शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

ग्रीन कलर के आउटफिट में सामने आई, फतेही

ग्रीन कलर के आउटफिट में सामने आई, फतेही 

कविता गर्ग 
मुंबई। नोरा फतेही का हर अंदाज फैंस पर कहर बनकर टूटता है। फैंस नोरा के वीडियो और फोटो देखने के बाद बेकाबू हो जाते है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। एक्ट्रेस नोरा फतेही ब्रालेस होकर जैसे ही ग्रीन कलर के आउटफिट में सामने आई, तो तस्वीरों के देख फैंस का दिल एक बार फिर से धड़क उठा। एक्ट्रेस ने अपनी इस ड्रेस को लहराकर कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक कमाल के पोज दिए। जिसे देखने के बाद फैंस मदहोश हो गए। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ना केवल रिवीलिंग ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने कातिलाना पोज देती दिखीं। बल्कि, एक्ट्रेस इतनी ज्यादा हॉट लगी रही हैं कि फैंस केलिए तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है।
लेटेस्ट तस्वीरों में नोरा फतेही कैमरे के सामने ब्रालेस दिखीं। एक्ट्रेस ने तस्वीरों में ग्रीन कलर की ऊपर से टाइट और नीचे से लूज ड्रेस पहनी हुई है जो कि उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही है। एक्ट्रेस की इस ड्रेस का गला काफी डीप है जिसमें एक्ट्रेस का तिल भी कैमरे में कैद हुआ। तस्वीरों में नोरा ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप में दिखीं जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं अपनी ड्रेस को कैमरे के सामने लहराते हुए भी पोजे देते नजर आईं। आपको बता दें, नोरा फतेही इस वक्त डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' को नीतू कपूर और मर्सी संग को-जज कर रही हैं। इस शो के आए दिन कई वीडियो और तस्वीरें आते रहते हैं जिसमें नोराफतेही बेहद ग्लैमस अंदाज में नजर आती हैं।

11 से 17 अगस्त तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' मनाया जाएगा

11 से 17 अगस्त तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' मनाया जाएगा 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इस मौके पर हर घर तिरंगा योजना की शुरुआत की जाएगी और घरों तथा सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाईयों आदि में तिरंगा फहराया जाएगा। हर घर तिरंगा का मकसद देशवासियों को देश की मिट्टी से जुड़ने की भावनात्मक पहल है।
हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान मनाए जाने वाले हर झंडा कार्यक्रम के लिए संस्कृति सचिव अंबलगन पी. ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर 14 सूत्रीय निर्देश दिए हैं। अंबलगन ने कहा हैकि वे इस अभियान की सतत निगरानी करें। भारतीय ध्वज राष्ट्र का प्रतीक है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक “हर घर झण्डा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आम जन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में भी वृद्धि हो।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर अभियान
आगामी 15 अगस्त को देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने ये फैसला लिया है। केंद्र सरकार का संस्कृति मंत्रालय इस कार्यक्रम को संचालित कर रहा है। संस्कृति विभाग का मानना है कि यह अभियान तिरंगे की आन, बान शान को समर्पित है, हर घर तिरंगा अभियान के जरिए, हर एक व्यक्ति को अपने जज्बे को जाहिर करने का मौका मिलेगा। सरकार का मानना है कि तिरंगे के साथ आम आदमी का कोई सीधा या व्यक्तिगत जुड़ाव नहीं रहता, ये हमेशा ही संस्थागत या औपचारिक ही रहता है। स्कूलों, कालेजों, सरकारी दफ्तरों में तो लोग तिरंगे के साथ जुड़े रहते हैं। मगर आम आदमी को ये मौका बहुत कम मिल पाता है।
नरेंद्र मोदी करेंगे अभियान की शुरुआत
130 करोड़ की आबादी में हर व्यक्ति को जागरूक कर पाना मुश्किल कार्य है, इसलिए सरकार इसमें स्वयं सहायता समूहों, कारपोरेट व निजी संस्थानों से मदद लेकर इस योजना को साकार रूप देना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस केस के बाद मिला झंडा फहराने का हक़
आपको बता दें कि 2004 से पहले सिर्फ सरकारी दफ्तरों और शैक्षणिक संस्थानों पर ही झंडा फहराया जा सकता था, मगर सु्प्रीम कोर्ट में भारत सरकार बनाम ओपी जिंदल के केस में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिया कि हर भारतीय नागरिक को तिरंगा फहराने का हक़ है।

सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए कई नवीन प्रयोग किए जा रहे हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य भर में 31 हजार 147 सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चार लाख 14 हजार 480 सास-बहू-बेटियों की भागीदारी रही और परिवार नियोजन के साथ उन्हें स्वस्थ परिवार संबंधी जानकारियां भी दी गई। मंत्री ने कहा कि सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन एएनएम और आशा कार्यकर्ता के सहयोग से सम्पन्न होता है, जिसमें योग्य दंपत्तियों के सास-बहू की न्यूनतम 10 जोड़ियों को सम्मलित कर उन्हें स्वस्थ परिवार के प्रति जागरूक किया जाता है।
राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन के जरिए खासकर ग्रामीण इलाकों में छोटा परिवार खुशहाल परिवार का संदेश दिया जा रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि कुल प्रजनन दर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना काफी जरूरी है। इस दिशा में सास-बहू-बेटी सम्मेलन कार्यक्रम खासकर ग्रामीण क्षेत्र में छोटा परिवार, खुशहाल परिवार का संदेश देने में सक्षम साबित हो रहा है।
साथ ही सम्मलेन के माध्यम से ‘बच्चे दो ही अच्छे’ जैसे नारे के जरिए सास-बहू-बेटी को जागरूक किया जा रहा है और छोटा परिवार के महत्व की जानकारी दी जा रही है। कोविड की चुनौतियों के बावजूद विभाग द्वारा सास-बहू-बेटी सम्मेलन पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया उनमें पश्चिमी चंपारण अव्वल रहा और वहां 4005 सास-बहू-बेटी सम्मेलन के सत्र का आयोजन किया गया। सीवान में 3490 सत्र आयोजित किए गए। तीसरे नंबर पर दरभंगा रहा, जहां 3381 सत्र का आयोजन किया गया वहीं भागलपुर में 2605 और गोपालगंज में 2221 सत्र आयोजित किए गए।

स्कूल की मान्यता पर कार्रवाई, बीएसएस-बेसिक सस्पेंड

स्कूल की मान्यता पर कार्रवाई, बीएसएस-बेसिक सस्पेंड 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सीएम योगी ने छात्रवृत्ति घोटाले के बाद स्कूल की मान्यता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ के बीएसएस और तत्कालीन एडी बेसिक को भी सस्पेंड कर दिया है। मामला मैथोडिस्ट चर्च स्कूल से जुड़ा है। इससे पहले छात्रवृत्ति घोटाले पर गुरुवार को एक रजिस्ट्रार को निलंबित करने के साथ तीन पर एफआईआर कराने का आदेश दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के सेंटीनियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल से जुड़े विवाद में बड़ी कार्रवाई की गई। शासन ने लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एंड चिट्स लखनऊ मंडल विनय कुमार श्रीवास्तव और लखनऊ मंडल के तत्कालीन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह को निलंबित कर दिया। पीएन सिंह वर्तमान में प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्यरत थे।
यह कार्रवाई लखनऊ के सेंटीनियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर में अनियमित रूप से मैथोडिस्ट चर्च स्कूल की मान्यता दिए जाने के मामले में की गई है। बेसिक शिक्षा के दोनों अधिकारियों का निलंबन आदेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जारी किया। दोनों के खिलाफ अनुशासनिक जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल करेंगे।
लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार एडी बेसिक लखनऊ मंडल को दिया गया है। उधर, डिप्टी रजिस्ट्रार के निलंबन का आदेश अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने जारी किया। निलंबित डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ अनुशासनिक जांच निदेशक पंचायतीराज लेखा निदेशालय रमाशंकर शुक्ल को सौंपी गई है। डिप्टी रजिस्ट्रार पर कूटरचित अभिलेख तैयार करने में मदद करने का आरोप है।
यह मामला प्रकाश में तब आया जब लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज गोलागंज के चेयरमैन सुबोध सी मंडल ने डीएम से शिकायत की कि सेंटीनियल कॉलेज के परिसर पर अनिमा रिसाल सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और इस पर मैथोडिस्ट चर्च स्कूल का बोर्ड लगा दिया है। इसकी कक्षा एक से पांच तक की मान्यता बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर ली गई है लेकिन इस विषय में उनसे कोई सहमति नहीं ली गई।
इससे संबंधित खबरें छपने के बाद इसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी, जेडी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, डीआईओएस के साथ मौके पर की गई। मैथेडिस्ट चर्च स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को बताया गया कि यह क्राइस्ट चर्च स्कूल की शाखा है और इसकी मान्यता सीबीएसई से है जबकि मान्यता बेसिक शिक्षा परिषद से ली गई थी।
अभिभावकों के साथ प्रबंधन ने धोखाधड़ी करते हुए गलत सूचना दी। सेन्टीनियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल, लखनऊ व संबंधित सोसाइटी द्वारा विभिन्न स्तरों पर अनेक एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कक्षा एक से पांच और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह ने कक्षा छह से आठ की मान्यता बिना गहनता से जांच और अनियमित तरीके से किए जाने से बेसिक शिक्षा परिषद की छवि धूमिल हुई है। लिहाजा उन्हें निलंबित करते हुए कार्रवाई की जाए।

मिस यूनिवर्स सुष्मिता को डेट कर रहे हैं, मोदी

मिस यूनिवर्स सुष्मिता को डेट कर रहे हैं, मोदी 

कविता गर्ग
मुंबई। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ललित मोदी प्यार में हैं। हाल ही में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अनाउंस किया है कि वो पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। ललित ने अपनी हालिया मालदीव वेकेशन से अपनी और सुष्मिका की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और एक्ट्रेस को अपनी ‘बेटर हाफ’ और ‘प्यार’ बताया। एक तस्वीर में सुष्मिता बिजनेसमैन के बगल में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं और अपनी रिंग फिंगर पर एक बड़ा सा रॉक फ्लॉन्ट कर रही हैं।इस तस्वीर ने अब अफवाहों को हवा दे दी है कि क्या सुष्मिता ने गुपचुप ललित मोदी से सगाई कर ली है।
गुरुवार को, बिजनेसमैन ललित मोदी ने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए अनाउंस किया कि वो और सुष्मिता रिलेशनशिप में हैं। हर तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपना हाथ चेहरे पर रखा हुआ है और वो बड़ी सी अंगूठी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। अब फैंस सोच में हैं कि क्या वाकई में सुष्मिता ने 56 साल के बिजनेसमैन से सगाई कर ली है।खैर, ललित मोदी ने क्लियर किया है कि वो सिर्फ डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन एक दिन शादी भी होगी।
ललित मोदी ने अपने पोस्ट में सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हॉफ और प्यार बताया। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने एक्ट्रेस और ललित की डेटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी।  राजीव ने बातचीत में बताया कि उन्हें खुशी के साथ हैरानी हुई है और वो इस बारे में कुछ भी कहने से पहले अपनी बहन से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘सुष्मिता ने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है इसलिए मैं अभी इस पर कमेंट्स नहीं कर सकता।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन 

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 साल की आयु में निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर दी।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है।मुझे उन सभी लोगों को यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है जो उनसे प्यार करते थे। इवाना ट्रंप एक उत्तरजीवी थी। उसने अपने बच्चों को धैर्य और क्रूरता, करुणा और दृढ़ संकल्प के बारे में सिखाया। वहीं परिवार के बयान में कहा गया है कि इवाना ट्रंप के परिवार में उनकी मां, उनके तीन बच्चे और 10 पोते-पोतियां हैं। हालांकि, न तो परिवार के और न ही पूर्व राष्ट्रपति के पोस्ट में इवाना की मृत्यु के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
इवाना ने डोनाल्ड ट्रंप से 1977 में शादी की और 1992 में इनका तलाक हो गया। उनके तीन बच्चे डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक हैं। इवाना ट्रंप ने 1980 के दशक में ट्रंप की मीडिया में छवि बनाने में एक भूमिका निभा। उसने अपने पति के साथ ट्रंप टॉवर, मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर उनकी सिग्नेचर बिल्डिंग और अटलांटिक सिटी जैसे अन्य हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स को विकसित करने में काम किया।इवाना का तलाक डोनाल्ड ट्रंप के मार्ला मेपल्स के साथ संबंधों के बाद हुआ था, जिनसे उन्होंने बाद में शादी की।

विधायक केशव व बंजारे ने मुर्मू को समर्थन दिया

विधायक केशव व बंजारे ने मुर्मू को समर्थन दिया 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उनको लेने के लिए धरम लाल कौशिक, रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता बड़ी संख्या में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान आदिवासी संस्कृति के साथ उनका स्वागत किया गया और मूर्मु केनाल रोड स्थित रानी दुर्गावति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वीआईपी रोड के एक निजी होटल में पहुंची। राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मिलने जनता कांग्रेस की सुप्रीमो रेणु जोगी अपने बेटे अमित के साथ वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल पहुंची। रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे दिया। द्रोपदी मुर्मू के साथ भाजपा, सांसद विधायकों की बैठक शुरू हो गई हैं। जिसमें केशव चंद्रा और इंदू बंजारे भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद द्रोपदी मुर्मू समाजिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...