बुधवार, 30 मार्च 2022

छ्ठी जेपीएससी केस, एचसी के डबल बेंच में सुनवाई

छ्ठी जेपीएससी केस, एचसी के डबल बेंच में सुनवाई

इकबाल अंसारी               
रांची। छ्ठी जेपीएससी मामलें में सबसे पुराना राहुल कुमार वाद की सुनवाई, हाईकोर्ट के डबल बेंच में 30 मार्च को हुई। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया। इसमें प्रारंभिक परीक्षा के बाद सरकार के संकल्प को चुनौती दी गई थी। अभ्यर्थी मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
प्रार्थी राहुल कुमार और अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि 19 अप्रैल, 2017 को राज्य सरकार द्वारा जारी संकल्प के कारण प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए 5138 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 6103 हो गई। नियमानुसार यह 15 गुना से 965 अधिक है। इसलिए सरकार के उस संकल्प को रद्द कर देना चाहिए।
मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में हुई। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी की याचिका खारिज कर दी। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शुभाशिष रसिक सोरेन और जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल एवं प्रिंस कुमार ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा।
छ्ठी जेपीएससी मामले को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि अब राहुल कुमार वाद को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
जेपीएससी अभ्यर्थी अनिल पन्ना का कहना है कि छ्ठी जेपीएससी मामले में राहुल कुमार वाद सबसे पुराना केस है। इसमें विज्ञापन की नियमावली के विरुद्ध अतिरिक्त रिजल्ट को चैलेंज किया गया था, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा।
जेपीएससी अभ्यर्थी राज कुमार मिंज का कहना है कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में बहुत जल्द चुनौती दी जाएगी।

सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े

सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े      

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ है। केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। हमलावरों ने गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी के लिए लगाए गए बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा की की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा ने करीब सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। विरोध प्रदर्शन में 150-200 कार्यकर्ता शामिल थे। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा ने यह प्रदर्शन केजरीवाल के विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान के खिलाफ रखा गया था। 

तस्वीर, कांग्रेस ने भाजपा को हंसी का पात्र बनाया

तस्वीर, कांग्रेस ने भाजपा को हंसी का पात्र बनाया   

दुष्यंत टीकम 
राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार तेज होने लगा है। चुनावी गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस ने ऐसी तस्वीर साझा कर दी। जिसे देख कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई और सभी इसका जमकर मज़ा ले रहे हैं।
दरअसल, खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के तहत कांग्रेस द्वारा तैयार व्हाट्स एप ग्रुप्स में यह तस्वीर साझा की गई, जो खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की है। इसमें एक घर की दीवार में भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के समर्थन में वोट के लिए पेंट किया गया है। लेकिन इस वाल पेंटिंग में कुछ ऐसा भी नज़र आया, जिस पर अब कांग्रेस ने भाजपा को हंसी का पात्र बना दिया है।
भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के समर्थन वाले इस वाल पेंटिंग के ठीक उपर ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद’ ,लिखा हुआ है। 
यह तस्वीर वायरल होते हुए कांग्रेस खेमे में पहुँच गई। फिर क्या था, कांग्रेस पार्टी ने इस भुनाते हुए इसका पोस्टर बना कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साझा कर दिया। हालांकि इस मामले में भाजपा की कोई प्रतिक्रिया नही आई है, मगर माना जा रहा है कि वाल पेंटर की गलती से ऐसा हुआ है, जिसने पिछले चुनाव की वाल पेंटिग को पूरा मिटाने की बजाय उसीके नीचे भाजपा प्रत्याशी के नाम पर प्रचार को पेंट कर डाला।

भारत में पेश करने बाद मई में लॉन्च, सिटी हाइब्रिड

भारत में पेश करने बाद मई में लॉन्च, सिटी हाइब्रिड    

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारत में सिटी हाइब्रिड को पेश करने के बाद इसे मई में लॉन्च किया जाएगा। होंडा हाइब्रिड को कंपनी की सेंसिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। वर्तमान में होंडा इस तकनीक का उपयोग अपनी हाइब्रिड कारों के वैश्विक मॉडलों में कर रही है। होंडा की सेंसिंग तकनीक सुरक्षा फीचर्स का एक पैकेज है जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भारत में होंडा की पहली ऐसी कार होगी जो कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से भरपूर होगी। इसके चलते होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत भी इसके अन्य वैरिएंट के मुकाबले अधिक होगी। कंपनी इसे भारत में सिटी सेडान के टॉप वैरिएंट के तौर पर बेचे सकती है।
नई होंडा सिटी का इंजन बेहद खास होने वाला है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जिसमें होंडा की i-MMD हाइब्रिड तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसी) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। यह इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन पेट्रोल इंजन है जो 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा।
वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह इंजन 109 बीएचपी की पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया जाएगा, जो कि एक सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। होंडा वैश्विक बाजारों में भी नए वाहनों को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई एसयूवी, होंडा एचआर-वी (Honda HR-V) का टीजर जारी किया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड को भारत में 14 अप्रैल को किया जाएगा पेश, मई में होगी लाॅन्च
रिपोर्ट्स ने दावा किया गया है कि होंडा की नई HR-V को अमेरिकी बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि, उम्मीद कम है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। भारत में होंडा ने अपनी लाइनअप में एसयूवी मॉडलों को हटा दिया है। कंपनी ने अपनी एकमात्र एसयूवी CR-V की बिक्री पिछले साल ही बंद की है।
होंडा कार्स इंडिया ने मार्च 2022 के लिए अपने कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने प्रमुख मॉडलों पर 31 मार्च, 2022 तक डिस्काउंट दे रही है। होंडा के डिस्काउंट ऑफर के तहत Amaze, Honda City (पांचवीं जनरेशन), Honda City (चौथी जनरेशन), Jazz और WR-V को शामिल किया गया है। आइये जानते हैं इन कारों पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।

'नृत्य प्रस्तुति' की अनुमति देने से इनकार पर विवाद

'नृत्य प्रस्तुति' की अनुमति देने से इनकार पर विवाद   

इकबाल अंसारी           
तिरुवनंतपुरम। भरतनाट्यम नृत्यांगना को केरल के एक प्रसिद्ध मंदिर में नृत्य प्रस्तुति की अनुमति देने से इनकार किये जाने से राज्य में एक विवाद खड़ा हो गया है। नृत्यांगना ने कहा कि वह किसी भी धर्म से संबंधित नहीं हैं। त्रिशूर जिले के इरिंजालकुडा के कूडलमणिक्यम मंदिर में भरतनाट्यम करने के लिए मानसिया वीपी को अनुमति देने से इनकार करने का मुद्दा राज्य में सामाजिक-धार्मिक संगठनों के बीच एक बहस का विषय बन गया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थक सांस्कृतिक संगठन पुरोगमना कला साहित्य संघ (पुकासा) ने मानसिया को मंदिर में प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार करने के लिए कूडलमणिक्यम मंदिर के अधिकारियों की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदू समुदाय को अलग-थलग करने के लिए इसे कम्युनिस्ट सरकार की एक ‘‘चाल’’ बताया। कूडलमणिक्यम देवस्वोम केरल के पांच प्रमुख देवस्वोमों में से एक है। विहिप ने एक बयान में आरोप लगाया कि यह घटना धर्मों के बीच दरार पैदा करके हिंदू समुदाय को अलग-थलग करने के लिए कम्युनिस्ट सरकार की एक ‘‘चाल’’ है।
विहिप की राज्य इकाई के प्रमुख विजी थम्पिक ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ हमने मानसिया श्याम कृष्णन के लिए एक स्वागत समारोह करने और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करने का फैसला किया है। हम उन्हें विहिप के नियंत्रण वाले सभी 140 मंदिरों में प्रदर्शन का मौका देने के लिए भी तैयार हैं।’’ पुकासा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘ यह कम्युनिस्ट पार्टी है जिसने सभी के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। हम कामना करते हैं कि केरल के मंदिरों के दरवाजे सभी मनुष्यों के लिए खोले जाएं।’’ उसने कहा कि धार्मिक संस्थाओं के संबंध में अभी भी कई सामाजिक कुरीतियां प्रचलित हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस घटना पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कला का कोई धर्म या जाति नहीं होती, लेकिन यहां कला को धर्म ने नकार दिया है।
थरूर ने कहा कि एक हिंदू और भारत के नागरिक के रूप में, वह मंदिर प्राधिकरण के फैसले से निराश हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप मेनन ने बताया कि यह निर्णय ‘‘मंदिर में मौजूदा परंपरा’’ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मशहूर संगीतकार टीएम कृष्णा ने घटना को निंदनीय बताया। भरतनाट्यम नृत्यांगना और शास्त्रीय नृत्य में पीएचडी शोधार्थी मानसिया ने सोमवार को फेसबुक पर कहा था कि मंदिर के अधिकारियों ने कार्यक्रम नोटिस में उनका नाम छापने के बावजूद उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी।
मंदिर के अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्हें अनुमति नहीं दी गई क्योंकि मंदिर की परंपरा किसी गैर-हिंदू को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देती है। मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप मेनन ने कहा है कि यह फैसला मंदिर की परंपरा का पालन करते हुए लिया गया है।

चिल-चिलाती धूप में गन्ने का रस, अमृत से कम नहीं

चिल-चिलाती धूप में गन्ने का रस, अमृत से कम नहीं    

सरस्वती उपाध्याय             
गर्मियों का मौसम आते ही ठंडे पेय पदार्थ पीने का मन करता है। जिसमे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं, गन्ने का रस। गर्मियों की शुरुआत होते ही जगह-जगह गन्ने के जूस की दुकान और ठेले देखने को मिल जाते हैं। चिल-चिलाती धूप में गन्ने का रस, किसी अमृत से कम नहीं है। गर्मियों के दिनों में यह सस्ता और बेहद गुणकारी साबित होता हैं। कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी5, बी6 और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर गन्ने का रस शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाता हैं। जिसके बारे में आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं तो आइये जानते है...
गन्ने का जूस लिवर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये लिवर को डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है। गन्ने के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर के विषैले तत्वों को बाहर निकालकर उसे इंफेक्शन से बचाते हैं। पीलिया के रोग में गन्ने के जूस को काफी फायदेमंद माना जाता है।
पाचन तंत्र होता है मजबूत...
 पाचन शक्ति मजबूत हो जाती है। जिससे खाना पचने में आसानी होती है। गन्ने का जूस मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है जिससे आपका वजन आसानी से कम हो जाता है। गन्ने का रस शरीर के लिए फायदेमंद होता है। बाजार में मिलने वाली अन्य ड्रिंक की तुलना में ये बेहतर होता है।
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन गन्ने के रस में ऐसे कई तत्व होते हैं जो शरीर का कैंसर से बचाव करते हैं। प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर से लडऩे में गन्ने के रस को काफी कारगर माना जाता है।
गन्ने का जूस दिल से जुड़ी बीमारियों में भी बहुत फायदेमंद होता है। गन्ने का जूस शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके दिल की कोशिकाओं में फैट को जमने से रोकता है। जिससे दिल की बीमारियों के होने का चांस कम हो जाता है।
तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि अगर गन्ने का रस रोज पीया जाए तो वो ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्या से बचाव करता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व हड्डियों को...
जैसा कि गर्मी, धूप और उमस से गर्मियों के सीजन में हर किसी को दिक्कत होती है। मौसम की मार पडऩे से शरीर में पानी की कमी हो सकती है और डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं, गर्मी से बहुत अधिक सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है। इन सभी परेशानियों को कम करता है गन्ने का जूस। ईख या गन्ने का रस पीने से शरीर को इंस्टैंट एनर्जी मिलती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं।
महिलाओं को अक्सर जल्दी जल्दी यूरिन इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में अगर वे नियमित तौर पर गन्ने का जूस पीएं तो उन्हें काफी फायदा मिल सकता है। गन्ने का रस शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और यूटीआई इंफेक्शन का रिस्क घटाता है।
एक शोध के मुताबिक, अतिरिक्त शुगर और नमक के बिना तैयार किए गए गन्ने के जूस का सेवन शुगर के मरीज भी कर सकते हैं। गन्ने का जूस पीने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। गन्ने के जूस में नेचुरल शुगर मौजूद होती है। इसके अलावा इसमें ग्लाइसेमिक एसिड मौजूद होता है।
स्किन को ग्लोइंग बनाता है...
अगर आपकी स्किन डल हो गई है या समय से पहले झुर्रियों की परेशानी हो रही है तो आपको नियमित तौर पर गन्ने का रस पीना चाहिए। ये एंटी एजिंग साइन्स हटाता है, स्किन को चमकदार बनाता है और मुंहासों जैसी समस्याओं को दूर करता है।

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मारा

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मारा 

इकबाल अंसारी         
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आज यहां बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक रईस अहमद भट पहले पत्रकार था और पिछले वर्ष अगस्त में वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।
उन्होंने बताया कि पुराने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। 
उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर शुरु हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी रईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रईस अनंतनाग में एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस’ चलाता था। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि रईस पिछले वर्ष अगस्त में आतंकवादी समूह में शामिल हो गए था। उस पर आतंकवादी अपराध को लेकर पहले ही दो प्राथमिकी दर्ज है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने इस महीने कश्मीर में नौ मुठभेड़ों में 13 आतंकवादियों को मार गिराया है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...