शनिवार, 24 अगस्त 2019

कंफेडरेशन को संघर्ष का परिणाम मिला

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एन्हांसमेंट से प्रभावित हुडा के प्लॉट आवंटियों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से एन्हांसमेंट खत्म करने को लेकर आवंटी आंदोलनरत थे। मनोहर लाल सरकार ने एन्हांसमेंट मामले को लेकर गठित तीन जजों की समिति की रिपोर्ट को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने समिति की रिपोर्ट लागू करने का पत्र जारी कर दिया है। बीते डेढ़ वर्ष से हरियाणा स्टेट सेक्टर्स हुडा कंफेडरेशन प्रभावित आवंटियों की लड़ाई लड़ती आ रही थी। कंफेडरेशन को आखिर उसके संघर्ष का परिणाम मिल गया है। एन्हांसमेंट रिकैल्कुलेशन और रिपोर्ट लागू करने के लिए 10 नियम तय किए गए हैं। इससे 18 जिलों के डेढ़ लाख आवंटियों को फायदा मिलेगा। वहीं कफेडरेशन के राज्य संयोजक यशवीर मलिक ने मांगें मानने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल व प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने 10 दिनों में रिपोर्ट लागू कर लाभराशि संबंधित सेक्टरवासियों के ऑनलाइन खातों में दर्शाने का अनुरोध भी किया है। मलिक ने बताया कि प्राधिकरण ने अपने पत्र में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ ले चुके लोगों को रि-कैल्कुलेशन का लाभ नहीं देने की बात कही है। ये बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने मांग की सरकार उन्हें भी इस दायरे में रखकर लाभ दें।


आवंटियों को ऐसे मिलेगा लाभ


जहां पर एन्हांसमेंट बाबत मामले अदालतों में अभी तक विचाराधीन है, वहां अतिरिक्त वित्तीय भार अभी तय नहीं होगा।
अगर कोर्ट किसी किसान की अवार्ड राशि बढ़ाता या घटाता है, तो उसका अंतर उसी हिसाब से प्लॉटधारकों से वसूला या वापस किया जाएगा।
एक्सट्रा डिपार्टमेंटल कंसट्रकशन (ईडीसी) के लिए जमीन तो सेक्टर से ली गई है, पर उसमें विकसित सुविधा बाहरी लोगों के लिए है, उस पर आई एन्हांसमेंट सेक्टर पर नहीं डाली जाएगी।


गैर अधिग्रहित जमीन की एन्हांसमेंट सेक्टर पर नहीं डलेगी।
कॉमर्शियल एरिया पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त एन्हांसमेंट रिकवर कर कॉमन एरिया पर छूट दी जाएगी।
अगर एन्हांसमेंट अवार्ड की घोषणा सेक्टर फ्लाट करने से पहले जारी की हुई है तो उसे सरकार या एचएसवीपी वहन करेगा।
 लेस कन्वेयड पर ब्याज दर 15 प्रतिशत वार्षिक की जगह 8 प्रतिशत वार्षिक निर्धारित होगी।


सुधी छिपकली घणे मच्छर खावै:दुष्‍यंत

हिसार। हिसार में जेजेपी-बसपा की प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग के दौरान दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल का निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में कहावत है कि 'सुधी छिपकली घणे माछर खावै' मुख्यमंत्री खट्टर ने सारा हरियाणा जला डाला। दंगो में हरियाणा के कितने लोगों को मरवा दिए। फिर भी शराफत का चोला।'वहीं मीटिंग के दौरान दुष्यंत कहा कि जब साथ चलने और साथ निभाने की बात हो तो सीटों के नम्बर नहीं देखे जाते। कोई विधानसभा सीट जेजेपी-बसपा किसी के भी हिस्से में आए लेकिन मजबूत साथियों के साथ अन्याय नहीं होगा। जजपा- बसपा के मजबूत रिश्ते में हम मजबूत साथी देने और लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी-बसपा गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री का पद किसी अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग या बसपा के किसी नेता को देने का फैसला करता है, तो खुशी होगी।


गॉड ऑफ ऑनर के समय नही चली राइफल

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान सलामी गारद द्वारा राइफल से गोलियां नहीं दाग पाने को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधा। नेताओं ने ट्वीट कर राज्य में पुलिस बल की स्थिति पर कटाक्ष किया। 


पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का बुधवार को बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर अनुमण्डल अंतर्गत बलुआ बाजार में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। गार्ड आफ ऑनर के समय सभी 22 राइफलों से एक भी गोली नहीं चली थी।इस पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार पुलिस की क्या हालत है। इसका सीधा उदाहरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देख लिया। वो स्वयं इसके चश्मदीद हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की अंत्योष्टि के समय दी जा रही सलामी में राइफलों ने काम नहीं किया और फायर नहीं किए जा सके। निश्चित तौर इससे प्रतीत होता है कि पुलिस महकमे की क्या हालत बना कर रखी गई है। इस पूरे मामले पर भी अगर मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए।


4 मंजिला इमारत ढही,पांच घायल दो की मौत

भिवंडी। मुंबई उपनगर से सटे भिवंडी में शुक्रवार रात चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।


भिवंडी के पिरानी पाडा, शांतिनगर नागांव में स्थित चार मंजिला इमारत में शुक्रवार रात करीब 11 बजे दरार पड़ी, इसकी जानकारी संबंधित प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय मुंबई महानगर पालिका (मनपा) कर्मी, फायर ब्रिगेड और पुलिस वहां पहुंची। इमारत में रहने वाले परिवारों को निकालने का काम शुरू किया गया।बचाव कार्य चल ही रहा था कि शनिवार रात करीब दो बजे इमारत गिर गई। इमारत का एक हिस्सा बचाव दल पर भी गिरा, जिसमें एक कर्मचारी फायर ब्रिगेड का और एक मनपा कर्मी घायल हो गया।इमारत में आठ परिवार रहता था। मलबे के नीचे दबे चार से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना जताई गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए भिवंडी के इंदिरा गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में सिराज अहमद अन्सारी(26) और आखिब (22) की मौत हुई।अब्दुल अजीज सय्यद मुलानी (55), जावेद सलीम शेख (36), नरेन्द्र बवाने (उप क्षेत्रीय अधिकारी), देविदास वाघ(फायरमन) और एक अन्य घायल हुए हैं।  घटना स्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, मनपा कर्मचारी, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं। बताया जाता है कि यह इमारत अनधिकृत है, जिसका निर्माण छह साल पहले हुआ था। मुन्नवर अंसारी नामक बिल्डर ने यह इमारत बनाई थी।


अरविंद को इतिहास का कचरा बताया

नई दिल्ली। कभी आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। दरअसल देश में आर्थिक मंदी के संकेतों पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि सरकार आर्थिक नरमी से निपटने के लिये ठोस कदम उठाएगी। केजरीवाल के इसी बयान पर विश्वास ने निशाना साधा है। केजरीवाल पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'सेना तक के शौर्य पर शक करके सबूत माँगने वाले दिल्ली के आत्ममुग्ध बौने गायतुंडे की चादर फटी। अब कुछ भी करले, लेट भी जा सीधा पर काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी। इस बार करोड़ों लोगों के परिवर्तनकारी वैकल्पिक राजनीति वाले सपनों के हत्यारों के लिए “इतिहास का कूड़ेदान” प्रतीक्षारत है।'


घुमंतू गाने वाली बनी बॉलीवुड गायक

मुंबई । पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली रानू मंडल अपने इस टैलेंट को लेकर रातोरात ही सुपरस्टार बन गईं। अपने एक वीडियो के चलते रानू मंडल ने पूरे देश में अपनी दमदार पहचान बना ली है।खास बात यह है कि रानू मंडल अब बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं। दरअसल, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाना 'तेरी मेरी कहानी…' रिकॉर्ड करती दिखाई दे रही हैं.
अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, अब तक कमाए इतने करोड़। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा, “दिव्य आवाज वाली रानू मंडल के साथ मैं 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का नया गाना 'तेरी मेरी कहानी…' रिकॉर्ड कर रहा हूं। आपके सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हम उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखें। एकसकारात्मक नजरिया वास्तव में सपना सच कर सकता है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।” हिमेश रेशमिया के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हैट्स ऑफ टू यू, जबरदस्त हिमेश।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल की महिला रानू मंडल का एक वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था। इस वीडियो में वह लता मंगेश्कर की आवाज में उन्हीं का गाना प्यार का नगमा है गाती नजर आ रही थीं। इस पेज के मालिक कृष्ण दास जुबू ने बताया कि वीडियो को पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था। उनके इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा था।


लाइनमैन की ऑफिस में पीट-पीटकर हत्या

बिलासपुर। पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश की वजह से बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन की उसके ही कार्यालय में पीट-पीटकर हत्या कर दीगयी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में घटी इस घटना से पूरे शहर में सनसनी है। राजाराम महरा बतौर लाइनमैन काम करता था। शुक्रवार रात को वह अपनी ड्यूटी पर नेहरू नगर स्थित ऑफिस में ही था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बिजली विभाग में ही ठेकेदार के तहत काम करने वाला सोनू माझी ऑफिस पहुंचा और विवाद के बाद राजाराम महरा पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से राजाराम संभल नहीं पाया और वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने घायल राजा राम को सिम्स पहुंचाया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ घंटों में ही हालांकि आरोपी सोनू माझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या की असली वजह की पता की जा रही है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...