गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

15 दिन बाद हुआ 'गांधी यात्रा' का समापन

पन्द्रह दिन पूर्ब शुरू हुई पद यात्रा का  कनैली गांव पहुँच कर हुआ समापन


जगह जगह गर्म जोशी से हुआ पद यात्रा का स्वागत मिला अपार जनसमर्थन


पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र प्रदेश सरकार की बिभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना


कौशाम्बी। गांधी के सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से 15 दिन पूर्व पदयात्रा लेकर निकले सांसद बिनोद सोनकर ने आज मंझनपुर बिधायक लालबहादुर के साथ मंझनपुर विधानसभा में घूमने के बाद पदयात्रा का समापन कनैली गांव पहुंचकर कर दिया है। पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र प्रदेश सरकार की बिभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। आम जनता को योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना पर पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। देश के राष्ट्रपिता महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई। पदयात्रा का आज अंतिम दिन रहा और आज हाजीपुर में स्वास्थ्य कैंप से पद यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस पद यात्रा में सांसद बिनोद सोनकर के साथ मंझनपुर बिधायक लालबहादुर सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी सांसद के कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहे थे। स्वास्थ्य कैंप में तमाम लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के गुर बताए गए हैं। हजियापुर के बाद गांधी का संदेश लेकर सांसद विनोद सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जन जागरूकता संदेश के साथ लक्ष्मणपुर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने सांसद और पदयात्रा में शामिल अन्य लोगों को माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया है। इसी पदयात्रा के अभियान में मुस्तफाबाद और विजया चौराहे पर अलग-अलग किसान सम्मान निधि और समाज कल्याण कार्यक्रम कैम्प का आयोजन किया गया है। चौराहे पर पशु विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कैम्प का आयोजन किया गया बारा कौशाम्बी ब्लॉक में सभा का आयोजन कर केंद्र प्रदेश सरकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत कराते हुए गांधी के सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को इस सभा के माध्यम से सम्मानित किया गया है। सांसद विनोद सोनकर के नेतृत्व में जैसे-जैसे पदयात्रा आगे बढ़ रही थी। नेनुवा गांव फैजुल्लापुर  गांव में पदयात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया है। ग्रामीणों द्वारा पदयात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्थाएं कराई गई थी। मवई गांव में रुक कर सांसद ने पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया और कनैली गांव पहुंचकर यह पदयात्रा जनसभा में तब्दील हो गई। जहां रोजगार मेला बिजली बिल की समस्याओं के समाधान और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। जहां हजारों ग्रामीण पहुंचे और मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की है। पद यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह, अजय सिंह, पिन्टू द्विवेदी, बृजेन्द्र नारायण मिश्रा ,दुर्गेश गुप्ता एडवोकेट ,अशोक चौधरी, अरुण सिंह, दुर्गेश गुप्ता एडवोकेट, गुलाब कुशवाहा ,शिवाकांत मिश्रा ,राजेंद्र पांडे ,भूपेंद्र सिंह ,अरविंद द्विवेदी ,संजय जयसवाल ,अशोक चौधरी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।


सुशील केसरवानी 


एनसीआर में दुनिया के सबसे ज्यादा रोगी

गाजियाबाद (यूए)। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई एक बैठक में वातावरण में जो प्रदूषण शहर की हवा को प्रदूषित कर रहा है। उस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए, गाजियाबाद के अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने कहा कि आज गाजियाबाद पूरे विश्व में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। गाजियाबाद का AIQ लेवल 600 को पार कर गया है और गाजियाबाद विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है और इसे बनाया है।


जगह-जगह कूड़ा फेंक कर
अपनी गाड़ियों को चला कर हम अपनी शान समझते हैं
कच्चे एवं गड्ढे तथा नवनिर्मित इमारत के आसपास के रास्तों पर रास्तों पर गाड़ी तेज रफ्तार से चलानाा।


अभी भी संभल जाए अभी वक्त है। नहीं तो ऐसा ना हो कि हमारी आने वाली पीढ़ियो को सांस की बहुत सारी बीमारियां उपहार में दे कर जाएंगे और यह एक ज्वलंत विषय है। कृपया, इसके बारे में सोचें और अपने शहर को बचाएं और कम से कम प्रदूषण फैलाएं|
हमें कुछ उपाय भी आज का समय देखते हुए अपनाने होंगे जैसे कि
सभी व्यापारी एवं क्षेत्रवासी एवं प्रतिष्ठान के बाहर पानी की सुबह शाम बौछार करें
कच्चे रास्तों पर या कहीं सड़क टूटी हो या किसी की मकान दुकान बन रहा हो वहां बहुत धीमी गति से अपने वाहन को चलाएं ताकि वहां धूल द्वारा प्रदूषण ना फैले


आज की इस बैठक के माध्यम से मैं( उदित मोहन) शासन एवं प्रशासन को यह भी बताना चाहता हूं कि प्रदूषण उद्योगों से नहीं बल्कि सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से फैल रहा है उसका उदाहरण है कि जब हमारे क्षेत्र में कावड़ यात्रा का प्रयोजन हुआ था तब शहर में वाहनों की गति थम जाने की वजह से प्रदूषण लेवल जीरो आ गया था और उद्योग अपनी जगह पूरे चल रहे थे|
आज की बैठक की माध्यम से हम व्यापारी गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त साहब एवं जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करना चाहते हैं कि आप भी पिछले वर्ष की तरह जगह-जगह पानी की गाड़ियों से छिड़काव करवाकर एवं उचित कार्यवाही कर बजाय चालान कटवाने की जगह हम सभी शहर वासियों को संतुष्ट करें हमारा आप शहर के अधिकारियों से करवंद निवेदन है|


इनको भी 'हक की आवाज' उठाने का सिला

शासन प्रशासन से हक़ मांगने पर हुआ जानलेवा हमला 
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा में हक़ के लिए आवाज उठाना डीएलएफ अंकुर विहार निवासी विनय कुमार को महंगा पड़ गया। भ्रष्ट प्रतिनिधि के गुंडों ने रात में घर के पास हमला करके जान से मारने की कोशिश की।
पीठ में फ्रेक्चर और हाथ-पैर का मांस फट गया। इसी व्यक्ति की पत्नी के दोनों हाथ आज से दो साल पहले बिजली विभाग की लापरवाही से काटने पड़े थे।
इसी घटना के बाद विनय कुमार ने समाज सेवा व सामाजिक बदलाव के लिए फेसबुक, व्हाटसअप और ट्वीटर के माध्यम से लोगो को जागरूक, शासन-प्रशासन और प्रतिनिधियों को रिमाइंडर करते रहते थे। उसका खामियाजा उन्हें कल रात 9.45 मिनट पर अपने घर के नीचे बाइक खड़ी करते समय मिला। घात लगाकर पीछा कर रहे हमलावर बाईकर्स ने ताबड़ तोड़ डंडों से वार किया और मोटरसाइकिल खड़ी करने की भी मोहलत नही दी। चीख पुकार होने पर लहू लुहान विनय कुमार को वही छोड़ गुंडे हाथ मे पिस्टल लहराते हुए भाग गए। 
जब स्थानीय लोग विजय मिश्रा, प्रभात कुमार आदि विनय कुमार को लेकर स्थानीय चौकी व थाने गए तब भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई, न ही लोनी थाना में कोई सुनवाई हुई। फिर साथ गए पड़ोसियों ने पीड़ित को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया,  राााााााा, उसका मेडिकल करवाया।
 मजबूरी में उन लोगों को एसडीएम साहब का सहारा लेना पड़ा। थाने में उनकी बात करवाने के बाद पीड़ितों को थोड़ा रेस्पॉन्स मिला। इस विषय मे स्थानीय भाजपा नेता विजय मिश्रा का कहना है  कल की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यह शर्मसार करने वाली घटना है। इस कार्य मे लिप्त लोगो पे त्वरित कार्यवाही और गिरफ्तारी नही होती है तो जनता का विश्वास प्रशासन से उठ जाएगा। कभी कोई जनहित में आवाज नही उठाएगा। स्थानीय विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने भी घटना की निंदा करते हुए लोनी थाना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई है।


प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां की ध्वस्त

आकांक्षु उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी में क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के करीब पहुंच चुका है। जिसके कारण स्थानीय निवासियों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त है। उनके लिए यह स्थिति और भी कठिन और पीड़ादायक हो गई है।  जिस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिला अधिकारी एवं डीएसपी लोनी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, बेहटा, कृष्ण विहार आदि क्षेत्रों में वायु को प्रदूषित करने वाली संचालित अनाधिकृत औद्योगिक इकाइयों को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि अभी ध्वस्तिकरण का कार्य जारी रहेगा।


यूपी में फिर मिली खाद आपूर्ति में धांधली

प्रतापगढ़। खाद्यान माफियाओ पर पुलिस का शिकंजा।गरीबों के राशन की कालाबाजारी। पुलिस ने पकड़ा 300 बोरी सरकारी खाद्यान। एफसीआई गोदाम बिहार के पास से पकड़ा गया खाद्यान। जिले भर में सरकारी खाद्यान की काला बाजारी। खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह की मिली भगत से खेल।विपणन गोदामों से एम आई कोटेदारों को कम देते है राशन। 50 किलो की बोरी में रहता है 45 किलो राशन। 300 बोरी से अधिक चोरी का सरकारी गल्ला बेचने के लिए ले जा रहा अशोक साहू । बाघराय थाने के बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक गिरीश धर द्विवेदी ने धर दबोचा । एफसीआई गोदाम की बोरी मिलने पर लोगों में मचा हड़कंप। दरोगा पर मामले को रफा-दफा करने का बन रहा है दबाव।


देश की एकता और समृद्धि के लिए एक दौड़

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,लोनी। भारत के जन-नायक एकता के परिचायक भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर "एक भारत श्रेष्ठ भारत " ये हम सब का सपना है। उसी के लिये प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को पूरे देश मे "RUN FOR UNITY " देश की एकता के लिये दौड, लोनी नगर पालिका क्षेत्र की इन्द्रापुरी कालोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से शुरू हुई। जिसका समापन 2नं स्थित भारत रत्न बाबा डा.भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर हुआ ।
इस अवसर पर दौड का शुभारंभ, पूर्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अमर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। 
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि जिस तरह से सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश को एक करने के लिये पूरे देश मे लंबी यात्रा की थीी। उसी प्रकार आज हम भी एक भारत बनाने के लिये एकता की दौड लगाते हैं।  
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊँची मूर्ति की स्थापना सरदार सरोवर डैम केवडिया गुजरात मे की गयी है। जिसे 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' के नाम से जाना जाता है। महापुरूष किसी एक समाज के नही होते, महापुरूष सर्वसमाज के होते हैंं। ये हम सभी का दायित्व है कि हम उनका सम्मान करे तथा उनके सम्मान मे एक दिन अनेकों तरीकों से उनको अपनी तरफ से श्रध्दांजलि अर्पित करे। हम लोग 'RUN FOR UNITY' के माध्यम से देशभर मे एकता व अखंडता का संदेश दे रहे है। आज का दिन देशभर मे महापर्व के रूप मे मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व सभासद रोहित भारद्वाज, सभासद रूपेन्द्र चौधरी,  सतपाल शर्मा,बबलू शर्मा, निशा सिंह,जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि, अशोक त्यागी,हिमांशु शर्मा, अश्विनी कुमार,संतोष तोमर, जितेन्द्र कश्यप, राहुल गुर्जर, राजेश सोम, राजीव शर्मा, अंकुर राठी, सतेन्द्र शर्मा, आकाश गौतम, अंकुश पांचाल,रवि वत्स,नरेश वर्मा, अभिषेक शर्मा, रण सिंह, संजय उपाध्याय,दिनेश, संजय लौहरा, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता, कालोनीवासी, व बडी संख्या मे युवा शक्ति उपस्थित रही।


एकता कपूर का अंखियों से गोली मारे डांस

एकता कपूर का अंखियों से गोली मारे डांस


मुंबई। दिवाली जा चुकी है, लेकिन अभी भी इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म स्टार्स और अन्य सिलेब्रिटीज भी इसके जोश से अभी बाहर नहीं निकल पाए हैं। तभी तो अभी भी सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और विडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं और वे वायरल भी हो रहे हैं। 


ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर और राजकुमार राव डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने अंखियों से गोली मारे थिरकते नजर आ रहे हैं। जिस धुन और देसी स्टाइल में दोनों नाच रहे हैं, वह काफी दिलचस्प है। उनके डांसिंग स्टाइल से आप भी रिलेट करने लगेंगे।
इस विडियो को एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। विडियो पोस्ट करते हुए एकता ने लिखा, इसे शेयर करना ही था। मुझे डांस करना नहीं आता पर मुझे लगता है कि जूम्बा और मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की। दिवाली पर एक छोटा सा गेट टुगेजर जो बाद में राजकुमार राव के साथ मेरे डांस से और भी मजेदार हो गया।
बता दें कि राजकुमार राव ने अपना बॉलिवुड डेब्यू एकता कपूर के प्रॉडक्शन की फिल्म रागिनी एमएमएस से किया था और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इस फिल्म के बाद वह हाल ही में एकता के प्रॉडक्शन की ही फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आए।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...