गुरुवार, 12 सितंबर 2019

गणपति बप्पा मोरिया,मंगल मूर्ति मोरिया।।

गाजियाबाद। लोनी स्थित फर्रुखनगर गांव में 11 दिवस के लिए गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा( मूर्ति) की स्थापना की गई।  जिसमें दिन प्रतिदिन भव्य कार्यक्रम किए गए तथा भगवान गणेश का पूजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। अतः आज भगवान श्री गणेश जी के प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति) को स्थापना के 11 दिन पूरे होने पर आज (मूर्ति) विसर्जन किया गया। जिसके उपलक्ष्य में सर्वप्रथम गणेश भगवान जी को भोग लगाया गया। उसके पश्चात बहुत ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और श्री गणेश भगवान का विसर्जन भव्य प्रकार की झांकी, ढोल, नगाड़े ,बैंड आदि के साथ किया गया। इस अवसर बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे तथा भगवान श्री गणेश का गणपति 'बप्पामोरिया,गणपति बप्पामोरिया मंगल मूर्ति मोरिया'
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा।अगले बरस आना है। आना ही होगा।गणेश स्तुति से संबंधित श्लोको से गुणगान किया गया इस। इस अवसर पर श्री विजय गोयल,श्री प्रवीण गोयल, श्री हेमंत गोयल,श्री तरुण गुप्ता, श्री अमित गोयल,श्री बिरजू गुप्ता आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


शिक्षकों की मनमानी के विरुद्ध लामबंद ग्रामीण

ग्राम पंचायत बांका के हाई स्कूल व मिडिल स्कूल में शिक्षक नदारद रहने से ग्रामीणों ने स्कूल बंद कर उच्च अधिकारियों की आने के इंतजार कर रहे ग्रामीण


बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से बेलतरा संकुल के स्कूलों में आये दिन शिक्षक रहते हैं नदारत


नेवसा। बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से बेलतरा संकुल के स्कूलों में आए दिन शिक्षक नदारद रहते हैं विभागीय अधिकारी अंतिम छोर होने के कारण कभी भी स्कूलों में निक्षण करने का एक दिन भी फुर्सत नहीं मिलता कुंभकरणी निद्रा में अधिकारी गण सोए हुए रहते हैं जिसके वजह से शिक्षा आए दिन मनमानी करते हुए स्कूलों से नदारद रहते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 सितंबर को स्कूल तो खुला है लेकिन शिक्षक अभी तक नदारद रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है शिक्षक नदारद रहने से ग्रामीणों ने स्कूल में ताला बंद कर स्कूल के बाहर काफी जनसंख्या में मैदान में जमे हुए ग्रामीण जन अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं  शासकी हाई स्कूल बांका में 5 शिक्षक है जिसमें 2 शिक्षक को शिक्षा विभाग ने अन्य स्थानों पर अटैच कर दिया है इन स्कूलों में 140 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जहां पर स्कूल की छुट्टी समय से पहले कर दी जाती है वही जो 3 शिक्षक है उनके आने जाने का कोई समय सीमा नहीं है जिसके चलते बच्चों की कोर्स अधूरी है इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांका में 80 छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं व3 शिक्षक पदस्थ है आए दिन प्रधान पाठक व शिक्षक नदारद रहते हैं अब सवाल उठता है कि ऐसे में बच्चे परीक्षा देकर कैसे पास हो पाएंगे क्योंकि परिचय उनके सर पर है इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से ग्रामीण अंचल के स्कूलों में शिक्षक हमेशा समय बेसमय आए दिन नदारद रहते हैं ग्राम पंचायत बांका के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक आए दिन नदारद रहते हैं वहीं 2 शिक्षक अभी तक अटैच में हैं जिस से बांका हाई स्कूल 3 शिक्षकों के भरोसे चल रहा है जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं हाई स्कूल बांका में लगभग 2 से 40 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं पूर्व माध्यमिक शाला में 80 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं इनके जिंदगी से शिक्षक गण लापरवाही व मनमानी करते हुए आए दिन समय के बेसमय स्कूल से नदारद रहते हैं। जिससे पढ़ने वाले छात्रों के कोर्स अधूरे रह गए हैं जबकि परीक्षा सर पर है और कोर्स अधूरा है यह पर है तथा 3 शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की जिंदगी अधर में लटका हुआ है इसी तरह बेलतरा संकुल के । ग्रामीणों का कहना है की इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसे शिक्षा के हौसले आए दिन मूलन होते जा रहे हैं स्कूल आने का व जाने का कोई समय सीमा नहीं है ग्राम सभा में इस मामले को लेकर चर्चा भी की गई थी तब कुछ लोग जाकर के शिक्षकों से इस संबंध में स्कूल जाकर कड़ी चेतावनी दिया गया था तब दोनों ही स्कूलों में सुधार हुआ था लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से उसी ढर्रे पर चलने लगा है जिसे लेकर बच्चों के पालक काफी चिंतित है जबकि बिल्हा ब्लॉक के यह अंतिम छोर है इस और अधिकारीगण कभी स्कूल का निरीक्षण करने तक नहीं आते हैं जिससे शिक्षकों की मनमानी चरम सीमा पर है।


गणपति विसर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मनोज धामा ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा लोनी नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे सजाये गये गणपति पंडाल मे पँहुचे तथा बप्पा का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर कालोनी वासियों ने फूल-माला व पटका पहनाकर मनोज धामा का स्वागत किया। पू्र्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी भक्तों के साथ भक्ति भाव से गणपति महाराज की पूजा अर्चना की व बप्पा की आरती की। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारें लगाये। इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मे अनेकों स्थानों पर गणपति जी विराजमान है इस तरह का धार्मिक माहौल देखकर बहुत अच्छा लगता है। आज जिस प्रकार से लोनी मे धर्म जागरण हो रहा है बेहद ही हर्ष का विषय है कि एक बडा युवा वर्ग गणपति विसर्जन की यात्रा मे शामिल हो रहा है ।
मनोज धामा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मेरी गणपति महाराज से हाथ जोडकर प्रार्थना है कि विघ्नहर्ता के नाम से जाने वाले गणपति महाराज अपने सभी भक्तों के विघ्न हरले और आप सभी के जीवन से तमाम परेशानियों को दूर करे। गणपति महाराज आप सभी के जीवन मे खुशियां बरसाये । इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, आकाश धामा, अजमेर मलिक, अजय कुमार, सुरेन्द्र, कुलदीप, तरूण कुमार, नवीन सिंह, जुगल किशोर, सहित  सैंकडों की संख्या मे कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।


'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना को बढ़ावा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जनपद एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए स्टेकहोल्डर्स की बैठक कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में सम्पन्न।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के द्वारा विगत दिवस कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में स्टेकहोल्डर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति द्वारा एक जनपद एक उत्पाद को कैसे गति प्रदान कर सकते है, के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने बैठक का आगाज एनएईसी कम्पनी के द्वारा लाये बैग का शुभारम्भ करते हुए किया तथा सराहना करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम में बैग का योगदान सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सभी हितधारकों-उद्यमियों को एनएईसी कम्पनी के द्वारा रेडीमेड कपडों का बैग वितरण भी किया गया। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोसाहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन का अवलोकन करते हुए श्री सिंह ने योजना में आ रही समस्याओं का रेडीमेड कपड़ों से सम्बन्धित सभी हितधारकों-उद्यमियों से कहा कि वे इस बैठक में अपने विचारों से अपना योगदान दें।


श्री सिंह की अध्यक्षता में आईएल एन्ड एफएस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट जिसमें रोमटेरियल का अन्य जिलों से आने पर महंगा हो जाना, मुनाफा कम होना, मॉडल टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण न मिलना और प्रतिस्पर्धा में पिछे रह जाना, क्लाइंट रिक्वायरमेंट पूरी न कर पाना, भुगतान एवं कार्मिक को स्वास्थ्य लाभ न मिल पाना तथा ओडीओपी को प्रदर्शनी के लिए मंच न मिल पाना आदि समस्याओं का डीएसआर को समिति द्वारा विचारोंपरान्त अंतिम रूप प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के सम्मुख जो कठिनाइयां आ रही हैं उनका चरणबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सभी पात्र लाभार्थी अधिकतम लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर


मच्छर जनित बीमारियों से बचाव-सलाह

मच्छर जनित डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए आम जनमानस अपने कूलर, पानी की टंकी एवं कचरे में कहीं पर साफ पानी इकट्ठा न होने दें। जिला मलेरिया अधिकारी की जन सामान्य के लिए एडवाइजरी।


गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा समस्त जनपद वासियों को मच्छर जनित डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने के लिए निरंतर रूप से जागरूकता अभियान संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा एक जागरूकता वीडियो जनसामान्य के लिए तैयार की गई है। डेंगू से बचाव के लिए वीडियो का अवलोकन अवश्य करें तथा सभी जन सामान्य अपने घरों में कूलर, एसी, कचरे के बर्तनों में, पानी की टंकियों में कहीं पर भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे कि डेंगू का मच्छर पनप सकें। ज्ञातव्य हो कि जनपद गाजियाबाद से 3 देशों केस डेंगू जनपद को प्राप्त हुए जो इस जनपद के थे। जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा वहां का तुरंत निरीक्षण किया गया जिन व्यक्तियों को डेंगू हुआ था उनके घरों में तथा घर के आस-पास डेंगू का लारवा पाया गया। अतः सभी जन सामान्य सचेत होकर अपने घर के आसपास साफ पानी को इकट्ठा न होने दें।


जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


गृह मंत्रालय का अधिकारी रिश्वत लेते पकडा

दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने आज गुरुवार की सुबह दिल्ली में अपने निवास पर 16 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गृह मंत्रालय के अधिकारी धीरज कुमार सिंह को सीबीआई ने  रंगे हाथ पकड़ा है। एएनआई  के द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। बहरहाल, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि वह अफसर किससे और किसलिए रिश्वत ले रहा था।


यह तो ट्रेलर था,पूरी फिल्म बाकी है: मोदी

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के रांची में चुनावी बिगुल फूंका। रांची में पीएम मोदी ने किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ किसानों को पेंशन का कार्ड भी सौंपा, इनमें देश के कई राज्यों के किसान शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि झारखंड गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाओं के लिए लॉन्चिंग पैड है। हमने यहां से आयुष्मान भारत, किसानों से जुड़ी बड़ी योजनाओं की शुरुआत की।


प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त मैंने आपसे कामगार-दमदार सरकार देने का वादा किया था, बीते सौ दिन में देश ने ट्रेलर देखा है अभी पूरी फिल्म बाकी है। हमारा संकल्प है जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने का, इसपर काम हो रहा है और कुछ लोग चले भी गए हैं। हमारा फोकस जम्मू-कश्मीर में विकास करने पर है, आतंक को बढ़ावा देने वालों को कड़ा एक्शन करने पर है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सोचा था कि वो कानून-अदालत से ऊपर हैं वो आज जमानत की गुहार लगा रहे हैं। आप यही सरकार देखना चाहते थे ना! पीएम ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, आगे पूरे पांच साल बाकी हैं।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इन दोनों योजनाओं से 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी जुड़ चुके हैं, जिसमें से 30 लाख से अधिक साथी झारखंड के ही हैं। इतना ही नहीं इन दोनों योजनाओं के माध्यम से साढ़े 3 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम लोगों को दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लेकर आए, यहीं झारखंड से उसकी शुरुआत की। इसके तहत अब तक करीब 44 लाख गरीब मरीज़ों को इलाज का लाभ मिल चुका है, जिसमें से करीब 3 लाख झारखंड से हैं।


पीएम मोदी बोले कि हमारी सरकार ने कामगारों, व्यापारियों, किसानों को पेंशन की योजना दी, जो देश को बनाता है उनका सम्मान हमारी सरकार कर रही है। आज यहां से नए जलमार्ग की शुरुआत हुई है, जिससे झारखंड सीधे दुनिया से जुड़ पाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का संसद सत्र आजाद हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा काम करने वाले सत्रों में से एक रहा। कई अहम बिल भी पास हुए, जिनसे इतिहास रचा गया।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...