शुक्रवार, 20 मार्च 2020

जमात के साथ नहीं पढ़ी जुमे की नमाज

शिया जामा मस्जिद चक,मस्जिद बीबी खदीजा करैली में नहीं पढ़ी गई जमात के साथ जुमे की नमाज़


शहर की सभी अहले सुन्नत मस्जिदों में जमात के साथ जुमे की नमाज़ हुई।


प्रयागराज। उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव अस्करी के मुताबिक़ लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी साहब की पहल पर प्रयागराज के चक स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी ने प्रातः मैसेज भेज कर लोगों को आगाह कर दिया था की इस जुमा और अगले जुमा को जामा मस्जिद चक में बा जमात नमाज़ नहीं अदा की जाएगी उनहोने कोरोना वॉयरस के महामारी का रुप ले लेने को आधार मानते हुए। लोगों से सतर्कता बरतने का भी आहवाहन किया।वहीं करामत की चौकी करैली में मस्जिद बीबी खदीजा मे मौलाना रज़ी हैदर साहब की क़यादत में होने वाली जुमे की नमाज़ को मुलतवी कर घरों में नमाज़ अदा करने की हिदायत दी।मस्जिद के केयर टेकर आमिर रिज़वी ने भी प्रातः ही लोगों को इस सम्बन्ध मे मैसेज द्वारा आगाह कर दिया था।वहीं शहर की तक़रीबन सभी अहले सुन्नत मस्जिदों मे बा जमात नमाज़ पढ़ाई गई।बहादुरगंज साबुनगढ़ मस्जिद में क़ारी फैज़ान साहब ने नमाज़ अदा कराने के बाद अपने खुतबे में कोरोना वॉयरस से लोगों को बचने के लिए ऐहतीयात बरतने के साथ साफ सफाई व मास्क लगाने की ताकीद की।अटाला के मोमिनपुर,तकिया करीम शाह,मक़बरे वाली मस्जिद,दायरा शाह अजमल की मस्जिद,रौशनबाग़ की शाह वसीउल्ला मस्जिद,बैदन टोला लतर वाली मस्जिद बख्शी बाज़ार,करामत की चौकी अबुल हसन,मस्जिद अबु हुरैरा,मस्जिद अबुबकर सहित अकबरपुर,नखास कोहना सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,स्टेशन रोड,दरियाबाद,रसूलपुर आदि जगहों पर सभी सुन्नत जमात मस्जिदों मे पूर्व की भांति बा जमात नमाज़ ए जुमा अदा की गई।


 बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...