बुधवार, 5 अप्रैल 2023

कार्यक्रम: समस्तीपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 

कार्यक्रम: समस्तीपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना/समस्तीपुर। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा कराए गए जल जीवन कार्यक्रम के सर्वेक्षण के बाद जारी की गई जनवरी 2023 की राष्ट्रीय रैंकिंग में बिहार के समस्तीपुर जिले ने पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्य की सफलता के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को एक पत्र भेज कर उन्हें बधाई दी है।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस सफलता के लिए अपनी पूरी टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता समस्तीपुर जिले को विकास के मानचित्र पर अव्वल बनाना है। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय द्वारा देश स्तर पर ग्रामीण परिवारों के घरों मे नल के जल की उपलब्धता, जल की गुणवत्ता, जल की मात्रा और पेयजल से सम्बंधित शिकायतों का निष्पादन करने समेत अन्य विन्दुओं पर सवेँक्षण कराया गया था, जिसमे समस्तीपुर जिला जनवरी माह में पूरे देश मे अव्वल रहा।

21 अक्टूबर 2022 को उपराष्ट्रपति द्वारा जल जीवन सर्वेक्षण- 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिला स्तर पर जल जीवन सर्वेक्षण का यह कार्य मुख्य रूप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया किया जा रहा है। 

सुरक्षा संबंधी मंजूरी देने से केंद्र का इनकार, खारिज 

सुरक्षा संबंधी मंजूरी देने से केंद्र का इनकार, खारिज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मलयालम समाचार चैनल मीडिया वन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी देने से केंद्र के इनकार को बुधवार को खारिज कर दिया और बिना तथ्यों के ‘‘हवा में’’ राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी दावे करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय पर अप्रसन्नता जाहिर की। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मीडियावन के प्रसारण पर सुरक्षा आधार पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखने संबंधी केरल उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ मीडियावन चैनल के आलोचनात्मक विचारों को सत्ता-विरोधी नहीं कहा जा सकता क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र प्रेस आवश्यक है। पीठ ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा के दावे हवा में नहीं किए जा सकते। इन्हें साबित करने के लिए ठोस तथ्य होने चाहिए। केरल उच्च न्यायालय ने चैनल के प्रसारण पर सुरक्षा आधार पर रोक लगाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा था। समाचार चैनल ने केरल उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्या-4,47,33,719 हुई

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्या-4,47,33,719 हुई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है। पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 25 सितंबर को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई।

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 23,091 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.38 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.79 प्रतिशत है।

अभी तक कुल 4,41,79,712 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-174, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, अप्रैल 6, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में अखिल भारतीय जोगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सैकड़ों सामाजिक साथियों ने केक काटकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी को लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए के लिए प्रार्थना की। सुभाष चंद योगी के नेतृत्व में समाज एक नई दिशा की ओर बढ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैप्टन सुभाष चंद्र योगी ने योगी बीरसैन उपाध्याय को युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, राहुल जोगी सहारनपुर को युवा प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश और अनुज योगी दरियापुर को युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर नियुक्त किया।

योगी बीरसैन उपाध्याय, अनुज योगी, राहुल योगी, मोनू जोगी, पंकज योगी, अरुण जोगी, सुमित योगी, पंकज योगी, दीपक जोगी, मोंटी जोगी, अंकुश जोगी ,अक्षर योगी, सुशील उपाध्याय, गोलू उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, नितिन जोगी, रविंद्र जोगी, कार्तिक जोगी, पंकज जोगी, आकाश उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, अमित योगी, रोहित योगी, राहुल योगी, भूरा, गौरव योगी,  शुभम योगी आदि अनेक सामाजिक साथ ही मौजूद रहे। सभी ने कैप्टन सुभाष चंद्र योगी के सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की।

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया


गृहमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है और उन्होंने मौके पर उपस्थित अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री के आगमन में इसी प्रकार की कमी ना रह जाए इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सजाया जा रहा है।

कड़ाधाम थाना अंतर्गत होने वाले कौशाम्बी महोत्सव में वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल व शीतला धाम मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गणेश साहू 

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...