उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 जून 2021

अनलॉक होते ही लखनऊ में बढ़ा अपराध, दो हत्या

निखिल बाजपेई   

लखनऊ। बुद्धवार से उत्तर प्रदेश के बचे 3 जनपदों में भी अनलॉक हो गया। इन तीन जनपदों में लखनऊ भी शामिल है। बुद्धवार को जहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजारों में रौनक और सड़कों पर लोगों का आवागमन शुरू हुआ तो वहीं बुद्धवार को लखनऊ के अनलॉक होते ही अपराधी भी जैसे अनलॉक हो गए। शहर के चार अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई संगीन वारदातों में दो वारदात हत्या से जुड़ी है। बुद्धवार को जैसे ही लॉकडाउन खुला अपराधी अपने मंसूबो को परवान देने निकल पड़े। उत्तरी जोन के मड़ियांव थाना क्षेत्र में किसान की हत्या कर दी गई। लोहिया के गेट पर हत्यारोपित की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर पश्चिम इलाके में भी एक युवक को गोली मार दी गई जिसकी हालत फिलहाल गंभीर है। उधर लूट के इरादे से एक शख्स को गोली मारकर लूट को अंजाम दिया गया।

वारदातों की सूचना से पटा सोशल मीडिया

लखनऊ में अलग अलग इलाके में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया जाता गया। इन वारदातों की सूचनाएं सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। पुलिस के अधिकारियों से लेकर उनके अधीनस्थ तक मे हड़कम्प मच गया। सभी जोन के प्रभारियों ने अपने अपने मातहत को सख्त निर्देश देते हुए घटनाओं के खुलासे जल्द करने का आदेश दिया है। बशर्ते अब यह लखनऊ पुलिस पर डिपेंड करता है कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस किन किन घटनाओं का खुलासा कर सकेगी। 

क्या वाकई हत्यारा है मानसिक रोगी ?

मड़ियांव मरभारी गांव में किसान राम गुलाब की बांका मारकर हत्या करने वाले आरोपी सुरेंद्र यादव के बारे में बताया गया है कि वह मानसिक रोगी है। वही घटना के अनुसार जब वह बांके से राम गुलाब के सर व गर्दन पर वार कर रहा था तब ग्रामीणों ने उसे घेरना चाहा लेकिन वह लाइसेंसी राइफल लहराता हुआ भाग निकला। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर वह मानसिक रोगी हैं तो उसे लाइसेंस कैसे मिल गया। वही पीड़ित परिवार की माने तो आरोपी सुरेंद्र दबंग है। 

उलझी ही है प्रवीण की हत्या की गुत्थी

बुद्धवार को ही अपने पिता ध्रुव की देखरेख के लिए लोहिया अस्पताल में रह रहे प्रवीण ( 34 ) की सिपाही आशीष मिश्रा  ने हत्या कर दी। दरसल सिपाही ध्रुव की अभिरक्षा में ड्यूटी पर था। हालाँकि इस हत्या के बाद भी कई सवाल खड़े हो गए थे। सिपाही हत्या करने के बाद स्वयं आत्मसमर्पण करने पहुंच गया लेकिन इससे पहले तमंचा उसने नाले में फेंक दिया। वही पुलिस यह भी स्पष्ट नही कर पाई है कि प्रवीण और आरोपी में किस बात को लेकर विवाद हुआ था। बैरहाल अभी आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी है।

यूपी: बारिश के साथ बदला 'मौसम' का मिजाज

हरिओम उपाध्याय                  

लखनऊ। बिहार की सीमा से सटे पूर्वांचल के जिलों से लेकर तराई के जिलों और राजधानी तक मौसम का मिजाज पौ फटने के साथ ही बदल गया। कई जिलों में सुबह-सुबह हल्की बारिश भी हुई। इसका विस्तार पूर्वांचल, तराई और मध्य यूपी के कई जिलों में दोपहर तक देखने को मिलेगा। लखनऊ के अलावा बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बारिश हुई है। बरेली में गर्मी से पस्त लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक लगभग 15 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चलेंगे। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लेकिन मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र में मौसम में आए बदलाव से लोगों को मंगलवार के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम खुला था। तेज धूप की वजह से उमस भी भीषण थी। लखनऊ जैसे जिले में तो शाम ढलने के बाद भी गर्म हवाओं का ही सामना करना पड़ा था. हालांकि आज सुबह से धूप न निकलने से स्थितियां बदली हुई हैं।

बुधवार, 9 जून 2021

गाजियाबाद: 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय            

गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 24 नए मरीज मिले और 54 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिलें में 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई और अब जिले में 441 सक्रिय मरीज हैं।

मेरठ जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 33 नए मरीज मिले और 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  यहाँ 1 मरीज की मौत दर्ज की गई और 491 सक्रिय मरीज हैं।

गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 35 नए मरीज मिले और 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीज की मौत दर्ज की गई और 310 सक्रिय मरीज हैं।

बुलंदशहर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 22 नए मरीज मिले और 88 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई और 300 सक्रिय मरीज हैं।

कौशाम्बी: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को चिन्हित की गयी बाढ़ चौकियां का भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, मिटटी का तेल, तथा खाद्य सामग्रियों के निर्धारित स्टॉक की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता, बाढ़ के बाद दवाओं का छिड़काव तथा उसके बाद फैलने वाली वीमारियों की रोकथाम तथा उसके उपचार हेतु पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
जिलाधिकारी ने सम्भावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के नाविकों तथा गोताखोरों की सूची बनाने तथा उनके मोबाइल नम्बरों को अपडेट किये जाने का निर्देश दिया है। बाढ़ चौकियों में पीने के पानी, शौचालय, दवांइया, चारा, लाइफ जाकेट, खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण किये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। उन्होंने बाढ़ चौकियां पर पहुंचने हेतु सड़कों को ठीक कराने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराने तथा सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंनें विद्युत के जर्जर तारों एवं विद्युत पोलों को ठीक कराने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि सम्भावित बाढ़ के समय कब विद्युत का संचालन बन्द करना है तथा कब विद्युत का संचालन पुनः किया जाना है। 
इसको सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को नालों की सफाई कराये जाने के लिये निर्देशित किया है। 
उन्होने कहा है कि जिससे कि बरसात के समय नाला चोक की स्थिति न बने और बरसात का पानी आसानी से नाला एवं नालियों के द्वारा निकल सके। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टोली बनाकर साफ-सफाई, फागिंग एवं दवा छिड़काव कराये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारगण तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी 

नकली करेंसी बनाने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 2-2 हजार रुपये के 182 नकली नोट (कुल धनराशि 3,64,000/-रुपये) मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद। उपरोक गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शहजाद पुत्र मोहम्मद इलियास ने पूछताछ पर पूछताछ पर बताया कि साहब में और मेरा साथी सारिक पुत्र फुरकान व सूरज सैनी पुत्र मिलकर नकली नोटों का काम करते हैं। 
हमारा साथी सारिक उपरोक्त नकली नोटों को अपने घर छपता है व मैं और सूरज सैनी नकली नोटों को मुजफ्फरनगर, मेरठ-हापुड़ और गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाके के बाजार में व छोटे बड़े व्यापारियों को धोखा देकर इन नक़ली नोटों को असली नोट के रूप में चला देते हैं। आज हमारे साथी सूरज सैनी ने नकली रुपये बृजघाट पर मंगवाये थे। अपनी टीम के मुख्य व्यक्ति व जाली नोट छापने वाले सारिका को दो-दो हजार के नकली नोट छापने के लिये कहा तो सारिका ने ये नकली नोट छापकर मुझे सूरज के पास पहुंचाने के लिये दिये। सूरज सैनी बृजघाट पर मेरे रुपये लेने का इंतजार कर रहा था। मैं अपने रिश्तेदार की इस मो. सा. से नकली नोटों को मुजफ्फरनगर से बाया मेरठ, हापुड़ होते हुये अपनी टीम के सदस्य सूरज सैनी के पास पहुंचाने जा रहा था। हम तीनों ही मिलकर इस काम को करते हैं, इसी से हमारा गुजारा होता है।

चोरी के आभूषण व बम के साथ 2 अभियुक्त अरेस्ट

बृजेश केसरवानी                   
प्रयागराज। उतरांव थानाध्यक्ष ने आज भतवा तिराहे के पास से चोरी के आभूषण व बम के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं मेें मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के चोरी लूट करने वाले गिरोह को पकड़ने हेतु चलाये जा रहे अभियान मेंथानाध्यक्ष उतरांव प्रवीण कुमार सिंह दल बल के साथ वाँछित अपराधियो को पकड़ने हेतु क्षेत्र में थे। तभी भदवां तिराहे के पास दो शातिर चोरो की मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम याकूब पुत्र सफी और श्यामबाबू पुत्र जोकर नि. सोनरा कौंधीयारा प्रयागराज् बताया।दोनों ने पास में चोरी की आभूषण होने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने श्यामबाबू के पास से एक मोबाइल,5 जोड़ी कान की बाली एक टप्स सोने की,चाँदी की पायल, करधन,पेटी अन्य सामान मिले और याकूब के पास से 1 अंगूठी सोने की,चैन चाँदी की व 4 देशीबम बरामद किया। पुलिस के अनुशार पूर्व में चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है और आगे की कार्यवाही की गयी।

रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयाग स्टेशन के निकट बक्शी बांध में इलाहाबाद फाफामऊ रेलखण्ड के सम्पार संख्या 78ए पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता एवं समयावधि पर विशेष ध्यान देने को कहां है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ब्रिज सेतु कार्पोरेशन के अभियंता ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि सेतु निर्माण का कार्य तय समय से अधिक गति के साथ चल रहा है। कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। इस सेतु का निर्माण कार्य माह नवम्बर 2020 को शुरू हुआ था और नवम्बर, 2021 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

बागपत: डीएम ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की

गोपीचंद               
बागपत। आज जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कलेक्ट्रेट लोकमंच सभागार में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा जिन विभागों में निर्माण कार्य चल रहे हैं। वे समय अवधि के अंतर्गत  गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाए। जिनकी थर्ड पार्टी द्वारा गुणवत्ता की चेकिंग भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जो नई सड़कों का निर्माण है। उसमें तीव्रता लाई जाए और दाहा भड़ल की सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए। 
उन्होंने कहा कि वहां के आवागमन में लोगों को समस्या ना हो इस दृष्टि से तत्काल नाला साफ कराया जाए और सड़क कार्य हेतु कार्य किया जाए। 
जिलाधिकारी का निर्माण कार्यों की प्रगति जनपद में अच्छी रहनी चाहिए और माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जो कार्य हैं उनमें तीव्रता लाई जाए, हमें कोरोना से भी लड़ना है और विकास के कार्य को तीव्र गति पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा आईसीआरएस संदर्भ व मुख्यमंत्री संदर्भ, प्रधानमंत्री संदर्भ पर जो शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की जा रही है उन शिकायत पर बेहद ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी शिकायतों पर तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर भी देख ले और शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर ले शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं।
जिलाधिकारी ने कहा शासन द्वारा जो महत्वकांक्षी योजना है। उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए और जो संबंधित विभागों को जो लक्ष्य मिले हैं। उन्हें पूर्ण किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही बरदास नहीं होगी। विभागीय अधिकारी अलर्ट होकर कार्य करें योजना का लाभ जन-जन तक अवश्य पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने कृषि उप निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिन किसानों के आधार कार्ड लिंक है और जो पात्र है। उन्हें लाभ अवश्य दिया जाए उन्होंने फसल बीमा योजना पर बल देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा किया जाए।
जिलाधिकारी ने गोवंश को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गौशाला के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने गौशाला स्थलों पर संबंधित अधिकारी भ्रमण कर लें जिससे कि वहां कोई समस्या ना हो अगर कोई समस्या होती है तो उसका तत्काल समाधान करा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निरीक्षण में संबंधित अधिकारी यह भी देखें कि मादा गोवंश और नर गोवंश का स्थल अलग अलग होना चाहिए। गो आश्रय स्थलों में साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव ,खंड विकास अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश है कि जनपद का कोई भी गोवंश दुखी नहीं रहना चाहिए बस स्वस्थ व सुरक्षित रहे चिकित्सकों की व संबंधित अधिकारियों के गोवंश आश्रय स्थलों पर पैनी नजर रखें।
जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा है और जिनमें अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। 
ऐसे कार्य को तीव्रता के साथ मानक अनुरूप पूर्ण कराया जाए और संबंधित अधिकारी पंचायत भवन का निरीक्षण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने स्कूल, पीएचसी, सब सेंटर ,खेल के मैदान पर अच्छे कार्य करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा जो ग्राम पंचायत सचिव पंचायत भवन के निर्माण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं। उनको प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के साथ-साथ उनका वेतन रोका जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 62 का टारगेट था 55 को क़िस्त मिली 7 आवासो के  कार्य में उदासीनता पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिए कि हर घर जल नल योजना पर प्रभावी कार्य किया जाए कहीं भी किसी स्थल पर कोई टंकी टूटी हुई ना हो, जो मरम्मत योग्य हैं। उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए कहीं भी अनावश्यक रूप से पानी बहता हुआ नजर नहीं आना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की जून माह में खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जा रहा है किसी भी राशन विक्रेता द्वारा राशन धारक को राशन कम ना दिया जाए अगर ऐसी कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे राशन विक्रेता पर कार्यवाही की जाए एक यूनिट पर 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल दिया जा रहा है इससे कम देने वाले राशन विक्रेताओं का सत्यापन किया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कोविड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, चश्मा बनाए जाने के संबंध में आदि संबंधित योजनाओं पर बल देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा गोल्डन कार्ड अधिक से अधिक बनाए जाएं और स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जाए। 
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तत्काल गड्ढा खुदान की प्रकृति कि संबंधित विभाग वन विभाग में रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जिसको जो लक्ष्य मिला है। उसके साथ इसकी खड्डा खुदान होना चाहिए इसमें किसी विभाग की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सोशल विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने कहा पात्रता की योजना पहुंचने चाहिए और जन-जन को संबंधित योजना की जानकारी हो। जिससे कि लाभार्थी लाभ परक योजना का लाभ ले सके। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी हुबलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सपा का 12 सूत्रीय मांग ज्ञापन एसडीएम के नाम

 विनोद कुमार गुप्ता   

बलिया/सिकन्दरपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय तहसील पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि क्रय केंद्रों पर जो भी किसान अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। उसे अनिवार्य रूप से खरीदा जाए। क्रय केंद्रों की संख्या हर ब्लाक में बढ़ाई जाए। सरकार द्वारा एक किसान को 50 कुंतल ही गेहूं बेचने की बाध्यता को खत्म कर दिया जाए। खरीद दरौली घाट पर बन रहा पक्का पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए। क्षेत्रीय प्रतिनिधि के उदासीनता के कारण समय से पहले बंद हुए पीपा पुल के कारणों की जांच कराई जाय। तहसील में अग्निशमन स्टेशन की स्थापना होने के बावजूद भी निर्माण नहीं हो रहा है उसे तत्काल निर्माण कराया जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर को कोविड अस्पताल बनाया जाए। ग्रामीण अंचलों में कोरोना की जांच तेज की जाए। सिकंदरपुर में बिजली व्यवस्था सप्लाई 20 घंटे अनिवार्य किया जाए। गेहूं क्रय की समय सीमा 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई किए जाए। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ रही वृद्धि को रोका जाए तथा ग्राम सभा पुर के चकरा गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी लग गया है, जिसकी निकासी की व्यवस्था कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए मांग किया कि यदि गेहूं खरीद सुचारू रूप से नहीं की जाएगी तो किसान अपने गेहूं तहसील में लाकर गिरा देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव, अनंत मिश्रा, विवेक सिंह, दिनेश चौधरी, बृजेश यादव, राम अवध यादव, विशाल यादव, सीपी यादव, अशोक यादव, अनिल पासवान, गुड्डू पाठक, रामाशीष यादव आदि लोग शामिल रहे।

हादसा: 17 की मौत, 5 लोग गंभीर रुप से घायल

सुनील पुरी  

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सचेंडी के किसान नगर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां भारत गैस एजेंसी के सामने विपरीत दिशा से आ रही सवारियों से भरी टेंपो से मां पीतांबरा ट्रैवल्स की डबल डेकर एसी बस टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे खाई में पलट गई। लगभग तीस मिनट बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई से घायलों को निकाल कर लोडर की सहायता से हैलट पहुंचाया।एक गंभीर घायल की हैलट में इलाज के दौरान 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस कानपुर से इटावा की ओर जा रहा थी। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।

हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जताया। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर हरसभाव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने का भी निर्देश दिया गया है।

सांसद से ऐम्स अस्पताल की शाखा खोलने की मांग

सुनील पुरी  
काशीपुर। ऐम्स (एयूएमएस) अस्पताल की शाखा काशीपुर में खोलने को लेकर काशीपुर डेवलपमेंट फार्म के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन लोकसभा सांसद को सौंपा है। बता दें कि काशीपुर डेवलोपमे,न्ट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई ने लोकसभा सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर काशीपुर में ऐम्स ए एम यू एस अस्पताल की शाखा खोलें जाने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा सांसद अजय भट्टे को दिए पत्र में कहा है किकुमाऊँ के समस्त मुख्य शहरों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं व प्रस्तावित हैं। 
काशीपुर में एआईएएमएस के खुलने से कुमाऊँ के एक बढ़े हिस्से में जहाँ चिकित्सा सेवा की बहुत ज़रूरत हैं और जनता  को लाभ पहुँचेगा। काशीपुर जहाँ विकास हेतू बहुत बढ़ा लैंड बैंक उपलब्ध हैं। काशीपुर जो कि भौगोलिक दृष्टि से भी व सड़क. ट्रेन आदि आवागमन से उपयुक्त स्थान हैं में AIMS की स्थापना प्रदेश के लिये तथा कुमाऊँ के लिये बहुत लाभदायक होगा। दिल्ली से निकट होने से भी इस का काशीपुर में खुलने से विशेषज्ञों की उपलब्धता में आसानी होगी। इस मोके पर राजीव घाई, डॉक्टर रवि सिंघल , भाजपा ज़िलाध्यक्ष शिव अरोरा, गुरविंदर सिंह चंडोक , महापोर ऊषा चौधरी , दिलप्रीत सेठी, उमेश जोशी , खलेंद्र चौधरी, राजीव परनामी , नगरअध्यक्ष बिस्ट , प्रशांत पंडित आदि लोग मोजूद रहे।

16 लोगों के परिवारों को दो-दो लाख का मुआवजा

सुनील श्रीवास्तव   
अलीगढ़। अलीगढ़ जिले में एक नहर में फेंकी गई जहरीली शराब पीने से मारे गए बिहार निवासी 16 ईट भट्ठा मजदूरों के परिवारों को भट्ठा मालिकों ने दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर जहरीली शराब पीने से मारे गए कुल 16 ईंट भट्ठा श्रमिकों की मौत का मामला जवां और अकराबाद थाना क्षेत्रों में स्थित दो ईंट भट्टों के मालिकों तक पहुंचाया था।
पहला मामला जवां थाना क्षेत्र के रोहेरा गांव में हुआ था जबकि दूसरा और तीसरा मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के कोरडियागंज गांव के पास पेश आया था। जिला प्रशासन के मुताबिक नहर में फेंकी गई शराब पीने से मरने वाले श्रमिक बिहार के रहने वाले थे लिहाजा उत्तर प्रदेश में उन्हें मुख्यमंत्री किसान राहत कोष से मुआवजा नहीं दिया जा सकता था।
उनका मामला बिहार सरकार के पास भेजा गया है, मगर पीड़ित परिवारों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ईंट भट्ठा मालिकों से कहा कि वे मानवता के आधार पर अपने इन कर्मियों के परिजन के लिए कुछ करें। इस बीच, पुलिस ने अकराबाद में मिलावटी शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले 15-15 हजार रुपये के इनामी रविंद्र यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई बड़ी संख्या में मौतों के मामले में दर्ज 17 मुकदमों में वांछित कुल 62 लोगों को अब तक गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

राहत: यूपी में वायरस रिकवरी दर 98 प्रतिशत रही

संदीप मिश्र   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंद पड़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच पाॅजीटिविटी दर शून्य दशमलव तीन प्रतिशत रह गई है जबकि तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के चलते रिकवरी दर 98 प्रतिशत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम -09 की बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। पॉजिटिविटी दर मात्र 0.3 प्रतिशत रह गई है, जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 98 फीसदी हो गया है। प्रदेश में कुल 12,959 कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 709 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 1,706 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक कुल 16 लाख 66 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।उन्होने कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 89 हजार 809 टेस्ट हुए। इसमें 129000 सैम्पल आरटीपीसीआर के माध्यम से जांचे गए। अब तक यहां 05 करोड़ 21 लाख 19 हजार 163 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 24 घंटे में चार लाख 30 हजार 617 लोगों को टीका-कवर मिला है, इनमें से दो लाख 29 हजार 994 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के हैं। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 11 लाख 50 हजार 258 वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि आगामी 21 जून से सभी आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने से अभियान को और गति मिलेगी।निजी अस्पतालों को सीधे टीका खरीदने की अनुमति दी गई है। उनसे भी समन्वय बनाया जाए। जिन औद्योगिक समूहों ने वैक्सीनेशन में सहयोग की इच्छा जताई है, उन्हें यथासंभव पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाए। योगी ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। इस समय इंसेफेलाइटिस जैसी जल जनित बीमारियों के प्रसार का खतरा है।

हमें बिना देरी किये बचाव और रोकथाम के काम तेज करना होगा। सर्विलांस को बेहतर करने के विशेष प्रयास हों। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्राम्य विकास और बाल विकास पुष्टाहार आदि विभाग एक्टिव रहें। उन्होने लोगो को चेताया कि कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण कम हुआ है।

स्थिति सामान्य हो रही है। ऐसे में हर प्रदेशवासी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बाधा सकती है। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें। पुलिस बल सक्रिय रहे।

जहरीली शराब के विरोध में नारेबाजी-प्रदर्शन किया

अमरोहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में ब्लॉक कार्यालय पर जहरीली शराब के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हसनपुर ब्लॉक में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह कटारिया ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेशभर में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में अमरोहा जनपद के सभी ब्लॉक पर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। हसनपुर ब्लॉक में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था कायम करने में फेल हो रही है। जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले भी जहरीली शराब पीने से प्रदेश में कई लोगों की मौत हो चुकी है।

पानी भरे गड्ढे से छह वर्षीय बच्चे का शव मिला

अतीक अहमद  
रामपुर। थाना शहजादनगर के ग्राम नानकार स्थित रेलवे स्टेशन के निकट नहर के एक पानी से भरे गड्ढे में भरे पानी से छह वर्षीय बच्चे का शव मिला। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चे की शिनाख्त शहजादनगर थाना क्षेत्र के एफसीआई नानकार सोनू यादव पुत्र रूम सिंह के रूप में हुई है। सोनू के सौतेले पिता और चाचा पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
धमोरा रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों ने नहर के एक गड्ढे में बालक के शव को तैरते देखा। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने ग्राम प्रधान के साथ गांव में पूछताछ की। मृतक बालक की शिनाख्त सोनू यादव पुत्र रूम सिंह के तौर पर हुई। सूचना पर परिजन दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। बालक की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक सोनू के सौतेले पिता रूम सिंह और चाचा जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
चाचा को खेत पर खाना देने गया था सोनू

मंगलवार की देर शाम रूम सिंह का भाई जितेंद्र नहर के पास भैंस चराने गया था। परिजनों ने सोनू के हाथ जितेंद्र को खाना पहुंचाने के लिए भेजा था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर सोनू के परिजनों ने थाना शहजादनगर में सूचना दे दी थी। थाना प्रभारी कृष्ण पाल ने बाताया कि बालक के चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं इसलिए उसके सौतेले पिता रूम सिंह और चाचा जितेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

सोनू की मां ने रूम सिंह से की है दूसरी शादी
कुछ साल पहले सोनू की मां सीमा की शादी मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी नन्हें से हुई थी। नन्हें की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नन्हें ने अपने पीछे पत्नी सीमा एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ा था। जिसके बाद से सीमा ने रिश्ते के मौसा रूम सिंह नानकार निवासी के साथ कोर्ट मैरिज की थी जबकि रूम सिंह की एक और पत्नी भी उसके साथ घर मे रहती थी।

सरयू नदी में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत

पिथौरागढ़। जिले के सेराघाट के बड़ोली में नदी में नहाने गए पांच बच्चों की सरयू के तेज प्रवाह में डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चे किसी तरह सुरक्षित बच निकले।बुधवार को तेज गर्मी में नदी में नहाने गए आठ बच्चे नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान नदी के तेज प्रवाह की चपेट में आने से पांच बच्चों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। सेराघाट सेरा ऊर्फ बडौली कटौच के पास सरयू नदी मे नहाते समय हादसा हुआ था। बच्चाें के नदी में डूबने की आवाज सुनकर ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़े। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तबतक पांच बच्चों की नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई थीं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीमों ने तीन बच्चों काे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

मृतक बच्चों के नाम व उम्र
1 रवीन्द्र कुमार पुत्र गोकुल राम 15 वर्ष ग्राम धौलाईजर कूना
2 साहिल कुमार पुत्र पूरन राम 16 वर्ष
3पियूष कुमार पुत्र कृष्ण राम 15वर्ष
4 मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 17 वर्ष सिमाली गणाई
5 राजेश कुमार पुत्र खीमराम उम्र16 वर्ष गैनार हाल निवासी सिमाली गणाई।  एजेंसी


बरेली: 9 नए कोरोना संक्रमित मिलें, धीमी हुईं रफ्तार

संदीप मिश्र                    
बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों को स्थितिवार होम आइसोलेशन व कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 6140 जांचे की गई। जिसमें 6131 लोग निगेटिव आए है। वहीं, बीएसएल-3 लैब से 4603 लोगों की जांच आई। वहीं, जिले में कोई मौत न होने के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
74 प्रतिशत युवा और 82 प्रतिशत बुजुर्ग ने लगवाई वैक्सीन।
कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कराने के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी जोश बढ़ता जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक मंगलवार को जिले में 10,141 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।

विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

संदीप मिश्र                      
बरेली। शासन ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एक विषय का एक प्रश्नपत्र तैयार करने और एक से डेढ़ घंटे में परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। प्रश्नपत्र किस तरह से तैयार होंगे, इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कुलपतियों पर छोड़ दी है। अब रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा समिति के साथ बैठक कर परीक्षाओं को लेकर निर्णय लेगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय पहली बार नए तरीके से (इनोवेटिव) प्रश्नपत्र तैयार करेगा। इस दौरान कोरोना के हालात, छात्रों की पढ़ाई समेत अन्य बातों का ध्यान रखा जाएगा।शासन के निर्देशानुसार स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं भी होंगी। 
परीक्षाओं के अंक के आधार पर ही प्रथम वर्ष में प्रोन्नत छात्रों को अंक दिए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि एक विषय में सभी प्रश्नपत्रों को शामिल करने के दौरान ध्यान रखा जाएगा कि छात्रों की तैयारी कितनी है। इसके लिए परीक्षा समिति की राय ली जाएगी।बहुविकल्पीय के साथ विस्तृत प्रश्न भी पूछे जाएंगे। विस्तृत प्रश्नों की संख्या भी आधी की जा सकती है। मौखिक परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं, इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बार भी प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। अगले वर्ष द्वितीय वर्ष की परीक्षा के आधार पर अंक निर्धारित किए जाएंगे।
कोरोना की वजह से दूसरे केंद्र भी बनाए जाएंगे
कोरोना के चलते शासन ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में दूसरे केंद्रों में भी परीक्षा करायी जा सकती हैं। इससे स्वच्छ परीक्षा भी हो सकेगी। स्वकेंद्र में कई बार शिक्षक विद्यार्थियों की बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने में मदद कर देते थे। 
इस पर लगाम लगेगी। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने 327 परीक्षा केंद्र बनाए थे जिसमें छात्राओं के सभी स्वकेंद्र बनाए गए थे। बीएएमएस की परीक्षा न होने से छात्र परेशान हैं। कई छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को भी दो छात्र परीक्षाओं के बारे में जानकारी करने परीक्षा नियंत्रक के दफ्तर पहुंचे तो उन्हें शासन के दिशा-निर्देशों का इंतजार करने के लिए कहा गया। अब शासन ने भी सेमेस्टर परीक्षाओं व उनके अंक निर्धारण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस की कुछ परीक्षाओं का आयोजन करा लिया था लेकिन कोरोना के चलते बची परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। अब नए दिशा-निर्देशों के तहत निर्णय लिया जाएगा।

मंगलवार, 8 जून 2021

समस्याओं को दूर कराने के लिए एक ओर पहल की

अश्वनी उपाध्याय                 

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं को दूर कराने के लिए नगर आयुक्त ने एक ओर पहल की है। जिसके तहत कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने और लॉकडाउन हटने के बाद उन्होंने कैंप कार्यालय पर जोनवार 10-10 पार्षदों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान क्षेत्रवार सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में पार्षदों के सुझाव लिए गये। मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त महेंन्द्र सिंह तंवर ने 10 पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए विभिन्न मुद्दो पर बातचीत कर सुझाव लिए और उनकी समस्याएं सुनी। 

नगर आयुक्त ने कहा कोरोनाकाल के चलते पार्षदों के साथ बैठक नही हो पा रही थी। सिटी जोन से पार्षद राजेंद्र तितोरिया, वार्ड-8 से माया देवी, वार्ड-6 से पार्षद संघदीप तोमर, वार्ड-9 से विनोद कुमार, वार्ड-11 से जाकिर सैफी, वार्ड-95 से पार्षद अपनी समस्याओं को नगर आयुक्त के सामने रखा। निगम के विभिन्न विभागध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित रहे। एक-एक कर कर क्षेत्र की समस्याओं को पार्षदों द्वारा अधिकारियों के सामने रखा गया तथा अधिकारियों ने प्रत्येक समस्या को नोट कर जल्द उनका समाधान करने की बात कहीं।

हापुड़: साफ-सफाई की व्यवस्था पर डीएम की बैठक

अतुल त्यागी                   
हापुड़। आज जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जूम के माध्यम से कोविड-19 महामारी व जनपद की साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर अपने कार्य कक्ष में जूम के द्वारा बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, समस्त खंड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के नालो व ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के ढेर के तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित किया तथा क्लस्टर सिस्टम बना कर सफाई करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में खंड विकास अधिकारीगण उप जिलाधिकारियों का सहयोग लेते हुए प्राथमिकता पर सफाई कराएं। शहरी क्षेत्रों की सफाई का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। मुझे आदर्श गांव दिखने चाहिए। बाबूगढ़ के बछलौता गांव में गंदगी का ढेर देखकर जिलाधिकारी संबंधितो पर नाराज दिखे। 
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सफाई की रेंडम चेकिंग कराएं। सेक्रेटरी व लेखपाल गांव में रहे। कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जिलाधिकारी को टीकाकरण अधिकार ने अवगत कराया कि टीको को लेकर ग्रामीणों में भ्रम की स्थिति है। ग्राम प्रधान टीके लगवाने हेतु गांव में अलाउंसमेन्ट कराए। निगरानी समितियां गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से मैसेज जाए। अल्पसंख्यक, बाहुल्य गांव में टीकाकरण में बहुत समस्या आ रही है। 
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोरोना टेस्टिंग रुकनी नहीं चाहिए टीकाकरण में वृद्धि के हर संभव प्रयास हो। 20 से 25 जून तक सभी पी एच सी व सी एच सी अपडेट हो जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा समस्त खंड विकास अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत बाबूगढ़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...