बुधवार, 9 जून 2021

सांसद से ऐम्स अस्पताल की शाखा खोलने की मांग

सुनील पुरी  
काशीपुर। ऐम्स (एयूएमएस) अस्पताल की शाखा काशीपुर में खोलने को लेकर काशीपुर डेवलपमेंट फार्म के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन लोकसभा सांसद को सौंपा है। बता दें कि काशीपुर डेवलोपमे,न्ट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई ने लोकसभा सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर काशीपुर में ऐम्स ए एम यू एस अस्पताल की शाखा खोलें जाने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा सांसद अजय भट्टे को दिए पत्र में कहा है किकुमाऊँ के समस्त मुख्य शहरों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं व प्रस्तावित हैं। 
काशीपुर में एआईएएमएस के खुलने से कुमाऊँ के एक बढ़े हिस्से में जहाँ चिकित्सा सेवा की बहुत ज़रूरत हैं और जनता  को लाभ पहुँचेगा। काशीपुर जहाँ विकास हेतू बहुत बढ़ा लैंड बैंक उपलब्ध हैं। काशीपुर जो कि भौगोलिक दृष्टि से भी व सड़क. ट्रेन आदि आवागमन से उपयुक्त स्थान हैं में AIMS की स्थापना प्रदेश के लिये तथा कुमाऊँ के लिये बहुत लाभदायक होगा। दिल्ली से निकट होने से भी इस का काशीपुर में खुलने से विशेषज्ञों की उपलब्धता में आसानी होगी। इस मोके पर राजीव घाई, डॉक्टर रवि सिंघल , भाजपा ज़िलाध्यक्ष शिव अरोरा, गुरविंदर सिंह चंडोक , महापोर ऊषा चौधरी , दिलप्रीत सेठी, उमेश जोशी , खलेंद्र चौधरी, राजीव परनामी , नगरअध्यक्ष बिस्ट , प्रशांत पंडित आदि लोग मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...