रविवार, 8 सितंबर 2019

कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विकेट कीपर और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने नियमों का उल्लंघन करने का हवाला देकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है की वेस्टइंडीज में दिनेश कार्तिक कैरीबियन प्रीमीयर लीग फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। ग्रीन बाबू नाइट राइडर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम है। बताया जा रहा है की 34 वर्षीय कार्तिक को त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में देखा गया और पोर्ट ऑफ स्पेन में सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ सीपीएल के ओपनिंग मैच भी उन्होंने अटेंड किया।


बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि हां दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई के द्वारा एक शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। उन्हें कुछ ऐसी तस्वीरें हाथ लगी है जिसमें दिनेश कार्तिक को त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ड्रेसिंग रूम में देखा गया है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने उन्हें यह नोटिस जारी किया है और पूछा है कि उनका केंद्रीय अनुबंध क्यों जारी रखा जाए। बता दे की नेशनल टीम के साथ अनुबंध होने की दशा में किसी भी खिलाड़ी को किसी दूसरे देश की घरेलू क्रिकेट टीम से दूर रहना होता है। वह ना ही उस टीम का हिस्सा हो सकते और ना ही उनके किसी इवेंट में बिना अनुमति शामिल हो सकते। बीसीसीआई इस तरह की गतिविधियों को सीधे-सीधे अनुबंध का उल्लंघन मानता है। इसके लिए उन्हें विशेष अनुमति की जरूरत होती है। बहरहाल दिनेश कार्तिक मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। अगर उन्होंने अपने जवाब से बीसीसीआई को संतुष्ट नहीं किया तो संभवत उनसे अनुबंध तोड़ा जा सकता है और वह शायद ही फिर कभी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मैदान में नजर आएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...