गुरुवार, 22 अगस्त 2019

'पहलवान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज


मुंबई । कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म पहलवान का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। किच्चा सुदीप की अपकमिंग फिल्म पहलवान का ट्रेलर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें सुनील शेट्टी भी काफी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं।


फिल्म के ट्रेलर से पहले पहलवान के गाने रिलीज किए जा चुके हैं। हाल ही में 15 अगस्त के मौके पर फिल्म पहलवान का सैयारे सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसे सिंगर अर्जुन जनाया ने अपनी आवाज में गाया था। किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का ट्रेलर बहुत ही दमदार है, जिसमें, इमोशन्स और ड्रामा के साथ कुश्ती भी देखने को मिल रही है।पहलवान के ट्रेलर में किच्चा पहलवानी और रेसलिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं सुनील शेट्टी फिल्म पहलवान के ट्रेलर में किच्चा के गुरु के रोल में नजर आ रहे है। फिल्म पहलवान के ट्रेलर में किच्चा रेसलिंग के रिंग में कबीर दुहन सिंह के साथ दो-दो हाथ करते दिख रहे हैं।


सीएससी के पास में मिली नवजात बच्‍ची

कुशीनगर रामकोला सीएचसी के बगल में नवजात शिशु बच्ची बोरे में मिली


कुशीनगर। रामकोला बुधवार के दिन तड़के सुबह के वक्त लावारिस रूप में मिली नवजात शिशु जिसको एक दंपति ने पालन पोषण के लिए अपना लिया है।
बताते चले कि उपनगर रामकोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सटे उत्तरी बाउंड्री वाल के बाहर रेलवे लाइन के किनारे बोरी पर सुलाई हुई एक नवजात शिशु पड़ी हुई थी जिसको कुछ महिलाओं।ने देखा।जिसके बाद पूरे उपनगर में सनसनीखेज के रुप मे फैल गई । नवजात शिशु।को देखने के लिए सैकड़ों लोगोंका जमावड़ा लग गया जिसके बाद वार्ड नं 10 फिटर।लाईन निवासी अमरावती देवी ने शिशु को उठाकर सामुदायिक।स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गयी जहाँ डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने शिशु की उपचार किया एवं वताया कि  शिशु का जन्म करीब 3 घंटे पहले हुआ है। उपचार उपरांत अमरावती देवी ने शिशु को पालन पोषण करने के लिए लोगों के सहमति से लेकर चली गयी पर वह मौजूद लोगों ने सवालिया निशाना सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर दागते रहे कि कही इसी स्वस्थ्य केंद्र पर सायद बच्ची को पैदा कराकर तो नही न फेका गया हैं। इस कि जब जानकारी सीएमओ से ली गई सीएमओ ने कहा यदि सीएचसी के बगल के घटना यदि है। स्वास्थ्य विभाग में तैनात किसी स्वास्थ्य संलिप्तता होने पर होगी सख्त कार्रवाई।


प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी

सड़क की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे पाली के व्यापारी,चक्काजाम आरंभ


कोरबा,पाली। पाली नगर से गुजरी मुख्यमार्ग की दयनीय हालत को लेकर अंततः पाली के व्यपारी सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतर ही आए।और चक्काजाम आरंभ कर दिया।बारिश में जर्जर हुए सड़क का पूर्ण मरम्मत कार्य को लेकर मुख्यमार्ग किनारे स्थित संस्थानों के संचालकों द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था।लेकिन महज खानापूर्ति स्वरुप किया गया मरम्मत कार्य से सड़क की हालत और भी दयनीय हो चली।प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम के अनुसार 22 अगस्त से पूर्व सड़क की पूर्णतः मरम्मत की मांग व्यपारियों द्वारा की गई थी।लेकिन ऐसा नही होने के फलस्वरूप आज नगर के व्यपारीबंधु आंदोलन की और मुखर हो गए और सुबह 10 बजे गांधी चौक के पास धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।जहाँ मौके पर पहुँचे कटघोरा एसडीएम के साथ धरनास्थल पर ही बैठक कर शीघ्र सड़क मरम्मत किये जाने का आश्वासन दिया गया।लेकिन व्यपारी उक्त आश्वासन से सहमत नही हुए और एकाएक सड़क पर उतर आए तथा चक्काजाम आरंभ कर दिया।समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी है तथा सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है।व्यपारियों की मांग है कि आश्वासन नही तत्काल सड़क का पूर्णतः मरम्मत किया जाना प्रारंभ किया जाए और जल्द ही नगर के भीतर से गुजरी मुख्यमार्ग का काँक्रीटिंग कार्य किया जाए।मौके पर उपस्थित एसडीएम द्वारा आंदोलन में बैठे व्यपारियों को मनाने का प्रयास लगभग जारी है।देखना है कि प्रशासन व्यपारियों की मांग पर सड़क सुधार को लेकर कितने समय में क्या फैसला लेती है।


एक महिला सहित चार नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर |  सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर औऱ नक्सलियों की खोखली विधारधारा से तंग आकर एक महिला नक्सली समेत चार इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है | दो जनमिलिशिया कमांडरों पर एक -एक लाख इनाम घोषित है | जिन्होंने दंतेवाड़ा SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण । दोनो नक्सली सन्नू कुंजाम और बुधराम मरावी गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे । दोनो नक्सली पुलिस फोर्स को नुकसान पहुचाने के लिए आइईडी लगाने और दर्जनों वाहनों में आगजनी के मामले में शामिल थे । इन नक्सलियो के समर्पण से कई और अन्य खुलासे होने का दावा दंतेवाड़ा पुलिस ने की ।


वही जगदलपुर में दो नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । समर्पित नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है ।  समर्पित दोनों नक्सली मंजू मंडावी उर्फ सिरिसा और सोनारू पोयाम उर्फ अमन राहुल एरिया कमिटी के सदस्य तथा एलओएस कमांडर  इलाके के हैं औऱ लंबे समय से नक्सली संगठन में कार्य कर रहे थे | ये नक्सली कई वारदातों में शामिल भी रहें हैं । समर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ईनाम भी घोषित रखा था । बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने समर्पित दोनों नक्सली को 10 – 10 हज़ार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान कर जीवन के मुख्यधारा में जुड़ने का स्वागत किया है ।


सरकार 370 केंद्रों पर बताएगी,हटाई 370

हर्मेश भाटिया


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बड़ा फैसला किया है। भाजपा ने पूरे देश में जन जागरण और संपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ मंत्री और मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस आयोजन को लेकर आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।पार्टी इस अभियान के तहत देश भर में 370 जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए दो समितियां बनाई गई हैं। जनसंपर्क अभियान की अगुवाई भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान करेंगे जबकि जन जागरण अभियान की अगुवाई का जिम्मा गजेंद्र सिंह शेखावत को दिया गया है।


संपर्क अभियान में देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों के दो हजार प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर बताया जाएगा कि अनुच्छेद 370 क्यों हटाया गया और इसका क्या परिणाम होगा। चुने गए प्रबद्ध लोगों से पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मिलेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर में छोटी-छोटी सभाओं का भी आयोजन होगा। यह सभी कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।


सरकारी तेल कंपनियों के लाभ में गिरावट

चारों बड़ी सरकारी तेल कंपनियों के लाभ में लगातार होती जा रही है कमी


नई दिल्‍ली। ओएनजीसी कुछ समय पहले तक लगातारमुनाफा कमा रही कर्ज मुक्त कंपनी थी। नगदी के मामले में भी कंपनी का उदाहरण दियाजाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले कुछ सालों से ओएनजीसी पर दूसरी कंपनियों मेंनिवेश के लिए दबाव डाला जा रहा है। इसके लिए ओएनजीसी को कर्ज भी लेना पड़ा।मोदी सरकार में देश की सबसे फायदे वाली तेल कंपनियों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) को छोड़कर चारों बड़ी सरकारी तेल कंपनियों के लाभ में कमी आई है। लेकिन पहली बार लोन लेने और दूसरी कंपनियों में निवेश के साथ-साथ कैश रिजर्व काफी कम होने के कारण ओएनजीसी ज्यादा विवादों में रही है।


वहीं, देश की प्रमुख निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तेल बिजनेस का न केवल मुनाफा बढ़ा है बल्कि वह देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी बन गई है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान ब्रिटेन की रिटेल कंपनी बीपी और दुबई की कच्चा तेल सप्लाई करने वाली कंपनी आरामको के साथ हुए समझौते के बाद रिलायंस का तेल सेक्टर पर एकछत्र राज हो जाएगा।शुरुआत करते हैं देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी से। ओएनजीसी कुछ समय पहले तक लगातार मुनाफा कमा रही कर्ज मुक्त कंपनी थी। नगदी के मामले में भी कंपनी का उदाहरण दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले कुछ सालों से ओएनजीसी पर दूसरी कंपनियों में निवेश के लिए दबाव डाला जा रहा है। इसके लिए ओएनजीसी को कर्ज भी लेना पड़ा।


गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अधिग्रहण को लेकर ओएनजीसी के कदम को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों की मानें, तो कंपनी की हालत बिगड़ने में इस कदम का बड़ा हाथ रहा। अगस्त, 2017 में कर्ज में डूबी गुजरात की इस कंपनी का 80 फीसदी ओएनजीसी ने खरीद लिया। इसके लिए ओएनजीसी ने 7,560 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बीते बजट सत्र के दौरान 3 जुलाई, 2019 को राज्यसभा में इस डील पर सवाल उठाते हुए सदस्य मनीष गुप्ता ने पूछा कि क्या सरकार के अपने विनिवेश का लक्ष्य हासिल करने के लिए गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओएनजीसी को बैंकों से लोन लेना पड़ा। इस पर पेट्रोलियम मंत्री ने माना कि गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का 7560 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए टर्म डिपोजिट के अगेंस्ट लोन लेना पड़ा।इसी तरह, ओएनजीसी ने जनवरी, 2018 में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 36,915 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इनमें 12,034 करोड़ रुपये कंपनी ने आंतरिक कोष और शेष 24,881 करोड़ रुपये वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लिया था।


मनीष गुप्ता का दूसरा सवाल था कि क्या इस उधार की वजह से ओएनजीसी की आर्थिक स्थिति खराब हुई और कंपनी के सामने पहली बार नगदी का संकट खड़ा हो गया है? इसके जवाब में सरकार ने बताया कि ओएनजीसी के पास 31 मार्च, 2019 तक नगदी और बैंक बैलेंस के रूप में 504 करोड़ रुपये था और कंपनी की साख देखते हुए उसे अपनी वर्किंग कैपिटल (कार्यशील पूंजी) के लिए लोन मिल सकता है। जब इस जवाब की पड़ताल के लिए नवजीवन ने ओएनजीसी की वार्षिक रिपोर्ट 2018- 19 का अध्ययन किया तो पता चला कि 31 मार्च, 2019 तक कंपनी के पास नगदी के रूप में केवल 17.97 करोड़ रुपये थे, जबकि बैंक बैलेंस 486 करोड़ रुपये था।


रिपोर्ट के मुताबिक, ओएनजीसी के पास 2017-18 में 29.60 करोड़ रुपये नगद और 983 करोड़ बैंक में थे। और अगर पांच साल पहले, यानी 31 मार्च, 2014 की बात की जाए तो उस समय वर्किंग कैपिटल के तौर पर ओएनजीसी के पास 10,798 करोड़ रुपये नगदी और इतना ही बैंक बैलेंस था।
सरकार जमकर प्रचारित कर रही है कि ओएनजीसी का फायदा बढ़ गया है। ओएनजीसी को 2018-19 में करों का भुगतान करने के बाद 26,715 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ जबकि 2017-18 में कंपनी को 19,945 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पर ओएनजीसी की पुरानी वार्षिक रिपोर्ट खंगालें तो देख सकते हैं कि यह किस तरह कम है। कंपनी को 2013-14 में 22,094 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद लगातार दो साल यह कम हुआ। 2015-16 में कंपनी का मुनाफा घटकर 16,139 करोड़ तक पहुंच गया। अब जब सरकार यह शेखी बघार रही है कि कंपनी को 2018- 19 में भारी मुनाफा हुआ है तो उसी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि 2011-12 में कंपनी को 25,122 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


इन सबके अलावा ओएनजीसी के संसाधनों और कारोबार का निजीकरण भी शुरू किया गया है। राज्यसभा में 13 फरवरी, 2019 को इस बाबत सवाल किया गया कि क्या हाइड्रो कार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के ऑयल प्रोड्यूसिंग फील्ड (ऐसे स्थान, जहां से तेल निकाला जाता है) की पहचान की है जिन्हें निजी सेक्टर को सौंपने का निर्णय लिया गया है? इस पर पेट्रोलियम मंत्री अशोक प्रधान ने जवाब दिया कि ऐसा तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। वहीं, इस बारे में 17 जुलाई, 2019 को भी एक सवाल पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों को ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल क्षेत्रों को बेचने का निर्णय लिया है? तब सरकार ने बताया कि 66 छोटे एवं सीमांत फील्ड की रेवेन्यू शेयरिंग बेसिस पर नीलामी की गई है।
सरकार का तर्क है कि ये ऐसे फील्ड हैं जो ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के तो हैं लेकिन कई साल से यहां कोई उत्पादन नहीं हो रहा है। सरकार ने दावा किया कि उसका मकसद निजीकरण नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है, इसलिए सरकारी कंपनियों को भी टेंडर करने के लिए कहा गया है। लेकिन सरकार ने अपने जवाब के साथ टेंडर हासिल करने वाली कंपनियों की जो सूची संलग्न की है, उससे पता चलता है कि 66 में से 46 ऑयल फील्ड निजी कंपनियों को सौंप दी गई हैं। इनमें कई कंपनियां नई-नई हैं और उनकी शुरुआत 2015 के बाद हुई है।


अन्य कंपनियों का हाल और भी बुरा



  1. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का लाभ पिछले दो सालों से कम हो रहा है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि 2018-19 में बीपीसीएल को कर का भुगतान करने के बाद 7132 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। यह पिछले साल के मुकाबले 844 करोड़ रुपये कम है। बीपीसीएल को 2017-18 में 7976 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि उससे पहले 2016-17 में 8039 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इससे पहले बीपीसीएल का मुनाफा 2011-12 से लगातार बढ़ रहा था। 2011- 12 में कंपनी को 1,311 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।
    इसी तरह हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के मुनाफे में भी कमी आई। इसे 2016-17 में 6,209 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जो 2017-18 में बढ़कर 6,357 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन 2018-19 में यह घटकर 6029 करोड़ रुपये रह गया। ।


भीम आर्मी चीफ 'रावण' गिरफ्तार किया

नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद में बुधवार रात हुई हिंसा में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार सुबह पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया। तुगलकाबाद हिंसा के दौरान बुधवार रात 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और दर्जनों गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार सभी 91 आरोपियों पर दंगा फैलाना, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गुरुवार साकेत कोर्ट में पेश किया गया जाएगा।


तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ बुधवार शाम दलित समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में दलित समुदाय के नेता और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर मौजूद थे। इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्रपाल गौतम भी मौजूद थे। इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से दलित समुदाय के सैकड़ों लोग भी शामिल हुए। इसके बाद कई घंटे तक जमकर बवाल हुआ। रामलीला मैदान में रैली के बाद हजारों की संख्या में दलित समुदाय के लोग तुगलकाबाद पहुंचे और पत्थरबाजी शुरू कर दी। हिंसा के दौरान 15 पुलिसकर्मी समेत दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठियां भांजी और कई राउंड हवाई फायरिंग की। इलाके में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात कर दिया गया है।. भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया।. गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज किया गया है। कई और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...