मंगलवार, 6 अगस्त 2019

कोयले के अवैध कारोबार पर कप्तान सख्‍त

पुलिस के संरक्षण में चल रहा कबाड़ का गोरखधंधा,कटघोरा में फिर पकड़ाया ट्रक में लदा लाखों का कबाड़


कमलकांत सहाय


कोरबा,कटघोरा ।एक ओर जिला पुलिस कप्तान द्वारा कबाड़ व कोयले के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश सभी थाना-चौंकी प्रभारियों को दिए गए है।इसके विपरीत पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे उनके ही वर्दीधारियों के संरक्षण में उक्त गोरखधंधा अप्रत्यक्ष रूप से पूरे शबाब पर संचालित हो रहा है।कटघोरा थाना क्षेत्र में भी पुलिस के साये में कबाड़ का धंधा जमकर फलफूल रहा है।बीते 5 अगस्त की रात लगभग 9 बजे आदतन कबाड़ी एवं जिलाबदर कटघोरा निवासी विजय गर्ग उर्फ बंटी के आवास सह गोदाम से कबाड़ लोड कर खड़े ट्रक को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा।इस संबंध पर मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 अगस्त की रात लगभग 9 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला वार्ड क्रमांक-15 में आदतन कबाड़ी विजय गर्ग उर्फ बंटी के गोदाम से भारी मात्रा में कबाड़ दसचकिया ट्रक क्रमांक CG-07 C 7590 में लोड कर रात के अंधेरे में अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए खड़ी थी।मामले की भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को लगी और उन्होंने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी।सूचना पश्चात मौके पर पहुँची पुलिस ने लोड ट्रक के ट्राला से तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लाखों का कबाड़ लोड मिला।पुलिस द्वारा वाहन समेत कबाड़ जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।एक माह के अंतराल में दूसरी बार कबाड़ का पकड़ा जाना कटघोरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जहाँ नगरवासियों द्वारा पुलिस की मिलीभगत को लेकर भी जमकर कयास लगाया जा रहा है।


बीते 4 जुलाई को पकड़ाए कबाड़ मामले में पुलिस ने की थी खानापूर्ति कार्यवाही
यहां पर यह बताना लाजिमी ना होगा कि गत 4 जुलाई की देर रात लगभग 12 बजे कारखाना एरिया के विजय गर्ग कबाड़ी के गोदाम से कबाड़ लोड कर एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG O4 JC 4953 बिलासपुर मार्ग पर रवाना हुआ था।जहां पूर्व में भी मामले की भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को लगने पर ट्रक का पीछा किया।लेकिन चालक कबाड़ लोड ट्रक बांकीमोंगरा रोड पर घुमाकर दौड़ाते हुए लखनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास ले जाकर और वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया था।सूचना पर पुलिस पहुँची तथा कबाड़ लोड ट्रक जब्त कर महज सुनियोजित रूप से खानापूर्ति स्वरूप कार्यवाही करते हुए चालक को आरोपी बनाया गया था।वहीं आदतन कबाड़ संचालक एवं जिलाबदर विजय गर्ग को क्लीन चिट दे दिया गया था।जबकि पूर्व में पकड़ाए गए कबाड़ मामले में विजय गर्ग का ही नाम सामने आया था।
ज्ञात हो कि विजय गर्ग उर्फ बंटी जो कबाड़ के काले कारोबार में लंबे समय से लिप्त है।उसके खिलाफ कटघोरा थाना में कई मामले भी दर्ज है और वर्तमान में दस्तावेजी तौर पर वह जिलाबदर है।दूसरी ओर अप्रत्यक्ष तौर पर क्षेत्र में ही सक्रिय रहकर और कटघोरा पुलिस के विशेष छत्रछाया में कबाड़ का कारोबार संचालित करते आ रहा है।अभी के मामले में भी पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने के फिराक में नजर आ रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...