मंगलवार, 16 जुलाई 2019

मिथिला में भारी बारिश जीवन,अस्त-व्यस्त

दरभंगा ! देश में कई जगह अभी भी बहुत कम बारिश हुई है !कहीं-कहीं आंशिक रूप से ही बारिश हुई है! इसके विपरीत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है! रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर आम जिंदगी की जरूरतों की वस्तुओं का भारी संकट बन गया है! मिथिला क्षेत्र में भारी बारिश होने से जीवन रुक सा गया है! चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है! इसमें बच्चे और बीमार कठोर समस्याओं का सामना कर रहे हैं! जिसके लिए राज्य सरकार मशक्कत कर रही है !लेकिन प्रत्येक समस्या ग्रस्त तक पहुंच पाना बड़ा मुश्किल है! जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपने हाल पर ही जी रहे हैं!


जर्जर तारों को किया जाएगा दुरुस्त:योगी

लखनऊ ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव ऊर्जा तथा निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को निर्देशित किया है कि पूरे प्रदेश में हाईटेंशन तारों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जाए और आवश्यकतानुसार इन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए! प्रदेश में जगह-जगह तारों की हालत जर्जर हो गई है! जो लंबे समय से नहीं बदले गए हैं! जिनकी वजह से आए दिन कई घटनाएं घट रही है! जिसमें जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है! जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने कठोर कदम उठाते हुए ,यह निर्देश पारित किया है! इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी! लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रेरणा से उत्पन्न ज्ञान गुरु का बोध कराता है

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ पंथ के दर्शनी संत है! जो सदैव पूजनीय और सम्मान के योग है! गुरु की महिमा और उसके अर्थ को उनसे बेहतर कौन समझ सकता है! इसीलिए आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने गुरु के सम्मान और महत्व को प्रचारित करने में स्वयं को अग्रसर किया है! ऐसे तपस्वी, मनस्वी और तेजस्वी महानआत्मा का अवतरण, पृथ्वी पर समय के बड़े अंतराल के बाद होता है! जिसमे जनमानस का उद्धार निहित होता है ! ट्वीट के द्वारा गुरु की महिमामंडित करने का अपना कर्तव्य पूर्ण किया है! उन्होंने कहा, गुरु पूर्णिमा गुरु-पूजन का पर्व है।यह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले उन महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है! जिन्होंने अपने ज्ञान,त्याग व तपस्या से समाज,राष्ट्र और विश्व को नई राह दिखाई है!


नाबालिक ने खाया जहर,दम तोड़ा

16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ बाहर गए थे माता-पिता, लौटे तो बेड पर मिली इस हाल में


अंबिकापुर !16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़कर उसके माता-पिता खेत में काम करने गए थे। दोपहर बाद जब घर लौटे तो देखा कि बेटी बेड पर सो रही है। उन्होंने उसे आवाज देकर हिलाया-डुलाया लेकिन कुछ नहीं बोली। फिर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।यहां डॉक्टरों ने जहर सेवन के बारे में बताया तो वे सन्न रह गए। गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।


घटना सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम डहोली की है। पुष्पलता प्रजापति पिता किशुन प्रजापति ने 12 जुलाई की दोपहर जहर सेवन कर लिया था। किशोरी इस दौरान घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। जब माता-पिता वापस लौटे तो देखा कि बेटी सोई हुई है।


भतीजे ने चाचा को गंडासे से काटा


सुलतानपुर ! आम के विवाद में भतीजे ने चाचा को गंड़ासे से काटा। लहूलुहान करने के बाद दागी गोली। 60 वर्षीय चाचा की मौके पर मौत। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नोखीपुर गांव का मामला। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर , शुरू हुई जांच पड़ताल। शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार बोले, तहरीर पर दर्ज किया जाएगा हत्या का मुकदमा। 1 साल पहले आम के पेड़ को लेकर हुई थी दो परिवारों के बीच मारपीट।


मार गिराया एक लाख का इनामी,दुर्दांत अपराधी

मुजफ्फरनगर ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराध के विरुद्ध शक्ति अपराधियों के लिए गले की फांस बन गई है !अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश अब बहुत सीमित हो गया है !अपराध और जरायम की दुनिया में धाक जनाने वाले बदमाशों ,अपराधियों की गर्दन पर तलवार लटक रही है !यदि अपराधी अभी भी स्थिति को भांप नहीं सके, तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा !जिसका एक ताजा उदाहरण है ! मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दुर्दांत अपराधी, एक लाख का इनामी रोहित उर्फ सांडू एवं 50 हजार का इनामी राकेश यादव मारा गया।


बदमाशों की गोली से एक दरोगा व एक सिपाही घायल हो गये। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुठभेड़ को अंजाम दिया गया जिसमें पुलिस भारी नुकसान से भी बचाया गया। 


जगंली हाथियों का कहर, एक को कुचला

रामपुर ! भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के पास एकत्रित हुए और जिला वन अधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और वन विभाग किसानों को जमीन की तह मे घुसने पर उतारू है ! वहीं लगभग एक पखवाड़े से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है और वन विभाग उनको जिले की सीमा से खदेड़ने में नाकामयाब हो रहा है और वन विभाग की लापरवाही की वजह से हाथियों ने कई लोगों की जानें भी ले ली है ! 14 जुलाई की रात्रि लगभग 11:00 बजे ग्राम चंदपुरा करीम तहसील मिलक निवासी राजू यादव को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला! दरअसल यह प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि वन विभाग द्वारा की गई खुलेआम हत्या है !क्योंकि वन कर्मियों को पहले से सूचना थी कि हाथी बरेली जिले की सीमा में न घुस के रामपुर की तरफ को आ रहे हैं! लेकिन वन विभाग ने ना तो अलर्ट जारी किया और ना ही वेरी कटिंग करके हाथियों को जनपद की सीमा से खदेड़ने की कोशिश की उन्होंने सरकार से मांग की, कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और साथ ही जिला वन अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रामपुर से मिला !


इस संबंध में ज्ञापन सौंपा! प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव शैजी खान जिला अध्यक्ष संजोर अली पाशा इरशाद अली पाशा फहीम अहमद मखदूम अली सैयद तलत मियां राहुल राजपूत, साखिया खातून, मोहम्मद असलम खान जुनैद खान ,मोहम्मद आरिफ, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार गंगवार ,नूर आलम आदि लोग मौजूद रहे!


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...