बुधवार, 9 जून 2021

नकली करेंसी बनाने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 2-2 हजार रुपये के 182 नकली नोट (कुल धनराशि 3,64,000/-रुपये) मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद। उपरोक गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शहजाद पुत्र मोहम्मद इलियास ने पूछताछ पर पूछताछ पर बताया कि साहब में और मेरा साथी सारिक पुत्र फुरकान व सूरज सैनी पुत्र मिलकर नकली नोटों का काम करते हैं। 
हमारा साथी सारिक उपरोक्त नकली नोटों को अपने घर छपता है व मैं और सूरज सैनी नकली नोटों को मुजफ्फरनगर, मेरठ-हापुड़ और गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाके के बाजार में व छोटे बड़े व्यापारियों को धोखा देकर इन नक़ली नोटों को असली नोट के रूप में चला देते हैं। आज हमारे साथी सूरज सैनी ने नकली रुपये बृजघाट पर मंगवाये थे। अपनी टीम के मुख्य व्यक्ति व जाली नोट छापने वाले सारिका को दो-दो हजार के नकली नोट छापने के लिये कहा तो सारिका ने ये नकली नोट छापकर मुझे सूरज के पास पहुंचाने के लिये दिये। सूरज सैनी बृजघाट पर मेरे रुपये लेने का इंतजार कर रहा था। मैं अपने रिश्तेदार की इस मो. सा. से नकली नोटों को मुजफ्फरनगर से बाया मेरठ, हापुड़ होते हुये अपनी टीम के सदस्य सूरज सैनी के पास पहुंचाने जा रहा था। हम तीनों ही मिलकर इस काम को करते हैं, इसी से हमारा गुजारा होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...