मंगलवार, 30 जुलाई 2019

धनलक्ष्मी का बन रहा है योग:धनु

राशिफल


1-मेषराशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।आज आपके रूके हुए कार्य बनेगें।अटका हुआ धन मिल सकता है।आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी।बुजुर्गो की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।सेहत के लिए सुबह की सैर अवश्य करें।


2 -वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको लाभ होगा।कारोबारी यात्रा का योग बन रहा हैं।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे सोच विचार करे।सबसे अच्छा व्यवहार् करे। सावधानी बरतनी चाहिए।
3 -मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।अपनी पत्नि से लड़ाई झगड़ा नही क्ररे।उस पर पुर्ण विश्वास करें।आज आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की का योग है।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।पुरानी परेशानियों से निजात पाने की कोशिश करें।आज यात्रा का योग शुभ होगा।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4 -कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है।मेहनत करोगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।इसे पूरी तरह से निभाए ।
5-सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।पुरानी घरेलू समस्या का समाधान निकलेगा। दायित्व निभाए।सबसे अच्छा व्यवहार करे।भाग्य-65%। 6 -कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अपने माता पिता की सेवा करके परमार्थ कमाइए।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।हो सके तो गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए। नियमितता अपनाए।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताईए।आज आपके कार्यक्षेत्र मे तरक्की के योग है।ईश्वर की प्रार्थना आपके जीवन में खुशियों लायेगी।धनलक्ष्मी का योग है।
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8 -वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।परेशानी से निजात पाने की कोशिश करे।
9 -धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।सुबह की सैर आपकी सेहत के लिये फायदेमंद साबित होगी।धनलक्ष्मी का घर में शुभ योग है।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर् मिलेगा।
10 -मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है। डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।अटका धन प्राप्ति के योग हैं।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11 -कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।सुबह की सैर अवश्य करें!
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।आपकी कोई पुरानी घरेलू समस्या से छुटकारा मिलने के योग है।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।सेहत के लिए सुबह की सैर अवश्य करें ।


शिवउपासना से वंचित केतकी पुष्प

केतकी एक छोटा सुवासित झाड़ होता हैं। इसकी पत्तियाँ लंबी, नुकीली, चपटी, कोमल और चिकनी होती हैं! जिसके किनारे और पीठ पर छोटे छोटे काँटे होते हैं। यह दो प्रकार की होती है। एक सफेद, दूसरी पीली। सफेद केतकी को लोग प्राय: 'केवड़ा' के नाम से जानते और पहचानते हैं और पीली अर्थात्‌ सुवर्ण केतकी को ही केतकी कहते हैं।


बरसात में इसमें फूल लगते हैं जो लंबे और सफेद होते है! और उसमें तीव्र सुगंध होती है। इसका फूल बाल की तरह होता है और ऊपर से लंबी पत्तियों से ढका रहता है। इसके फूल से इत्र बनाया और जल सुगंधित किया जाता है। इससे कत्थे को भी सुवासित करते हैं। केवड़े का प्रयोग केशों के दुर्गंध दूर करने के लिए किया जाता है। प्रवाद है कि इसके फूल पर भ्रमर नहीं बैठते और शिव पर नहीं चढ़ाया जाता। पुरातन काल में  केतकी के पुष्प  के द्वारा सनातन सत्य का विरोध किया गया अथवा असत्य के समर्थन में पक्षपात किया गया! जिसके कारण केतकी के स्वर्ण फूल को शिव उपासना से भिन्न कर दिया गया! इसी वजह से केतकी का फूल  शिवालय अथवा शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जाता है!  शास्त्रोक्त यदि शिव उपासना में केतकी के फूल का उपयोग किया जाता है तो वह अभिष्‍टो को सिद्ध करने में अनुपयोगी रहता है! प्रकृति के अनुरूप केतकी के पुष्प ,तना पत्ती आदि सभी का प्रकृति में विभिन्न उपयोग किया जाता है! इसकी पत्तियों की चटाइयाँ, छाते और टोपियाँ बनती हैं। इसके तने से बोतल बंद करने वाला काग बनाए जाते हैं। कहीं-कहीं लोग इसकी नरम पत्तियों का साग भी बनाकर खाते हैं। वैद्यक में इसके शाक को कफनाशक बताया गया है।


शिवरात्रि की कथा (शिव-महापुराण)

ब्रह्मा जी ने कहा ,कन्यादान करके दक्ष ने भगवान शंकर को नाना प्रकार की वस्तुएं दहेज में थी! यह सब करके बड़े प्रसन्न हो फिर उन्होंने ब्राह्मणों को भी नाना प्रकार के धन बांटे !तत्पश्चात लक्ष्मी सघं भगवान विष्णु शंभू के पास आकर हाथ जोड़कर खड़े हुए और बोले, देवदेव! महादेव! दयासागर,प्रभु आप संपूर्ण जगत के पिता है और सती देवी सबकी माता है! आप दोनों साथ पुरुषों के कल्याण तथा दुष्टों के दमन के लिए सदा लीला पूर्वक अवतार ग्रहण करते हैं! यह सनातन श्रुति का कथन है! आप चिकने नील अंजन के समान शोभापाने वाली सती के साथ जिस प्रकार सुखा पा रहे हैं मैं उससे उल्टे लक्ष्मी के साथ सुख पा रहा हूं अर्थात सती नील वर्ण तथा आप गोरवण॔, उससे उल्टे मैं नीलवण॔ लक्ष्मी गगौरवण॔ है! नारद,मैं, देवी सती के पास आकर गृह सूत्रों विधि से विस्तारपूर्वक सारा अग्नि कार्य कराने लगा! आचार्य तथा ब्राह्मणों की आज्ञा से शिवा और शिवा बड़े हर्ष के साथ विधिपूर्वक अग्नि की परिक्रमा की उस समय वहां बड़ा अद्भुत उत्सव मनाया गया! गाजे-बाजे और नृत्य के साथ होने वाला वह सब, सबको बड़ा सुखद जान पड़ता! तदनंतर भगवान शिव भोले सदाशिव मैं आपकी आज्ञा से यहां से तत्व का वर्णन करता हूं! समस्त देवता एक दूसरे मुनि अपने मन को एकाग्र करके इस विषय को सुनें! भगवान और प्रधान प्रकृति और उससे अतीत है! आप के अनेक भाग है फिर भी आप भागरहित है! ज्योतिर्मय स्वरूप वाले आप परमेश्वर के ही हम तीनों देवता अंश है! आप कौन, मैं कौन और ब्रह्मा कौन आप परमात्मा के ही यह अंश है! जो सृष्टि पालन और संहार करने के कारण एक-दूसरे से भिन्न प्रतीत होते हैं! आप अपने स्वरूप का चिंतन कीजीए, आपने स्वयं ही ईच्‍छापूर्वक शरीर धारण किया है! आप निर्गुण ब्रह्म रूप से एक है, आप ही सगुण ब्रह्म और ब्रह्मा विष्णु तथा रूद्र के वंश है! जैसे एक ही शरीर के भिन्न-भिन्न अवयव, मस्तक,ग्रईवा आदि नाम धारण करते हैं! तथापि उस शरीर से विभिन्न नहीं है! उसी प्रकार हम तीनों आप परमेश्वर के ही अंग है! जो सिर में आकाश के समान सर्वव्यापी एवं सवऺज्ञ हैं! स्वयं ही अव्यक्त, अनंत, नित्य तथा दीर्घ विशेष सहित है वही आप रहित है अतः आप ही सब कुछ है! ब्रह्मा जी कहते हैं मुनीश्वर भगवान विष्णु की यह बात सुनकर महादेव जी बड़े प्रसन्न हुए तदनंतर उस विभाग के स्वामी यजमान परमेश्वर शिव प्रसन्न हो लोकीक की गति का आश्रय ले,हाथ जोड़कर खड़े हुए मुझ  ब्रह्मा से प्रेम पूर्वक बोले कहा, ब्राह्मण आपने सारा वैवाहिक काय॔ विधी अनुसार संपन्न करा दिया! अब आप मेरे आचार्य है बताइए आपको क्या दूं? महाभाग मुझे आपके लिए कुछ भी अदेय नहीं है! मुने! भगवान शंकर का यह वचन सुनकर मैं हाथ जोड़कर,अधीरता से, उन्हें बारंबार प्रणाम करके बोला!देवेश यदि आप प्रसन्न हो और महेश्वर यदि मैं वर पाने के योग्य हूँ तो प्रसन्नता पूर्वक जो बात कहता हूं उसे आप पूर्ण कीजिए! महादेव आप इसी रूप में इसी वेदी पर सदा विराजमान रहे! जिससे आप के दर्शन से मनुष्यों के पाप धुल जाए, चंद्रशेखर आप का सानिध्य होने से मैं इस निधि के समीप आश्रम बना कर तपस्या करुगां! यह मेरी अभिलाषा है, चैत्र के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में रविवार के दिन इस भूतल पर जो मनुष्य भक्ति भाव से आपका दर्शन करें उसके सारे पाप तत्काल नष्ट हो जाए और समस्त रोगों का नाश हो जाए! जो नारी दुर्भागा अथवा रूप हीन हो, वह भी आपके दर्शन मात्र से ही अवश्य निर्दोष हो जाए! मेरी आवाज सुनकर,जो उनकी आत्मा को सुख देने वाली थी! जिसे सुनकर भगवान शिव ने प्रसन्न चित्त से कहा ,विधाता! ऐसा ही होगा!


अरुंधति का कौतूहल पूर्ण चरित्र

नारद ने पूछा, भगवन! संध्या ने कैसे, किस लिए और कहां तप किया? किस प्रकार शरीर त्यागकर वह मेधातिथि की पुत्री हुई! ब्रह्मा ,विष्णु और शिव इन तीनों देवताओं के बताए हुए श्रेष्ठ व्रतधारी महात्मा वशिष्ठ को उसने किस तरह अपना पति बनाया? पितामह मैं यह सब में विस्तार के साथ सुनना चाहता हूं! अरुंधति के इस कोतुहल पूर्ण चरित्र का आप यथार्थ रूप से वर्णन कीजिए ! ब्रह्मा जी ने कहा, मुने! संध्या के मन में एक बार सकाम भाव आ गया था! इसलिए उस साध्वी ने यह निश्चय किया कि वैदिक मार्ग के अनुसार मै अग्नि में अपने इस शरीर की आहुति दे दूंगी! आज से इस भूतल पर कोई भी देहधारी उत्पन्न होते ही काम भाव से युक्त नहीं होगा! इसके लिए मैं कठोर तपस्या करके मर्यादा स्थापित करूंगी,तरुण अवस्था से पूर्व किसी पर भी काम का प्रभाव नहीं पड़ेगा, ऐसी सीमा निर्धारित करूंगी! इसके बाद इस जीवन को त्याग दूंगी! मन ही मन ऐसा विचार करके संध्या चंद्रभाग नामक उस श्रेष्ठ पर्वत पर चली गई, जहां से चंद्रभागा नदी का प्रादुर्भाव हुआ है! मन में तपस्या का दृढ़ निश्चय ले संध्या उस श्रेष्ठ पर्वत पर गई! मैंने अपने समीप बैठे हुए वेदवेदांग के पारंगत विद्वान सर्वज्ञ जीतात्मा एवं ज्ञान योगी पुत्र वशिष्ठ ! संध्या तपस्या की अभिलाषा से चंद्रभाग नामक पर्वत पर गई है तुम जाओ और उसे विधि पूर्वक दिक्षा दो!  तपस्या के भाव को नहीं जानती है इसलिए जिस तरह तुम्हारे यथोचित उपदेश से उसे अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति हो सके, वैसा प्रयत्न करो! नारद! मैंने दया पूर्वक जब वशिष्ठ को इस प्रकार आज्ञा दी, तब वे जो आज्ञा पाकर एक तेजस्वी ब्रह्मचारी के रूप में संध्या के पास गये! चंद्र पर्वत पर एक सरोवर है जो संसार के सूचित गुणों से परिपूर्ण है ! मानसरोवर के समान शोभा पाता है! वशिष्ठ ने सरोवर को देखा और उसके तट पर बैठी हुई संध्या पर भी दृष्टिपात किया! कमलो से प्रकाशित होने वाला वह सरोवर संध्या से उपलक्षित हो उसी तरह सुशोभित हो रहा था! जैसे प्रदोष काल में उदित हुए चंद्रमा और नक्षत्रों से युक्त आकाश शोभा पाता है! सुंदर भाव वाली संध्या को वहां बैठी देख ,मुनि ने कोतुहल पूर्वक उस बृल्‍लोहित नाम वाले सरोवर को अच्छी तरह देखा! उसी प्रकार पर्वत के शिखर से दक्षिण समुद्र की ओर जाती हुई चंद्रभागा नदी का भी उन्होंने दर्शन किया! जैसे गंगा हिमालय से निकलकर समुद्र की ओर जाती है! उसी प्रकार चंद्रभाग के पश्चिम से करवा भेदन करके वह नदी समुद्र की ओर जा रही थी! उस चंद्रभाग पर्वत पर बृल्‍लोहित सरोवर के किनारे बैठी हुई संध्या को देखकर वशिष्ठ ने आदर पूर्वक पूछा!


सोमवार, 29 जुलाई 2019

पोखरे से निकला मगरमच्छ:हड़कंप

रतनपुर ! महाराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह खास मे बीते दिनों धूप का आनंद लेने के लिए एक मगरमच्छ दिखाई दिया! गांव में बात जंगल में आग की तरह फैल गई! लोग इकट्ठा हो गये, तमाशा देखने के लिए पहुंच गए! वह मगरमच्छ विशाल काया रूप में था, जो धूप का आनंद ले रहा था! मिली खबर के मुताबिक गांव के मंन्दिर के बगल मे दक्षिण पोखरे मे सोमवार को सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने देखा एक मगरमच्छ ! जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने थाना और वन विभाग के जिम्मेदार लोगो को दे दी! लेकिन सूचना देने और खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा था! गांव के ग्रामीणों ने बताया की जहां मगरमच्छ निकला है वह जगह सार्वजनिक है! जहां मंन्दिर और पंचायत भवन स्थित है! यहा लोग आकर अक्सर बैठते रहते है! समय रहते अगर मगरमच्छ को यहा से भगाया नही गया तो किसी दिन कोई बडी घटना घट सकती है! जिसको लेकर आस पास के सभी ग्रामीण काफी चिन्तित और परेशान है!


सरकार ने जनपद के पूर्वी और उत्तरी छोर पर स्थित धनिया ताल में मगरमच्छ बसेरा के लिए एक खूबसूरत तालाब की रचना कराई ! जिससे यह जल जीव की व्यवस्था सुचारू हो सके ! प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में दर्जनों स्थानों पर मगरमच्छ दिखाई देते हैं! कहीं नहर में तो कहीं गांव के छोटे-छोटे तालाबों में पहुंचकर दार्शनिक के रूप में रह जाते हैं !जबकि सरकार की व्यवस्थाएं अजीबो-गरीब है! प्रतिवर्ष वहां इनके संरक्षण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं!


मुस्लिम समाज ने पेश किया आदर्श

कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर मुस्लिमो ने पेश की सौहार्द की मिसाल.!


प्रयागराज ! सावन के दूसरे सोमवार को गंगा जमुनी की तहज़ीब कहे जाने वाला शहर प्रयागराज में अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, शास्त्री पुल पर जुटे मुस्लिम युवा और बुजुर्गों ने आपसी भाईचारा क़याम रखने की एक नई नज़ीर पेश की जहाँ युवा मुस्लिमो ने गंगा जल लेकर काशीधाम जा रहे श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया वहीं बुजुर्ग नमाज़ियों ने कांवड़ियों को फल वितरित कर उनके मंगल यात्रा की कामना करते हुऐ दुवाएं की, सांझी संस्कृति वाला शहर प्रयागराज वर्षो से गंगा जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता रहा है जिसका उधारण आज देखने को मिला, सबने एक स्वर में भगवान भोलेनाथ का उदघोष भी किया !


इस मौके पर: हसीब अहमद, नूरूल कुरैशी, महताब खां, इस्तियाक अहमद, मो०हसीन, इम्तेयाज़ अहमद, रिंकू तिवारी, मो०खालिद आदि लोग मौजूद थे ।


रिटायर्ड कैप्टन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्‍या

सेना के रिटायर्ड कैप्टन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या


अमेठी ! उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां देर रात को भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन आमान उल्ला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलते ही अमेठी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, आनन-फानन एसपी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत फ़ैल गई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेठी के कमरौली थानाक्षेत्र के गोडियन का पुरवा गांव में शनिवार देर रात को सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन आमान उल्ला की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक आमान उल्ला के बेटे इब्राहिम ने बताया कि उसके माता-पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे। रात को कुछ बदमाश घर आए और पिता एवं मां को रस्सी से बांध दिया।इसके बाद पिता आमान उल्ला के सिर पर लाठी-डंडो से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। इस हमले में आमान उल्ला की पत्नी अमीना भी बुरी तरह घायल हो गईं। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है!


आजम खान की माफी ? (संपादकीय)


कितना मायने रखती है आजम खान की माफी। 
लोकसभा में ढाल बन कर खड़े रहे अखिलेश यादव।

नई दिल्ली ! समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा में अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली। हालांकि माफी मांगने से पहले आजम खान ने अपनी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मैं दो बार यूपी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रहा। मैं 9 बार विधायक और दो बार सांसद चुना गया, इसलिए किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य नहीं कर सकता, फिर भी यदि मेरे कथन से लोकसभा के आसान की गरिमा को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हंू। चूंकि पहली बार माफी शब्द सुना नहीं गया, इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोबारा माफी मांगने के लिए कहा। आजम ने 24 जुलाई को भाजपा सांसद रमादेवी को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, तब रमादेवी सभापति के आसन पर बैठी थीं। हालांकि रमादेवी 29 जुलाई को आजम की माफी से संतुष्ट नहीं थी, लेकिन अध्यक्ष के आदेश की पालना की। हालांकि आजम ने माफी मांग ली है, लेकिन सवाल उठता है कि जिस अंदाज में माफी मांगी, वह कितना मायने रखती हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि विवाद को शांत करवाने के लिए अखिलेश यादव के दबाव में आजम ने माफी मांगी है। यही वजह थी कि आजम के साथ अखिलेश ढाल बन कर खड़े थे। आजम के माफी मांगने के साथ ही अखिलेश ने उन्नाव बलात्कार प्रकरण की पीडि़ता के दुर्घटना का मामला उठा दिया। अखिलेश यादव आजम के माफी मांगने के प्रकरण को जल्द समाप्त करवाने के पक्ष में थे। अखिलेश नहीं चाहते थे कि इस पर और बखेड़ा हो। 26 जुलाई को ही सभी राजनीतिक दलों की महिला सांसदों ने एक स्वर से आजम की निंदा की थी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आजम से माफी मांगने को कहा था।


यदि आजम माफी नहीं मांगते तो उन्हें बजट सत्र से निलंबित किया जा सकता था। लेकिन इस पूरे प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजनीतिक समझदारी दिखाई और आजम से माफी मंगवा दी। यदि अखिलेश का दबाव नहीं होता तो आजम कभी भी माफी नहीं मांगते। 
एस.पी.मित्तल


मौत के बाद डीसीपी का बयान:जयपुर


जयपुर के थाने में स्वयं को आग लगाने वाली रेप पीडि़ता की आखिर मौत हो गई। 
मौत के बाद डीसीपी का अजीब बयान।
अब गांधीवादी सीएम अशोक गहलोत क्या कहेंगे,राजस्थान की ऐसी पुलिस के बारे में।

जयपुर ! जिस रेप पीडि़ता ने राजस्थान के जयपुर के वैशाली नगर थाने में स्वयं को आग लगाई उस पीडि़ता की 29 जुलाई को तड़के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद जब डीसीपी से बलात्कारी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि जांच में कुछ निकलता तो गिरफ्तारी होती। यानि पीडि़ता के आरोप सही नहीं थे। मौत के बाद जब मरहम लगाने की जरूरत थी, तब डीसीपी स्तर का अधिकारी जख्मों पर नमक छिड़क रहा था। पुलिस के इसी रवैये से परेशान होकर 28 जुलाई को पीडि़ता ने थाने में ही आग लगा ली थी। पीडि़ता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष भी कहा है कि एक माह पहले फतेहपुर शेखावटी निवासी रविन्द्र सिंह के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस को भी सबूत भी दिए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, उल्टे उसी पर समझौते का दबाव बनाते रहे। पुलिस की इस कार्यशैली से पता चलता है कि रेप जैसे संवेदनशील मामलों में पुलिस कितनी बेरहम होती है। पीडि़ता की मौत के बाद डीसीपी ने जिस तरह बयान दिया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ने कैसे जांच की होगी। 
अब गांधीवादी सीएम क्या कहेंगे:
इस समय अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम हैं। गहलोत की छवि गांधीवादी और बेहद संवेदनशील व्यक्ति की मानी जाती है। जयपुर प्रदेश की राजधानी है और राजधानी के वैशाली नगर थाने में यदि रेप पीडि़ता स्वयं को आग लगा कर मर जाए तो इससे ज्यादा संवेदनहीनता नहीं हो सकती। सवाल उठता है कि रेप जैसे मामलों में भी पुलिस का बेरहम चेहरा क्यों देखने को मिलता है? अब इस मामले में डीसीपी से लेकर वैशाली नगर का पूरा थाना कटघरे में खड़ा है। पीडि़ता की मौत सीएम गहलोत को दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। उस पीडि़ता की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जाए जिसने स्वयं मौत को गले लगा लिया। आमतौर पर यौन शोषण की शिकार महिलाएं इज्जत की वजह से चुप रहती है, लेकिन जब कभी कोई महिला शिकायत दर्ज करवाती है तो पुलिस पीडि़ता की हिम्मत को ही पस्त कर देती है।
क्या प्रियंका गांधी करेंगी टिप्पणी:
यूपी और अन्य किसी प्रदेश में आपराधिक घटना होने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी तत्काल प्रभाव से टिप्पणी करती है। अब देखना है कि राजस्थान में थाने के अंदर रेप पीडि़ता द्वारा स्वयं को आग लगाने के गंभीर मामले में प्रियंका गांधी कब टिप्पणी करती हैं।एस.पी.मित्तल


सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग


राजस्थान में गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने में गुजरात फार्मूला लागू हो। जय राजपूताना संघ करेगा जन जागरण। राजपूत विधायकों को लिखे पत्र



जयपुर ! जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने में गुजरात का फार्मूला लागू किया जाए। तभी सही मायने में सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को लाभ मिल सकेगा। गुजरात में उन परिवार को आरक्षण दिया जा रहा है जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है। गुजरात में वो प्रावधान हटा दिए है जो पूर्व में केन्द्र सरकार ने लगाए थे। रेटा ने बताया कि यदि 5 एकड़ कृषि भूमि, ग्रामीण क्षेत्र में 200 तथा शहरी क्षेत्र में 100 वर्गगज के पट्टे का नियम लागू किया गया तो राजस्थान में एक प्रतिशत परिवार को भी लाभ नहीं मिलेगा। कृषि भूमि तो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है, लेकिन यह भूमि उपजाऊ नहीं है। 100 वर्ग गज भूमि का शहरी क्षेत्र में पट्टा होना भी सामान्य बात है। रेटा ने मांग की है कि जिस प्रकार गुजरात में दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है उसी प्रकार राजस्थन में भी दिया जाए। रेटा ने कहा कि दस प्रतिशत आरक्षण को लेकर प्रदेशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। लोग अपने हितों के प्रति जागरुक होंगे तभी लाभ मिल सकेगा। जरुरत होने पर जनआंदोलन भी किया जाएगा। 
राजपूत विधायकों को पत्र :
रेटा ने बताया कि राजस्थान में 21 राजपूत विधायक हैं। सभी विधायकों को दस प्रतिशत आरक्षण के संदर्भ में पत्र लिख गए हैं। आम लोगों में इन विधायकों के मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किए जा रहे हैं, ताकि आम लोग भी सीधे दबाव डाल सके। विधायकों से कहा गया है कि वे विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएं, ताकि राजस्थान में भी गुजरात का फार्मूला लागू हो सके। पहले चरण में राजपूत विधायकों को पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अगले चरण में सभी सामान्य वर्ग के विधायकों को पत्र लिखे जाएंगे। इस मामले में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9413933337 पर भंवर सिंह रेटा से ली जा सकती है। 
पंचायतीराज चुनाव में मिले आरक्षण:
रेटा ने सीएम गहलोत से पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों में सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। रेटा ने कहा कि नए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसे में पूर्व के आरक्षण में बदलाव किए बगैर सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल


छात्रा से दुर्व्यवहार,विद्यार्थियों का हंगामा

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ दुव्र्यवहार। विद्यार्थियों का हंगामा। 
पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया। वीसी ने जांच कमेटी बनाई। 

अजमेर ! बांदरसींदरी स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परिसर में विद्यार्थियों का दिन भर हंगामा होता रहा। विद्यार्थियों खास कर छात्राएं यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षित माहौल की मांग कर रही हैं। 28 जुलाई की रात को 8 बजे एक छात्रा का कुछ युवकों ने मुंह दबाया और घसीटने की कोशिश की, लेकिन इस छात्रा ने हिम्मत दिखाई और दांतों से युवकों का हाथ काटा। इस छीना छपटी में छात्रा के कुर्ते के बटन भी टूट गए। छात्रा को तत्काल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। बांदरसींदरी के थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने मौके पर पहुंच कर पीडि़त छात्रा के बयान दर्ज किए, पुलिस ने धारा 354, 377 आदि में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। थाना अधिकारी का कहना है कि पीडि़ता ने आरोपियों को नहीं देखा। पीडि़ता का कहना है कि कुछ युवकों ने पीछे से उसका मुंह दबाया था। इस घटना के बाद से ही यूनिवर्सिटी में रहने वाले विद्यर्थियों में गुस्सा है। विद्यार्थियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के परिसर में सुरक्षित माहौल नहीं है। 29 जुलाई को नाराज विद्यार्थियों ने कुलपति अरुण पुजारी को ज्ञापन भी दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुजारी ने जांच कमेटी का गठन किया है। कुलपति का कहना है कि इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। नाराज विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों के व्यवहार को लेकर भी आपत्ति दर्ज करवाई है।
एस.पी.मित्तल


गैस लीकेज से भीषण आग रेस्टोरेंट राख

गैस लीकेज से भीषण आग, रेस्टोरेंट राख


प्रयागराज ! कर्नलगंज में एलनगंज क्रॉसिंग के पास स्थित रेस्टोरेंट में शनिवार सुबह गैस लीकेज से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। आग बुझाने में करीब 1.30 घंटे का समय लगा। 


छोटा बघाड़ा में रहने वाला संजय एलनगंज क्रॉसिंग के पास छोले-बटूरे का रेस्टोरेंट चलाता है। रोज की तरह शनिवार सुबह भी रेस्टोरेंट की साफ-सफाई में जुटा था कि इसी दौरान गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई। उसने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग रेस्टोरेंट में फैल गई। शोरगुल पर आसपास के लोग भी जुट गए लेकिन तब तक आग रेस्टोरेंट में रखे चार सिलेंडरों तक पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और फायरब्रिगेड पहुंची। करीब 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना मेें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही कि आग की चपेट में आने के बावजूद सिलेंडर फटे नहीं, वरना जान-माल का भी नुकसान हो सकता था।


हादसों में तीन की मौत,दो घायल

तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत व दो घायल।


मृतकों में दो अलग हादसों में दो शख्स की मौत व एक अलग हादसे में एक कावड़िए की मौत व दो कावड़िए (महिलाएं) घायल।


जेपी पंडित
रेवाड़ी ! जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कावड़ियों को टक्कर मार दी जिसमे एक कावड़िए की मौत हो गई व दो महिला कावड़िए घायल हो गई। वही दूसरे हादसों में नारनौल रोड पर हुए एक हादसे में व महेंद्रगढ़ रोड पर हुए अलग हादसे में दो शख्स की मौत हो गई।
(पहली घटना)
विस्तृत जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार के एक ट्रक ने आज फिर एक कावड़िए की जिंदगी छीन ली तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के समीप खरखड़ा गांव के पास सर्विस लाइन में पानी भरा होने के कारण कुछ कावड़िए एनएच 71 पर आ गए तथा पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इन कावड़ियों को टक्कर मार दी जिससे दो कावड़िए पूजा एवं उषा गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक कावड़िया गजेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी गोठड़ा की मृत्यु हो गई मोहनलाल लगभग 52 वर्ष का था तथा उसके 1 पुत्र तथा एक पुत्री है जबकि पूजा एवं उषा को गंभीर रूप से चोट आई है जिसमें उषा देवी को पांव में फ्रैक्चर है तथा दोनों मूल रूप से रेवाड़ी शहर की निवासी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। धारूहेडा थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
(दूसरी घटना)
सड़के हादसे की दूसरी घटना जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवाडी से नारनौल रोड पर राजपुरा गाँव के नजदीक घटित हुई। इस हादसे में कुंड के पास स्तिथ राजस्थान के महलावास गांव का रहने वाला राजकुमार अपने काम से जा रहा था कि राजपुरा गाँव के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण उसे घायल अवस्था मे रेवाडी ट्रॉमा सेंटर में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
(तीसरी घटना)
तीसरा सड़क हादसा भी रेवाडी जिले के अंतर्गत डहीना चौकी के अंतर्गत रेवाडी से महेंद्रगढ़ रोड पर नांगल मूंदी के नजदीक हुआ। इस सड़क हादसे में रेवाडी जिले के गांव भटेडा के रहने वाला राजेन्द्र उर्फ राजू उम्र-46 साल को नांगल मूंदी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण राजेन्द्र की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। ड़हीना चौकी पुलिस मामले में तफ्तीश व कार्यवाही कर रही है।


बालिकाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य:डीएम

बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के बालिका सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित


गौतमबुध नगर ! प्रदेश सरकार के निर्देश पर बी एन सिंह जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के मार्ग निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्कूल में बालिका सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान -जुलाई अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को बालिका सुरक्षा विषय पर जागरूक किया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और चाइल्ड लाइन द्वारा बालिका सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है तथा आत्मरक्षा के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में आज गलगोटिया यूनिवर्सिटी में महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर प्रशिक्षकों द्वारा डायल 100 ,101 फायर हेल्पलाइन ,112 पैनिक बटन, 108 व 102 एंबुलेंस सेवा , 181 महिला हेल्पलाइन  ,1090 महिला पावर हेल्पलाइन , 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन आदि से संबंधित जरूरी और आवश्यक नंबरों की जानकारी दी गई।  इसके अलावा बालिकाओं को विभिन्न कानूनों जैसे पोक्सो अधिनियम 2012,  बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 , घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, महिलाओं का अश्लील चित्रण प्रतिषेध अधिनियम 1986, आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।साथ ही गुड टच बैड टच के बारे में भी बतायागया।


उक्त के अतिरिक्त बालिकाओं को बालिकाओं से संबंधित विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी गई। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा दी गई है।


लाख का इनामी बदमाश,मुठभेड़ में ढेर

गौतमबुद्धनगर । 1 लाख का इनामी बदमाश सचिन ठाकुर पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सराय घासी थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को थाना फेस-2 जनपद में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के उपरांत स्टार वन टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी फेस 2 ,फरमूद पुंडीर द्वारा गिरफ्तार किया गया उपरांत स्टार वन टीम प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी फेस 2 फरमूद पुंडीर द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इस अपराधी के ऊपर पूर्व में करीब 12 मुकदमे लूट,डकैती एवं गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत हैं एवं यह एक  अंतरराज्‍यीय अपराधी है जो कि वर्तमान में जनपद गौतम बुध नगर एवं जनपद गाजियाबाद से वांछित चल रहा था । दिनांक 27/28 अप्रैल की रात्रि में महागुन बिल्डर के थाना फेज 3 अंतर्गत स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पर डकैती की हुई घटना में यह मुख्य मास्टरमाइंड एवं तभी से वांछित चल रहा था । 9 जून को इस पर ₹ 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था ।मुठभेड़ के उपरांत इसके पास से .32 एमएम की एक पिस्टल एवं कुछ कारतूस बरामद हुए हैं।


शिविर में किया गया प्रसाद वितरण

गाजियाबाद,साहिबाबाद । विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड पर शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित करते पार्षद सरदार सिंह भाटी ।विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड सिकन्दर पुर कट पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने  गुड्डो बुआ शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित किया ! वही शिविर के संचालिका चंद्रकांता ने बताया की 18 वर्ष से लगातार शिविर लगा रही हैं और भोले की सेवा करती आ रही हैं ।इस सेवा में अलग ही आनंद की अनुभूति होती हैं! हमे हर वर्ष सावन के इस पर्व का इंतजार रहता हैं ।


 इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी कालीचरण पहलवान रवि भाटी चंद्रकांता उर्फ गुड्डो बुआ नन्द किशोर, साहिल ठाकुर, चिंटू, सत्यम हिमांशु नेहा कोमल खुशबू सचिन, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान आदि ने भोलो की सेवा की ।


पीआरवी स्टाफ ने किया कांवड़ियों का उपचार

पीआरवी 2193 के स्टाफ़ बने डॉक्टर,5 घायलों कांवड़ियों किया उपचार


कई बाईके भिड़ी,करीब आधा दर्जन भोले हुए घायल,पीआरवी स्टाफ ने उपचार कर गतंव्य की ओर किया रवाना


मुज़फ्फरनगर ! अब तक आपने यूपी 100 को लोगों के काम आते व एंबुलेंस का काम करते देखा होगा! लेकिन अब यूपी 100 के स्टाफ डॉक्टर बन गए हैं! दरअसल बाईपास पर बागोवाली-भोपा मार्ग पर भोपा पुल के पास कावड़ियों की कई बाईके आपस में भिड़ गई! तभी पास से गुजर रही मुजफ्फरनगर जनपद की पीआरवी 2193 ने घायलों को देखकर पीआरवी को रोक लिया और घायल कावड़ियों का उपचार शुरू कर दिया !पीआरवी  के स्टाफ दिनेश कुमार,नवीन कुमार तथा चालक कपिल कुमार ने पांच घायल का कांवड़ियों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी की कथा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया! घायल दो कांवड़ियों श्रीराम व रामशन्स निवासी ग्राम महामाद थाना परदा बिहार ने बताया कि यूपी 100 स्टाफ ने हमारा डॉक्टर बनकर उपचार किया! हम इसका अपने राज्य में गुणगान करेगे सच्चाई यह है कि यूपी पुलिस खासकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अच्छा काम कर रही है!  तस्लीम बेनकाब


राक्षस पति को उतारा मौत के घाट

यूपी में पिता ने बेटियों को हवस का शिकार बनाना चाहा, मां ने पति को माैत के घाट उतारा


बिजनौर ! एक नशेड़ी पिता ने जब अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो मां ने पति की हरकतों से तंग आकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 20 दिन पहले धामपुर में हुए मुख्तार अहमद हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया।एसपी के मुताबिक शराब के साथ नशीली गोली खिलाकर पत्नी ने ही मुख्तार की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद कर ली है।


एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक धामपुर के मोहल्ला पुराना धामपुर निवासी मुख्तार अहमद की आठ जुलाई को सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई इरफान अहमद ने मुख्तार की पत्नी फिरदौस पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने फिरदौस को घर से ही दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने पति की हत्या का सारा राज उगल डाला।


गैंगरेप पीड़िता के साथ हादसा या साजिश

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के साथ हादसा या साजिश


लखनऊ ! यूपी के चर्चित उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता की गाड़ी के साथ ट्रक की भयावह टक्कर वाकई हादसा था या फिर इसे साजिशन अंजाम दिया गया था, यूपी पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है। लखनऊ रेज के एडीजी राजीव कृष्ण ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली की जेल में बंद पीड़िता के चाचा की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।इधर ट्रक के ड्राइवर, मालिक और क्लीनर की सारी कॉल्स डीटेल खंगाली जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे से पहले बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर या उनके समर्थकों की ट्रक से जुड़े तीनों आरोपियों से कोई संपर्क तो नहीं हुआ था। बहरहाल, फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर चुकी है। एडीजी लखनऊ राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस इसकी जांच में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह वाकई हादसा था या कोई साजिश।


उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम हो गया है जबकि घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। एडीजी ने बताया कि पीड़ितों के इलाज का खर्च पूरी तरह से सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची फरेंसिक टीम चश्मदीदों के बयान और टायरों के निशान एकत्र करेगी। इस बीच सीबीआई टीम लखनऊ स्थित केजीएमयू पहुंची, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। लड़की के साथ गैंगरेप मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है।


चौथी पत्नी को मार,कर ली आत्महत्या

पहले चौथी पत्नी को पेट फाड़कर मारा, दूसरे दिन खुद फांसी पर लटका


वाराणसी ! लोहता इलाके में शनिवार को एक पति ने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी थी कि क्योंकि उसने पति से खाना मांगा था। पति ने चाकू से अपनी पत्नी का बेरहमी से पेट फाड़ दिया था। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं अब रविवार सुबह हत्यारे पति ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक गुफरान की मां आबिदा खातून और बहन रेहाना खातून की तहरीर पर पुलिस ने दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद पुलिस हत्यारे पति गुलजार की तलाश कर रही थी। वहीं रविवार सुबह लोहता पुलिस को सूचना मिली कि लोहता छितौनी नदी के किनारे एक युवक ने फांसी लगाई है।


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक लोहे के गेट के एंगल में गमछे के फंदे के सहारे मृत अवस्था में लटका पड़ा था। पुलिस ने लाश को नीचे उतारा। शव की शिनाख्त कोटवा डिहवा निवासी गुरफान बानो के पति गुलजार उर्फ कल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


भय के साये में जीने को विवश ग्रामीण

श्रावस्ती ! श्रावस्ती में सिरसिया थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांवों में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।
बीती रात एक बार फिर तेंदुए ने एक वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाया।


घोलिया बालू गांव की रहने 65 वर्षीय उर्मिला देवी का शव सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला वृद्धा की मौत के बाद से जहां परिवार में मातम पसरा है, वहीं गांव में भय का माहौल है। फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विदित हो कि तेंदुआ बीते 13 जुलाई को विभूतिनाथ मंदिर से एक किशोरी को उठा ले गया था।जबकि 27 जुलाई को एक गौवंस को निवाला बनाया था।एक के बाद एक हो रहे तेंदुए के हमले से जंगल किनारे बसे लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग खौफजदा हैं।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...