शुक्रवार, 21 जून 2019

युद्ध के संकेत,दुनिया बटी दो हिस्सों में

वॉशिंगटन ! अमेरिका द्वारा ईरान को धमकी देने के बाद अब युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में दुनिया के कई देश खुलकर अमेरिका के साथ या विरोध में आ गए है। रूस ने चेतावनी दी है कि ईरान के खिलाफ अमेरिका ने हमला किया तो भारी तबाही मचेगी। वहीं, सऊदी अरब ने अमेरिका के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि ईरान ने गल्फ में गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। आपको बता दें कि ईरान ने अमेरिका के एक शक्तिशाली ड्रोन को मार गिराया है। उसका कहना है कि US ड्रोन ईरान में घुस आया था जबकि पेंटागन का कहना है कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में घटी। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।


ट्रंप ने ईरान को चेताया, बहुत बड़ी गलती की


पुतिन ने US को किया आगाह
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को आगाह किया है कि ईरान पर आक्रमण करने से भारी तबाही मचेगी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन तेहरान सरकार के करीबी हैं। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के द्वारा किसी प्रकार के फोर्स का इस्तेमाल क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देगा और फिर नुकसान की भरपाई कर पाना काफी मुश्किल होगा। दरअसल, US ने ईरान की कार्रवाई को अकारण हमला करार दिया है।


ओमान की खाड़ी में भारतीय युद्धपोत तैनात


सऊदी भी आगे आया, ईरान को घेरा
रूस के आगे आने के बाद अमेरिका का प्रमुख सहयोगी सऊदी अरब भी इस मामले में कूद पड़ा है। सऊदी ने गल्फ के हालात को बिगाड़ने के लिए सीधे तौर पर ईरान के आक्रामक रवैये को जिम्मेदार ठहराया। सऊदी ने कहा कि वह इस बारे में परामर्श कर रहा है कि आगे कौन से कदम उठाए जाएं। सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर ने आगाह किया कि हॉर्मूज जलडमरूमध्य के करीब तेल टैंकरों पर हमले ने वैश्विक स्थिरता पर चोट की है। आपको बता दें कि इस रास्ते से दुनिया की तेल आपूर्ति का पांचवां हिस्सा जहाजों से होकर गुजरता है।


अमेरिका-ईरान युद्ध हुआ तो तेल में लगेगी आग!


'दुनिया के हर व्यक्ति पर असर'
सऊदी मंत्री ने कहा, 'जब आप इंटरनैशनल शिपिंग में दखल देंगे तो इससे ऊर्जा की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ेगा। इससे तेल की कीमतें भी प्रभावित होंगी और फिर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका असर होगा।' उन्होंने कहा कि ऐसे में दुनिया के हर व्यक्ति पर इसका असर पड़ता है। 


यूएस का ड्रोन गिरा ईरान बोला, हम जंग को तैयार


'हिंसा बढ़ेगी और शरणार्थियों की संख्या भी'
एक फोन-इन सेशन में पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अमेरिका ने कहा है कि वह फोर्स के इस्तेमाल से इनकार नहीं कर सकता! यह क्षेत्र में तबाही लाएगा। इससे न केवल हिंसा बढ़ेगी बल्कि शरणार्थियों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा।आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ओबामा के समय में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग हो गए हैं। इसके बाद भी ईरान ने 12 महीने से समझौते का पालन किया है। अमेरिका ने धीरे-धीरे उस पर प्रतिबंध फिर से लगा दिए हैं। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी तेल के आयातकों को प्रतिबंधों से मिली छूट खत्म करने के बाद अप्रैल में ईरान ने धमकी दे दी थी कि वह हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा। दरअसल, अमेरिकी प्रतिबंधों से ईरान की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा है।मई में इसी क्षेत्र में दो तेल टैंकरों पर हमले हुए। इस महीने फिर से हमले हुए। अमेरिका ने फुटेज जारी कर दावा किया है कि हमले में ईरान का हाथ था जबकि तेहरान ने इससे इनकार किया है।


योग दिवस:गाजियाबाद हुआ योगमयी

गाजियाबाद ! देश भर मे पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है! जिसके लिए देश के कोने-कोने में लोग योग करने में जुटे हुए हैं।अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हुए दिखाई दे रहे हैं ।जिसके चलते गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में भी पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।इस दौरान गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग एवं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने हजारों लोगों के बीच योगासन कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि हर इंसान को योग अपने जीवन की कार्यशैली में ही अपना लेना चाहिए ।ताकि लोगों को होने वाली आधी बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल सके। आज के कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह नए दीप जलाकर की ।इस अवसर पर गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


कविनगर रामलीला मैदान में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया । यहां पर पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां पर गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, आध्यात्मिक गुरु पवन सिंहा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी गण पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कई हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता के साथ साथ आम लोग भी हजारों की संख्या में मौजूद रहे । जिन्होंने आज रामलीला मैदान में एक साथ योगासन कर पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि भारत में रहने वाले हर इंसान को योग अपना लेना चाहिए ।क्योंकि योग के कारण बहुत सारी ऐसी बीमारी है जिन से बचा जा सकता है। यदि इन बीमारियों से बचा जाएगा। तो निश्चित तौर पर भारत समृद्ध और शक्तिशाली देश बनेगा उन्होंने कहा कि जब हम बड़े लोग योग अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी भी इसका पालन करेगी। और वह भी योग अपनाकर बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में कुछ समय अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए भी निकालना चाहिए थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकाले जाने से ना जाने कितनी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि योग किसी जाति धर्म के लिए नहीं बल्कि यह वैज्ञानिक तौर पर भी इंसान के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार 5 साल से आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है ।और हम सब लोगों को संकल्प ले कि अब हम सब लोग योग को अपनाएंगे । तमाम बीमारियों से छुटकारा पाएंगे। इस अवसर पर गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने योग कर, पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया!


मेट्रो स्टेशन के पास आग,लाखों का माल खाक

कालिंदी कुंज स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, रोकी गई मेट्रो



 नई दिल्ली ! दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी है! आग फर्नीचर मार्केट में लगी हुई है! मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है! अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं!


कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से आग लग गई! सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 17 गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुटी है!आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है! दुकानदारों का कहना है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है! माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है! आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है!


35000 के साथ,पीएम ने किया योगाभ्यास

योग दिवस पर रांची में 35 हजार लोगों के साथ पीएम ने किया योगाभ्‍यास


 रांची ! दुनिया भर में आज पांचवां योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज रांची में हैं। पीएम मोदी ने योगाभ्‍यास से पहले रांची में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है।


पीएम ने कहा कि मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है। आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं। दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है।


पीएम मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।



गुरुवार, 20 जून 2019

एनएचआरसी ने भेजा राज्यों को नोटिस

एनएचआरसी ने केंद्र समेत सभी राज्यों को भेजा नोटिस


अकांशु पवार


नई दिल्ली ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)ने देश के हेल्थ सिस्टम में कमियों और आधारभूत ढांचे की 'खराब' स्थिति के कारण हुई मौतों पर स्वतः संज्ञान लिया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय के सचिव को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी इन संस्थाओं से 4 हफ्ते के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।


इसके अलावा एनएचआरसी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को 6 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए भी नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने राज्यों से इस रिपोर्ट में पिछले 3 वर्षों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण हुई मौतों से संबंधित घटनाओं का विवरण और उनकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।


इसे साथ ही एनएचआरसी ऐलान किया कि वे एक टीम तैयार कर रहे हैं जो बिहार, यूपी, हरियाणा और पंजाब अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का दौरा करेगी। उनकी इस टीम में उनके अधिकारियों के अलावा डॉक्टरों का एक पैनल भी शामिल होगा। वह इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे। इसके बाद वे एक के बाद एक राज्यों का दौरा करेंगे और वहां के स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का का निरीक्षण करेंगे।


19 साल बाद हत्यारोपी गिरफ्तार:एसपी बागपत

अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना दोघट पुलिस को दो इनामी अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना दोघट पुलिस द्वारा 19 साल से हरियाणा राज्य से फरार चल रहे 5000 रूपये का ईनामी अपराधी नाजायज अस्लाह सहित गिरफ्तार

 बागपत ! मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना दोघट पुलिस को ग्राम बामनौली में हनुमान मंदिर से अपराधी ओमवीर पुत्र महेन्द्र निवासी मौहल्ला पटटी चौधरान कस्वा व थाना छपरौली को एक तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस नाजायज सहित गिरफ्तार किया है। यह अपराधी अपना नाम बदलकर राकेश नाथ के नाम से पुजारी(बाबा) के रूप में मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड पर रह रहा था! तथा यह अपराधी ग्राम जमालपुर मंदिर पर होने वाले भण्डारे का पुजारियों, बाबा को निमंत्रण देने के लिए ग्राम बामनौली हनुमान मंदिर पर आया था। अपराधी ओमवीर उर्फ बाबा राकेष नाथ उपरोक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा मे वर्ष 2001 मे सतीश व रामकिशन की हत्या कारित करना स्वीकार किया है। इस घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरूद्व थाना समालखा जिला पानीपत (हरियाणा) पर मु0अ0सं0 114/2001 धारा 147, 148, 323, 302, 201, 404 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त ओमवीर उर्फ बाबा राकेश नाथ वर्ष 2001 से फरार चल रहा था ! इसकी गिरफ्तारी पर जनपद पानीपत (हरियाणा) से 5000 रूपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त ओमबीर न तो फोन रखता है और न ही अपने परिवार-परिचितों से सम्पर्क करता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।


अभियुक्त का नाम व पता:
ओमवीर उम्र 42 वर्ष पुत्र महेन्द्र निवासी मौ0 पटटी चौधरान कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत। वर्तमान नाम व पता- पुजारी/बाबा राकेश नाथ निवासी मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिम्भवाली जनपद हापुड। (5000 रूपये का ईनाम जनपद पानीपत (हरियाणा) से घोषित था।)


पीएम की पार्टी में अशोका होटल पहुंचे सांसद

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए अशोका होटल पहुंचे सांसद


 नई दिल्ली ! पीएम मोदी के डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद और राज्य सभा सदस्य अशोका होटल पहुंच गए हैं। जानकारी अनुसार इस डिनर पार्टी में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि, इस डिनर पार्टी में आरजेडी समेत कई पार्टीयां इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हो रही है। आरजेडी के इस समारोह में शामिल न होने की जानकारी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी है।


इसे लेकर मीसा ने कहा कि आरजेडी ने पीएम मोदी के द्वारा बुलाए गए रात्रि भोज में मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से बच्चों की हुई मौत के कारण शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, 'इस डिनर पार्टी के आयोजन में जो पैसा खर्च हो रहा है उससे बच्चों के लिए दवाएं और संसाधन लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।पीएम मोदी के इस पार्टी में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को गुरुवार के दिन निमंत्रण दिया था। पिछले महीने नई सरकार के गठन के बाद यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी संसद के सभी सदस्यों से मिलेंगे।


14884 हेड पंपों के हलक सूखे

पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरपंचों के नाम  भेजा खत


 नई दिल्ली ! पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सभी सरपंचो के नाम राज्य सरकार को पत्र भेजा है। पत्र में जल संवर्धन, संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण को बचाने की बात कही गई है। उन्होंने लिखा है कि राज्य के साथ-साथ देश में घटते जल स्तर, जल संकट और जलवायु परिवर्तन चिंता की एक बड़ी वजह बन गई है। इसी चिंता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने खत में जताया है।


सभी सरपंचों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने गांव में सभी लोगों को पत्र पढ़कर सुनाने आग्रह किया है। पीएम के पत्र को प्रदेश के सभी सीईओ को भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश के 14 हजार 884 हैण्डपम्पों के हलक सूख गए हैं। 516 गांवो में पानी की विकराल समस्या है, जहां जल संकट का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई है।


पीएम के पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल व पर्यावरण को लेकर सामने आ रहे संकट पर राज्य सरकार पहले से ही सचेत है और काम कर रही है। अब यदि पीएम ने भी इस पर चिंता जताई है तो ये अच्छी पहल है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस समस्या का समाधान करने में सफल होगी ! 


एसएसपी अमित पाठक का जलवा कायम

मुरादाबाद ! मुरादाबाद के नये एसएसपी अमित पाठक ने सबसे पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का वादा शहर के लोगो से किया है।और उस वादे का असर देखने को भी मिल रहा है।अगर शहर में सबसे ज़्यादा अतिक्रमण ग्रस्त थाने व चौकी की बात करें तो उनकी हालत कुछ प्रतिशत सुधरी है।


कोतवाली सदर क्षेत्र।


इम्पीरियल तिराहे से टाउनहॉल तक बुधबाज़ार में दोनों साईट अतिक्रमण मौजूद है।ताड़ीखाने चौराहे से GMD रोड शराब गोदाम , विकास मंज़िल तक दोनों साईट में अतिक्रमण मौजूद है।टाउनहॉल से चौराहे से मानपुर , संभल वाले लड्डू वालो की दुकानों के आगे 3-3 फ़ीट अतिक्रमण मौजूद है।इम्पीरियल तिराहे से काशीपुर बस स्टैंड तक ठेले का अतिक्रमण है।बर्तन बज़ार में शाही मस्जिद के सामने प्रकाश आइसक्रीम वाले का बड़ा काउंटर आज भी एसएसपी साहब के आदेश का प्राप्त न होना दर्शा रहा है।


थाना मुगलपुरा क्षेत्र।


पहले ही झटके में 20 % अतिक्रमण हुआ साफ़।


शाम को प्रिंस रोड पर हाफ़िज़ बनने की पुलिया तक रेस्टोरेंट में आने वाले वाहनों का जाम तो वही गुलशन ए करीम होटल ने बिजली के खम्बे की आड़ में किया पुनः फ्राई कॉंटर लगा कर किया पुनः अतिक्रमण किया।मंडी चौक चौराहे से पान दरीबा जाने वाले रोड पर रोज़ शाम को चाट पकोड़ी वालो का जाम, तो दोपहर 12 बजे तक फ्रूट व सब्ज़ी वालो का सड़क के दोनों साईट अतिक्रमण से भयंकर जाम।


थाना गलशहीद क्षेत्र।


पहले ही आदेश में प्रिंस रोड पर गलशहीद चौराहे से चड्ढा सिनेमा तक 30 % जाम मुक्त,


गलशहीद चौराहे से CO कटघर के कार्यलय तक अतिक्रमण, CO कटघर के कार्यलय से मिली सरकारी स्कूल की दीवार से मिलाकर खड़ी होती हैं खनन कर रेता लाने वालो कि बैलगाड़ी।प्रिंस रोड से इस्माईल रोड होते हुये लंगड़े की पुलिया के चौराहे पर जाने वाली सड़क पर कबाड़ियों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क का वजूद मिटा दिया गया है।थाना गलशहीद के बाहर चंद मीटर पर ही हलवाई का क़ब्ज़ा, फ्रूट वालो का क़ब्ज़ा, अवैध व नियम विरुद्ध बनी मार्किट की पार्किंग सड़क पर होना, लगभग 60 % थाना गलशहीद में तैनात पुलिसकर्मियों का पसंदीदा नॉनवेज बनाने वाले मारूफ़ चिकन सेंटर का नाली से बाहर लगे टेलीफोन के ख़राब खंभे की आड़ में 5 फ़ीट से ज़्यादा बाहर निकली दुकान अतिक्रमण में बहुत बड़ा योगदान दे रही है।


थाना कटघर कोतवाली।


अतिक्रमण 15 प्रतिशत कामयाब।दस सराय चौकी से आबिद मार्किट तक दोनों साईट अतिक्रमण मौजूद है।थाना कटघर के सामने नये बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण मौजूद है।


नागफनी थाना।


05% अतिक्रमण साफ़ हुआ है।


मुरादाबाद के लोगो को अगर आईपीएस अमित पाठक साहब पर कोई शक़ हो तो वो आगरा में अपने किसी परिचित को कॉल कर उनके बारे में जान लें, ये सच वाले दबंग आईपीएस हैं फ़िल्म वाले नही।पाठक जी जो बोलते हैं उसे पूरा भी करतें हैं, अमित जी ट्रांसफ़र से घबरातें भी नही हैं।तो आप लोग जल्द अपनी आदत बदल लें, दो पहिया वाहन पर हेलमेट ज़रूर लगाएं, कार में सीट बेल्ट भी लगाए।


डीएम ने अपराध नियंत्रण के लिए मांगा फीडबैक

 


जनपद में वर्तमान तक चल रहे 32 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक।


गौतम बुद्ध नगर ! कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें योगेश उर्फ योगी पुत्र सुखपाल सिंह, लोकेश उर्फ लाला पुत्र कालू राम यादव निवासी ग्राम इटैडा थाना बिसरख, दुर्गेश पुत्र हरेन्द्र निवासी छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा, भगवान शाह पुत्र चिंरजी शाह निवासी चोटपुर कालोनी 25 फुटा रोड थाना फेस 3 नोएडा, जोगेन्द्र पुत्र वीजन सिंह निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, दिनेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कानीगढ़ी थाना जेवर, टोनी पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम मोतीपुर मढैया थाना इकोटेक-1, रमेश उर्फ बिटू पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, पुष्पेंद्र पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम गुलावली थाना नॉलेज पार्क, मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला लिखी लठान कस्बा जहांगीर पुर थाना जेवर, इस्तकार पुत्र मुन्तियाज निवासी मौ0 मेवातियान दादरी, देवेन्द्र सिंह मुखिया पुत्र कर्ण सिंह निवासी ग्राम बिसरख, बिल्लु पुत्र जगदीश निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, मुकेश पुत्र डूगंर सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना दादरी, मंगते पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कामबक्शपुर थाना नाॅलेज पार्क, नितिन पुत्र श्री विजय निवासी ग्राम बढपुरा थाना दादरी, शकील पुत्र मौसम निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा, तसलीम पुत्र वयाब निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा, विशाल उर्फ लाल निवासी-मौ0 बड़ा कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, जितेन्द्र भाटी पुत्र फिरेराम निवासी-मकौड़ा थाना सूरजपुर, राजू उर्फ इमरान पुत्र खुर्शीद नि0 किला काॅलोनी कस्बा व थाना जेवर, भंवरी उर्फ भंवरपाल पुत्र मलखान नि0 ग्राम रानौजी थाना रबूपुरा, राहुल पुत्र यादराम नि0 ग्राम बसई थाना सैक्टर-58 नोएडा, विक्की पुत्र प्रेमपाल नि0-गली नं0-05 छलेरा सदरपुर सैैक्टर-45 थाना-39 नोएडा, अरूण पुत्र फतेह सिंह नि0-मौहला जाटवान कस्बा जहाॅगीरपुर थाना जेवर, श्याम शर्मा पुत्र महेश शर्मा नि0-ग्राम रूपवास थाना दादरी, राजेन्द्र सिंह पुत्र करण सिंह नि0-बिसरख थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर, कुशलपाल उर्फ पोपी पुत्र मिश्रीलाल निवासी मौ0 माडलपुरिया थाना जेवर, नवीन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम खटाना थाना जारचा, अमित पुत्र रोशन निवासी डी-29 अल्फा -2 थाना कासना, नवीन पुत्र सत्यवीर निवासी कटहेड़ा थाना दादरी, जुगनू पुत्र शर्मा यादव निवासी गढ़ी चैखण्डी थाना फेज-3 नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है।


जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


शोषित महिला श्रमिकों के गर्भाशय निकाले


मासिक चक्र के दिनों में कमजोरी न आए, इसलिए पांच हजार महिला श्रमिकों के गर्भाशय निकाले।
बिहार में चमकी बुखबार से अब तक 150 बच्चों की मौत।
आखिर हम किधर जा रहे हैं?

 नई दिल्ली ! 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। अपने संबोधन में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने में महामहिम राष्ट्रपति ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी सरकार ने अच्छा कार्य किया, इसलिए तो देश की जनता ने दोबारा चुना है। हम चन्द्रमा पर जा रहे हैं और हमारे पास अंतरिक्ष में दुश्मन के सैन्य सैटेलाइट को ध्वस्त करने की क्षमता है। हम अमरीका जैसे ताकतवर देश के सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित करते हैं। पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। आने वाले पांच वर्षों में तो भारत की उपलब्धियां आसमान की ऊंचाइयों को छूएंगी। इतनी उपलब्धियों के बीच ही दो ऐसी खबरें हैं जो मानवता को झकझोर देती हैं। मीडिया खबरों में कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के मराठवाडा के बीड़ जिले में गन्ने के खेतों पर काम करने वाले पांच हजार महिला श्रमिकों के गर्भाशय निकाल दिए गए हैं। गर्भाशय इसलिए निकाले गए, ताकि मासिक चक्र के तीन चार दिनों में शरीर में कमजोर नहीं आए। शरीर में कमजोरी की वजह से महिला श्रमिक काम कम करती हैं, जिससे ठेकेदार को नुकसान होता है। जब ठेकेदार का नुकसान होता है कि वह महिला श्रमिक की मजदूरी की राशि में से कटौती करता है। यानि निर्दयी ठेकेदार तीस दिन में तीन दिन भी कम काम को बर्दाश्त नहीं कर सकता। जब महिला के शरीर में गर्भाशय ही नहीं रहेगा तो फिर मासिक चक्र का झंझंट भी नहीं रहेगा। यानि न बांस होगा और न बांसूरी बजेगी। इस खबर को पढऩे से ही शरीर कांप जाता है। भेदभाव देखिए सरकारी दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओं को बच्चे के जन्म पर नौ माह तक का मातृत्व अवकाश मिलता है और दूसरी ओर गन्ना श्रमिकों के मासिक चक्र से मुक्ति पाने के लिए गर्भाशय निकाले जा रहे हैं। शर्मनाक बात तो यह है कि गर्भाशय निकालने का कार्य निजी अस्पतालों में हुआ है। क्या ठेकेदार और अस्पताल के मालिकों चिकित्सकों को फांसी नहीं होनी चाहिए? गर्भाशय निकालने का आरोप किसी विपक्षी दल ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र और केन्द्र में भाजपा की सरकार को समर्थन देने वाली शिवसेना ने लगाया है। महाराष्ट्र सरकार ने अब जांच कराने की बात कही है। जांच के क्या परिणाम होंगे, सबको पता है।
चमकी बुखार:
बिहार में भी भाजपा और जेडीयू के गठबंधन वाली सरकार चल रही है। भीषण गर्मी से उत्पन्न चमकी खुबार से अब तक बिहार में लगभग 150 बच्चों की मौत हो गई है। सबसे ज्यदा मौते मुजफ्फपुर के सरकारी अस्पताल में हुई है। यह माना कि चमकी बुखार मौसमी है, लेकिन सवाल उठता है कि जो बच्चे अस्पताल आ गए उनका इलाज क्यों नहीं हुआ? सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत की जिम्मेदारी पूरी तरह सरकार की है। आज अस्पताल के एक पलंग पर दो बच्चे लेटे हैं। अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की टीम के साथ-साथ दवाईयों का भी अभाव है। सीएम नीतिश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी खामोश हैं। जिस देश में चमकी बुखार से दम तोड़ते बच्चों को दवाईयां तक नहीं मिल रही है उस देश में सरकार की उपलब्धियां क्या मायने रखती है?
एस.पी.मित्तल


डिनर पार्टी में शामिल नहीं होगी आरजेडी

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल नहीं होगी आरजेडी


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। जिसके बाद कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद होंगे। हालांकि, कुछ ऐसे में विपक्षी दल हैं जिन्होंने इस भोज में जाने से खुद को और पार्टी को दूर रखा है। आरजेडी ने भी इस भोज से खुद को दूर रखा है।


आरजेडी की सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि पीएम मोदी के द्वारा किए जा रहे रात्रि भोज में वह शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि वह इसका हिस्सा नहीं बन सकती और न ही उनकी पार्टी के कोई भी लोग इसमें शामिल होंगे।


मीसा भारती ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सैकड़ो बच्चों की मौत हुई है। पूरे बिहार में करीब 150 बच्चों की मौत हो गई है, ऐसे में डिनर पार्टी में शामिल होना सही नहीं है। वह प्रदेश के इस तरह की घटना से काफी दुखी हैं। इसलिए वह डिनर पार्टी में शामिल होना सही नहीं समझती।आपको बता दें कि, बिहार में अब तक 147 बच्चों की मौत चमकी बुखार से हो गई है। वहीं, मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक बच्चों की मौत हुई है। ऐसे में विपक्ष लगातार केंद्र और राज्य सरकार का विरोध कर रही है। और सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही है।


गोल्ड पॉलिसी पर अहम बैठक होगी कल

पीएम मोदी की गोल्ड पॉलिसी पर अहम बैठक कल


 नई दिल्ली ! गोल्ड पॉलिसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम बैठक लेंगे। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अहम बैठक में पीएम मोदी गोल्ड पॉलिसी पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री पहली बार इस मुद्दे पर बैठक ले रहे हैं।


इस बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा कि गोल्ड पॉलिसी में हम क्या करना चाहते हैं। इसका ड्राफ्ट वित्त मंत्रालय ने जारी कर दिया है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अगर इसको प्रधानमंत्री से हरी झंडी मिल जाती है तो हो सकता है कि 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट में सरकार गोल्ड पॉलिसी का ऐलान कर दे।


गोल्ड पॉलिसी लाने का क्या है सरकार का मकसद-गोल्ड पॉलिसी का सबसे प्रमुख मकसद ये है कि गोल्ड को एक फाइनेंशियल एसेट के तौर पर विकसित किया जाए। यानी घरों में जो सोना पड़ा है, अनप्रोडक्टिव है उसको सिस्टम कैसे लाया जाए ताकि उसकी ज्यादा उत्पादकता बढ़ाई जाए।


हरिओम उपाध्याय


गहलोत हो सकते हैं कांग्रेस के नएअध्यक्ष

अशोक गहलोत हो सकते हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष


खबर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को राहुल गांधी की जगह पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है!जानकारी के अनुसार पार्टी ने अशोक गहलोत के नाम पर मोहर लगा दी है और अब औपचारिक ऐलान होना बाकी है ! राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है !


हालांकि, ये बात साफ नहीं है कि अशोक गहलोत अकेले कांग्रेस अध्यक्ष होंगे या दो-तीन और नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा !लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी !राहुल के इस्तीफा देने की बात पर अड़ जाने के बाद से ही पार्टी को नए अध्यक्ष की आवश्यकता है!


हरे-भरे वृक्ष काटने का जिम्मेदार कौन?

 


दिनदहाड़े चल रहा है हरे वृक्ष काटने का कारोबार,पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जंगल का दायरा सिमटता जा रहा है।


 चित्रकूट ! विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीण जनों के हौसले रहते हैं बुलंद! शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही!सरकार एक तरफ पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रही है और हर वर्ष वृक्षारोपण करवाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन वहीं जंगलों की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की मिलीभगत से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। कल्याणपुर,लक्ष्मणपुर,रामपुर,नागर,करौंहा, निही, चरैया, कोडारिया, कौबरा,रानीपुर, चमरौहां,सकरौंहॉ,बगदरी,सहित वनक्षेत्र के गांवों के जंगलों में तस्करों की आरी-कुल्हाड़ी चल रही है। यहां पर लगे बेशकीमती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी गई है। वन परिक्षेत्र का मुआयना किया तो नजारा हैरान करने वाला था। जी हाँ..इन जंगल में सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं।आसपास के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कुछ तस्कर शाम ढलते ही यहां पहुंच जाते हैं और पेड़ काट कर ले जाते हैं।यह खेल पिछले कई सालों वा दिनों से चल रहा है। वहीं, वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए।


इन जंगलों में बड़ी संख्या में सागौन, छेवला,शीशम,आँवला, महुआ, तेंदू, जैसे बेशकीमती पेड़ हैं।कुछ वर्ष पहले आसपास के जंगल में घने सागौन के पेड़ नजर आते थे, लेकिन अंधाधुंद पेड़ों की कटाई से जंगल साफ होते जा रहे हैं।


पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जंगल का दायरा सिमटता जा रहा है।गौरतलब है कि पौधारोपण के नाम पर हर साल विभाग को करोड़ों रुपए के बजट के साथ पौधों को लगाने के साथ सुरक्षा का जिम्मा रहता है। पौधे लगाने के बाद विभाग के अधिकारी इनकी तरफ मुड़कर नहीं देखते,औपचारिकता निभाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों भी साल भर में एक दो कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेते हैं। क्षेत्र से लगे जंगल की इस तरह से हो रही बेखौफ कटाई से वन विभाग एवं आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगली उठ रही है।


चित्रकूट-अजय पाण्डेय


40हज़ार लोगों के साथ योग करेंगे पीएम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग करेंगे पीएम मोदी 


रांची का प्रभात तारा मैदान एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने को तैयार है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां करीब 40 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। पीएम आज रात 10.40 बजे रांची पहुंचेंगे। मंच पर पीएम के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास और केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक मौजूद रहेंगे।


मेगा शो को लेकर रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान सजधज कर तैयार है। साफ-सफाई हो या फिर सुरक्षा, हर तरह की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। मंच ऐसा बनाया गया है कि पीएम को आखिरी पंक्ति में बैठे लोग भी आसानी से देख पाएंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के जरिये रांची को अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश है।


रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि कार्यक्रम में हर शख्स के लिए स्थान निर्धारित किये गये हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में 40 हजार लोग पहुंचने वाले हैं। जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। उनके लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। रात 3 बजे से 4 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी।


व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

व्यापारी की गोली मारकर हत्या


प्रतापगढ़। कार सवार सर्राफा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग। गम्भीर हालत में प्रयागराज लेकर भागे परिजन। हमलावर लुटेरों ने गोलीमार कर व्यापारी का रुपयों और ज्वेलरी से भरा बैग लूट कर हुए फरार। अपाचे सवार अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम। दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में मचा हड़कम्प। लल्लू प्रसाद सोनी बिहार बाजार स्थित दुकान से बाबूगंज के लिए निकला था कार से। बाघराय कोतवाली के बिहार कुंडा मार्ग के लोधीपुल के पास की वारदात। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है ! लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है!


अवैध वसूली कर रहे,पांच गिरफ्तार

 


औरैया ! औरैयापुलिस ने अवैध रूप से वसूली कर रहे पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार! बदमाशों के पास तमंचा,कारतूस व बाइक भी हुई बरामद ।सभी बदमाशों से पुलिस कर रही है पूछताछ! बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बंथरा मोड़ के पास देर रात हुई गिरफ्तारी! सीओ बिधूना लालता प्रसाद शुक्ला व कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह के नेतृत्व में चला अभियान!


 


भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन भानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की कई समस्याओं और मांगों को लेकर टूंडला तहसील में की किसान पंचायत और आंदोलन।


फ़िरोज़ाबाद ! फिरोजाबाद की टूंडला तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की कई समस्याओं और मांगों को लेकर किसान पंचायत व आंदोलन किया! इस दौरान मुख्य मांग और समस्याओं में सभी रजवाहों में पानी छोड़ने,गांव गांव जाकर आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने और नल रिबोर कराने को लेकर प्रशासन को ज्ञापन के जरिये अवगत कराया गया ! इसके साथ ही इन मांगों को तयशुदा समय में पूरा न करने पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि बड़ा आंदोलन किया जाएगा ! जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


रिहान अली 


राशन डीलरों की पिटाई एसडीम,को ज्ञापन

 


फ़िरोज़ाबाद,जसराना मैं राशन डीलरों की पिटाई से गुस्साए डीलरों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के ज़िला फ़िरोज़ाबाद के जसराना मे ई पाॅस मशीनों के काम न करने पर राशन डीलरों के साथ हो रही अभद्रता को लेकर आॅल इंडिया फेयर प्राइज शाॅप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम जसराना देवेंद्रपाल सिंह को दिया! ज्ञापन,देते हुए राशन डीलरों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण ई पाॅश मशीनों के काम न करने के कारण राशन वितरण में परेशानी आ रही है! उपभोक्ताओं के बायोमेट्रिक फिंगर न मानने पर राशन न देने का सरकारी आदेश है। उपभोक्ता आए दिन शिकायतें करने के साथ ही मारपीट तक कर रहे हैं। सीतापुर में एक उपभोक्ता द्वारा राशन डीलर के भतीजे को गोली मारी तो जसराना के मिलावली में डीलर के साथ मारपीट की गई है।


 रिहान अली


चमकी ने ली 135 बच्चों की जान

चमकी ने ली 135 बच्चों की जान


मुजफ्फरपुर ! बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 135 पहुंच गई है. पूरे मामले में सरकार खामोश है. सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 117 बच्चों की मौत हो गई! 12 मौतें मोतिहारी और 6 मौतें बेगूसराय में हुई हैं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में व्यस्त हैं, तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में! हर कोई सवाल पूछ रहा है कि बच्चों की सांसें छिनने का सिलसिला कब खत्म होगा? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है!


इस बीच बुधवार को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चमकी बुखार के 16 नए मामले आए! मोतिहारी के सदर अस्पताल में बुधवार को 19 बच्चे भर्ती हुए! बेगूसराय में भी 3 नए केस सामने आए! मासूमों की मौत का केंद्र बन चुके मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हालात बदलने की कोशिश की जा रही है!राहत कि बात ये है कि अस्पताल में कूलर लग गए हैं! एसी लग गए हैं, लेकिन बिजली की कमी फिर मुंह चिढ़ा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल में बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर जोड़ दिया गया है! केंद्र से 15 लोगों की टीम आ चुकी हैं, जिनकी मदद ली जा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल के आईसीयू में 17 बेड और जोड़े गए हैं!


कैदी वार्ड को शिशु वार्ड में बदल दिया गया है! मुजफ्फरपुर प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिए 32 लोगों की टीम बनाई है! जिन जगहों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, वहां 10 अतिरिक्त एबुलेंस को लगाया गया है! घर-घर लोगों को ओआरएस बांटने की तैयारी है! देश के बाकी हिस्सों में भी चमकी बुखार का डर राज्य सरकारों को सता रहा है! ओडिशा में लीची के सैंपल लेकर जांच की जा रही है! राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग को पहले से ही सतर्क रहने को कहा है! झारखंड में भी सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है!


क्या है चमकी बुखार के लक्षण


ये एक संक्रामक बीमारी है! इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में शामिल होकर अपना प्रजनन शुरू कर देते हैं! शरीर में इस वायरस की संख्या बढ़ने पर ये खून के साथ मिलकर व्यक्ति के मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं! मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं, जिसकी वजह से शरीर का 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' खराब हो जाता है!


चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है! बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता हैं! शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है!शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं! यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है!


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...