गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

इनको भी 'हक की आवाज' उठाने का सिला

शासन प्रशासन से हक़ मांगने पर हुआ जानलेवा हमला 
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा में हक़ के लिए आवाज उठाना डीएलएफ अंकुर विहार निवासी विनय कुमार को महंगा पड़ गया। भ्रष्ट प्रतिनिधि के गुंडों ने रात में घर के पास हमला करके जान से मारने की कोशिश की।
पीठ में फ्रेक्चर और हाथ-पैर का मांस फट गया। इसी व्यक्ति की पत्नी के दोनों हाथ आज से दो साल पहले बिजली विभाग की लापरवाही से काटने पड़े थे।
इसी घटना के बाद विनय कुमार ने समाज सेवा व सामाजिक बदलाव के लिए फेसबुक, व्हाटसअप और ट्वीटर के माध्यम से लोगो को जागरूक, शासन-प्रशासन और प्रतिनिधियों को रिमाइंडर करते रहते थे। उसका खामियाजा उन्हें कल रात 9.45 मिनट पर अपने घर के नीचे बाइक खड़ी करते समय मिला। घात लगाकर पीछा कर रहे हमलावर बाईकर्स ने ताबड़ तोड़ डंडों से वार किया और मोटरसाइकिल खड़ी करने की भी मोहलत नही दी। चीख पुकार होने पर लहू लुहान विनय कुमार को वही छोड़ गुंडे हाथ मे पिस्टल लहराते हुए भाग गए। 
जब स्थानीय लोग विजय मिश्रा, प्रभात कुमार आदि विनय कुमार को लेकर स्थानीय चौकी व थाने गए तब भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई, न ही लोनी थाना में कोई सुनवाई हुई। फिर साथ गए पड़ोसियों ने पीड़ित को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया,  राााााााा, उसका मेडिकल करवाया।
 मजबूरी में उन लोगों को एसडीएम साहब का सहारा लेना पड़ा। थाने में उनकी बात करवाने के बाद पीड़ितों को थोड़ा रेस्पॉन्स मिला। इस विषय मे स्थानीय भाजपा नेता विजय मिश्रा का कहना है  कल की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यह शर्मसार करने वाली घटना है। इस कार्य मे लिप्त लोगो पे त्वरित कार्यवाही और गिरफ्तारी नही होती है तो जनता का विश्वास प्रशासन से उठ जाएगा। कभी कोई जनहित में आवाज नही उठाएगा। स्थानीय विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने भी घटना की निंदा करते हुए लोनी थाना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...