गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

विदेशी निवेश व रोजगार के नाम पर गुमराह: चौटाला

विदेशी निवेश व रोजगार के नाम पर गुमराह: चौटाला 

राणा ओबरॉय 

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार विदेशी निवेश और रोजगार के नाम पर गुमराह कर रही है। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दुबई भा गई है, इसलिए विदेशी निवेश के बहाने दो-दो रोज के अंतराल पर वहां जा रहे हैं। जिस ग्लोबल सिटी और मारूति प्लांट के नाम पर युवाओं को नौकरी की बात कर रहे हैं, उसके बनने में अभी लंबा समय लगेगा।

चौटाला गुरुवार को यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस दौरान कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के जजपा के मग्घर सिंह, संदीप सिंह सुरतिया, श्याम सुंदर ठकराल करीब 12 पार्टी पदाधिकारियों सहित लगभग दो सौ लोगों ने जजपा छोड़ इनेलो का दामन थामा। श्री चौटाला ने सभी को पार्टी की पट्टिकाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। जजपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। श्री चौटाला ने आदमपुर उप-चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अन्य दलों की तरह वह पैराशूटर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।

इस संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक आज हिसार में बुलाई गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदमपुर विस क्षेत्र का तीन दिन तक भ्रमण कर आमजन से उम्मीदवार के नाम की रायसुमारी की जाएगी। इसके बाद रिर्पोट आगामी 10 अक्टूबर तक पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को सौंपी जाएगी जिसके बाद पार्टी की ओर से अपना मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर की जनता को ठगा है और वे लगातार अपने बेटे को राजनीति में सफल बनाने के लिए राजनीतिक शुचिता का दोहन कर रहे हैं। ज्ञर बिश्नोई लोकसभा चुनाव में भी विफल साबित हो चुके हैं।

इस अवसर पर उनके साथ इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, इनेलो नेता विनोद बेनीवाल, विनोद दड़बी व पार्टी प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे। एक सवाल के जबाव में चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में जंगल सफारी बनाने की पक्षधर है। इनेलो शासन के चलते इसको लेकर काम किया गया, मगर भाजपा ने एतराज जताया था।मानेसर में किसानों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को दबाने का काम करती है और उसने अभी तक वर्षा प्रभावित किसानों की फसलों की न तो विशेष गिरदावरी करवाई और न ही कोई मुआवजा दिया। जजपा को ठगों का गिरोह बताते हुए इनेलो नेता चौटाला ने कहा कि कोई भी ईमानदार व्यक्ति वहां कार्य नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जजपा विकास और नौकरी के मामले में आमजन को हमेशा गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है।

विकसित राष्ट्र बनाने हेतु ‘ब्रांड इंडिया’ का निर्माण जरूरी 

विकसित राष्ट्र बनाने हेतु ‘ब्रांड इंडिया’ का निर्माण जरूरी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘ब्रांड इंडिया’ का निर्माण जरूरी है, जिसमें उद्योग जगत अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कर मदद कर सकता है। गोयल ने यहां भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) की तरफ से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता मानक अनुपालन सुनिश्चित करने वाले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक परिषद (एफएसएसएआई) और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जैसे संगठनों के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की भी जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मंत्रालय के अलावा क्यूसीआई से भी इन संगठनों के बीच सम्मिलन स्थापित करने का अनुरोध करूंगा। इससे हमारा बनाया हुआ निवेश परिवेश लगातार मजबूत हो सकता है और भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने का मिशन पूरा करने में मदद कर सकता है।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्ता बेहतर होने से ‘ब्रांड इंडिया’ को परिभाषित किया जा सकेगा। गोयल ने इसके पहले भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे में अधिक महिलाओं को आने की जरूरत है। उन्होंने आईसीएआई से भारत की चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्मों को विश्वस्तरीय कंपनियां बनाने के लिए प्रयास करने को भी कहा।

अपनी आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया

अपनी आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आयुष शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म की एक झलक शेयर की है। यह अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट आयुष की बॉलीवुड में तीसरी फिल्म है। 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर में जंगल की भयंकर, अधेंरी और डरावनी दुनिया की झलक पेश की गई है, जिसमें आयुष किसी का गला काटते नजर आते हैं।

टीजर के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, कुछ लोगों के लिए राजा, कुछ लोगों के लिए राक्षस, कुछ लोगों के लिए अच्छा, कुछ लोगों के लिए बुरा कौन हूं मैं? जल्द शिकार शुरू होगा। आयुष अपनी नई फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को रवि वर्मा और इमरान सरधरिया ने निर्देशित किया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

मुख्यालय को घेरने की कोशिश, हिरासत में लिया 

मुख्यालय को घेरने की कोशिश, हिरासत में लिया 

कविता गर्ग 

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय को जब घेरने की कोशिश की गई, तो सक्रिय हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मुख्यालय पहुंचते हुए बाहर डेरा जमाये बैठे कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा में  बृहस्पतिवार को भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वामन मेश्राम की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नागपुर पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के बाहर अपना डेरा जमा लिया। इस दौरान जब आरएसएस के मुख्यालय को घेरने की कोशिश की गई तो मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया।

तुरंत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मुख्यालय के बाहर अपना डेरा जमाए बैठे कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घेराव करने वाले लोगोेेेेेेेेेे की अगवाई करने वाले वामन मेश्राम को हिरासत में लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है। आरएसएस दफ्तर का घेराव करने के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि इस संगठन की विचारधारा भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है। इस दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों द्वारा आर एस एस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है।

36 उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी में जुटा 'इसरो'

36 उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी में जुटा 'इसरो'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ब्रिटेन स्थित वन वेब के 36 उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी में जुटा है तथा इस काम के लिए इसरों अपने सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी-एमके3 का उपयोग करेगा और इसी महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में श्रीहरीकोटा के एसएचएआर से इन्हे प्रक्षेपित कर दिया जायेगा। इसरो ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह भारतीय अंतरिक्ष एजेन्सी के लिए पूर्णरुप से व्यवसायिक उड़ान होगी।

प्रक्षेपण के लिए तीन चरणों का एकीकृत जिसमें ठोस, तरल और क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित रॉकेट तैयार किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि सतीश धवन अंतरिक्ष में दूसरे लॉन्च पैड पर दो सॉलिड स्ट्रैप-ऑन बूस्टर और एलवीएम 3 का तरल कोर एकीकृत स्टेज तैयार कर लिया गया है। शेष गतिविधियों के लिए सफलता-उन्मुख कार्यक्रम के आधार पर, इनका प्रक्षेपण अक्टूबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में किया जा सकता है।

द न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल), अंतरिक्ष विभाग के तहत एक सीपीएसई और इसरो की वाणिज्यिक शाखा ने दो प्रक्षेपण सेवा अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं इसरो के सबसे भारी प्रक्षेपण वाहन एलवीएम 3 से ब्रॉडबैंड संचार उपग्रह लॉन्च करने के लिए मैसर्स नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (मैसर्स वनवेब), यूनाइटेड किंगडम और ऑन-बोर्ड वनवेब लियो के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये है।

गजेन्द्र ने तान्या के साथ कई विषयों पर चर्चा की

गजेन्द्र ने तान्या के साथ कई विषयों पर चर्चा की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/सिडनी। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ऑस्ट्रेलिया की पर्यावरण एवं जल मंत्री तान्या जॉन प्लीबरसेक के साथ मर्रे डार्लिंग नदी प्राधिकरण के कामकाज, नमामि गंगे अभियान, पारिस्थितिकी तंत्र के अनुसार जल बहाव बनाए रखने तथा नदियों के कायाकल्प के विषय पर चर्चा की।शेखावत ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 24वीं अंतरराष्ट्रीय सिंचाई एवं जलनिकासी आयोग (आईसीआईडी) महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । सरकारी बयान के अनुसार, शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत में जल संरक्षण का अभियान जनआंदोलन में बदल गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दुनिया हमारे बदलाव की साक्षी और साझीदार बने। शेखावत ने सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और भूजल भंडारण से लेकर जल के सदुपयोग-पुन:उपयोग, जल प्रबंधन में जनता की सीधी भागीदारी जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की‌। जल शक्ति मंत्री ने नदियों के कायाकल्प को लेकर ऑस्ट्रेलिया की पर्यावरण एवं जल मंत्री तान्या जॉन प्लीबरसेक से चर्चा की।

दोनों नेताओं ने मर्रे डार्लिंग नदी प्राधिकरण, नमामि गंगे अभियान, पानी के सदुपयोग की क्षमता, जल जीवन मिशन, निरंतर प्रभाव तथा पारिस्थितिकी तंत्र के अनुसार जल बहाव बनाए रखने आदि विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया। जल शक्ति मंत्री शेखावत ने उज़्बेकिस्तान के जल संसाधन मंत्री शौकत खामारेव से मुलाकात की और उन्हें ‘रोइंग डाउन द गंगा’ किताब की एक प्रति भेंट की। शेखावत एडिलेड में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

पुलिस विभाग में 2500 पद जल्द भरे जाएंगे: सीएम 

पुलिस विभाग में 2500 पद जल्द भरे जाएंगे: सीएम 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया, कि पुलिस विभाग में 2500 पद जल्द भरे जाएंगे। यहां एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि पदों को भरने के लिए इस महीने के अंत तक परीक्षा कराई जाएगी। मान ने कहा कि पंजाब के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की जारी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पंजाब पुलिस में 2500 से अधिक लोगों की भर्ती करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस के कार्यबल में इजाफा होगा और यह प्रभावी तरीके से कानून-व्यवस्था बरकार रखने समेत अन्य आपात चुनौतियों से निपट सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिपाही (खुफिया एवं जांच कैडर) के 1156 पद और खुफिया विभाग में दीवान (हेड कॉन्सटेबल) के 786 पद पर भर्ती होगी।

उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षक (जांच, खुफिया, जिला एंव सशस्त्र पुलिस कैडर) के 560 पद भी भरे जायेंगे। सिपाही और दीवान की भर्ती के लिए 14 और 15 अक्टूबर को परीक्षा होगी और उपनिरीक्षक पद के लिए 16 अक्टूबर को परीक्षा होगी। मान ने कहा कि पंजाब सरकार पुलिस बल में 4,374 सिपाहियों को पहले ही नियुक्ति पत्र दे चुकी है। उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...