रविवार, 12 मई 2019

मुंबई के पुलिस स्टेशन में लगी आग , एक मौत

मुंबई के पुलिस स्टेशन में लगी आग ,1 मौत


मुंबईः दादर पुलिस स्टेशन परिसर की इमारत में लगी आग, 15 वर्षीय किशोरी की मौत


मुंबई के पश्चिमी दादर इलाके में दादर पुलिस स्टेशन परिसर की एक इमारत में रविवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक 15 साल की किशोरी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इमारत की तीसरी मंजिल पर दोपहर 01.45 बजे आग लगी।आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।


 


राज्य सरकार ने नहीं की गई अजमेर की पैरवी


जयपुर के लिए बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पानी लेने के लिए 288 करोड़ रुपए मंजूर।
सीएम अशोक गहलोत का यह फैसला अजमेर वासियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। राजनीतिक नेतृत्व फिर कमजोर साबित हुआ। कहां है रघु शर्मा।

 अजमेर ! पेयजल की समस्या पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 11 मई को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। अन्य निर्णय के अलावा इस बैठक में यह भी तय हुआ कि जयपुर के लिए बीसलपुर बांध से 170 एमएलडी अतिरिक्त पानी लेने के लिए 288 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। सीएम गहलोत का यह निर्णय अजमेरवासियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। मौजूदा समय में भी बीसलपुर बांध से अजमेर के मुकाबले जयपुर को अधिक मात्रा में पानी दिया जा रहा है। इस भेदभावपूर्ण नीति की वजह से ही अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में तीन दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में सात दिन में एक बार मात्र 45 मिनट के लिए पेयजल की सप्लाई होती है। सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की। दोनों में ही अजमेर की उपेक्षा होती रहती है। भाजपा के शासन में अजमेर जिले के 8 में से सात विधायक भाजपा के थे, इनमें से चार विधायक मंत्री पद की सुविधा ले रहे थे, लेकिन किसी भी विधायक की हिम्मत मुख्यमंत्री वसुंंधरा राजे के सामने बोलने की नहीं थी। गत बार बरसात कम होने की वजह से बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हुई। अजमेर की सप्लाई में तो तत्काल कटौती कर दी गई, जबकि जयपुर की सप्लाई को बढ़ा दिया गया। भाजपा के किसी भी विधायक-मंत्री ने अजमेर के लोगों की पैरवी नहीं की। पिछले तीन माह से अजमेर में तीन दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है, लेकिन कांग्रेस के मंत्री और विधायक चुप हैं। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर के सांसद भी हैं और स्वयं को जिले का सबसे बड़ा नेता समझते हैं, लेकिन पेयजल की समस्या पर एक शब्द भी नहीं बोलते। शर्मा की रुचि अधिकारियों के तबादले में ही नजर आती है। जयपुर के पास तो पेयजल के अन्य स्त्रोत भी है। लेकिन अजमेर जिले की 35 लाख की आबादी पूरी तरह बीसलपुर बांध पर ही निर्भर है। बीसलपुर बांध से पानी लेकर जयपुर में तो रोजाना सप्लाई की जा रही है, जबकि अजमेर में तीन दिन में एक बार। रघु शर्मा इस भेदभाव पर भी चुप है। जाहिर है कि भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ वोट हथियाने से मतलब होता है। यदि अजमेर का राजनीतिक नेतृत्व मजबूत और ईमानदार हो तो लोगों के साथ भेदभाव नहीं हो सकता। चिकित्सा मंत्री शर्मा अब स्वयं को प्रदेशस्तर का नेता समझने लगे हैं,जबकि उनके अपने जिले के लोग प्यासे मर रहे हैं। 29 अप्रैल तक कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला भी भीलवाड़ा से पानी लाने की बात कर रहे थे, लेकिन मतदान के बाद रिजु भी अजमेर से गायब हो गए हैं। यदि रिजु चुनाव हार गए तो फिर अजमेर में नजर भी नहीं आएंगे। अजमेर जिले का कोई भी कांग्रेसी नेता सीएम गहलोत से यह नहीं पूछ सकता कि अजमेर के मुकाबले जयपुर को प्राथमिकता क्यों दी जाती है? जब पेयजल का स्त्रोत एक ही है तो फिर भेदभाव क्यों? अब अजमेर के बजाए जयपुर के लिए अतिरिक्त पानी लेने की योजना को मंजूरी दी गई है। जहां तक अजमेर की जनता का सवाल है तो पांच दिन में सप्लाई पर भी शांत बैठी रहेगी।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


मोदी को फर्जी पिछड़ी जाति का बताया


मेरे पास रहने के लिए अपनी एक कोठरी भी नहीं है।
जाति पर सवाल उठाने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब।

देवरिया ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के देवरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। बसपा प्रमुख मायावती की अरबो-खरबों की सम्पत्ति की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि मैं 12 वर्ष तक गुजरात का सीएम रहा और अभी आप मुझे देश का प्रधान सेवक बनाते रहेंगे, लेकिन 20-25 वर्ष जब मेरा शरीर कमजोर पड़ जाएगा जब मुझे अपने आवास के लिए एक कोठारी की तलाश होगी। मालूम हो कि मायावती ने पिछले दिनों मोदी को फर्जी पिछड़ी जाति का बताया था। मायावती का कहना रहा कि मोदी का पिछड़ी जाति से कोई संबंध नहीं है। इसके जवाब में मोदी ने कहा कि मैं जिस पृष्ठभूमि से आया हूं उसमें सम्पत्ति का कोई महत्व नहीं है। मैं देश को आगे ले जाना चाहता हंू जो लोग गरीबों के नाम पर आगे बढ़े उन्होंने ही गरीबों को लूटा है। जनता चाहे तो मेरी और आरोप लगाने वालों की सम्पत्तियों की तुलना कर ले। मेरे लिए देश ही परिवार है और उनके लिए परिवार ही सब कुछ है। बसपा और सपा चाहते हैं कि केन्द्र में कमजोर सरकार बने ताकि ये लोग लूट का लाइसेंस ले सके। मायावती जब मुख्यमंत्री थी तब उन्होंने किस प्रकार सरकारी चीनी मिलों की बिक्री कर दी, इसे पूरा यूपी जानता है। अखिलेश जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सरकारी मिलों की बिक्री की जांच की बात कही। लेकिन आज वही अखिलेश और मायावती ने हाथ मिला लिया है। यह इनकी राजनीति है। सपा-बसपा कभी भी आतंकवाद से नहीं लड़ सकते। कांग्रेस तो पहले ही कह चुकी है कि वह वोट कटवा पार्टी है। 12 मई को जिस अंदाज में पीएम मोदी ने अपनी बात को रखा उससे प्रतीत होता है कि वे यूपी के लोगों के सामने अखिलेश मायावती की सम्पत्तियों और स्वयं की सम्पत्ति की तुलना करवा चाहते हैं। यानि जो नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे उनके पास रहने के लिए अपनी एक कोठारी भी नहीं है। जबकि पिछड़े वर्गों के नाम पर राजनीति करने वाली मायावती के पास महल जैसे आवास हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जब मायावती को पूर्व मुख्यमंत्री वाली बंगला खाली करना पड़ा था तब उन्होंने लखनऊ में महलनुमा आवास में प्रवेश किया। मायावती की ओर से कहा गया कि यह मेरा आवास नहीं बल्कि पार्टी का संग्रहालय है, जिसमें पार्टी के संघर्ष की कहानी दर्शाई गई है।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


शाम की प्रमुख खबरें

शाम की प्रमुख खबरें 


3 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद फूटा महबूबा मुफ्ती का🗣 गुस्‍सा* -


जम्‍मू एवं कश्‍मीर में 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात ने एक बार फिर मानवता को शर्मशार किया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है तो जम्‍मू एवं कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस पर रोष जताते हुए इस क्रम में शरिया कानून का भी जिक्र किया है। 


ग्रेटर नोएडा में 1800 किलोग्राम⛓से अधिक स्यूडोफेड्रइन जब्त* -


मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक कारखाने के बाहर 1800 किलाग्राम से अधिक स्यूडोफेड्रइन जब्त कर और तीन विदेशियों का गिरफ्तार कर देश में इस मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती करने का दावा किया। 


खंड में मानसिक रूप से बीमार  बेटे ने मृतक पिता के चबाए अंग* -


झारखंड के पलामू जिले में मानसिक रूप से बीमार एक पुत्र पर अपने पिता के अंगों को चबाने का संदेह है। पुलिस ने बताया पिता ने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।


शादी का झांसा देकर किया रेप* -


पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर से शादी का झांसा देकर रेप करने का ममाला सामने आया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, युवक ने युवती को बहला-फुसला कर अपने घर पर ले गया और फिर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।


 इनामी तीन गौ तस्कर गिरफ्तार* -


नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तीनों गौ तस्कर लंबे समय से फरार चल रहे थे। 


वविवारा कुत्तों का शिकार बना 6 साल का मासूम* -


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैदान में खेल रहे एक छह वर्षीय मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। यह घटना शुक्रवार शाम अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। 


 


स्वयं को जानो

स्वयं को जानो


आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है। बड़ी तेजी के साथ अपने Origin Point से बहना शुरू करती है। शुरुआत से ही उसका लक्ष्य अपनी मंजिल (सागर) को प्राप्त करना होता है।


रास्ते में हजारों बाधाएं आने पर भी वह लगातार बहती रहती है। भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ़्तार कम हो जाए……लेकिन वह रूकती कभी नहीं है। अपनी सुरीली आवाज के साथ बहती हुई नदी अपनी मंजिल की ओर लगातार बढ़ती रहती है…….और कैसे भी हो अपना लक्ष्य प्राप्त करके ही रहती है।


सोचो यदि नदी बीच में ही बहना छोड़ दे तो क्या होगा?……..उसका पानी ठहर जायेगा और वह कुछ ही दिनों में सूख कर नष्ट हो जाएगी।


दोस्तों! यही हमारी Life में होता है। यदि सफल होने के लिए आप कोई लक्ष्य तय करते हैं तो उस लक्ष्य तक पहुंचने की पहली शर्त यह है कि आपको लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।…..यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है।



अपने मनपसन्द लक्ष्य तक पहुंचना आसान कार्य नहीं होता।…….यदि आसान होता तो आज दुनिया के सभी लोग सफल होते। सफलता के रास्ते में बहुत सी बाधाएं सामने मुँह फैलाये खड़ी मिलती हैं। यह बाधाएं हमें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं।


जो लोग मन से कमजोर होते हैं, जिनका confidence level बहुत कम होता है। वह इन परेशानियों के आगे झुक जाते हैं और असफलता को स्वीकार कर लेते हैं…….और बाद में अपने भाग्य को कोसते हैं।


लेकिन आप जैसे वीर लोग इन परेशानियों का सीना तान कर सामना करते हैं।……..भले ही Target तक पहुंचने की Speed में कुछ समय के लिए कमी आ जाए लेकिन रुकते कभी नहीं है। और जो रुकते नहीं है उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक ही नहीं सकता।


ध्यान रखिये! लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है।


लगातार बहती नदी ही अपनी मंजिल प्राप्त करती पाती है।


समय हमेशा चलता रहता है इसलिए दुनिया का हर इंसान समय का गुलाम है।……..हवा हमेशा चलती रहती है, कभी कम रफ्तार से तो कभी तेजी से, लेकिन रूकती कभी नहीं है इसलिए दुनिया के किसी भी जीव का जीवन हवा के बिना संभव ही नहीं है।


सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड जिसमे अरबो गैलेक्सी है, खरबों तारे हैं और अनगिनत ग्रह हैं, सभी चलते रहते हैं, कभी रुकते नहीं है।


प्रकृति का नियम है कि जो रुक गया, उसका असफल होना या नष्ट होना तय है।


यदि आप अपने Goal को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी कमर कस लीजिये और खुद से वादा कीजिये कि रुकना कभी नहीं है।



विवेकानंद जी ने सही ही कहा है, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।”


सोचो कि जो लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए छोड़ देते हैं कि “इसके लिए चलना बहुत पड़ेगा”, इससे ज्यादा बड़ी असफलता कोई नहीं हो सकती…….क्योंकि सफलता व असफलता तो बाद की बात है, खुद को बिना प्रयास के असफलता की ओर धकेल देना, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता।


आपका दिल आपका सबसे बड़ा दोस्त है, वह आपके लिए, केवल आपके लिए हमेशा धड़कता रहता है ताकि आप अपनी मंजिल प्राप्त का सकें।


आपके शरीर के खून की हर एक बूँद हमेशा चलती रहती है, कभी नहीं रुकती, किसके लिए? केवल आपके लिए।


आपके शरीर के बहुत से अंग हमेशा चलते रहते हैं और संदेश देते रहते हैं कि लगातार चलना ही सफल जीवन है।


आपके कान हमेशा सुनते हैं और आपकी आँख हमेशा देखती है। किसके लिए? केवल और केवल आपके लिए ताकि आप सफलता की ओर हमेशा बिना रुके बढ़ते रहे।


दोस्तों! अब मैं आपको फिल्म “सफर” के एक गाने के बारे में बताना चाहता हूँ जिसे जिसे “मन्ना डे” ने गाया है, जरा इसकी Motivational Lines को तो पढ़िए–


नदिया चले चले रे धारा


चन्दा चले चले रे तारा


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……..


जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है


आँधी से तूफां से डरता नहीं है


तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें


मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……….


पार हुआ वो रहा जो सफ़र में


जो भी रुका फिर गया वो भंवर में


नाव तो क्या बह जाये किनारा


बड़ी ही तेज़ समय की है धारा


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा।universalexpress.page


पुलिस-प्रशासन ने जबरन डलवाए वोट

 पुलिस-प्रशासन ने जबरन डलवाए वोट


प्रतापगढ़ !  वोटरों ने किया मतदान का वहिष्कार तो प्रशासन को आया गुस्सा । पुलिस-प्रशासन ने जबरन दिलवाए वोट। ग्रामीणों को पीटा और जबरन पोलिंग बूथ पर ले जाकर दिलवाए अठारह वोट। विश्वनाथगंज विधानसभा के लढ़वत पोलिंग बूथ का मामला। विकास कार्य न होने और पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया है वोट का वहिष्कार। दोपहर दो बजे के बाद भारी पुलिस बल ने किया तांडव। महिलाओं और युवकों को पीटा। गांव में दहशत और आक्रोश।


शिव मोहन universalexpress.page


बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन

बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन


वाराणसी ! जाने माने भोजपुरी गायक पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हीरालाल यादव का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हीरालाल का निधन आज वाराणसी में हुआ, वह काफी लोकप्रिय भोजपुरी गायक थे, उन्हें बिरहा सम्राट कहा जाता था। वह मुख्य रूप से लोकगीत बिरहा गाते थे। हीरालाल यादव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था।हीरालाल यादव काफी समय से बीमार चल रहे थे, पिछले कई महीनों से वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीरा लाल यादव को फोन करके उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था। आज सुबह करीब 10 बजे हीरालाल यादव ने अपने घर पर अंतिम सांस ली। हीरालाल यादव की पत्नी श्रीमती श्यामा देवी हैं जिनकी उम्र 86 वर्ष है और वह भी काफी समय से बीमार हैं।हीरालाल यादव को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड से इसी वर्ष जनवरी माह में सम्मानित किया गया था। 2015 में हीरा लाल यादव को उत्तर प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में हीरालाल यादव के योगदान की वजह से यश भारती सम्मान से नवाजा था। हीरालाल मूलरूप से वाराणसी के हरहुआ ब्लाक के बलवरिया के रहने वाले थे, उनका जन्म चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था।universalexpress.page


 


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...