मंगलवार, 21 मई 2019

लोनी में गंदे पानी ने ली है पहले भी कहीं जान

गंदे पानी की सप्लाई कर रही है नगर पालिका


गाजियाबाद ,लोनी ! ये कोई साबुन युक्त पानी नहीं ये पानी पीने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रेम नगर मे सप्लाई किया जा रहा है ! टंकी द्वारा पानी की लाइन डालकर, जिसको पीने के लिए तो दूर की बात नहाने के लिए भी इस्तेमाल करना मुश्किल है। जो आये दिन इसी तरह से गंदा पानी लाइन के द्वारा लोगो के घरों तक पहुँचता है। एक बार पहले भी इसी पानी के पीने से प्रेम नगर मैं बड़ा हादसा हो चुका है जिसमे कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी और बहुत लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे। इसके बारे मैं पहले भी कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई हल नही हुआ । आला अधिकारियों से निवेदन है कि इस पर समय रहते सीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो फिर कोई बड़ा हो सकता है। अतः इसका हल होने तक प्रेम नगर मैं पीने योग्य पानी उपलब्घ कराया जाय।


सोमवार, 20 मई 2019

अमरवाड़ा में बस पलटी एक की मौत

अमरवाड़ा मे बस पलटी एक की मौत


अमरवाडा !अमरवाड़ा से 20 किलोमीटर दूर. ग्राम भुमका (धनोरा) के पास सिद्ध बाबा घाटी के पास हुआ एक बड़ा हादसा!


बस पलटने से 20 से 30 हुए घायल ,वहीं एक की मौत की खबर मिल रही है !सभी घायल को अमरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया!बस अमरवाड़ा से बटकाखापा की ओर जा रही थी बस में लगभग 50 से 60 यात्री बैठे हुए थे!


नमो टीवी का प्रसारण किया गया बंद

अब आप नहीं देख सकेंगे नमो टीवी, प्रसारण किया गया बंद


नमो टीवी को अब आप टेलीविजन स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे। अब इस चैनल का प्रसारण रोक दिया गया है। इतना ही नहीं चुनाव खत्म होते ही इस चैनल को डीटीएच से गायब कर दिया गया है। इसके बारे में कहा गया कि 17 मई को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब इस चैनल की प्रासंगिकता नहीं हैं।


आम चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान नमो टीवी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ थाष विपक्षी दलों ने इसे लेकर चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बॉल चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। चुनाव आयोग ने कहा कि पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम के अलावा चुनाव संबंधित दूसरे प्रोग्राम नहीं दिखाए जाएंगे।बायोपिक मामले के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि, ''पहले से प्रमाणित किसी भी प्रचार सामग्री से जुड़े पोस्टर या प्रचार का कोई भी माध्यम, जो किसी उम्मीदवार के बारे में चुनावी आयामों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चित्रण करता हो, चुनाव आचार संहिता के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।''


 


4 बार साबित कर चुके बहुमत:कमलनाथ

चार बार साबित कर चुके हैं और एक बार फिर फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं: सीएम कमलनाथ


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच माह में अपनी सरकार का बहुमत चार बार साबित कर चुके हैं !और एक बार फिर इसे साबित करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा द्वारा जारी बयान में कमलनाथ ने कहा, 'ये (बीजेपी) फ्लोर टेस्ट की बात पहले दिन से कर रहे थे।


पिछले पांच महीनों में हमने चार बार अपना बहुमत साबित किया है। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की बात हो, उपाध्यक्ष के चुनाव की बात हो, अनुपूरक बजट की बात हो या बजट की बात हो, हमने अपना बहुमत हमेशा साबित किया है।'


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हमें कोई प्रॉब्लम नहीं, यह तड़प रहे हैं क्योंकि यह सोचते हैं कि इनका खुलासा होने वाला है। जो उन्होंने 15 वर्ष में भ्रष्टाचार किया है, घोटाले किए हैं, उसके खुलासे से बचने के लिए यह इस तरह का प्रयास कर रहे हैं कि वर्तमान सरकार को डिस्टर्ब किया जाए। ये जानते हैं कि अब सारे खुलासे होंगे। ब्लॉक से लेकर, जिले से लेकर भोपाल तक हर क्षेत्र में इनके खुलासे सामने आएंगे।' कमलनाथ ने कहा, 'हम हमेशा फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।'


 


पाकिस्तान में सर्च किया गए मोदी

गूगल पर भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किए गए पीएम मोदी, राहुल पीछे


लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतदान खत्म होने के बाद रविवार की शाम को लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल भी आ गया। एक्जिट पोट के नतीजों पर नजर डालें तो केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं पिछले 24 घंटों के गूगल सर्च के आंकड़े पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी कीवर्ड को राहुल गांधी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा सर्च किया गया है।गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी को 87 फीसदी और राहुल गांधी को 13 फीसदी सर्च किया गया लेकिन इस सर्च रिजल्ट्स में एक चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है। दरअसल नरेंद्र मोदी को इस दौरान सबसे ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया गया है। गूगल सर्च रिजल्ट के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया।


नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और कनाडा में सर्च किया गया। 20 मई को 11.22 बजे सर्च रिजल्ट में नरेंद्र मोदी सर्च का प्वाइंट 90 और राहुल गांधी का 13 रहा। नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान में (88 प्रतिशत) सर्च किया गया, वहीं राहुल गांधी का पाकिस्तान में सर्च का प्रतिशत 12 प्रतिशत रहा। भारत में 87 प्रतिशत ने नरेंद्र मोदी को 13 फीसदी ने राहुल गांधी को सर्च किया।


 


विदेशों में छाया भारत का एग्जिट पोल

विदेशी अखबारों में भी छाई एग्ज़िट पोल्स में मोदी की जीत


लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। अभी तक के एग्ज़िट पोल्स की मानें तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में केंद्र में दोबारा बनती दिख रही मोदी सरकार से दुनिया भी हैरान है। विदेशी मीडिया ने एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी सरकार की जीत को प्रमुख जगह दी है।


दुबई से पब्लिश होने वाले अखबार खलीज़ टाइम्स ने एक्ज़िट पोल में दिख रही एनडीए की जीत को पहले पन्ने पर जगह दी है। खबर में अलग-अलग आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि एक्ज़िट पोल के हिसाब से मोदी और ज़्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। वहीं गल्फ न्यूज़ में छपी खबर ने भी एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी की जीत को प्रमुख स्थान दिया है।पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन ने भी एक्ज़िट पोल के नतीजों को प्रमुख स्थान देते हुए लिखा है कि एनडीए 302 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। कांग्रेस को 122 सीटें मिलती दिख रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक 2014 में सत्ता में आने के बाद से भारतीय राजनीति पर हावी रहने वाले मोदी एक्ज़िट पोल्स में 5 साल और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर सकते हैं।


 


गोडसे देशभक्त था ,है ,रहेगा : प्रज्ञा

गोडसे वाले बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ने खुद को दी ये सज़ा


राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की गोली मार कर हत्‍या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा ने माफ़ी मांग ली थी। साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे।


इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और अब वह 21 प्रहर का मौन रखेंगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया था। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि वह साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे।


 


यूपी कैबिनेट से राजभर बर्खास्त

ओमप्रकाश राजभर यूपी कैबिनेट से बर्खास्त


अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर आखिरकार गाज गिर ही गयी। सोमवार को सीएम योगी की सिफारिश के बाद राज्यपाल ने राजभर को यूपी कैबिनेट में मंत्री पद से हटा दिया।


ओमप्रकाश राजऱ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछड़ों के साथ इस तरह का व्यवहार होगा यह हमें पता था। कहा कि हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा से किनारा कर लिया था। राजभर यूपी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।


 


भारत रक्षा मंच का होगा विस्तार

भारत रक्षा मंच का होगा विस्तार


गाजियाबाद ! भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के अध्यक्ष श्री चंद्रपाल भगत जी की सहमति से महामंत्री संदीप गुप्ता ने पशुचिकित्स ड्रा. विकास चौधरी को उनकी हिंदुत्व विचारधारा और समाज सेवा को देखते हुए लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 इंद्रपुरी से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है !आशा करते हैं वह हिंदुत्व और देश के लिए पर अग्रसर होकर कार्य करेंगे!


जनता बेताब , किसके बंधेगा ताज

सेहरे के गुलाब ताजपोशी को बेताब, किसकी किस्मत में होगा देश में राज ?


लोकसभा 2019 चुनाव के सभी चरणों के मतदान थमते ही और परिणाम के दिन क़रीब आते ही हर प्रत्याशी बोर्ड परीक्षार्थियों की तरह अपने अव्वल दर्जे से पास होने की दुवाएं मांग रहा है, तो कोई अपने जनसम्पर्क अभियान में मिले आश्वासन से अपनी जीत की गणना कर रहा है तो कोई जातिगत आंकड़ों को अपने खेमे में मानकर अपनी क्षमता का आंकलन कर रहा है। देखना यह है कि तीन प्रमुख पार्टियों में किसके सरदार के सर बंधेगा सियासत का ताज।
गौरतलब हो कि बाँदा-चित्रकूट लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास के सारे आंकड़े तोड़ते हुए इस लोकसभा क्षेत्र में पहली दफा ब्राह्मण को टिकट न देकर बैकवर्ड कैंडिडेट आरके सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाकर चुनावी रणभूमि में उतारा है। जिससे बाँदा चित्रकूट लोकसभा के मौजूदा सांसद रहे भैरो प्रसाद मिश्र खासा नाराज़ रहे और आरके पटेल की मुखालफत करते हुए पार्टी कार्यालय में धरना दिया और 24 घंटे तक हायतौबा मचाई, भैरों प्रसाद मिश्रा के टिकट कटने से ब्राह्मण समुदाय में खासा नाराज़गी रही लेकिन आहिस्ता आहिस्ता आरके पटेल ने मिन्नतो आरजू कर विशेष समुदाय के बीच जाकर इस घाव को भरा और काफी हद तक हाथ से फिसल रहे मतो को वापस अपनी झोली में भरने का काम किया है। फिलहाल भाजपा के प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला और शौभाग्य योजना ग्रामीणों के लिए वरदान बनकर आई जो भाजपा के लिए मुफीद साबित होती दिखाई दे रही है साथ ही बाँदा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली चित्रकूट में अमित शाह की रैली ने भी मतदाताओ को ख़ासा लुभाने का काम भी किया है। वहीँ दूसरी तरफ गठबंधन भी किसी मायने में भाजपा के आगे कमज़ोर साबित नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि बाँदा चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता पहले भी सपा से इसी लोकसभा से सांसद रह चुके है और मौजूदा समय में चित्रकूट से इस अग्निपरीक्षा में शामिल हैं। मतदाताओ के मुताबिक़ गठबंधन के पास २ दलों की ताकते जुडी हुई है जिससे जीत का परचम उनके हाथ में आता दिखाई दे रहा है। मतदाताओ से हुई वार्ता में बताया कि अखिलेश यादव ने बतौर मुख्यमंत्री लैपटॉप देकर, गरीबो को खाद्यान देकर आज भी मतदाताओ को अपनी तरफ आकर्षित कर रखा है तो वहीँ बसपा सुप्रीमों और दलितों की मसीहा कही जाने वाली मायावती के प्रति दलित मतदाता आज भी जस का तस बना हुआ है हां ये ज़रूर है कि कई दलित अथवा बसपा समर्थक मतदान के दौरान यहाँ वहाँ ईवीएम में हाथी का चिन्ह ढूँढने बताये गये ऐसे में तमाम बसपा का मुरीद मतदाता इधर उधर भटकता रहा। दूसरी तरफ बात की जाए कांग्रेस प्रत्याशी की तो सपा से मिर्ज़ापुर सांसद रहे और बीहड़ से हर सरकारो को नचाने वाले दस्यु सम्राट ददुआ के भाई बालकुमार पटेल की तो इस लोकसभा चुनाव् में वो भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को ख़ासा टक्कर दे रहे हैं। दो प्रमुख पार्टियों से बैकवर्ड समुदाय में ख़ासा जनबल और पकड़ रखने वाले ये दोनों नेता बाँदा चित्रकूट की सियासत के बड़े चेहरे हैं जिसको मद्देनज़र रखते हुए यह दोनों नेता एक विशेष समुदाय के मतों का बटवारा कर अन्य को ख़ासा फायदा भी पहुचा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। 2014 लोकसभा चुनाव मेें उत्तर प्रदेश में भाजपा-सहयोगियों को मोदी लहर के कारण 73 सीटें मिली थीं। वहीं सपा को पांच, कांग्रेस को दो और बसपा का खाता तक नहीं खुल पाया था। यूपी में इस बार भाजपा-सहयोगियों और सपा-बसपा गठबंधन में जबरदस्त घमासान मचा है। सपा-बसपा ने चुनाव से ऐन पहले गठबंधन कर भाजपा की पूरी रणनीति को बिगाड़ दिया था तो वहीँ सपा-बसपा के साथ रालोद भी जुड़ गया। हालांकि कांग्रेस अलग थलग पड़ गई, लेकिन उसने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान देकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया। प्रियंका ने न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के लिए प्रचार व रोड शो किया जिसमें जबरदस्त भीड़ भी उमड़ी। फिलहाल लोकसभा चुनाव के मतदानो के चरण थमते ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया ने एग्जिट पोल की बारिश शुरू कर दी है जिसको देख्रते हुए क्रमवार अव्वल दर्जे में मोदी की लहर दिख रही है तो दुसरे पायदान में बुवा बबुवा का प्यार झलक रहा है तो वहीँ तीसरे पायदान में प्रियंका का ग्लैमर दिखाई दे रहा है। देखना यह है कि आगामी 23 मई को ईवीएम अलादीन का चिराग बनकर किसकी मनोकामना पूरी करेगी, यह 23 मई की ढलती शाम तय करेगी।


बालाकोट आतंकवादियों पर हमला बड़ी कामयाबी

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मैंने जो कहा वो तथ्य है


उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि बालाकोट में आतंकियों पर हवाई हमला भारतीय वायुसेना की एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में काफी अंदर तक चले गए और आतंकी लॉन्चपैड में घुस गए।उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले डीजीएमओ ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 16 सितंबर को हुई थी। मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जवाब दिया जाएगा। मैंने आपको जो कहा है वो तथ्य है।


आरटीआई में 2004 से 2014 के बीच सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विवरण मांगा गया था। जवाब में डीजीएमओ के माध्यम से मंत्रालय ने कहा है कि उनके पास केवल 29 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा की गई एक सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में आंकड़े हैं।जनरल सिंह ने कहा, 'इस साल के दौरान हम अब तक 86 आतंकवादियों को ढेर करने में सफल रहे हैं और हमारे ऑपरेशन उसी तरह से जारी हैं। उनमें से लगभग 20 को पकड़ लिया गया है, हम उनमें से कई को मुख्यधारा में वापस लाने में भी सक्षम हैं।


 


रेलवे चौकीदार से की गई मारपीट

रेलवे चौकीदार से की गई मारपीट


फिरोजाबाद! सिरसागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरारा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन का कार्य कर रहे दो चौकीदारों की बीती रात बदमाशों ने पिटाई कर दी इस दौरान बदमाश वहां से बिजली का सामान एवं लोहा आदि चोरी कर ले गये घटना की जानकारी पर संबंधित ठेकेदार मौके पर पहुंचा और घायल चौकीदारों को लेकर थाना पहुंचे पुलिस ने दोनों चौकीदारों का अस्पताल में मेडिकल कराया है घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का प्रतीत हो रहा है मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मेडिकल को आये दोनो चौकीदारों को गभीर चोट आई है इस बारे में सिरसागंज थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है


संवाददाता-रिहान अली 


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...