शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

पूर्व पाक प्रधानमंत्री को आया हार्ट अटैक

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हार्ट अटैक आया है। बता दें कि नवाज शरीफ पहले से ही बीमार चल रहे हैं। जियो न्यूज के अनुसार यह माइनर हार्ट अटैक था और अभी उनकी हालत स्थिर है। नवाज शरीफ लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं। पाकिस्तानी मीडिया के सूत्रों के अनुसार उनके इकोकॉर्डियोलॉजी और इलेक्टोकार्डियोग्राम टेस्ट हुए हैं और उसके रिपोर्ट सामान्य हैं। शरीफ पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। शरीफ का एक ऐसी बीमारी का इलाज चल रहा है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 69 वर्षीय सुप्रीमो को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कार्यालय से लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका प्लेटेलेट काउंट अचानक गिर गया था। बता दें लाहौर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को चौधरी शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने अपने भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की रिहाई के लिए जमानत अर्जी दायर की थी।


कांग्रेस की 'चिट्ठी' भाजपा के नाम

चंडीगढ़। बीजेपी के सावरकर को भारतरत्न के वादे की आलोचना के बाद अब कांग्रेस ने भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग तेज कर दी है। आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए भारत रत्न की मांग की है। साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करने की मांग की है। पीएम मोदी को लिखी चिट्टी  अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मनीष तिवारी ने लिखा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी चिट्टी । सरकार औपचारिक रूप से उन्हें शहीद-ए-आजम का सम्मान दे और भगत सिंह की याद में मोहाली में स्थित चंडीगढ़ हवाई अड्डे को समर्पित करे। मनीष तिवारी ने 26 जनवरी, 2020 को तीनों को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। इससे पहले भी वह भारत सरकार की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और शहीद उधम सिंह को भारत रत्न की मांग कर चुके हैं। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया था। कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी। तब मनीष तिवारी ने बीजेपी की इस मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वे महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को यह सम्मान देने की मांग क्यों नहीं करती? कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए।


सब-इंस्पेक्टर की बेटी ने की खुदकुशी

भिलाई ! सुसाइड नोट लिखकर सब इंस्पेक्टर की एक बेटी ने खुदकुशी कर ली। एक तरफ जब पूरा प्रदेश धनतेरस की खुशियों में डूबा हुआ था, उसी रात रायपुर PHQ में पदस्थ पुलिसकर्मी की बेटी फांसी पर झूल गयी। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर की बेटी की एक सहेली ने कुछ दिन पहले खुदकुशी की थी, जिसके बाद से ही वो काफी परेशान चल रही थी।


मृतका ने खुदकुशी के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें खुद अपनी मर्जी से खुदकुशी करने और जिंदगी से नाखुशी बतायी है। नोट में लड़की ने पापा के लिए सॉरी लिखा है। परिजनों को लड़की की खुदकुशी की जानकारी तब हुई, जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, जिसके बाद कमरे के भीतर बेटी फांसी से झूलती हुई नजर आयी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को युवती की शादी के लिए लड़के वाले देखने आए थे। लेकिन दोनों बेटी और पिता को रिश्ता मंजूर नहीं था। रिश्ते वालों के जाने के बाद सभी ने एक साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए थे। देर रात बेटी ने सुसाइड कर ली।


चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म

सुनील कुमार तिवारी


कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे सुबह गांव के बाहर शौच करने गई एक छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा चाकू दिखाकर गन्ने के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने थानाध्यक्ष व एसपी को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला चौबीस अक्टूबर सुबह आठ बजे की है।कक्षा आठ मे पढने वाली एक छात्रा शौच के लिए गांव के बाहर गई हुई थी। गांव का ही पहले से घात लगाये खड़ा युवक अपने मित्रो के साथ चाकू दिखा डरा धमकाकर गन्ने के खेत मे उठा ले गए।जहां युवक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके मित्र चाकू ले डराते धमकाते रहे।घटना के बाद जब रोती हुई छात्रा घर पहुच अपने परिजनो से शारी आपबीती बताई तो परिजन घटना सुन दंग रह गए।पीडिता ने थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।पीडिता का ये भी आरोप है कि उक्त युवक द्वारा पहले भी दो बार दुष्कर्म का प्रयास किया जा चुका है। जिसमे पुलिस से शिकायत भी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर कुछ दिन बैठाकर पैसा ले छोड दिया गया था।यदि पुलिस उस वक्त कार्रवाई की होती तो शायद ये घटना घटित नही होता।इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान मे नही है,पता करवाता हूं।



शहीद मेजर के परिजनों से की मुलाकात

शामली! शामली में दीपावली पर घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भव्य सजावट तथा श्रद्धाभक्ति पूर्वक गणेश-लक्ष्मी पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।


इस मौके पर शामली भाजपा के अजय संगल, निशीकांत संगल, रेखा संगल, निशा शर्मा, मंजू आर्य, सुनीता, स्नेहा, रेखा शर्मा, सुरक्षा, आशा, भावना सैनी, सरिता  द्वारा बनता निवासी मेजर देशराज सिंह पुलवामा हमले में हुए शहीद के घर पहुंच कर मां सम्मान भाभी शहीद अमित कोरी के पिता से मिलकर भाजपा नेता अजय संगल शामली ने शुभकामनाएं दी। 


शामली जिला के वीर शहीद जवान मेजर देशराज सिंह व अमित कोरी के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के बीच मिठाईयां भेंट की। इस मौके पर शहीद की भाभी और पिता  के साथ मिलकर शहीद के चित्र पर फूल माला चढ़ाई।
इस मौके पर  दर्जनों भाजपा नेत्री- नेता मौजूद रहे।


पूजा में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार

ममता के आवास पर काली पूजा में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार है : राज्यपाल


कोलकाता! पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने कोलकाता स्थित आवास पर काली पूजा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है और सामारोह में शामिल होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।


धनखड़ ने उत्तर 24 परगना जिले में बारासात में काली पूजा के एक पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 1978 से मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर हर साल पूजा का आयोजन होता आया है और इसके लिये आमंत्रण मिलने से वह बहुत अभिभूत हैं।


उन्होंने कहा, ''मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया है कि मैं और मेरी पत्नी भाई दूज के अवसर पर उनके घर आना चाहते हैं। उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री ने वापस पत्र लिखा और मुझे और मेरी पत्नी को उनके घर पर होने वाली काली पूजा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया।''धनखड़ ने यहां पत्रकारों को बताया, ''उनका आमंत्रण मिलने से हमलोग बहुत खुश हैं और उत्सुकता से पूजा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। आशा है मुझे यहां किसी और सवाल का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।''


दिलचस्प है कि बारासात क्लब के मुख्य संरक्षक और टीएमसी नेता धनखड़ को आमंत्रित किये जाने की बात कहकर अपने पद से हट गये जिससे शुक्रवार को विवाद पनप गया। तृणमूल संचालित बारासात नगर निगम के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने कहा कि ''राज्यपाल राज्य सरकार को लेकर पक्षपाती हैं'' इसलिए क्लब के इस कदम से वह खुश नहीं हैं।


पटाखा मार्केट में आग,दुकानें जलकर राख

यूपी के पटाखा मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, हाथरस की 22 दुकानें जलकर राख 


हाथरस! उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के कचोरा गांव में शनिवार को साढ़े 11 बजे आतिशबाजी बाजार में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि एक शराबी युवक भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखा जला रहा था। इसी दौरान एक दुकान में आग लग गई, जो देखते ही देखते बाजार की 22 दुकानों में फैल गई।


जगह-जगह पटाखे होने के कारण धमाकों की तेज आवाज से पूरा बाजार दहल गया। कई किलोमीटर तक पटाखों की आवाज गूंजती रही, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बाजार में भी एकाएक भगदड़ मच गई।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पटाखा जलाने वाले शराबी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि आग लगने के कारण दस लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है।


चांदी-सोने की बिक्री मे भारी गिरावट

धनतेरस पर ठंडा रहा बाजार, सोने-चांदी की बिक्री 40% तक गिरी


नई दिल्ली! कमजोर मांग और कीमती धातु की ऊंची कीमतों से धनतेरस में सोने और चांदी की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की गिरावट होने का अनुमान है। धनतेरस पर सोना, चांदी और अन्य कीमती चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। हालांकि, आभूषण कारोबारियों का कहना है कि इस बार देशभर के अधिकांश बाजारों में ठंडा माहौल देखने को मिला। कारोबारियों ने ग्राहकों की संख्या में कमी और उपभोक्ता द्वारा खर्च में कटौती करने की बात कही।


दिल्ली में शुक्रवार को सोना 220 रुपये बढ़कर 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले साल धनतेरस में सोना 32,690 रुपये पर था। इस दौरान, कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट के मुताबिक, इस साल धनतेरस में शाम तक करीब 6,000 किलो सोना बिकने का अनुमान है। इसका मूल्य 2,500 करोड़ रुपये के आसपास है। पिछले साल धनतेरस पर 17,000 किलो सोने की बिक्री हुई थी। इसका मूल्य 5,500 करोड़ रुपये था।


हिंदू-मुस्लिम एक साथ मनाते हैं दिवाली

झुंझुनू! आज देशभर में दीपावली मनाई जाएगी। हर मुंडेर खुशियों से रोशन होगी। कई जगहों पर कौमी एकता की मिसाल भी देखने को मिलेगी। ऐसी ही एक जगह राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यायल पर ​है। नाम है कमरूद्दीन शाह दरगाह।


कहने को यह भी अन्य दरगाह की तरह ही है, मगर यहां से दीपावली पर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी परम्परा जुड़ी हुई है, जिसके तहत हिन्दू और मुस्लिम समुदायक के लोग एक साथ मिलकर दरगाह में दिवाली मनाते हैं। यहां दीप जलाते हैं। आतिशबाजी करते हैं और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हैं। कमरूद्दीन शाह दरगाह में वर्षों से चली आ रही यह परम्परा वर्तमान में भी बड़ी शिददत से निभाई जा रही है।


कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी बताते हैं कि दरगाह में दिवाली मनाने की यह परंपरा करीब 250 साल पुरानी है। इसकी कहानी ये है कि किसी जमाने में सूफी संत कमरूद्दीन शाह हुआ करते थे, जिनकी झुंझुनूं से चचलनाथ टीले के संत चंचलनाथ जी के साथ गहरी मित्रता थी। कहते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे से मिलने का मन होता तो एक दरगाह से और दूसरा संत आश्रम से गुफा से निकलते। दोनों बीच रास्ते में गुदड़ी बाजार ​में मिलते थे।


संत कमरूद्दीन शाह और संत चंचलनाथ उस जमाने में एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्याक्रमों में शामिल होते थे। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में न केवल दिवाली मनाई जाती है बल्कि चंचलनाथ टीले के कार्यक्रम में भजन के साथ-साथ कव्वाली भी गूंजती है। दोनों संतों ने यह परंपरा लोगों सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश देने के ​लिए शुरू की थी, जो आज भी जारी है।


विधानसभा के चौथे सत्र की अधिसूचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा के चौथे सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। 25 नवम्बर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से सत्र की शुरुआत हो जाएगी। 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक सत्र चलेगा। इस बीच 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को कोई कार्य नहीं होगा। इस सत्र में 10 बैठकें होंगी।


खट्टर को चुना भाजपा दल का नेता

नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे। चंडीगढ़ में शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल की बैठक के बाद खट्टर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर रविवार दोपहर दो बजे शपथ भी ले सकते हैं। दिल्ली से पर्यवेक्षक बनकर गए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि मनोहर लाल खट्टर सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। उन्होंने बताया कि बैठक में अनिल जैन ने खट्टर के नाम का प्रस्ताव रखा। इस फैसले के बाद रविशंकर प्रसाद ने खट्टर को लड्डू भी खिलाया। पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनकर हरियाणा जाना लेकिन फिर उनकी जगह रविशंकर प्रसाद पहुंचे। अनिल जैन भी इस बैठक में मौजूद रहे। बता दें कि अभी भी जेजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम कौन होगा इसका फैसला नहीं हुआ है। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''विधायकों ने सर्वसम्मति से मुझे नेता चुना है, मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद देता हूं। जिस तरह से हमने पिछले पांच साल में सरकार चलाई है उसी तरह अगले पांच साल भी साफ सुथरी सरकार चलाने का प्रयास करेंगे। मैं प्रदेश की जनता को भी धन्यवाद देता हूं।''



हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार बनने का फॉर्मूला कल रात ही तय हुआ है। जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल रात करीब नौ बजे एलान किया। दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा, ''हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ और जेजेपी के नेताओं की आज बैठक हुई। हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे मद्देनजर रखते हुए, उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी। इस सरकार में मुख्यमंत्री बेजीपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा।'' बहुमत से चूकने के बाद हरियाणा में बीजेपी को गठबंधन की लाठी लेनी पड़ी है और उसकी लाठी बनी है। चौटाला परिवार की ही पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी चाबी निशान वाले ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपी है। 10 विधायकों का समर्थन देकर जेजेपी ने बीजेपी के हाथ से हरियाणा फिसलने नहीं दिया। कल रात अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला बैठे और हरियाणा का सस्पेंस खत्म हो गया।


श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक

अयोध्या में दीपोत्सव आज, रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाएगा शहर


अयोध्या! उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में इस बार भी धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी में जुटी है। शनिवार को समूचे अयोध्या और सभी घाटों पर पांच लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे। साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। इस भव्य कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी के अलावा फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर और प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।


राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि अयोध्या में शनिवार को सुबह 10 से 2 बजे तक भगवान श्रीराम के लीला चरित्र से जुड़ी विभिन्न झांकियों समेत भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर रामकथा पार्क में समाप्त होगी। इसमें कई देशों के कलाकार भाग लेंगे। मुख्यमंत्री पौने चार बजे से चार बजे तक शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद श्रीराम-सीता का रामकथा पार्क में हेलीकॉप्टर से प्रतीकात्मक अवतरण और भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा। सवा चार बजे से चार बजकर 40 मिनट तक रामकथा पार्क आगमन पर श्रीराम-जानकी का पूजन-वंदन, आरती और श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...