गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

एनसीआर में दुनिया के सबसे ज्यादा रोगी

गाजियाबाद (यूए)। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई एक बैठक में वातावरण में जो प्रदूषण शहर की हवा को प्रदूषित कर रहा है। उस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए, गाजियाबाद के अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने कहा कि आज गाजियाबाद पूरे विश्व में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। गाजियाबाद का AIQ लेवल 600 को पार कर गया है और गाजियाबाद विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है और इसे बनाया है।


जगह-जगह कूड़ा फेंक कर
अपनी गाड़ियों को चला कर हम अपनी शान समझते हैं
कच्चे एवं गड्ढे तथा नवनिर्मित इमारत के आसपास के रास्तों पर रास्तों पर गाड़ी तेज रफ्तार से चलानाा।


अभी भी संभल जाए अभी वक्त है। नहीं तो ऐसा ना हो कि हमारी आने वाली पीढ़ियो को सांस की बहुत सारी बीमारियां उपहार में दे कर जाएंगे और यह एक ज्वलंत विषय है। कृपया, इसके बारे में सोचें और अपने शहर को बचाएं और कम से कम प्रदूषण फैलाएं|
हमें कुछ उपाय भी आज का समय देखते हुए अपनाने होंगे जैसे कि
सभी व्यापारी एवं क्षेत्रवासी एवं प्रतिष्ठान के बाहर पानी की सुबह शाम बौछार करें
कच्चे रास्तों पर या कहीं सड़क टूटी हो या किसी की मकान दुकान बन रहा हो वहां बहुत धीमी गति से अपने वाहन को चलाएं ताकि वहां धूल द्वारा प्रदूषण ना फैले


आज की इस बैठक के माध्यम से मैं( उदित मोहन) शासन एवं प्रशासन को यह भी बताना चाहता हूं कि प्रदूषण उद्योगों से नहीं बल्कि सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से फैल रहा है उसका उदाहरण है कि जब हमारे क्षेत्र में कावड़ यात्रा का प्रयोजन हुआ था तब शहर में वाहनों की गति थम जाने की वजह से प्रदूषण लेवल जीरो आ गया था और उद्योग अपनी जगह पूरे चल रहे थे|
आज की बैठक की माध्यम से हम व्यापारी गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त साहब एवं जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करना चाहते हैं कि आप भी पिछले वर्ष की तरह जगह-जगह पानी की गाड़ियों से छिड़काव करवाकर एवं उचित कार्यवाही कर बजाय चालान कटवाने की जगह हम सभी शहर वासियों को संतुष्ट करें हमारा आप शहर के अधिकारियों से करवंद निवेदन है|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...