताओं पर एक लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाये। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन पाये जाने की दशा में स्थानीय प्रशासन, नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के उत्तरदायी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोयला आधारित उद्योगों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन पाये जाने की दशा में भी स्थानीय प्रशासन आदि के उत्तरदायी अधिकारियों के विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कूड़ा जलाये जाने की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उल्लंघन की दशा में 05 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुये उनके विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित स्थानीय निकाय एकत्रित कूड़े के निस्तारण हेतु त्वरित रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव ने निर्देशों में कहा है कि रोड डस्ट को नियंत्रित करने हेतु आई0आई0टी0 दिल्ली के परामर्श के अनुसार वाटर स्प्रिंक्लिंग हेतु उचित प्रेशर का प्रयोग किया जाये। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये कहा है कि अग्रिम आदेशों तक इमरजेन्सी सेवायें हेल्थ केयर सर्विस के अलावा डीजल जनरेटर चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होंने वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही तथा स्थानीय प्रशासन, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं ग्राम पंचायतों के उत्तरदायित्व के सम्बन्ध में टेलीविजन, मीडिया, समाचार पत्र, रेडियो आदि के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मानकों के विरुद्ध वायु प्रदूषण उद्योगों को तत्काल बंद कराते हुये उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने वायु प्रदूषण के समस्त संभावित स्रोतों यथा-वाहन प्रदूषण आदि के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।


गुरु और शिष्य के प्रेम का अभूतपूर्व चित्रण

प्रिंसिपल के कमरे में छिपे टीचर को खिडकी दरवाजे तोड़कर उपद्रवियों ने बाहर निकाला और फिर बरसाये लाठी डंडे


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को गुरू-शिष्य परंपरा अराजकता की भेंट चढ़ गयी। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज शास़्त्री नगर बलकरनपुर में टीचर से किसी बात पर नाराज छात्र अपने दर्जनों साथियों संग कालेज पहुंचा और कालेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिये टीचर प्रींसिपल के कमरे में घुस गये और अंदर से दरवाजा व खिड़की बंद कर दी। लेकिन, खून सवार उपद्रवियों ने खिड़की दरवाजे तोड़कर टीचर को बाहर निकाला और उस पर बेरहमी से तब तक लाठी डंडे बरसाते रहे, जब तक कि वह अचेत होकर जमीन पर लुढ़क नहीं गये। इस दौरान स्कूल के दूसरे टीचर व प्रींसिपल किसी तरह छात्रों को कानून हाथ में न लेने और समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अपनी मनमानी करने तक उपद्रवी वहां जुटे रहे। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सोरांव थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि घायल टीचर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


क्या है मामला:-पुलिसक के अनुसार कालेज में जांच करने के लिये कुछ लोग आये हुये थे, जो बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक स्थानीय छात्र का वजन आदि क्लास में कराया गया और छात्र जब बाहर जाने लगा तो उसे वापस बुलाकर उनका नाम आदि दर्ज किया गया। इसी दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक शिव बाबू शुक्ल ने छात्र को बार बार क्लास से बाहर आ जाने पर फटकार लगाई और छात्र से बहस होने लगी। आरोप है कि छात्र दलित बिरदरी का था और टीचर ने उसके साथ सख्ती दिखाई और पिटाई कर दी, जिससे नाराज छात्र अपने गांव चला गया और अपने दर्जनों साथियों संग स्कूल पहुंच गया और टीचर को सबक सिखाने के लिये बवाल करने लगा। बवाल की भनक लगते ही टीचर, प्रिंसिपल के केबिन में घुस गये तो उपद्रवियों ने खिडकी दरवाजे तोडने शुरू कर दिये और जमकर बवाल के बाद जब खिडकी दरवाजा तोड़कर टीचर को बाहर निकाला गया तो उन पर लाठी डंडे की बरसात कर दी गयी। 


मच गया हडकंप:-उपद्रव कर रहे लोगों को देखकर दूसरे टीचर भी सकते में आ गये और बीच बचाव के लिये लोगों को कानून हाथ में न लेने की अपील करते रहे। लेकिन, उपद्रवियों ने लाठी डंडा बरसाना तब ही बंद किया, जब वह अपनी मंशा में कामयाब हो गये। काफी देर तक चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद कालेज में हडकंप मचा रहा। दहशत के बीच स्कूल में तैनात शिक्षक सकते रहे और पुलिस पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बवाल कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सोरांव ने बताया कि तहरीर घायल टीचर की ओर से दी जा रही है, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। टीचर को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। घटना क्यों हुई, अभी उसका कारण स्पष्ट नहीं है, मुकदमा लिखे जाने के बाद जानकारी दी जायेगी।


गंगा मेला आयोजन से पूर्व पूजा-अर्चना

पंकज राघव-संवाददाता 


संभल! ग्राम सिसौना डांडा तहसील गिन्नौर में आने वाले 12 नवंबर 2019 को गंगा मेला आयोजित होने से पूर्व मंगलवार को जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने हवन एवं दूध अभिषेक कर मां गंगे पर भूमि पूजन किया। जिसमें अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जयसवाल, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ,जिला पंचायत अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी चंदौसी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर व सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!


पुलिस कमिश्नर दिल्ली का भी पुलिस को समर्थन

नई दिल्ली! दिल्ली में वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि यह दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है! उन्होंने कहा कि यह याद रखें कि हम अपना बर्ताव कानून के रखवाले की तरह करें!


प्रदर्शनकारी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रहे हैं! पुलिसकर्मियों के इस प्रदर्शन की वजह से आईटीओ, विकास मार्ग पर जाम लग गया है! पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बार - बार समझाने के बाद भी पुलिसकर्मी अपना प्रदर्शन जारी किए हुए हैं! स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) सतीश गोलचा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक उनसे बात करेंगे!


स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर आरएस) कृष्णैया ने प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को शांत करते हुए कहा, 'पुलिसवालों का गुस्सा बिल्कुल सही लेकिन मुद्दे को सड़क पर उठाएंगे तो किसको फायदा होगा!' हालांकी प्रदर्शनकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे! पुलिसकर्मी 'वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगा रहे थे!
इससे पहले  प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से डीसीपी ईश सिंघल ने बात की और उनसे संयम बरतने को कहा! डीसीपी सिंघल ने कहा, 'आपको जिस बात से रोष है वह ऊपर तक पहुंच चुका है और आपका यहां आना विफल नहीं जाएगा! उन्होंने कहा, 'हम अपना काम न छोड़े, अपने अपने काम पर लौटे, संयम बनाएं रखें, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी' 


क्या कहना है प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों का?
प्रदर्शन में शामिल एक महिला पुलिसकर्मियों ने कहा, 'जब हम सेफ नहीं तो दूसरों का क्या सुरक्षा देंगे' प्रदर्शन में शामिल एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा, अगर पुलिस सड़कों पर पिटती रही तो इसका क्या असर पड़ेगा! अपराधी पुलिस से कैसे डरेंगे! एक अन्य पुलिसकर्मी ने कहा, हमारे साथियों को बुरी तरह पीटा गया, हम चाहते हैं इस मामले में इंसाफ हो और आरोपियों को सजा मिल!


आईटीओ पर लगा लंबा जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है कि वे आईटीओ से लक्ष्मी नगर जाने के लिए दिल्ली गेट और राजघाट के रस्ते जाएं! 'पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार वाले भी प्रदर्शन में शामिल हुए! इनकी मांग है कि आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई हो!


क्या है विवाद?
बता दें सोमवार को साकेत कोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पुलिसकर्मी को कुछ वकील पीट रहे थे! बता दें शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद यह सोमवार को दिल्ली की सभी अदालतों में वकील हड़ताल पर थे! बता दें शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत से यह सारा बवाल शुरू हुआ! जहां किसी बात पर पुलिस-वकीलों के बीच तू-तू मैं मै हाथापाई में बदल गई!


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...