मंगलवार, 6 अगस्त 2019

कोयले के अवैध कारोबार पर कप्तान सख्‍त

पुलिस के संरक्षण में चल रहा कबाड़ का गोरखधंधा,कटघोरा में फिर पकड़ाया ट्रक में लदा लाखों का कबाड़


कमलकांत सहाय


कोरबा,कटघोरा ।एक ओर जिला पुलिस कप्तान द्वारा कबाड़ व कोयले के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश सभी थाना-चौंकी प्रभारियों को दिए गए है।इसके विपरीत पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे उनके ही वर्दीधारियों के संरक्षण में उक्त गोरखधंधा अप्रत्यक्ष रूप से पूरे शबाब पर संचालित हो रहा है।कटघोरा थाना क्षेत्र में भी पुलिस के साये में कबाड़ का धंधा जमकर फलफूल रहा है।बीते 5 अगस्त की रात लगभग 9 बजे आदतन कबाड़ी एवं जिलाबदर कटघोरा निवासी विजय गर्ग उर्फ बंटी के आवास सह गोदाम से कबाड़ लोड कर खड़े ट्रक को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा।इस संबंध पर मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 अगस्त की रात लगभग 9 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला वार्ड क्रमांक-15 में आदतन कबाड़ी विजय गर्ग उर्फ बंटी के गोदाम से भारी मात्रा में कबाड़ दसचकिया ट्रक क्रमांक CG-07 C 7590 में लोड कर रात के अंधेरे में अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए खड़ी थी।मामले की भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को लगी और उन्होंने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी।सूचना पश्चात मौके पर पहुँची पुलिस ने लोड ट्रक के ट्राला से तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लाखों का कबाड़ लोड मिला।पुलिस द्वारा वाहन समेत कबाड़ जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।एक माह के अंतराल में दूसरी बार कबाड़ का पकड़ा जाना कटघोरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जहाँ नगरवासियों द्वारा पुलिस की मिलीभगत को लेकर भी जमकर कयास लगाया जा रहा है।


बीते 4 जुलाई को पकड़ाए कबाड़ मामले में पुलिस ने की थी खानापूर्ति कार्यवाही
यहां पर यह बताना लाजिमी ना होगा कि गत 4 जुलाई की देर रात लगभग 12 बजे कारखाना एरिया के विजय गर्ग कबाड़ी के गोदाम से कबाड़ लोड कर एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG O4 JC 4953 बिलासपुर मार्ग पर रवाना हुआ था।जहां पूर्व में भी मामले की भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को लगने पर ट्रक का पीछा किया।लेकिन चालक कबाड़ लोड ट्रक बांकीमोंगरा रोड पर घुमाकर दौड़ाते हुए लखनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास ले जाकर और वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया था।सूचना पर पुलिस पहुँची तथा कबाड़ लोड ट्रक जब्त कर महज सुनियोजित रूप से खानापूर्ति स्वरूप कार्यवाही करते हुए चालक को आरोपी बनाया गया था।वहीं आदतन कबाड़ संचालक एवं जिलाबदर विजय गर्ग को क्लीन चिट दे दिया गया था।जबकि पूर्व में पकड़ाए गए कबाड़ मामले में विजय गर्ग का ही नाम सामने आया था।
ज्ञात हो कि विजय गर्ग उर्फ बंटी जो कबाड़ के काले कारोबार में लंबे समय से लिप्त है।उसके खिलाफ कटघोरा थाना में कई मामले भी दर्ज है और वर्तमान में दस्तावेजी तौर पर वह जिलाबदर है।दूसरी ओर अप्रत्यक्ष तौर पर क्षेत्र में ही सक्रिय रहकर और कटघोरा पुलिस के विशेष छत्रछाया में कबाड़ का कारोबार संचालित करते आ रहा है।अभी के मामले में भी पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने के फिराक में नजर आ रही है।


मूकबधिर बच्‍ची:नाबालिगों ने किया गैंगरेप

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुई यह घटना समाज को शर्मसार कर देने वाली है। सगे भाई और पड़ोस में रहने वाले तीन किशोरों ने रविवार को सात साल की मूकबधिर बच्ची से गैंगरेप किया। मुंह दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। बच्ची की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने चारों किशोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी डबल स्टोरी में रहने वाले मजदूरों के परिवार के बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान चार किशोर सात वर्षीय मूकबधिर बच्ची को एक खाली पड़े मकान में ले गए। आरोप है कि चारों किशोरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया। इससे वह अर्द्धबेहोशी हालत में हो गई। हालत बिगड़ते देख आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। पीड़ित बच्ची घर पहुंची। चूंकि वह बोल नहीं सकती, इसलिए उसने इशारे से बुआ को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इशारे से आरोपियों के बारे में पूछा तो बच्ची उन्हें पड़ोस वाले घर में ले गई।
परिजनों ने तीन किशोरों को पकड़ा तो उन्होंने बच्ची के भाई को भी शामिल होना बताया। बच्ची ने खुद इशारा करके अपने सगे भाई के शामिल होने की तस्दीक की। परिजनों ने चारों किशोरों को कंकरखेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि चारों किशोरों के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी भाई की उम्र 12 साल है, जबकि अन्य तीन आरोपी 13-14 साल के हैं।


पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने:डीएम

कृष्णकांत राठौर


बूंदी। 'जल शक्ति अभियान के तहत जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला में सोमवार को हिण्डोली कस्बे के पाल बाग पर जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर एवं जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि आम जन भी इस अभियान में सहभागी बने और अपने मोहल्ले एवं आसपास पौधारोपण करें। साथ ही अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी वर्षा ऋतु में एक पौधा लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना होगा और अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना होगा, ताकि सूखे की समस्या को दूर किया जा सके।कार्यक्रम में जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने भी जल एवं पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हिण्डोली प्रधान ममता गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, डीएफओ सतीश जैन, उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी,  तहसीलदार भावना सिंह , रेंजर विष्णु कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने गुढाबांध का अवलोकन किया। उन्होंने बांध की भराव क्षमता व वर्तमान जल स्तर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांध के गेट एवं पाल का अवलोकन किया और बरसात के दौरान  आवश्यक रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान  उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी, तहसीलदार भावना साथ रहे।


पीएम आवास में बेपनाह भ्रष्टाचार

पीलीभीत । यूपी मे भ्रष्टाचार चरम पर है प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हो रही है जमकर उगाही पूरनपुर नगर पालिका के वार्ड नम्बर 17और वार्ड नम्बर 4 मे गरीबो से आवास के नाम पर चालीस हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक की अवैध बसूली हो रही है । देश मे गरीबों और जरूरतमंदो के लिये मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की कुछ लोगो के लिये दुधारू गाय की तरह बन गयी है। इस योजना के क्रियानव्यन में जुटे कुछ लोग पूरनपुर नगर पालिका मे बसे गरीबों को आवास देने के नाम पर खूव लूट खसोट और रिश्वतखोरी में लगे हुए है।पूरनपुर नगर पालिका के कुछ वार्डो मे दलाल गरीब बेसहारा लोगो से आवास दिलाने के नाम पर हजारो रूपये की रिश्वत ले रहे है। रूपये न देने पर आवास न आने की धमकी दे रहे है।


 


भीषण आग में 6 की मौत 11 घायल:दिल्ली


नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला के जाकिर नगर में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


जानकारी मिली है कि घटना में 11 लोगों जख्मी हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि आग लगने के कारणाें का अभी पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात दो बजकर 32 मिनट पर हमें ओखला में चार मंजिला इमारत में आग लगने की जानकारी मिली। दमकल गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेज दिया गया था।


राम-जन्मभूमि:सहमति बनाने में रहे असफल

राम मंदिर मामले पर सुनवाई शुरू


नई दिल्ली । चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर कोर्ट में पहुंचे। निर्मोही अखाड़े की तरफ से सुशील कुमार जैन ने अपनी बात रखनी शुरू की।मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं।
मध्यस्थता में नहीं बनी थी बात
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 6 अगस्त से सुनवाई होगी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि मध्यस्थता कमेटी कामयाब नहीं हो पाई। मंदिर विवाद पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए अयोध्या मध्यस्थता पैनल को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था।
बीते गुरुवार यानी 1अगस्त को मध्यस्थता समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी थी और फिर शीर्ष कोर्ट ने बताया कि मध्यस्थता समिति के जरिये मामले का कोई हल नहीं निकाला जा सका है।मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने बंद कमरे में कहा, “विवाद को लेकर मध्यस्थता के लिए बनाई गई समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। इसलिए इस मामले पर 6 अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई शुरू की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा था कि अगर आपसी सहमति से कोई हल नहीं निकलता है तो मामले की रोजाना सुनवाई होगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च को पूर्व जज जस्टिस एफएम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की समिति गठित की थी। कोर्ट ने कहा था कि समिति आपसी समझौते से सर्वमान्य हल निकालने की कोशिश करे।इस समिति में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पांचू शामिल थे। समिति ने बंद कमरे में संबंधित पक्षों से बात की लेकिन हिंदू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने सुप्रीम कोर्ट के सामने निराशा व्यक्त करते हुए लगातार सुनवाई की गुहार लगाई। 155 दिन के विचार विमर्श के बाद मध्यस्थता समिति ने रिपोर्ट पेश की और कहा कि वह सहमति बनाने में सफल नहीं रही है।


बाढ:बरसात ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त

बड़ोदरा । एनडीआरएफ और वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।इस बीच सोमवार को वायुसेना ने मंगरोल शहर के लाहुरा और कोसाडी गांवों में बाढ़ में फंसे 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स के जरिए इन लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।


गुजरात में पिछले कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है। दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है।अगले पांच दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। वडोदरा में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है।इससे पहले भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए थे।पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया था।भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित हो गई।अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा। नाडिया में तेज बारिश से अंडरपास पानी में डूबने से यातायात ठप हो गया था।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...