गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

देश की एकता और समृद्धि के लिए एक दौड़

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,लोनी। भारत के जन-नायक एकता के परिचायक भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर "एक भारत श्रेष्ठ भारत " ये हम सब का सपना है। उसी के लिये प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को पूरे देश मे "RUN FOR UNITY " देश की एकता के लिये दौड, लोनी नगर पालिका क्षेत्र की इन्द्रापुरी कालोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से शुरू हुई। जिसका समापन 2नं स्थित भारत रत्न बाबा डा.भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर हुआ ।
इस अवसर पर दौड का शुभारंभ, पूर्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अमर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। 
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि जिस तरह से सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश को एक करने के लिये पूरे देश मे लंबी यात्रा की थीी। उसी प्रकार आज हम भी एक भारत बनाने के लिये एकता की दौड लगाते हैं।  
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊँची मूर्ति की स्थापना सरदार सरोवर डैम केवडिया गुजरात मे की गयी है। जिसे 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' के नाम से जाना जाता है। महापुरूष किसी एक समाज के नही होते, महापुरूष सर्वसमाज के होते हैंं। ये हम सभी का दायित्व है कि हम उनका सम्मान करे तथा उनके सम्मान मे एक दिन अनेकों तरीकों से उनको अपनी तरफ से श्रध्दांजलि अर्पित करे। हम लोग 'RUN FOR UNITY' के माध्यम से देशभर मे एकता व अखंडता का संदेश दे रहे है। आज का दिन देशभर मे महापर्व के रूप मे मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व सभासद रोहित भारद्वाज, सभासद रूपेन्द्र चौधरी,  सतपाल शर्मा,बबलू शर्मा, निशा सिंह,जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि, अशोक त्यागी,हिमांशु शर्मा, अश्विनी कुमार,संतोष तोमर, जितेन्द्र कश्यप, राहुल गुर्जर, राजेश सोम, राजीव शर्मा, अंकुर राठी, सतेन्द्र शर्मा, आकाश गौतम, अंकुश पांचाल,रवि वत्स,नरेश वर्मा, अभिषेक शर्मा, रण सिंह, संजय उपाध्याय,दिनेश, संजय लौहरा, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता, कालोनीवासी, व बडी संख्या मे युवा शक्ति उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...