शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 203 रन

नई दिल्ली। अंजिक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (20) और रविंद्र जडेजा (3) नाबाद हैं। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 81 और लोकेश राहुल ने 44 रन की पारी खेली। हनुमा विहारी ने 32 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3, शेनॉन गेब्रियल ने 2 और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया। हले दिन के तीसरे सत्र में जब 68.5 ओवर का खेल हुआ था तभी तेज बारिश आ गई जिसके बाद अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी।


मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर मयंक अग्रवाल 5, चेतेश्वर पुजारा 2, कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर जल्द आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इसके बाद रहाणे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 81 के स्कोर पर वह शैनन गैब्रिएल की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 163 गेंदों का शमना किया और 10 चौके लगाए।


महिला ने कोतवाल पर लगाए आरोप

पीलीभीत। भले ही सीएम योगी एक तरफ लगातार पुलिस मातहतों को लगातार व्यवहार सुधारने की नसीहत दे रहे हों। मगर इसका असर जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है। बीसलपुर के ग्राम रढ़ेता की रहने वाली कैकई देवी ने बीसलपुर कोतवाल हरिशंकर वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप। कैकई देवी ने बताया की कल रात्रि को गांव में डीजे चल रहा था। जिसकी सूचना किसी ने बीसलपुर पुलिस को दी, जिस पर बीसलपुर कोतवाली हरीशंकर वर्मा के द्वारा जिसके यहां प्रोग्राम चल रहा था। उसको ना पकड़कर कैकई देवी के पुत्र राकेश व एक व्यक्ति नबी हसन को बेवजह पकड़ कर थाने ले आया। कैकई देवी रात्रि में ही अपने पुत्र को अन्य गाँव वाले के साथ थाने से छुड़ाने के लिए थाना बीसलपुर गयी। तब कोतवाल बीसलपुर हरीशंकर वर्मा ने कैकई देवी व उसके साथ गए लोगों को बहुत गंदी-गंदी गालियां दी। अभद्र व्यवहार किया,थाने से भगा दिया।  कैकई देवी ने पूरे प्रकरण की शिकायत सीओ बीसलपुर से की, सीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 


प्रदीप कुमार की रिपोर्ट


दहेज के लोभ में पत्नी को जिंदा जलाया

पीलीभीत। थाना क्षेत्र दियुरिया कला के गांव रम्बोझा में दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते विवाहिता को जिंदा जला दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हजारा के गांव नरोसा निवासी सत्यपाल ने बताया की उन्होंने अपनी 23 वर्षीय लड़की नीरज की शादी करीब 5 साल पूर्व रोहित पुत्र सुरेश निवासी रम्बोझा के साथ की थी। नीरज के ससुराल वाले आए दिन नीरज से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते थे ।ना देने पर प्रताड़ित करते थे। दिनांक 20-8-19 को रोहित व ससुर सुरेश ने मेरी पुत्री नीरज पर मिट्टी का तेल डाल के उसको आग लगा कर मार डाला, जिसकी सूचना मुझको रोहित के गांव के रहने वाले सुनील के पिता ने दी। तब हम लोग गांव रम्बोझा में आये और देखा तो मेरी पुत्री मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना दियुरिया कला थाने में दी गयी है।  पुलिस ने मामले की रिपोर्ट मृतका के पति रोहित व ससुर सुरेश के खिलाफ दर्ज कर ली है। वही सीओ बीसलपुर ने बताया कि गांव रम्बोझा में महिला को जलाकर मार डालने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी सूचना पर मैं गांव गए था मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर दमाद रोहित व ससुर सुरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मृतका के शव का पंचायतनामा भरा कर।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जल्द ही दोनो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


प्रदीप कुमार 


गांवों के स्थलीय निरीक्षण,डेटा मिलाये:डीएम

जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कल कलैक्ट्रेट के सभागार में पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाने के लिए अपनी अपनी विभागीय कार्ययोजना बनाकर तैयार कर ली जाये और कार्ययोजना के तहत ही कार्यो को पूर्ण रूप दिया जायें। ताकि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाया जा सकें।


श्री सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को कहा कि आदर्श ग्राम एक ऐसी संकल्पना है जिसमें लोगों को विभिन्न बुनियादी सेवाएं देनेे की परिकल्पना की गई है। ताकि समाज के सभी वर्गो की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। इन गांवो में वह सब संरचना होगी और इसके निवासियो को ऐसी बुनियादी सेवाओं की सुविधा मिलेगी जो एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक हो। उन्होंने यह भी बताया की इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चुनिन्दा गांवो का विकास सुनिश्चित करना है। जिसके दो प्रमुख घटक है पर्याप्त अवसंरचना तथा सामाजिक आर्थिक संकेतको में सुधारक करना है। पी.एम.ए.जी.वाई  योजना ग्रामो मे 10 कार्यक्षेत्रो से सम्बन्धित है पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग एवं आवास बिजली एवं स्वच्छ ईधन, कृषि पद्धतियां आदि वित्तीय समावेशन डिजिटलीकरण एवं आजीविकास एवं कौशल विकास से आदि क्षेत्रो में कार्य करके ग्राम को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बनाया जाना है।
उन्‍होने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि उनके गांवो के समस्त परिवारों का सर्वे किया जायें और महत्वपूर्ण विकास सम्बन्धी आवश्यकताओं का आंकलन कर लिया जाये तथा वी0डी0पी0 बनाने की सम्पूर्ण कार्यवाही ग्राम स्तरीय पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति द्वारा की जायेंगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा चयनित 5 ग्रामों विकास खण्ड दादरी के चक्रसैनपुर उर्फ धुनवास, मुठयानी, विकास खण्ड जेवर के भगवन्तपुर, अलाउद्दीन डूडेरा विकास खण्ड दनकौर के चचूरा का सर्वे डाटा ग्राम स्तरीय पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति के सर्वे डाटा से गांंवो का स्थलीय निरीक्षण करते हुये मिलान कर ले।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक डाॅ एएन मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी तनवी शर्मा, तथा पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति के अधिकारियो द्वारा भाग लिया गया। राकेश चैहान अपर जिला सूचना अधिकारी।


योजना के तहत किसानों से मांगे आवेदन

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा। उपायुक्त के निर्देश पर कांडी प्रखण्ड की सभी पंचायतों में 26 से  28 अगस्त तक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों से आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष पंचायत सभा का आयोजन किया जाएगा। सीओ राकेश सहाय ने बताया कि यह पंचायत सभा सभी पंचायत भवनो में आयोजित की जाएगी ।जिसमें संबंधित राजस्व कर्मी उस पंचायत के कृषक मित्र पंचायत सेवक उपस्थित रहेंगे। सभी किसानों से जो अभी तक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभ से वंचित हैं। उनसे फॉर्म प्राप्त करेंगे ।उपायुक्त का सख्त निर्देश है कि एक भी योग्य पात्र इस आशीर्वाद योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस पंचायत सभा में सभी मुखिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। अपनी-अपनी पंचायत के सभी किसानों को इस पंचायत सभा के आयोजन की जानकारी देंगे तथा अपने स्तर से यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पंचायत का कोई भी किसान जो मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का योग्य पात्र है, वह वंचित नहीं रहे। विदित हो कि अभी भी कांडी व मझिआंव के लगभग 8 हजार किसान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभ से वंचित है।इसको लेकर डीसी काफी सख़्त हैं और उन्होंने सभी पंचायतों मेंइसी माह के 26, 27 एवं 28तारीख को तिथि वार पंचायत सभा का विशेष आयोजन करके सभी किसानों से फॉर्म प्राप्त करने का निर्देश सभी अंचलों को दिया है। अंचलाधिकारी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे इस पंचायत सभा में उपस्थित होकर अपना अपना फॉर्म राजस्व कर्मी को दें उन्हें अगर कोई विशेष परेशानी है तो वह सीधे अंचल अधिकारी से स्वयं मिल सकते हैं। अंचल अधिकारी ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्य से अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र का एक भी किसान इस योजना से वंचित नहीं रहे। सभी किसान अपना अपना खाता जरूर चेक करेंगे क्योंकि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की पहली किस्त झारखंड सरकार द्वारा सीधे किसानों के बैंक  खाते में जमा कर दी गई है ।यदि किसी किसान को प्रथम किश्त के रूप में प्रति एकड़ ₹5000 नहीं मिले हैं तो वे अपना फॉर्म भरकर पंचायत सभा में राजस्व कर्मी को दे दें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके।


सिंधिया को बनाया स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष

चिदंबरम पर आफत के बीच सोनिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री और पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बीच गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लिया। गौरतलब है कि सोनिया ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं।


दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सोनिया गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी और उनकी सरकार पर इशारों में तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि साल 1984 में राजीव गांधी सत्ता में आए लेकिन उन्होंने कभी भी सत्ता का इस्तेमाल भय का माहौल पैदा करने या फिर लोगों की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए नहीं किया। उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कभी भी लोकतंत्र के सिद्धांतों को खतरे में डालने के लिए नहीं किया। वो राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।


रेलवे की मीटिंग में उठाई जन समस्याएं

राणा ओबराय


राणा ओबराय ने दिल्ली में आयोजित उत्तर भारत रेलवे की मिटिंग में उठाई जन समस्याएं

दिल्ली। आज नई दिल्ली में उत्तर भारत रेलवे सलाहकार समिति की मीटिंग हुई। जिसमे उत्तर भारत रेलवे के नामित सदस्यों और रेलवे के महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मिटिंग में बतौर सदस्य भाग लेते हुए राणा ओबराय ने रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं को उठाया। जिसमें नियमित रेलवे यात्रा करने वालों को होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए कहा रोजमर्रा के रेल यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसमें मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा पीड़ा उठाता है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...