गुरुवार, 22 अगस्त 2019

सीएससी के पास में मिली नवजात बच्‍ची

कुशीनगर रामकोला सीएचसी के बगल में नवजात शिशु बच्ची बोरे में मिली


कुशीनगर। रामकोला बुधवार के दिन तड़के सुबह के वक्त लावारिस रूप में मिली नवजात शिशु जिसको एक दंपति ने पालन पोषण के लिए अपना लिया है।
बताते चले कि उपनगर रामकोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सटे उत्तरी बाउंड्री वाल के बाहर रेलवे लाइन के किनारे बोरी पर सुलाई हुई एक नवजात शिशु पड़ी हुई थी जिसको कुछ महिलाओं।ने देखा।जिसके बाद पूरे उपनगर में सनसनीखेज के रुप मे फैल गई । नवजात शिशु।को देखने के लिए सैकड़ों लोगोंका जमावड़ा लग गया जिसके बाद वार्ड नं 10 फिटर।लाईन निवासी अमरावती देवी ने शिशु को उठाकर सामुदायिक।स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गयी जहाँ डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने शिशु की उपचार किया एवं वताया कि  शिशु का जन्म करीब 3 घंटे पहले हुआ है। उपचार उपरांत अमरावती देवी ने शिशु को पालन पोषण करने के लिए लोगों के सहमति से लेकर चली गयी पर वह मौजूद लोगों ने सवालिया निशाना सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर दागते रहे कि कही इसी स्वस्थ्य केंद्र पर सायद बच्ची को पैदा कराकर तो नही न फेका गया हैं। इस कि जब जानकारी सीएमओ से ली गई सीएमओ ने कहा यदि सीएचसी के बगल के घटना यदि है। स्वास्थ्य विभाग में तैनात किसी स्वास्थ्य संलिप्तता होने पर होगी सख्त कार्रवाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...