शनिवार, 2 अप्रैल 2022

रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन

रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को सीमा पार रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही नेपाल में भारत के रुपे भुगतान कार्ड की शुरुआत की। दोनों पक्षों ने रेलवे और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जबकि कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
देउबा ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे पर चर्चा हुई और उन्होंने मोदी से द्विपक्षीय तंत्र कायम करके इसे हल करने का आग्रह किया। मोदी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी संबंध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती। हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं।
अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुःख के साथी रहे। उन्होंने कहा कि भारत शांति, समृद्धि और विकास के लिए नेपाल की यात्रा में एक मजबूत साथी रहा है और रहेगा। मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बिजली सहयोग पर संयुक्त बयान इस क्षेत्र में भविष्य में सहयोग का एक ‘ब्लूप्रिंट’ साबित होगा।
उन्होंने कहा कि नेपाल की जलविद्युत विकास योजनाओं में भारतीय कंपनियों की अधिक भागीदारी पर सहमति बनी है। वार्ता के बाद, दोनों प्रधानमंत्रियों ने बिहार के जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच पहली ब्रॉड-गेज यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। देउबा ने कहा कि भारत के साथ नेपाल के संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
नेपाली प्रधानमंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। काठमांडू में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पिछले साल जुलाई में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।

प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान: आयोग

प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान: आयोग  

अविनाश श्रीवास्तव                
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के नोटिस को देख सकते हैं। बता दें जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 तक आयोजित होगी। वहीं यह प्रिलिमनरी परीक्षा राज्य के 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने के एक हफ्ते पहले अपलोड होगा। बता दें इस भर्ती के पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग द्वारा आयोजित इस प्रिलिमनरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देश को जरूर पढ़ें।

हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता

हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता 

इकबाल अंसारी       

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पांच टन श्रेणी में हेलीकॉप्टरों के डिजाइन, विकास और संचालन में अपनी क्षमता दिखायी है और वैश्विक नेता बनने के लिए 10-टन वजनी भारतीय बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता है।

राजनाथ सिंह ने यहां चेतक हेलीकॉप्टर के हीरक जयंती समारोह में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 1,000 से अधिक असैन्य हेलीकॉप्टरों की मांग है और इतनी ही संख्या में सैन्य क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की मांग है, जो हेलीकॉप्टर बाजार में असीम क्षमता का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि बाहरी परिस्थितियों ने भारत के अहम हथियारों और उपकरणों की सेवा-योग्यता पर असर डाला है और अत: आत्म-निर्भरता का प्रयास वक्त की मांग है।

प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन

प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन      

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। अगर आप एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल ईसीजीसी यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बता दें इस भर्ती के तहत पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 रखी गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 पदों पर नियुक्ति की जायेगी। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7 पद और अनारक्षित पद के लिए 34 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 मई 2022 को कराए जाने की संभावना है।
बता दें प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी जरूरी है। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.in पर 21 मार्च से लेकर 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।

कर्नाटक हमारा है, देशद्रोहियों का नहीं: सीएम

कर्नाटक हमारा है, देशद्रोहियों का नहीं: सीएम     

इकबाल अंसारी             

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक हमारा है, राज्य तोड़ने वाले देशद्रोहियों का नहीं। कुमारस्वामी ने शनिवार को ट्विट कर कहा कि आइए हम सभी उगादी पर्व (दो अप्रैल को मनाये जाने वाला) के दिन कर्नाटक में रहें। जिन दुष्टों का सत्ता से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।

कर्नाटक हमारा है, देश को तोड़ने वाले देशद्रोही नहीं। वे सभी देशद्रोही हैं जो धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वे कुर्सी पाने के लिए लोगों का दिमाग तोड़ रहे हैं। कल घरों को तोड़ा जाएगा और घर को ढहा दिया जाएगा। हिंदुत्व के नाम पर, वे हिंदुत्व के विनाश का प्रतीक हैं। ऐसे फर्जी लोगों की बात पर किसी को विश्वास नहीं करना चाहिए।

पीयूष व ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के समझौते पर हस्ताक्षर

पीयूष व ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के समझौते पर हस्ताक्षर 


सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/सिडनी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री डैन टेहान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मौजूदगी में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार पांच वर्ष में बढ़कर 45 से 50 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर पहुंचने की उम्मीद है, जो इस समय 27 अरब अमेरिकी डॉलर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देश बहुत कम समय में इस समझौते पर पहुंचे हैं, जो दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास का सबूत है। 

उन्होंने कहा कि यह समझौता वैश्विक आपूर्ति शृंखला को भरोसेमंद बनाने और भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता में सहायक होगा। उन्होंने दोनों मंत्रियों और वार्ता में शामिल दोनों देशों के अधिकारियों की टीम को बधाई दी और कहा कि वह इससे बहुत खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि यह समझौत दोनों देशों के बीच निरंतर प्रगाढ़ हो रहे संबंधों में एक और ऐतिहासिक आयाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कोयला, तरल प्राकृतिक गैस , दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति के माध्यम से भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में सहयोग बढ़ा सकेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग में स्थिरता क्वाड समूह के नेताओं के बीच बातचीत का एक मुख्य विषय रहता हैै।

मॉरिसन ने कहा कि इस समझौते से शिक्षा, व्यापार, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में विस्तार होगा और यह अवसरों का एक विशाल द्वारा खेलने वाला समझौता है। वहीं, वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया स्वाभाविक भागीदार हैं और दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान दो भाइयों की तरह आपस में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मॉरिसन के बीच घनिष्ठता और दोनों की प्रेरणा से यह समझौता इतनी शीघ्रता से हो सका है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापारी वर्तमान 27 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 45 से 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। 

पटेल को सीएम चेहरा घोषित कर सकती हैं कांग्रेस

पटेल को सीएम चेहरा घोषित कर सकती हैं कांग्रेस    

इकबाल अंसारी          
गांधीनगर। हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दयनीय प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी गुजरात में 28 साल के सूखे को समाप्त कर राज्य की सत्ता में काबिज होने के लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी है और इसके लिए रणनीति बना रही है। सूत्रों की मानें तो गुजरात के लिए कांग्रेस की रणनीति के दो प्रमुख पात्र हैं, इलेक्शन स्ट्रैटिजिस्ट प्रशांत किशोर और इंडस्ट्रियलिस्ट नरेश पटेल। कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाला गुजरात विधानसभा चुनाव प्रशांत किशोर की निगरानी में लड़ सकती। है।
सूत्रों का कहना है कि उद्योगपति और प्रभावशाली पाटीदार नेता नरेश पटेल को कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर सकती है। बहुत जल्द नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। चर्चा तो प्रशांत किशोर के भी कांग्रेस जॉइन करने की है। हालांकि, प्रशांत किशोर से जब इन अटकलों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने ‘फेक न्यूज’ कहकर इसे खारिज कर दिया। लेकिन सब जानते हैं कि राजनीति असीम संभावनाओं से भरी हुई है और बिना आग के धुंआ भी नहीं उठता।
नरेश पटेल एक लेउवा पाटीदार नेता और खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।‌ यह ट्रस्ट खोडलधाम माता मंदिर का प्रबंधन संभालता है जो लेउवा पटेलों की कुलदेवी हैं। नरेश अपने समाज के लिए बहुत कुछ करते हैं, इसलिए गुजरात के पाटीदारों में उनकी छवि काफी अच्छी है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नरेश पटेल ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है और अप्रैल में राहुल गांधी की गुजरात यात्रा के दौरान वह आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
नरेश पटेल को गुजरात में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है और चुनाव नजदीक आने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है। ऐसी अटकलें हैं कि प्रशांत किशोर भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सभी को “शादी का समय बताया जाता है, लड़की को देखने के समय नहीं।
सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर चाहते हैं कि नरेश पटेल गुजरात में कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व करें, जबकि नरेश पटेल भी चाहते हैं कि कांग्रेस का चुनाव अभियान प्रशांत किशोर संभालें। पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। गुजरात में कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण से पता चला है कि उपयुक्त बदलावों के साथ पार्टी फिर भाजपा को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में आ सकती है। गुजरात में पाटीदार समुदाय काफी प्रभावशाली है‌।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...