बुधवार, 18 सितंबर 2019

नगर निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम की बुधवार (आज) बोर्ड बैठक हुई। जिसमें जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र समेत सभी अधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार किया। इस बैठक में कुल 62 प्रस्ताव शामिल होने थे। 
पिछली बैठक में अव्यवस्थित कार्यवाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिवेशनों का आयोजन एवं कार्य संपादन नियमावली 1960 को लागू करने की योजना बनी थी। इस नियमावली के अनुसार यदि किसी को प्रश्न पूछना हो तो उसे लिखित में बैठक से दस दिन पूर्व देना होगा। प्रश्न भी तीन से अधिक नहीं हो सकते हैं। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि निगम की ओर से बोर्ड बैठक के बाद बर्तन बैंक को लेकर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जो नगर निगम परिसर में ही आयोजित की जाएगी। नगर निगम की यह महत्वपूर्ण योजना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...