गुरुवार, 25 नवंबर 2021

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट: उद्घाटन

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट: उद्घाटन
अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा। जेवर में बन रहा यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इतना ही नहीं इसके बनने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबाव भी कम हो जाएगा।
एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरा करने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है। योगी सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 5,845 हेक्टेयर की जमीन दे रखी है। पहले चरण का काम पूरा हो जाने के बाद एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी।
योगी सरकार का दावा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। इतना ही नहीं यह भारत का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जहां एकीकृत मल्टी मॉडल कार्गो केंद्र हो और जहां से सारा ध्यान लॉजिस्टिक सम्बंधी खर्चों और समय में कमी लाने पर हो। इस एयरपोर्ट पर बनने वाले कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी। इसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन तक किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर ग्राउंड ट्रांस्पोर्टेशन सेंटर विकसित किया जायेगा, जिसमें मल्टी मॉडल ट्रांजिट केंद्र होगा। मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे के स्टेशन होंगे, टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग सुविधा मौजूद होगी।इस तरह हवाई अड्डा सड़क, रेल और मेट्रो से सीधे जुड़ने में सक्षम हो जाएगा। इतना ही नहीं आसपास के सभी प्रमुख मार्ग और राजमार्ग, जैसे यमुना एक्सप्रेस-वे, वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तथा अन्य भी हवाई अड्डे से जोड़े जाएंगे। एयरपोर्ट को प्रस्तावित दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी जोड़ने की योजना है।
जिससे दिल्ली और हवाई अड्डे के बीच का सफर मात्र 21 मिनट का हो जाएगा।
पीएम मोदी आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, राज्य सरकार का दावा- एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
पीएम मोदी आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, राज्य सरकार का दावा- एशिया का सबसे बड़ा।
एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरा करने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है। योगी सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 5,845 हेक्टेयर की जमीन दे रखी है। पहले चरण का काम पूरा हो जाने के बाद एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
योगी सरकार का दावा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। इतना ही नहीं यह भारत का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जहां एकीकृत मल्टी मॉडल कार्गो केंद्र हो और जहां से सारा ध्यान लॉजिस्टिक सम्बंधी खर्चों और समय में कमी लाने पर हो। इस एयरपोर्ट पर बनने वाले कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी। इसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन तक किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर ग्राउंड ट्रांस्पोर्टेशन सेंटर विकसित किया जायेगा, जिसमें मल्टी मॉडल ट्रांजिट केंद्र होगा। मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे के स्टेशन होंगे, टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग सुविधा मौजूद होगी। इस तरह हवाई अड्डा सड़क, रेल और मेट्रो से सीधे जुड़ने में सक्षम हो जाएगा। इतना ही नहीं आसपास के सभी प्रमुख मार्ग और राजमार्ग, जैसे यमुना एक्सप्रेस-वे, वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तथा अन्य भी हवाई अड्डे से जोड़े जाएंगे। एयरपोर्ट को प्रस्तावित दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी जोड़ने की योजना है, जिससे दिल्ली और हवाई अड्डे के बीच का सफर मात्र 21 मिनट का हो जाएगा।
वहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आजतक से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, यह एयरपोर्ट ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि यह पूरे भारत के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। सिंधिया ने कहा कि जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट अपने साथ विकास की राह खोलेगा। सिंधिया ने कहा, इस प्रोजेक्ट में 2 बिलियन डॉलर का निवेश आ चुका है। हम जेवर और आसपास के क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रु के निवेश का अनुमान लगा रहा हैं। उन्होंने कहा, जेवर एयरपोर्ट से विभिन्न माध्यमों से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
सिंधिया ने कहा, आजादी के 70 साल बाद तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे। लेकिन अब पीएम मोदी ने पिछले 7 साल में परिवर्तन किया है। अब उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट हैं। जेवर में बन रहा एयरपोर्ट 10वां एयरपोर्ट होगा। अगले 5 साल में हम यूपी में 10 से 17 एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे।

एससी ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देशभर के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में आरक्षण नियमों की कथित अनदेखी एवं विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने के आरोपों पर केंद्र सरकार को बुधवार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया।
न्यायमूर्ति एल. एन. राव, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने एक रिट याचिका पर सुनवायी के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।
याचिकाकर्ता डॉ सच्चिदानंद पांडेय की सभी 23 आईआईटी में भर्ती एवं दाखिले में समुचित तरीके से आरक्षण की नीति लागू करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग पर केंद्र सरकार को अपना जवाब देने को कहा है।

अखिलेश को 'जिन्ना का अनुयायी' बताया: सीएम
हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बिना उन्हें ‘जिन्ना का अनुयायी’ बताते हुये कहा, “जिन्ना के अनुयाईयों को प्रदेश की जनता सबक सिखाने को तैयार है। 
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गयी आधारशिला के कार्यक्रम में आयोजित जनसभा को संबाेधित करते हुये कहा, “यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अखिलेश ने भारत विभाजन के जिम्मेदार एवं पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू से करते हुये कहा था कि आजादी की लड़ाई में जिन्ना की भी प्रमुख भूमिका थी। भाजपा एवं कांग्रेस ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुये इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया है।
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा तेज किये गये विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को बनते देखा है। उन्होंने इसे विकास का यज्ञ बताते हुये कहा कि नोएडा एयरपोर्ट के लिये जमीन देने वाले किसान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन 700 किसानों का भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने बिना किसी दबाव के खुद ही लखनऊ आकर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी थी। ये बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है।
इस अवसर पर केन्द्रीय नागरिक उड्ययन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

झटका: तृणमूल कांग्रेस में शामिल, 12 विधायक
शिलोंग। मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस को लगे एक बड़े झटके। उसके 17 में से 12 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस से अलग होने वाले विधायकों में शामिल एच एम शंगप्लियांग ने यह जानकारी दी। ईस्ट खासी हिल्स जिले के मौसीनराम से विधायक शंगप्लियांग ने बुधवार रात को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। हम पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपराह्न एक बजे एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।
शिलांग में एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के समूह ने विधानसभा अध्यक्ष एम लिंगदोह को विधायकों की सूची सौंपी है और उन्हें अपने निर्णय के बारे में बताया है। खबरों के मुताबिक विधानसभा में विपक्ष के नेता संगमा कथित तौर पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाखुश चल रहे थे। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि नये विधायकों के साथ आने से तृणमूल कांग्रेस राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है।
सूत्रों ने कहा कि 2023 में मेघालय में होने वाले चुनावों को देखते हुए, राज्य में टीएमसी के विकल्पों का पता लगाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य शिलांग में हैं।
मेघालय प्रदेश तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक शुरुआत 2012 में राज्य की 60 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे से की गई थी।

कर्मियों के परिवारों को 35 लाख रुपये की राशि
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कार्रवाई के दौरान या अन्य कारणों से ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अपने कर्मियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नए नियमों के अनुसार, लड़ाई के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिवारों को 35 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्हें अबतक 21.5 लाख रुपये दिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सेवा में रहने के दौरान दुर्घटना, 
खुदकुशी या बीमारी की वजह से जिन कर्मियों की जान जाएगी, उनके परिवारों को अब 25 लाख रुपये दिए जाएंगे, जो अब तक दिये जा रहे 16.5 लाख रुपये से अधिक है एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बाबत सितंबर में अर्धसैनिक बल के संचालन मंडल की वार्षिक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
अनुग्रह राशि दो कोष से दी जाएगी, जिसमें बल के कर्मी स्वैच्छिक अंशदान करते हैं। इसमें ‘जोखिम कोष’ और ‘केंद्रीय कल्याण कोष’ शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) या अर्धसैनिक बलों में भी इसी तरह का निर्णय लिया जा रहा है।
सीआरपीएफ ने मृत कर्मी की बेटी या बहन की शादी के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि इसे 50,000 रुपये से बढ़ा कर एक लाख एक लाख रुपया कर दिया गया है। सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जिसमें करीब सवा तीन लाख कर्मी हैं. बल की तैनाती कश्मीर घाटी से लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र तक में की गई है।

 

प्रोद्योगिकी: बुनियादी स्तर पर पुनर्विचार की जरूरत

प्रोद्योगिकी: बुनियादी स्तर पर पुनर्विचार की जरूरत 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोशल मीडिया मंचों और वेबसाइटों पर डाली जाने वाली सामग्री की जिम्मेदारी 'स्पष्ट रूप से परिभाषित' की जानी चाहिए। मंत्री ने आगे कहा कि पिछले कुछ दशकों में प्रौद्योगिकी और इंटरनेट में बदलाव के लिए इंटरनेट के संचालन ढांचे में बुनियादी स्तर पर पुनर्विचार की जरूरत है।
वैष्णव ने पहले इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईआईजीएफ 2021) का उद्घाटन करने के दौरान कहा, ‘‘सामग्री के सृजन के तरीके, सामग्री का उपभोग करने के तरीके, इंटरनेट के उपयोग के तरीके, भाषाएं, जिनमें इंटरनेट का उपयोग किया जाता है, मशीनें, इंटरनेट का उपयोग करने वाले माध्यम, सब कुछ बदल गया है। इसलिए, इन बुनियादी बदलावों के साथ, हमें निश्चित रूप से इंटरनेट के पूरे संचालन ढांचे में बुनियादी स्तर पर पुनर्विचार की जरूरत है।’’ यह बताते हुए कि भारत इस संबंध में अग्रणी है, वैष्णव ने कहा कि इंटरनेट के सबसे बड़े उपयोगकर्ताओं में से एक भारत को दुनिया भर में इंटरनेट के संचालन को परिभाषित करने के तरीके में एक प्रमुख हितधारक होना चाहिए। एक ऐसे युग में जहां सामग्री का निर्माण और उपभोग मोबाइल उपकरणों के माध्यम से किया जा रहा है, मंत्री ने मंच के प्रतिभागियों से सामग्री की जिम्मेदारी सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने और विचार-विमर्श करने के लिए कहा।इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि वैश्विक इंटरनेट का भविष्य भारत के इंटरनेट परितंत्र और नवाचार क्षमताओं के नेतृत्व में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के भविष्य को ‘‘सावधानीपूर्वक नियोजित’’ करना होगा, यह देखते हुए कि कुछ वर्षों में एक अरब भारतीय उपयोगकर्ता इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम एक राष्ट्र के रूप में इंटरनेट के भविष्य को सावधानीपूर्वक आकार दें, नीतियों और विनियमों, अधिकारों और जिम्मेदारियों को सावधानीपूर्वक निर्धारित करें।

मध्य रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। मध्य रेलवे के ट्वीट के अनुसार, प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए कर दिया गया है। रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब यात्रियों को 50 रुपए की जगह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा। रेलवे ने ये कदम प्लेटफॉर्म में भीड़ को कम करने के लिए उठाया था।
आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई। ये आदेश 25 नवंबर से लागू है।
रेलवे ने कोरोना वक्त में रेलवे का परिचालन बंद कर दिया था। लेकिन बाद में जब कोविड के हालात सुधरने लगे तो भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया और सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था। इसी के साथ ट्रेनों के टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था।

भारत की आबादी में महिलाओं की संख्या-1020 हुईं
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। पहली बार भारत की कुल आबादी में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या-1020 हो गई है। बुधवार को जारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के आंकड़े यही बताते हैं। इससे पहले 2015-16 में हुए एनएफएसएच-4 में यह आंकड़ा प्रति 1000 पुरुषों पर 991 महिलाओं का था।
यही नहीं, जन्म के समय का लिंगानुपात यानी जेंडर रेश्यो भी सुधरा है। 2015-16 में यह प्रति 1000 बच्चों पर 919 बच्चियों का था। ताजा सर्वे में यह आंकड़ा प्रति 1000 बच्चों पर 929 बच्चियों पर पहुंच गया है। खास बात ये है कि कुल आबादी में लिंगानुपात शहरों के बजाय गांवों में बेहतर है। गांवों में प्रति 1000 पुरुषों पर 1037 महिलाएं हैं, जबकि शहरों में 985 महिलाएं ही हैं।
पहली बार देश में प्रजनन दर 2 पर आ गई है। 2015-16 में यह 2.2 थी। खास बात ये है कि 2.1 की प्रजनन दर को रिप्लेसमेंट मार्क माना जाता है। यानी अगर एक दंपति दो बच्चों को जन्म दे रहे हैं, तो वो दो बच्चे उन्हें रिप्लेस कर लेंगे। 2 से कम बच्चे पैदा करने का मतलब है कि आबादी कम होने की आशंका है। 2.1 की प्रजनन दर पर आबादी की वृद्धि स्थिर बनी रहती है। 
आबादी में महिलाओं का अनुपात भले ही बढ़ गया है, लेकिन अभी तक उनकी स्थिति बहुत बेहतर नहीं हुई है। आज भी देश में 41% महिलाएं ही ऐसी हैं जिन्हें 10 वर्ष से ज्यादा स्कूली शिक्षा प्राप्त हुई है, यानी वे 10वीं कक्षा से आगे पढ़ सकीं।  59% महिलाएं 10वीं से आगे नहीं पढ़ पाईं।
ग्रामीण इलाकों में तो सिर्फ 33.7% महिलाएं ही 10वीं के आगे पढ़ सकीं। 5जी के दौर में भी इंटरनेट की पहुंच देश की सिर्फ 33.3% महिलाओं तक ही है।
इसके साथ-साथ 78.6% महिलाएं अपना बैंक खाता ऑपरेट करती हैं. 2015-16 में यह आंकड़ा 53% ही था। वहीं 43.3% महिलाओं के नाम पर कोई न कोई प्रॉपर्टी है, जबकि 2015-16 में यह आंकड़ा 38.4% ही था। माहवारी के दौरान सुरक्षित सैनिटेशन उपाय अपनाने वाली महिलाएं 57.6% से बढ़कर 77.3% हो गई हैं। हालांकि बच्चों और महिलाओं में एनीमिया बड़ी चिंता बनकर उभरा है। 67.1% बच्चे और 15 से 49 वर्ष की 57% महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। 2015-16 में खुद के आधुनिक टॉयलेट वाले घर 48.5% थे। 2019-21 में यह संख्या 70.2% हो गई है। मगर 30% अभी वंचित हैं। देश के 96.8% घरों तक बिजली पहुंच चुकी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-38 (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, नवंबर 26, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 24 नवंबर 2021

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या-3,44,148 हुईं

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या-3,44,148 हुईं

पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज कुछ बढोतरी सामने आई है। राज्य में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,148 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 25 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 19 ,हरिद्वार से 02 , नैनीताल जिले से 0 , उधमसिंह नगर से 02, पौडी से 0 , टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344148 मरीजों में से 330401 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं। 7407 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 180 है। इधर रिकवरी रेट 96.0 प्रतिशत पहुंच गया है।


टिकटों की बिक्री अनिवार्य, विधेयक पारित किया

अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा ने बुधवार को सिनेमा हॉल के लिए सरकार की ओर से संचालित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी फिल्म के टिकटों की बिक्री को अनिवार्य बनाने के लिए एक विधेयक पारित किया। इसी के साथ आंध्र प्रदेश टैक्स चोरी को कम करने के लिए मूवी टिकटों की बिक्री करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।

सूचना और जनसंपर्क मंत्री पर्नी वेंकटरमैया उर्फ ​​नानी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की ओर से कानून पेश करते हुए विधानसभा को बताया कि सरकार ने भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट सिस्टम की तर्ज पर एक ऑनलाइन मूवी बुकिंग सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। विधानसभा ने बाद में सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश सिनेमा (विनियमन) (संशोधन) अधिनियम, 2021 को ध्वनि मत से पारित कर दिया। राज्यपाल की सहमति लेने से पहले इसे गुरुवार को राज्य की विधान परिषद में पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।

पुलिस की पॉकेट मनी को 3 गुना तक बढ़ाया

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के बाद से ही मंहगाई ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में देश के सभी हिस्सों में मंहगाई तेजी से बढ़ रही है। इसका असर एमपी पर भी पड़ रहा है। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में खर्चे के संकट से जूझ रहे पुलिस के लिए अच्छी खबर है। अब सरकार ने थानों और पुलिस चौकियों में होने वाले खर्चे को बढ़ाने का फैसला लिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस की इस पॉकेट मनी को 3 गुना तक बढ़ाया गया है। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह विभाग ने आदेश जारी कर पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को कार्यालय खर्चे के लिए आवंटित की जाने वाली राशि को करीब 3 गुना बढ़ा दिया है। हालांकि इसको लेकर शहर और ग्रामीण थानों में अलग-अलग प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के आदेश जारी किए गए हैं। इस राशि को थाने और चौकी के ऑफिशियल काम पर खर्चा जाएगा। इसके साथ ही थानों में इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी के साथ अन्य खर्चे कवर हो जाएंगे। हाल ही में गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शहरी थानों का 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दिया गया है।

एमपी: 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामलें मिलें

इंदौर। इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामलें मिले हैं। ज्यादातर मरीज राऊ इलाके से हैं। 7 संक्रमित 35 साल से कम उम्र के हैं तो एक मरीज 62 साल की उम्र का है। 4 दिन में ही 26 नए मरीज सामने आ चुके हैं। 1 मौत भी दर्ज हो चुकी है। 13 मरीजों को मिलाकर जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 53 हजार 312 हो गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है।

23 नवंबर को 7139 लोगों के सैंपल लिए गए थे। 7125 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। 1 खारिज हो गया। इससे दो महीने पहले महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित ले थे। उस वक्त बताया गया था कि कोरोना पॉजिटिव आए सभी सैनिक थे और वे बाहर से ट्रेनिंग करके आए थे। स्वास्थ्य विभाग अब नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा रहा है।

पहले डोज के वैक्सीन में देश में नंबर वन रहने इंदौर के लिए कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। शनिवार को इंदौर में 6 कोरोना संक्रमित मिले थे। अब मंगलवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।

यूपी: सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुईंं बैठक

यूपी: सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुईंं बैठक
सुशील केसरवानी             
कौशाम्बी। जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में जिला योजना वर्ष 2021-22 हेतु जिले के विकास के लिए 245 करोड़, 45 लाख की योजना खर्च करने के लिए मंजूर की गई है।
दिब्यांगजन सशक्तिकरण के लिये कुल 634.94 लाख रुपए परिव्यय तथा महिला कल्याण के लिये कुल 960 लाख रुपए परिव्यय को अनुमोदित किया गया। बैठक में बताया गया कि 178 दुग्ध समितिया पंजीकृत हैं। जिसमें से 72 सक्रिय हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री ने शेष समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिये।बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध आरा मशीने संचालित है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
बैठक में सदस्यगण द्वारा कमासिन माता मन्दिर भैरव बाबा मन्दिर एवं श्री दुर्गा माता मन्दिर मंझनपुर के सौन्दर्यीरकण किये जाने की अपेक्षा पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश-दिये बैठक में प्राचार्य आईटीआई एंव भूमि संरक्षण अधिकारी के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, विधायकगण शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं संजय कुमार गुप्ता, जिला योजना समिति के सदस्यगण जिलाधिकारी सुजीत कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गाज़ियाबाद में 5 नए अस्पताल खोलेंगी सरकार
अश्वनी उपाध्याय             गाज़ियाबाद। जिले में हजारों मरीज हर दिन इलाज के लिए शहर के जिला अस्पतालों के चक्कर काटते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। योगी सरकार गाज़ियाबाद में 5 नए सरकारी अस्पताल खोलने जा रही है। ये अस्पताल शहरी क्षेत्रों से बाहर होंगे। दरअसल, प्रदेश सरकार डूंडाहेडा में 50 बेड के संयुक्त अस्पताल का निर्माण, बम्हैटा में 30 बेड के सीएचसी, लोनी में 50 बेड के संयुक्त अस्पताल और मोदीनगर में अब जिला स्तरीय अस्पताल बनाने की तैयारी में लगा हुआ है। इनमें दो का निर्माण अंतिम चरण में हैं। एक की नींव रखने की तैयारी है। इसी प्रकार मोदीनगर में 100 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया गया है। पाँचवाँ अस्पताल ट्रांस हिडन में खुलेगा। इस 100 बेड के जिला अस्पताल के लिए वसुंधरा में रियायती दरों पर जमीन खरीदने का प्रस्ताव मंजूर होने वाला है। इतना ही नहीं, इसके साथ जिले में 10 पालीक्लीनिक और 162 नवीन उपकेंद्र भी बनेंगे।

वित्त आयोग से स्वीकृत 68 करोड़ के बजट में से 45 करोड़ की लागत से बनने वाले 162 नवीन उपकेंद्रों का प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने डीएम के माध्यम से शासन को भेज दिया है। इसमें 10 पालीक्लीनिक, 50 केंद्रों पर डायग्नोस्टिक सेंटर, 16 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोदीनगर में पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट बनाने और जर्जर पांच उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नया भवन बनाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इनमें सेंथली, चुडियाला, शामली,शाहजहांपुर और नूरपुर शामिल है। किराये के भवन में चल रहे 14 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन निर्माण होगा।

राजनगर में दिखाई दिया तेंदुआ, पकड़ से बाहर

अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। जिले में चल रही अफवाहों के बीच गाज़ियाबाद के राजनगर में दिखाई दिया तेंदुआ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। विभाग ने कई जगह पिंजरे लगाए हैं और खोजबीन का अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ शहर से बाहर जाने की संभावना है। वह केवल एक ही सीसीटीवी फुटेज में तीन बार दिखाई दिया है। तेंदुए की खोज में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा चुके हैं। लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने कल रात (मंगलवार को) राज नगर में एक विधायक के घर के बाहर तेंदुआ देखा है।  

राजनगर, संजयनगर और एएलटी में रहने वाले देवेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुए को लेकर परिवार के लोगों के मन में डर है। अंधेरा होने के बाद घर से नहीं निकल रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति निकल भी रहा है तो वह हाथ में डंडा रखता है। उन्होंने बताया कि बच्चे और बुर्जुर्गों को घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने संजय नगर में पिंजरा लगाया है। उन्होंने बताया कि पिंजरे में मांस के टुकड़े लगाएंगे, जिसकी महक से वह उसके अंदर पहुंच सके। शुक्रवार वन विभाग के नर्सरी में रखे पिंजरे की रिपेयरिंग की गई।

गैंग का पर्दाफाश, 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया

गैंग का पर्दाफाश, 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया
हरिओम उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य हाईवे पर परेशान लोगों को लिफ्ट देने के बहाने रास्ते में उनसे लूटपाट करके फरार हो जाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 
जिनके कब्जे से यात्रियों से लूटे गए हजारों रुपए के अलावा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
 बदमाशों के कब्जे से 4 हजार रुपए की नगदी और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। नई मंडी कोतवाल ने बताया है कि इसी वर्ष की 19 सितंबर को थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी निवासी इशाक अपने भतीजे के साथ हाईवे स्थित जानसठ फ्लाईओवर पर कही जाने के लिये किसी सवारी के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर आए युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने इशाक और उनके भतीजे को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और सुनसान रास्ते पर लूटपाट करने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी। 
पुलिस ने आज बिलासपुर चौराहे से जनपद मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नगला तासी गांव निवासी शादाब पुत्र मोहम्मद गजनबी और शाहरुख पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह रात के समय हरिद्वार, रुड़की, मेरठ व मुजफ्फरनगर के छपार व खतौली स्थित हाईवे पर कार के माध्यम से रास्ते में परेशान मिले लोगों को लिफ्ट देकर अपनी कार में बैठा लेते हैं। बाद में लूटपाट करके यात्रियों को सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते थे।

एक्ट्रेस कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
कविता गर्ग           मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। किसान आंदोलन को लेकर अन्नदाताओं को कथित तौर पर खालिस्तानी करार दिया था। उनके इस बयान का काफी विरोध भी हुआ। अब उनके बयान को लेकर उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हाल ही में उन्होंने महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले सिखों के एक संगठन ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

इन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कंगना को दिया गया पद्मश्री सम्मान वापस लेने का भी आग्रह किया था। कंगना रनौत ने हाल में अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीन पोस्ट किए हैं। कंगना ने पहले पोस्ट में एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है। यदि बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वो भी बुराई बन जाती है। गलत का साथ देना आपको भी गलत बना देता है।’

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...