गुरुवार, 22 अगस्त 2019

एक महिला सहित चार नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर |  सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर औऱ नक्सलियों की खोखली विधारधारा से तंग आकर एक महिला नक्सली समेत चार इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है | दो जनमिलिशिया कमांडरों पर एक -एक लाख इनाम घोषित है | जिन्होंने दंतेवाड़ा SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण । दोनो नक्सली सन्नू कुंजाम और बुधराम मरावी गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे । दोनो नक्सली पुलिस फोर्स को नुकसान पहुचाने के लिए आइईडी लगाने और दर्जनों वाहनों में आगजनी के मामले में शामिल थे । इन नक्सलियो के समर्पण से कई और अन्य खुलासे होने का दावा दंतेवाड़ा पुलिस ने की ।


वही जगदलपुर में दो नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । समर्पित नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है ।  समर्पित दोनों नक्सली मंजू मंडावी उर्फ सिरिसा और सोनारू पोयाम उर्फ अमन राहुल एरिया कमिटी के सदस्य तथा एलओएस कमांडर  इलाके के हैं औऱ लंबे समय से नक्सली संगठन में कार्य कर रहे थे | ये नक्सली कई वारदातों में शामिल भी रहें हैं । समर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ईनाम भी घोषित रखा था । बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने समर्पित दोनों नक्सली को 10 – 10 हज़ार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान कर जीवन के मुख्यधारा में जुड़ने का स्वागत किया है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...