गुरुवार, 22 अगस्त 2019

प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी

सड़क की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे पाली के व्यापारी,चक्काजाम आरंभ


कोरबा,पाली। पाली नगर से गुजरी मुख्यमार्ग की दयनीय हालत को लेकर अंततः पाली के व्यपारी सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतर ही आए।और चक्काजाम आरंभ कर दिया।बारिश में जर्जर हुए सड़क का पूर्ण मरम्मत कार्य को लेकर मुख्यमार्ग किनारे स्थित संस्थानों के संचालकों द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था।लेकिन महज खानापूर्ति स्वरुप किया गया मरम्मत कार्य से सड़क की हालत और भी दयनीय हो चली।प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम के अनुसार 22 अगस्त से पूर्व सड़क की पूर्णतः मरम्मत की मांग व्यपारियों द्वारा की गई थी।लेकिन ऐसा नही होने के फलस्वरूप आज नगर के व्यपारीबंधु आंदोलन की और मुखर हो गए और सुबह 10 बजे गांधी चौक के पास धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।जहाँ मौके पर पहुँचे कटघोरा एसडीएम के साथ धरनास्थल पर ही बैठक कर शीघ्र सड़क मरम्मत किये जाने का आश्वासन दिया गया।लेकिन व्यपारी उक्त आश्वासन से सहमत नही हुए और एकाएक सड़क पर उतर आए तथा चक्काजाम आरंभ कर दिया।समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी है तथा सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है।व्यपारियों की मांग है कि आश्वासन नही तत्काल सड़क का पूर्णतः मरम्मत किया जाना प्रारंभ किया जाए और जल्द ही नगर के भीतर से गुजरी मुख्यमार्ग का काँक्रीटिंग कार्य किया जाए।मौके पर उपस्थित एसडीएम द्वारा आंदोलन में बैठे व्यपारियों को मनाने का प्रयास लगभग जारी है।देखना है कि प्रशासन व्यपारियों की मांग पर सड़क सुधार को लेकर कितने समय में क्या फैसला लेती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-182, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, अप्रैल 20, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वाद...