सोमवार, 5 अगस्त 2019

विभाग की उदारता का दंश झेल रहे किसान

श्रवण मिश्रा
सिंचाई विभाग की उदासीनता का दंश झेल रहे कृषक
रायबरेली,बछरावां। सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते नहीं हुई कलुई खेड़ा माइनर की सफाई। जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों के खेतों तक नहर का पानी नही पहुंच पा रहा है। पानी न पहुंचने से धान की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। नहर की सफाई ना होने से किसानों में है जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
कृषको ने नहर की शीघ्र सफाई कराए जाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। विदित हो कि बछरावां क्षेत्र अन्तर्गत कलुईखेड़ा, घनश्याम खेड़ा, ठकुराइन खेड़ा, पट्टी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में सिंचाई के लिए कलुईखेड़ा माइनर से खेतों तक नही पहुंच पा रहा है। परंतु सिंचाई विभाग की अकर्मण्यता व लूट खसोट के चलते माइनर की सफाई नहीं की गई। जिसके चलते माइनर के हेड से पानी नहीं आ रहा है और नहर सूखी पड़ी हुई है।
 


नगर विकास मंत्री ने लगवाया नल:कब्जा

उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । समर सेविल का बोरिंग करा कर इंडिया मार्का हैंड पंप पर डलवा दी एक ट्राली मिट्टी।रौज़ा क्षेत्र की मठिया कॉलोनी में पेयजल समस्या को देखते हुए नगर विकास मंत्री द्वारा सड़क के किनारे इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाया गया था। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग पेयजल व्यवस्था का लाभ लेते थे,लेकिन ठाकुर साहब ने सड़क के किनारे नाले की जमीन पर पक्का बनवा कर इंडिया मार्का हैंड पंप को खुदवा कर उससे अपने मकान का समरसेबल का कनेक्शन करा लिया और इतना ही नहीं इंडिया मार्का हैंड पंप पर दो ट्राली मलवा डलवा दिया ताकि स्थानीय लोग पानी न पी सकें इससे स्थानीय नागरिकों में ठाकुर साहब के प्रति आक्रोश पनप रहा है ।लेकिन ठाकुर साहब किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं लगभग 50 फीट लंबा चौतरा चबूतरा सड़क बना ले की जमीन पर बनवा लिया है।जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लेखपाल बा ग्राम पंचायत बलिया के ग्राम प्रधान संजय सिंह से भी की गई,लेकिन उनके द्वारा यह कहकर कोई कार्रवाई नहीं की गई की यह इंडिया मार्का हैंड पंप ग्राम पंचायत द्वारा नहीं लगवाया गया है यह नल नगर विधायक व नगर विकास मंत्री द्वारा लगाया गया था जिस पर कब्जा किया गया है।


जम्मू कश्मीर और लद्दाख बने अलग प्रदेश

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने अलग केंद्र शासित प्रदेश


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया।इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख को भी जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हालांकि दोनों की विधानसभा एक ही (जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा) रहेगी। ऐसे में अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड एक रहेगा। इस घोषणा के बाद पीडीपी सांसद ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ लिया। स्थगन के बाद फिर शुरू हुई राज्यसभा की कार्रवाई। विपक्षी दलों का हंगामा जारी है।


यात्री बस में लगी आग, 25 झुलसे

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में पूर्णिया में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग झुलस गए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई। दुर्घटना के वक्‍त बस में 45 लोग सवार थे। इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इसके अलावा 20 से 25 यात्री घायल हैं। घायलों का सदर अस्पताल (पूर्णिया) में इलाज चल रहा है।घटना सहायक खजांची थाना के बस स्टैंड के पास की है। जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के कारण हुए हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। न्याय ट्रैवल्स की बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी दुर्घटना में बस जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए।इससे पहले डीएम और एसपी ने एक व्यक्ति के मरने और अन्‍य कई लोगों के झुलसने की बात कही थी। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अब तक एक महिला का शव मिला है।


कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म:प्रस्ताव

तारिक खान


नई दिल्ली । राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के तहत संविधान में कश्मीर को मिला विशेष दर्जा ख़त्म करने का प्रस्ताव पेश किया है।समाचार लिखे जाने तक ससद में हंगामा चल रहा है। विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है।


आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे।इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री  अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की है।  इसके बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे। सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। अब इस मुद्दे पर राज्यसभा में वोटिंग हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे।इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।


सड़क हादसे में पति-पत्नी बच्ची की मौत

अफसर अली


अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके में नैशनल हाईवे 24 पर उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस मोटरसाईकल सवारों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और हादसे में मोटरसाईकिल सवार पति-पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया , मोके पर पहुँची दमकल विभाग दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया था।दरसल पूरी घटना अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर मोहम्दाबाद की हैं जहाँ दिल्ली दिशा से आ रही रुद्रपुर डिपो की बस ने मोटर साईकिल मैं टक्कर मार दी जिस दौरान मोटर साईकिल सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी, वही घटना के दौरान मोके पर पहुची पुलिस ने मिर्तक दम्पप्ति के शब को कब्जे मैं लेकर पोस्मार्टम हाऊस भेजकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस मोटरसाईकल सवारों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।और हादसे में मोटरसाईकिल सवार पति पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया , मोके पर पहुँची दमकल विभाग दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया । हादसे की वजह से नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया था ,और गाड़ी में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग में बस में लगी आग पर काबू पा लिया और सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दे गया इस हादसे में 2 लोग घायल हुए थे। उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी है।


कैबिनेट-बैठक:लिया जाएगा बड़ा फैसला

नई दिल्ली । कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के आवास पर पहले ही से ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं। कैबिनेट मीटिंग से पहले अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, गृह सचिव राजीब गाबा समेत गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक सुबह 9.30 बजे होगी, इससे पहले गृहमंत्री समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पीएम आवास पहुंचने के पीछे किसी बड़े फैसले को लेकर होने वाली मंत्रणा बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार ने कानून मंत्रालय की राय ली है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...