रविवार, 29 सितंबर 2019

31 हजार ज्योति कलशो से जगमगाया

31 हजार मनोकामना ज्योति कलश से जगमगा उठा सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर 


बिलासपुर। शारदीय क्वांर नवरात्र मे इस वर्ष मां महामाया के मंदिर मे विश्व का सबसे ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए है, पहली बार किसी देवी शक्ती पीठ मे नवरात्र पर्व पर 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश जगमगाया है भीषण हो रही बारिश के चलते ब्यवधान जरूर हुआ है विलम्ब से सही मगर 31हजार ज्योति कलश से जगमगा उठा है।मां महामाया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश ओर दूसरे राज्यों के अनेक विख्यात विभूतियों के नाम ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है।
विदित हो कि शारदीय क्वांर नवरात्र आज रविवार 29 सितंबर से प्रारंभ हो गया है, रविवार की सुबह घट स्थापना उपरांत मां महामाया देवी मंदिर, लखनी देवी, भैरव बाबा मंदिर, श्वी मंगला गौरी मंदिर,गिरजाबन हनुमान मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों मे विधि विधान से आचार्यों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया।
'महामाया मंदिर मे 31 हजार ज्योत जगमगाये'
सिद्ध शक्ती पीठ मां महामाया देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र पर इस वर्ष रिकार्ड 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश भक्तों ने प्रज्वलित कराये है,मंदिर ट्रस्टी श्वी सुनील सोंथलिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना इस शारदीय नवरात्र मे मां महामाया देवी के भक्तों ने सर्वाधिक ज्योति कलश प्रज्वलित कराये है,इस नवरात्र मे 3 हजार 9 सौ ज्योति कलश घी के, 15 सौ आजीवन ज्योति कलश,तथा 25 हजार 6 सौ तेल के ज्योति कलश कुल 31 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए है।
' तंत्र साधना स्थल श्वी भैरव बाबा मंदिर'
शारदीय नवरात्र पर्व मे तंत्र अधिष्ठाता सिद्ध शक्ती पीठ श्वी भैरव बाबा मंदिर मे शारदीय क्वांर नवरात्र में 1 हजार इक्यावन ज्योति कलश श्री भैरव भक्तों ने जलवाये है, पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस नवरात्र मन्दिर परिसर में स्थित यज्ञ कुंड में शत चंडी यज्ञ सम्पन्न होगा,जिसमे यजमान बनकर भक्तजन पुण्य लाभ ले सकते है,
'मंगला गौरी मंदीर पोंडी'
रतनपुर बेलगहना मार्ग मे स्थित ग्राम पोडी मे श्वी मंगला गौरी मंदिर मे भी मनोकामना ज्योती कलश विधी विधान से पूजा पाठ उपरांत प्रज्वलित कराये गए, मंदिर प्रबंधक महंत प. रमेश शर्मा ने बताया कि यहा मंगला माता के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योती कलश प्रज्वलित कराये जा रहे है, जिसमे देश,प्रदेश के अनेक ख्यातीनाम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ज्योती कलश प्रज्वलित कराये है,
'गिरजाबन हनुमान मंदिर'
शारदीय क्वांर नवरात्र मे जगप्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मे इस वर्ष 3 सौ 51 घी व तैल के ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए हैं, मंदिर के प्रबंधक व पुजारी महंत तारकेश्वर पूरी जी महराज ने बताया कि बुधवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया है,श्री हनुमंतलाल के दरबार मे सैकडो की संख्या मे भक्तजन दर्शन लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाते है,आज प्रथम दिन रविवार पड़ने के कारण नगर के सभी मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी रहने की संभावना है,
मां महामाया की धार्मिक व पौराणिक नगरी मे स्थित माता मरही रानी, लखनी देवी, कोसगाई माता मंदिर, रानी मंदिर, शटवाई मंदिर ,माता गढ़कालिका देवी सहित अनेक मंदिरो मे भक्तों ने अपनी अपनी मनोकामना के अनुरूप ज्योति कलश दीप प्रज्वलित कराये है।


जनता की समस्याओं के प्रति सजग

रवि चौहान-संवाददाता


नई दिल्ली-आने वाले विधानसभा चुनाव  की तैयारी जोरों -शोरों पर है और जनता की समस्याओं के लिए आगे नजर आ रहे हैं। केजरीवाल।


आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार जल्द ही गोवा की तरह अब दिल्ली में भी बाइक किराए पर देगी। किराए की मोटरसाइकिल लेकर घूम सकेंगे पर्यटन। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस का प्लान बनाया था। इसके तहत एक पुराने प्रोविजन पर भी राय मशवरा किया गया था। इसमें मोटरसाइकिल को कमर्शल वाहन के तौर पर रजिस्टर कर रेट ए बाइक स्कीम चलाने की प्लानिंग है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 में रेट बाइक स्कीम को अपूर्व किया था। लेकिन फिर स्कीम ठंडे बस्ते में चली गई थी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में मोटरसाइकिल को किराए पर चलाने का प्रावधान है। इसी के तहत स्कीम को लाया जाएगा मीटिंग मैं बाइक टैक्सी पर भी बात हुई। लेकिन अभी सिर्फ बाइक किराए पर लेने वाली स्कीम ही शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई डेट नहीं बताई गई। स्कीम में क्या है खास, पहले ऑपरेटर्स को परमिट देने की बात सोची गई थी। लेकिन अब प्लान है कि ऑपरेटर्स को लाइसेंस दिया जाएगा और उसके बदले लाइसेंस फीस ली जाएगी। लाइसेंस लेने के लिए ऑपरेटर के पास किराए पर देने के लिए कम से कम 5 बाइक्स होनी चाहिए और मोटरसाइकिल में जीपीएस की सुविधा भी होनी चाहिए। किराया कितना होगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। इतना कहा गया है कि किराया दिल्ली सरकार फिक्स नहीं करेगी यह मार्केट के हिसाब से तय हुआ।


भाजपा के लिए कठिन, हरियाणा की डगर

राणा ओबराय
हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के है आसार,
परन्तु यह इतना भी नही आसान!

चण्डीगढ़। हरियाणा में ज्यो ज्यो विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जाते हैं जा रहे हैं। वैसे वैसे भाजपा का अबकी बार 75 पार का नारा भी कुछ कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा है! यदि ग्राउंड रिपोर्ट की बात की जाए तो कांग्रेस में कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा की जोड़ी बनने के बाद कांग्रेस का ग्राफ काफी हद तक ऊपर आ गया है। क्योंकि जो कांग्रेस कार्यकर्ता निस्सहाय तथा निराश बैठे थे उनमें एक नया जोश देखने को मिल रहा है। परंतु दूसरी तरफ देखा जाए तो भाजपा में जो कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी माने जाते थे। वह अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहै है। क्योंकि यदि भाजपा पार्टी ने बाहर से आए हुए विधायकों को टिकट देकर मैदान में उतारा तो इसका साफ मतलब होगा कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर बगावत के सुर पैदा हो सकते हैं! इसी कारण से ही भाजपा 75 पार की बजाए 50 के आसपास आकर ही अटक जाएगी।बात यदि दूसरे दलों की जाए तो यह भी सत्य है कि विधानसभा चुनाव में 5 या 7 आजाद भी  विधायक बनकर आ सकते हैं। इनेलो और जेजेपी पार्टी भी कुछ सीटों पर जीतकर अपने कुछ विधायक बनाने में कामयाब हो सकती है। यदि आज की वास्तविक स्थिति की बात की जाए राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा कांग्रेस को 20 से 25 सीटों पर विजय मिलती हुई नजर आ रही है! जेजेपी और इनेलो को भी कम नहीं आंका जा सकता। इसी कारण से भाजपा का 75 पार का नारा सार्थक होता नही दिखाई दे पा रहा है।हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है! परंतु हरियाणा में सरकार बनाने में भाजपा को काफी संघर्ष करना होगा। कभी ऐसा न हो की 2009 की तरह हुड्डा सरकार जैसे 40 सीटी पर अटक गई थी वैसे ही कहीं भाजपा का भी हश्र ना हो! इसलिए भाजपा को अपने ग्राउंड लेवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनमें नए जोश का संचार करना होगा। जो नए-नए कार्यकर्ता दूसरे दलों से आए हैं उनको तो आजमाने में थोड़ा समय लगेगा। यदि भाजपा हरियाणा में 75 पार का नारा सार्थक करना चाहती है तो अपने पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाना होगा।


भ्रष्टाचार निवारण समिति सदस्य ने की ठगी

महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर लगाया  ठगी का आरोप नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये भ्रष्टाचार निवारण समिति का भी सदस्य है बीपीएम "पंकज समाधिया"


फ़िरोज़ाबाद। जनपद में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। 
जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा अंतर्गत गांव केशपुरा निवासी श्रीमती चंद्रकली पत्नी जुगेंद्र पाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार समाधिया पर नौकरी के नाम चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगाया है। 
पीड़िता का कहना है कि बीपीएम पंकज समाधिया ने लगभग आठ माह पूर्व उसके पुत्र वीरेश की खाद्दय एवं रसद विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लिए थे काफी समय बीत जाने के बाबजूद भी जब पीड़िता के पुत्र की नौकरी नही लगी तो उन्होंने पंकज समाधिया से रुपये बापस मांगना शुरू कर दिया, तभी से  पंकज समाधिया जल्द रुपये लौटने की बात कहता आ रहा है लेकिन अभी तक रुपये बापस नही किये हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रजनीकांत शर्मा को मामले की जानकारी दी है तथा न्याय न मिलने पर उच्च स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कही है। 


वहीं सूत्रों की मानें तो उक्त बीपीएम का यह पहला मामला नही है, पूर्व में भी इसी तरह कई लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे रुपये ठग चुका है तथा जुलाई माह में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनियमितताओं के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे।


रिपोर्टर-रिहान अली


पूर्वांचल वासियों ने सीएम का पुतला फूंका

नई दिल्ली। आज घोंडा विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा हमारे लोकप्रिय सांसद व भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी एवम पूर्वांचल वासियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में आज केजरीवाल का पुतला दहन पांचवा पुस्ता पर किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक भीष्म शर्मा ने किया। जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पूर्वांचल वासियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व निगम पार्षदा राजकुमारी, निगम प्रत्याशी चौधरी रोहतास पूर्व निगम प्रत्याशी, विनोद जायस पूर्व निगम प्रत्याशी, महेन्द्र पाराशर मण्डल, अध्यक्ष नरेन्द्र बेलवाल डॉ यू के चौधरी, प्रमोद चौधरी, मोहन शर्मा, राज सिँह ,रज्जु बिशन सिंह पाल, अजीत चौधरी ,चौधरी महेंद्र, गजे सिँह, मुन्नीलाल तिवारी ,अरविन्द कश्यप, बलबीर परमार, मनोज राकेश पारचा और सभी सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मलित हुए।


शिव सारथी,80 फुट ऊचां प्रवेश द्वार

नैला में इस नवरात्र दिखेगी गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक, 100 फीट के विशाल रथ पर विराजेगी हीरे-मोतियों व सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की प्रतिमा


सारथी के रूप में विराजमान होंगे भगवान शंकर, 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा होगा प्रवेश द्वार


जांजगीर-चांपा। सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर विराजमान हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित प्रतिमा जहां मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार एवं मुंबई की आकर्षक लाइटिंग चार चांद लगाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सांस्कृतिक नगरी नैला में इस नवरात्र गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक दिखेगी। दुर्गा उत्सव को लेकर आयोजन समिति ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है।क्वांर नवरात्रि की शुरूआत 29 सितम्बर से हो रही है। इस दौरान जिलेभर में जहां नौ दिनों तक देवी दुर्गा की आराधना होगी। वहीं नैला स्थित रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे परिसर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर दुर्गोत्सव मनाया जाएगा। दरअसल, सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूर्व के वर्षों में यहां शंख, दस और पांच रुपए के सिक्के, चांदी के सिक्के, सोने-चांदी, हीरा-मोती तथा नौरत्नों से जड़ित मां दुर्गा के नौ रूपों वाली भव्य प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है।


वर्ष 2017 में आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल सजाकर सोने-चांदी, हीरा-मोती और 50, 200, 500 एवं 2000 रूपए के नए नोटों से सुसज्जित मां दुर्गा की भव्य एवं विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। साथ ही श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश, श्रीनहरियाबाबा, श्रीद्वारिकाधीश, श्रीनाथ, श्रीबांकेबिहारी, श्रीतिरुपति बालाजी, श्रीसीताराम एवं श्रीश्याम प्रभु की भव्य एवं आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, जिसे देखने के लिए प्रदेश ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, झारखंड सहित अन्य कई राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे।


इसी क्रम में वर्ष 2018 में हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। माहिष्मति साम्राज्य के विशाल महल की तरह 125 फीट चौड़ा तथा 100 फीट ऊंचा भव्य पण्डाल सजा था, जो रंगीन रोशनी में आकर्षण का केन्द्र रहा। बता दें कि आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मां अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई है।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मां अम्बे के सारथी के रूप में भगवान शंकर विराजमान रहेंगे। वहीं सुख-समृद्धि एवं वैभव का प्रतीक सूरत (गुजरात) स्थित प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की तर्ज 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा भव्य प्रवेश द्वार सजेगा। इसके अलावा मुंबई की आकर्षक लाइटिंग एवं कलकत्ता की सुंदर पुष्प सज्जा भी आकर्षण का केन्द्र होगी।


बिहार में लगातार 24 घंटे आफत की बारिश

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में केवल पटना में ही 158 मिमी बारिश हुई है, जबकि बेगूसराय में भी 132 मिमी बारिश होने की बात कही गई है। पटना का हालात 1975 जैसा हो गया है। मौसम विभाग का रेड अलर्ट का असर इस कदर होगा, लोगों ने इसकी कल्‍पना नहीं की थी।


आफत की बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पटना झील में तब्‍दील हो गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, भागलपुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में उतर गई है। छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के दबाव से बांध टूटने की खबर है। इससे हजारों एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई है।पटना समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए हैं। हालांकि अभी जान-माल की क्षति का आकलन किया जा रहा है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की है। पिछले 24 घंटे से हो रही अनवरत बारिश ने राजधानी पटना को झील बना दिया है। 158 मिमी बारिश सिर्फ पटना में हो चुकी है। घर, दुकान, रेमंड का शोरूम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सब जलमग्न हैं। बारिश से रेल, बस और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। पटना के आसपास के जिलों भोजपुर, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, छपरा, जहानाबाद, बक्सर, बिहारशरीफ, शेखपुरा का भी तेज बारिश से हाल बेहाल है। 


भारी बारिश से छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के पानी के दबाव से लंगड़ी बांध टूट गया। इससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। वहीं गोपालगंज में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सिवान में सरयू में पानी काफी बढ़ गया है। बक्सर में गंगा उफान पर हैं।बेगूसराय में 132 एमएम बारिश से दो ट्रेनें रद कर दी गई हैं, जबकि तीन का रूट बदल दिया गया है। वहीं राज्यरानी और कटिहार इंटरसिटी को बरौनी से ही लौटा दिया गया है। बिहारशरीफ में एसपी आवास समेत निचले इलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। आरा-सासाराम एवं पटना-बक्सर रेलखंड पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित है। वैशाली में हाजीपुर शहर की अधिकतर सड़कें पानी में डूब गईं हैं। जहानाबाद शहर में पानी जमा हो गया है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...